thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : राष्ट्रवादी जनमंच द्वारा एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला गया जो साकची बसंत सिनेमा चौक से प्रारंभ होकर रैल्ली के शक्ल में सभी के हाथों में जलती हुई मशाल व अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, justiceforankita जैसे नारो वाले तख्ती बैनर के साथ काली पट्टी बांधे हुए गगन चुम्बी नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च साकची बड़ा गोलचक्कर पहुंचा ओर वहां पर इकट्ठी बड़ी संख्या में भीड़ ने अंकिता के हत्यारे जेहादी शाहरुख हुसैन के पुतले को फांसी लगाई तत्पश्चात उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया।


Read More»

thumbnail

जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा गाए गए भूषण कुमार के मीठी मीठी में शानवी श्रीवास्तव के साथ जुबिन नौटियाल का एक बिल्कुल अलग अदांज आया नजर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जुबिन नौटियाल और पायल देव द्वारा गाए गए भूषण कुमार के मीठी मीठी में शानवी श्रीवास्तव के साथ जुबिन नौटियाल का एक बिल्कुल अलग अदांज आया नजर ....




जुबिन नौटियाल एक ऐसे सिंगर है जो अपनी आवाज से किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं। लेकिन अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए जुबिन नौटियाल, पायल देव के साथ एक मजेदार ट्रैक के लिए सामने आए हैं। इसका टाइटल 'मीठी मीठी' है और इसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं। R&B फ्लेवर और पेपी बीट्स के साथ तैयार किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा हैं। वहीं इसका म्जूयिक पायल देव का हैं। इस ट्रैक में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद सिजलिंग दिख रही हैं 


विजय सिंह द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो दर्शकों को प्यार में डूबे एक कपल के बेस्ट मेमोरीज बनाने के उनके खूबसूरत सफर पर ले जाता है। इस गाने में फैन्स जुबिन नौटियाल को उन्हें पहली बार किसी गाने में रैप करते देखेंग।


भूषण कुमार कहते हैं, "मीठी मीठी पेपी  ट्विस्ट के साथ एक मेलोडियस गाना है। जुबिन नौटियाल और पायल देव की सोलफुल आवाज गाने की थीम के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हैं।"


जुबिन नौटियाल का कहना हैं, "यह गाना कई मायनों में खास है क्योंकि इस गाने में मैंने रैपिंग और डांसिंग के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया हैं और मैं वास्तव में भूषण जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे खुद को अपने एक कंफर्ट जोन से बाहर निकालने में मदद की। मुझे उम्मीद है कि यह ट्रैक फैन्स को कई 'मीठी मीठी' यादें दे जाएगा।


पायल देव कहती हैं, ''जुबिन नौटियाल और भूषण कुमार के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है और 'मीठी मीठी' एक मजेदार ट्रैक है। मुझे लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार है और मुझे उम्मीद है कि फैन्स हमारे इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कि हमारे पुराने हिट गानों को उन्होंने दिया हैं।"


इस पर रश्मि विराग आगे कहती हैं, “गाने के लीरिक्स के लिए मेरी प्रेरणा गाने की धुन से आती है और पायल देव ने इसकी धुन पर बेहतरीन काम किया हैं। गाने को एक युवा अपील की जरूरत थी और जुबिन को पहली बार रैप करना था। हमने गाने की फ्रेसनेस से समझौता किए बिना इसके लीरीक्स पर एक्स्ट्रा ध्यान देते हुए काम किया है। यह एक अच्छा सहयोग था और गाना बी अच्छा निकला है।"


शानवी श्रीवास्तव का मानना हैं, ''मैंने जुबिन नौटियाल के साथ 'मीठी मीठी' की शूटिंग को काफी एंजॉय किया। वह एक जेंटलमेन हैं और उन्होंने मुझे सेट पर बहुत सहज महसूस कराया। म्यूजिक वीडियो वाइब्रेंट है और विजुअली खूबसूरत है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ”


