thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर।आज दिनांक 29.08.2022 को आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी का करम परब पर प्रस्तुति बैठक जौन नंबर 1 बिरसानगर स्थित नगर अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का करम परब जो नगर कमेटी के अंतर्गत टेल्को रोड नंबर 18 आखड़ा मैदान में कुड़मालि नेगाचारि परम्परा से बड़ा हर्षोल्लास से किया जाता है। पर इस वर्ष विशेष कारण से सिर्फ करम सेउरन ही किया जाएगा।

(1‌)करम परब टेल्को रोड नंबर 18 स्थित आखड़ा मैदान में किया जाएगा।

(2) इस वर्ष 02.09.2022 को आखड़ा के कर्मावती बहनों के द्वारा जाउआ पाता किया जाएगा।

(3‌)जाउआ पाता का देखरेख नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर को दायित्व सौंपा गया।

(4)कर्मावती बहनों के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला जाउआ बेड़हा किया जाएगा।

(5) दिनांक 4.09.2022 को करम आखड़ा का साफ सफाई किया जाएगा।

(6) दिनांक 05.09.2022 को जाउआ जागरण में कुड़मालि पारम्परिक पांता नाच के साथ आखड़ा के लाइआ प्रकार महतो केटिआर के  द्वारा आखड़ा के करम गांछ में करम गोसाञ को आह्वान करते हैं ताकि शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन करम सेउरन सफलतापूर्वक हो सके।

(7)दिनांक 6.09.2022 को नियम पूर्वक शुक्ल पक्ष भादर एकादशी के दिन दोपहर 03.00 बजे आखड़ा के करम गांछ पर कुड़मालि नेगाचारि परंपरा के अनुसार नाइआ के द्वारा करम सेउरन किया जाएगा।

बैठक का संचालन नगर सचिव निरानंद महतो केटीआर और धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष नेपाल महतो बानुआर ने किया। बैठक में जगत महतो,रंजीत महतो,नमिता महतो,निरानंद महतो,धीरेंद्र नाथ महतो,अनीता महतो,मनोहर महतो,देव दुलाल महतो,कविता महतो एवं अनुज कुमार महतो आदि उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : मनचले आशिक शाहरूख हुसैन की तरफ से एक तरफा प्यार में जलायी गयी दुमका की युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती 95 फीसदी जल चुकी थी। रिम्स के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। मृत युवती दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले की रहने वाली थी। कमरे में सो रही युवती पर मनचले आशिक ने खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर घरवालों की नींद खुली, तो आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक उपचार के दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया


Read More»

thumbnail

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 28 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिला के ख्वाजेपुर गांव जाकर पूर्व मंत्री स्व० सुबाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० सुबाष सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।


इस अवसर पर वित्त-सह- संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, सांसद श्री आलोक कुमार सुमन, विधान पार्षद श्री बिरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक श्री मंजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० सुबाष सिंह से हमारा पुराना सम्पर्क और संबंध था। पिछली सरकार में वे हमारे साथ मंत्री भी थे। अक्सर हमलोगों की मुलाकात होती रहती थी। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी जिसको लेकर हम एक-एक चीज की जानकारी लेते रहते थे, उनका ख्याल रखते थे। वे बीच में लगभग ठीक हो गये थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उनका निधन हो गया, यह काफी दुखद है। उनके निधन से हमें काफी दुःख हुआ है। हमलोग आज यहाँ उनके परिवार से मिलने आये हैं। दूरभाष पर भी उनके परिवार से बातचीत हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रबुद्ध सोसाइटी शिक्षा स्वास्थ्य  संस्कृत पर कार्य होगा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सोसायटी प्रबुद्ध सोसाइटी कुशीनगर मे करेगी कार्यशैली भदन्त ज्ञानेश्वर देश के प्रत्येक राज्य एवं  बिहार के 38 जिलों में  खुलेगा प्रबुद्ध सोसाइटी की शाखा तथा  मनोनीत किया जायेगे  जिला निर्देशक अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रीय निर्देशक कार्डिनेटर  प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर।  कुचायकोट सिवान एवं कुशीनगर में चलायेगी  स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा राधिका रानी बटुआ जनजागृति जागरूकता अभियान डॉक्टर वंदना शर्मा राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सोसाइटीR

Read More»

thumbnail

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रोड्यूसर तुकाराम मोने द्वारा निर्मित हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का जबरदस्त ट्रेलर व म्युज़िक लांच ...





_ऎक्ट्रेस ऐमी का बॉलीवुड डेब्यू, नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, जरीना वहाब, दिलीप सेन, सुनील पाल, अली खान रहे उपस्थित_ 


पुलिस अधिकारियों पर बॉलीवुड में कई फिल्मे बनी हैं लेकिन वन अधिकारी पर न के बराबर फिल्मे बनी हैं। एक रियल लाइफ़ फारेस्ट ऑफिसर रह चुके तुकाराम मोने ने इस विषय पर हिंदी फ़िल्म "वनश्री" का निर्माण किया है। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में निर्माता तुकाराम मोने की फ़िल्म "वनश्री"का जबरदस्त ट्रेलर और म्युज़िक लांच किया गया। तुकाराम मोने फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक सुरेश सरोज हैं। इस फ़िल्म से ऎक्ट्रेस अमी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो फारेस्ट ऑफिसर की धमाकेदार भूमिका में हैं।


फ़िल्म में बेहद महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रही ज़रीना वहाब भी इस लांच पर मौजूद रहीं। साथ ही गेस्ट के रूप में नगरसेवक राजू पेडणेकर, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, सुनील पाल भी मौजूद रहे। अली खान, सुफियान कपाड़िया सहित सभी मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कांता मोने जी ने कई मेहमानों को सम्मानित किया। 

फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग भी हैं। एक संवाद है "पौधे मेरी आत्मा हैं"। 


फ़िल्म का एक गीत जो हीरोइन ऐमी पर फिल्माया गया है वह कमाल का है जिसके बोल हैं "जंगल की है ये शेरनी, सबसे बड़ी शिकारी"।


फ़िल्म का खूबसूरत संगीत तैयार किया है लक्ष्मीनारायण ने जबकि गानों को नक्काश अज़ीज़, पामेला जैन और खुशबू जैन ने आवाज़ दी है। फ़िल्म में ऐमी, ज़रीना वहाब, तुकाराम मोने, समीर खान, अली खान, कुमार राजपूत, राजेश भाटी, ज्ञानिश मोगा ने अभिनय किया है।


फ़िल्म के सह निर्माता सुजीत मोने हैं। 

फ़िल्म के लेखक मनोज सिंह हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुरेश सरोज और मनोज सिंह ने लिखा है। एक्शन डायरेक्टर सुरेश सरोज, डीओपी राजकुमार बघेल व हेमंत महेश्वरी, कोरियोग्राफर सुरेश सरोज, विक्रम बोराडे हैं। फ़िल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

निर्माता तुकाराम मोने ने बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट में 29 साल काम करने के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट पर यह फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाया गया है। ऐमी ने एक वन अधिकारी की भूमिका प्रभावी रूप से निभाई है। फ़िल्म में 3 गाने हैं। एक आइटम नंबर भी है मगर उसमे जंगल का बैकग्राउंड है।

प्रोड्यूसर तुकाराम ने आगे बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों की जिम्मेदारी कितनी अहम होती है, इस पिक्चर में दिखाया गया है। ऐमी ने इसमे जांबाज़ फारेस्ट अधिकारी की भूमिका में जान डाल दी है। मेरी एक तमन्ना थी कि फारेस्ट डिपार्टमेंट पर एक फ़िल्म बनानी है, पुलिस डिपार्टमेंट पर तो कई फिल्मे बनी हैं मगर फारेस्ट डिपार्टमेंट पर न के बराबर फिल्मे बनाई गई हैं। इसमे पेड़ को बचाने और नए पौधे लगाने का सन्देश दिया गया है।

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एकंगरसराय के प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री



पटना, 27 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित एकंगरसराय प्रखण्ड के औंगारी थाना के गोमहर गाँव जाकर एकंगरसराय प्रखण्ड के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्व० बिनोद प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० बिनोद प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी। इस अवसर पर सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री कृष्ण मुरारी किशन उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक श्री राकेश रौशन, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव, जदयू जिलाध्यक्ष श्री सियाशरण ठाकुर, स्व० लाल सिंह त्यागी के पारिवारिक सदस्य एवं पारस अस्पताल के चिकित्सक डॉ० प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० लाल सिंह त्यागी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नालंदा जिला स्थित हरनौत प्रखण्ड के नेहुसा गाँव जाकर पूर्व प्रधानाध्यापक स्व० रामकृष्ण पंडित के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।

 मुख्यमंत्री ने स्व० रामकृष्ण पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी।

Read More»

thumbnail

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एसएसपी प्रभात कुमार ने सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया देखें ....



जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर की विधि – व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर के सात थानेदारों को इधर से उधर किया है। इसमें साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को मानगो का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को गोलमुरी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से राजू को बर्मामाइंस थाने से हटाकर एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार को टेल्को थाना से हटाकर बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। मानगो के यातायात थाना प्रभारी रणविजय शर्मा को टेल्को का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में योगदान दे रहे संजय कुमार को साकची का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी कमल नारायण सिंह को साकची का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से ही प्रभार ले लेने का आदेश एसएसपी ने दिया है।

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव ने किया अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ .... 




भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने कल शाम मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल, मुंबई में निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS का शुभारंभ किया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक लाल बाबू पंडित, अभिनेता अमरीश सिंह, पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहे। सबों ने इस प्रोडक्शन हाउस के कॉन्सेप्ट की सराहना की और इसके सफलता की कामना की। 


इस मौके पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में कोई नई शुरुआत उसकी समृद्धि की कहानी बया करती है। आज अशोक प्रसाद अभिषेक IEVE ERA FILMS के रूप में एक और प्लेटफ़ॉर्म लेकर आए हैं, जो न सिर्फ भोजपुरी, बल्कि मराठी व अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी आगे ले जाएंगे। यह हमारे देश के हर कलाकार, तकनीशियन व इस इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के लिए शानदार पहल है, जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है इस प्रोडक्शन हाउस से की ये मनोरंजन के संसार में अपने गुणवत्तापूर्ण कंटेन्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। 


वहीं, IEVE ERA FILMS के लांच के मौके पर निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने सबों का आभार व्यक्त करते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली दो फिल्म के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि वे प्रोडक्शन नंबर 1 मे "अभिनेता से राजनेता " और प्रोडक्शन नंबर 2 लेकर आने वाले हैं, जिसमें सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और आजमगढ़ के सांसद व सुपर स्टार दिनेश लाल निरहुआ होंगे। फिल्म की तैयारी जोर शोर से चल रही है जिस के डायरेक्टर संतोष मिश्रा है । उससे पहले हमने अपने बैनर को लॉन्च किया है। हमारी कोशिश होगी, इस प्रोडक्शन हाउस से बनने वाली फिल्में मनोरंजन को एक नया आयाम दे सके। बांकी जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए सर्वोपरि होगा। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


पटना, 25 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। बिहार सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेवारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था। वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे थे और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।


मुख्यमंत्री ने स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के पुत्र श्री सुरेश प्रसाद राय से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना भी दी। स्व० उदय नारायण राय उर्फ भोला राय जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा । 


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

thumbnail

स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई



पटना, 25 अगस्त 2022 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।


पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चौराहे पर स्थित स्व० बी० पी० मंडल जी की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहाँ राज्यपाल श्री फागू चौहान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री श्री शमीम अहमद, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्री मो0 इसराईल मंसूरी, स्व० बी०पी० मंडल की पुत्री श्रीमती वीणा देवी, स्व० बी0पी0 मंडल के पौत्र एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डॉ० मनीष कुमार मंडल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों स्व० बी०पी० मंडल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।


कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्व० बी०पी० मंडल जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते । मधेपुरा में हम इनके घर पर भी जाते रहे हैं। इनके परिवार के लोगों से बहुत अच्छा संबंध है। इनके प्रति हमलोगों का सम्मान का भाव | स्व० बी०पी० मंडल जी की मूर्ति यहां स्थापित की गई है, हम यहां हर बार आते हैं।

Read More»

thumbnail

Sonu Sood’s Blood donation app Video features Nisha Guragain, is her Bollywood debut on the cards ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Sonu Sood’s Blood donation app Video features Nisha Guragain, is her Bollywood debut on the cards?





Model and a popular TikTok star Nisha Guragain is winning hearts of millions of Indians with her latest appearance in a Sonu Sood promoted Blood Donation app - U Blood app.


Nisha Guragain is one of the most followed celebrities on TikTok and Instagram. On the Instagram, she is one of the top viral and trending personalities from India. She makes her reels videos related to dance, comedy, drama and romantic videos that has gained her the tag of a top Social Media influencer.   


The video ‘Ab Bharat Jodega Khoon Ka Rishta’ promotes the Sonu Sood endorsed app in which Nisha Guragain plays the girl who is anxiously waiting for her elder brother Sonu Sood to tie a Rakhi.   


In this video when the girl badly needed blood after meeting with an accident, her younger brother appealed on the Social media and it was Sonu Sood who helped to save this girl’s life. Nisha very effectively conveys a message of the bonding of a brother and his sister in this emotional video that has gone viral.  