विजय सिंह ने कहा, "मैजिकल जोड़ी जुबिन और पायल का मीठी मीठी अब तक देखें या सुने गए उनके सभी ट्रैक्स से एकदम अलग हैं। इस ट्रैक में हम जुबिन को डांस, रैप और पूरी तरह से फन करते हुए देखने वाले हैं।


जुबिन नौटियाल और पायल देव के वोक्लस के साथ, भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'मीठी मीठी' में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव हैं। यह गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आ गया है।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं


पटना 29 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की रक्षा के लिये उपवास करती हैं और उनके सुखद जीवन की कामना के लिये पूजा-अर्चना करती हैं। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश शिष्टमंडल ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात।


समस्तीपुर (वारिसनगर)-माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश के संयोजक मुन्ना माला कार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बीते दिन हुई वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी गांव में मृतक किशन कुमार (12 वर्ष) के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा समाजसेवी अजय मालाकार ने बताया कि इस मासूम बच्चे किशन कुमार का निर्मम हत्या बेहद ही दुखद एवं दर्दनाक है। उन्होंने कहा है कि माली मालाकार कल्याण समिति के परिवार की तरफ से वह स्थानीय समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज एवं बिहार सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं। ताकि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। 10 सदस्य शिष्टमंडल सदस्य में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, ललन कुमार भक्त,गौतम कुमार भक्त,अनिल भक्ता,अजय मालाकार,अरविंद कुमार भक्ता, राजेश कुमार,प्रमोद भगत, दीनदयाल भगत,राजेश भगत(समाजसेवी) एवं रणविजय भगत अभिलाष मालाकार व अन्य मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर।आज दिनांक 29.08.2022 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी का करम परब पर प्रस्तुति बैठक जौन नंबर 1 बिरसानगर स्थित नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का करम परब जो नगर कमेटी के अंतर्गत टेल्को रोड नंबर 18 आखड़ा मैदान में कुड़मालि नेगाचारि परम्परा से बड़ा हर्षोल्लास से किया जाता है। पर इस वर्ष विशेष कारण से सिर्फ करम सेउरन ही किया जाएगा।

(1‌)करम परब टेल्को रोड नंबर 18 स्थित आखड़ा मैदान में किया जाएगा।

(2) इस वर्ष 02.09.2022 को आखड़ा के कर्मावती बहनों के द्वारा जाउआ पाता किया जाएगा।

(3‌)जाउआ पाता का देखरेख नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर को दायित्व सौंपा गया।

(4)कर्मावती बहनों के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला जाउआ बेड़हा किया जाएगा।

(5) दिनांक 4.09.2022 को करम आखड़ा का साफ सफाई किया जाएगा।

(6) दिनांक 05.09.2022 को जाउआ जागरण में कुड़मालि पारम्परिक पांता नाच के साथ आखड़ा के लाइआ प्रकार महतो केटिआर के  द्वारा आखड़ा के करम गांछ में करम गोसाञ को आह्वान करते हैं ताकि शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन करम सेउरन सफलतापूर्वक हो सके।

(7)दिनांक 6.09.2022 को नियम पूर्वक शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन दोपहर 03.00 बजे आखड़ा के करम गांछ पर कुड़मालि नेगाचारि परंपरा के अनुसार नाइआ के द्वारा करम सेउरन किया जाएगा।

बैठक का संचालन नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर और धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष नेपाल महतो बानुआर ने किया। बैठक में जगत महतो,रंजीत महतो,नमिता महतो,निरानंद महतो,धीरेंद्र नाथ महतो,अनीता महतो,मनोहर महतो,देव दुलाल महतो,कविता महतो एवं अनुज कुमार महतो आदि उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : मनचले आशिक शाहरूख हुसैन की तरफ से एक तरफा प्यार में जलायी गयी दुमका की युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती 95 फीसदी जल चुकी थी। रिम्स के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। मृत युवती दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले की रहने वाली थी। कमरे में सो रही युवती पर मनचले आशिक ने खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर घरवालों की नींद खुली, तो आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक उपचार के दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया


Read More»

thumbnail

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 28 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिला के ख्वाजेपुर गांव जाकर पूर्व मंत्री स्व० सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० सुबाष सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।


इस अवसर पर वित्त-सह- संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, सांसद श्री आलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद श्री बिरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक श्री मंजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० सुबाष सिंह से हमारा पुराना सम्पर्क और संबंध था। पिछली सरकार में वे हमारे साथ मंत्री भी थे। अक्सर हमलोगों की मुलाकात होती रहती थी। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी जिसको लेकर हम एक-एक चीज की जानकारी लेते रहते थे, उनका ख्याल रखते थे। वे बीच में लगभग ठीक हो गये थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया, यह काफी दुखद है। उनके निधन से हमें काफी दुःख हुआ है। हमलोग आज यहाँ उनके परिवार से मिलने आये हैं। दूरभाष पर भी उनके परिवार से बातचीत हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रबुद्ध सोसाइटी शिक्षा स्वास्थ्य  संस्कृत पर कार्य होगा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी प्रबुद्ध सोसाइटी कुशीनगर मे करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक राज्य एवं  बिहार के 38 जिलों में  खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे  जिला निर्देशक अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रीय निर्देशक कार्डिनेटर  प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर।  कुचायकोट सिवान एवं कुशीनगर में चलायेगी  स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसाइटीR

Read More»

thumbnail

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ...





_ऎक्ट्रेस ऐमी का बॉलीवुड डेब्यू, नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, जरीना वहाब, दिलीप सेन, सुनील पाल, अली खान रहे उपस्थित_ 


पुलिस अधिकारियों पर बॉलीवुड में कई फिल्मे बनी हैं लेकिन वन अधिकारी पर न के बराबर फिल्मे बनी हैं। एक रियल लाइफ़ फारेस्ट ऑफिसर रह चुके तुकाराम मोने ने इस विषय पर हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का निर्माण किया है। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में निर्माता तुकाराम मोने की फ़िल्म "वनश्री"का जबरदस्त ट्रेलर और म्युज़िक लांच किया गया। तुकाराम मोने फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक सुरेश सरोज हैं। इस फ़िल्म से ऎक्ट्रेस अमी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो फारेस्ट ऑफिसर की धमाकेदार भूमिका में हैं।


फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही ज़रीना वहाब भी इस लांच पर मौजूद रहीं। साथ ही गेस्ट के रूप में नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, सुनील पाल भी मौजूद रहे। अली खान, सुफियान कपाड़िया सहित सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कांता मोने जी ने कई मेहमानों को सम्मानित किया। 

फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग भी हैं। एक संवाद है "पौधे मेरी आत्मा हैं"। 


फ़िल्म का एक गीत जो हीरोइन ऐमी पर फिल्माया गया है वह कमाल का है जिसके बोल हैं "जंगल की है ये शेरनी, सबसे बड़ी शिकारी"।


फ़िल्म का खूबसूरत संगीत तैयार किया है लक्ष्मीनारायण ने जबकि गानों को नक्काश अज़ीज़, पामेला जैन और खुशबू जैन ने आवाज़ दी है। फ़िल्म में ऐमी, ज़रीना वहाब, तुकाराम मोने, समीर खान, अली खान, कुमार राजपूत, राजेश भाटी, ज्ञानिश मोगा ने अभिनय किया है।


फ़िल्म के सह निर्माता सुजीत मोने हैं। 

फ़िल्म के लेखक मनोज सिंह हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुरेश सरोज और मनोज सिंह ने लिखा है। एक्शन डायरेक्टर सुरेश सरोज, डीओपी राजकुमार बघेल व हेमंत महेश्वरी, कोरियोग्राफर सुरेश सरोज, विक्रम बोराडे हैं। फ़िल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