Having gained immense popularity with her lip-sync TikTok video, 'Mujhe Yaad Hai Aata Teri Wo Nazrein Milana' and this has catapulted her following to over 20 million followers. She is famous for her videos on Instagram Reels. Nisha Guragain has 8 7 million followers on Instagram.


Nisha has appeared in several music videos some of them being Jatti Teri Rooh, Cutie Pie, Socha Na Tha, Na Ladeya kar. The most popular being the Aatma Music’s Bewafai Song 2022 from Taash De Patte where she features opposite Shaheer Sheikh and is composed by Bhanu Pandit. Taash De Patte is fast touching 5 million views.


Bagging the headlines for her amazing talent, Nisha Guragain has been in the top famous TikTok star for several months in the running and that says about the level of popularity this bubby young starlet has garnered on other various social media platforms.


On being questioned about her Bollywood debut, Nisha replied with a cute smile, “There have been some offers and right now I am going though some scripts which have interested me. Let’s see how things go on, but right at the moment I am actually enjoying and being content with the love and adoration being poured upon me through my shorts and videos on social media platforms.”


“However I shall actively continue to do Music videos as they are so compelling and satisfying for an artist to convey her emotions,” ends Nisha Guragain maintaining suspense about the announcement of her debut into Bollywood films.

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर

खाद्यान्न के अभाव में विद्यालय बंद नहीं होनी चाहिए-

सभी विद्यालय में सभी बच्चों का डाटावेस संधारित करें कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे-

सरकार की अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा के संकल्प को सभी बच्चों तक साकार करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार के अध्यक्षता में जिले में शिक्षा विभाग के क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की हुई। जिसमें कई दिशा निदेश संबंधित पदाधिकारी को दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्थापना कार्य में किसी प्रकार का लंबित नहीं है। सेवांत लाभ और वेतन भुगतान अद्यतन स्थिति में है। सेवापुस्त संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि नियोजित शिक्षकों का सेवापुस्त जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संधारित की जा रही है। उसका स्कैन कराना सुनिश्चित करे। शौचालय एवं अन्य संरचनाओं विकास /निर्माण हेतु प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विलंब भेजे । एक माह में शत प्रतिशत उपयोगिता पत्र सुनिश्चित करने का निदेश शिक्षा अभियंता को दिया गया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं कि शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी वहाँ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । जिले में 16 कस्तुरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय संचालित है। गुणवता एवं समावेशी शिक्षा को पूणरूपेण धरातल पर उतारने  के लिए कैचअप कोर्स, उन्नयन कोर्स को व्यवहारिक रूप से सक्रिय करने का निदेश दिया गया । कैचअप कोर्स के तहत वैसे बच्चों को अलग से शिक्षा दी जाती है जो डी/ई ग्रेड प्राप्त करते है अपेक्षाकृत कमजोर होते है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि उन बच्चों के साथ-साथ वैसे विद्यालयों एवं शिक्षकों को भी चिन्हित करे जहाँ से ये बच्चें है। शिक्षक की जिम्मेवारी बताते हुए उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करे। उन्होंने कहा कि नामांकन की तुलना में उपस्थिति काफी कम होने पर उनके कारणों को इंगित करते हुए पंजी को अद्यतन करें। अनिवार्य एवं नियमित रूप से अभिभावक- शिक्षक बैठक करंे। बच्चों को हाॅमवर्क दे एवं उनकी जांच करे और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी करे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी नियमित रूप से भ्रमणशील होकर स्कूलों का निरीक्षण करेंगें। समावेशी शिक्षा में सभी दिव्यांग स्कूली बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाने का भी निदेश दिया गया। खाद्यान्न के अभाव में किसी भी सूरत में स्कूल बंद नहीं होनी चाहिए । जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं डीपीओ , एमडीएम को निदेश दिया गया कि ससमय अग्रिम रूप से विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराये । बीआरपी लगातार भ्रमणशील होकर एमडीएम व्यवस्था देखते रहेंगें। कमतर परफोरमेंस वाले चार बीआरपी का मानदेय स्थागित करने का निदेश दिया गया है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वीआरपी भी उपस्थित


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने 'सोने का हाथ' पुस्तक का किया विमोचन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 'सोने का हाथ' पुस्तक का किया विमोचन



पटना, 23 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्वी पटेल नगर स्थित राज रेटीना एंड आई केयर सेंटर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राजवर्धन आजाद द्वारा रचित पुस्तक 'सोने का हाथ' का विमोचन किया। सोने का हाथ' पुस्तक एक चिकित्सक की दिनचर्या से निकली संस्मरणात्मक कहानियों का संग्रह है। 


इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अमरदीप उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top