निर्माता तुकाराम मोने ने बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट में 29 साल काम करने के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट पर यह फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाया गया है। ऐमी ने एक वन अधिकारी की भूमिका प्रभावी रूप से निभाई है। फ़िल्म में 3 गाने हैं। एक आइटम नंबर भी है मगर उसमे जंगल का बैकग्राउंड है।

प्रोड्यूसर तुकाराम ने आगे बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों की जिम्मेदारी कितनी अहम होती है, इस पिक्चर में दिखाया गया है। ऐमी ने इसमे जांबाज़ फारेस्ट अधिकारी की भूमिका में जान डाल दी है। मेरी एक तमन्ना थी कि फारेस्ट डिपार्टमेंट पर एक फ़िल्म बनानी है, पुलिस डिपार्टमेंट पर तो कई फिल्मे बनी हैं मगर फारेस्ट डिपार्टमेंट पर न के बराबर फिल्मे बनाई गई हैं। इसमे पेड़ को बचाने और नए पौधे लगाने का सन्देश दिया गया है।

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 27 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित एकंगरसराय प्रखण्ड के औंगारी थाना के गोमहर गाँव जाकर एकंगरसराय प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० बिनोद प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री कृष्ण मुरारी किशन उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक श्री राकेश रौशन, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव, जदयू जिलाध्यक्ष श्री सियाशरण ठाकुर, स्व० लाल सिंह त्यागी के पारिवारिक सदस्य एवं पारस अस्पताल के चिकित्सक डॉ० प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० लाल सिंह त्यागी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित हरनौत प्रखण्ड के नेहुसा गाँव जाकर पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० रामकृष्ण पंडित के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

 मुख्यमंत्री ने स्व० रामकृष्ण पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी।

Read More»

thumbnail

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....



जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर की विधि – व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के सात थानेदारों को इधर से उधर किया है। इसमें साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मानगो का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को गोलमुरी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से राजू को बर्मामाइंस थाने से हटाकर एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार को टेल्को थाना से हटाकर बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मानगो के यातायात थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को टेल्को का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में योगदान दे रहे संजय कुमार को साकची का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी कमल नारायण सिंह को साकची का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से ही प्रभार ले लेने का आदेश एसएसपी ने दिया है।

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ .... 




भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने कल शाम मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल, मुंबई में निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ किया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक लाल बाबू पंडित, अभिनेता अमरीश सिंह, पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहे। सबों ने इस प्रोडक्शन हाउस के कॉन्सेप्ट की सराहना की और इसके सफलता की कामना की। 


इस मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में कोई नई शुरुआत उसकी समृद्धि की कहानी बया करती है। आज अशोक प्रसाद अभिषेक IEVE ERA FILMS के रूप में एक और प्लेटफ़ॉर्म लेकर आए हैं, जो न सिर्फ भोजपुरी, बल्कि मराठी व अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी आगे ले जाएंगे। यह हमारे देश के हर कलाकार, तकनीशियन व इस इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के लिए शानदार पहल है, जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है इस प्रोडक्शन हाउस से की ये मनोरंजन के संसार में अपने गुणवत्तापूर्ण कंटेन्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। 


वहीं, IEVE ERA FILMS के लांच के मौके पर निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने सबों का आभार व्यक्त करते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली दो फिल्म के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि वे प्रोडक्शन नंबर 1 मे "अभिनेता से राजनेता " और प्रोडक्शन नंबर 2 लेकर आने वाले हैं, जिसमें सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और आजमगढ़ के सांसद व सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ होंगे। फिल्म की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिस के डायरेक्टर संतोष मिश्रा है । उससे पहले हमने अपने बैनर को लॉन्च किया है। हमारी कोशिश होगी, इस प्रोडक्शन हाउस से बनने वाली फिल्में मनोरंजन को एक नया आयाम दे सके। बांकी जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए सर्वोपरि होगा। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


पटना, 25 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। बिहार सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेवारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था। वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे थे और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।


मुख्यमंत्री ने स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के पुत्र श्री सुरेश प्रसाद राय से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना भी दी। स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा । 


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top