thumbnail

Arzutraa, British born Indian singer-songwriter, is winning hearts with her new london shot single ‘Deewana ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Arzutraa, British born Indian singer-songwriter, is winning hearts with her new london shot single ‘Deewana’.





The video depicts Arzutraa and her lover on a romantic date night in London, shot in some of the city's most iconic landmarks, including the London Eye and Tower Bridge. It's an uber romantic Hindi pop song with Arabic undertones to get us in the mood for summer love. Arzutraa enjoys combining Hindi, her cultural heritage language, with her love of Arabic music.


Following the success of her second album, 'Tumhaari,' Arzutraa is preparing to release her next album this year, and her previous song, 'Raks,' has already received love from 1.8 million YouTube users and counting.


With an ever growing fan base, Arzutraa is always experimenting with different  sounds but one thing that keeps fans coming back for more is her soul touching melodies. As the singer hinted in her Instagram stories not long ago, we are anticipating news of her third album anytime soon


'DEEWANA,' a love song, released  on August 6, 2022, and since than her social media fans have been continuously expressing their love and appretiation for the song.


Arzutraa expresses gratitude to all of her music fans for their support and admiration.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारियों की समीक्षा की, गया मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश




पटना, 22 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने देवघाट का निरीक्षण किया और रबड़ डैम परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पितृपक्ष मेला अवधि में एवं साल भर तीर्थयात्रियों के लिये फल्गु नदी में जल की उपलब्धता रहेगी। मुख्यमंत्री ने सीता-कुंड का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबड़ डैम से सीता कुंड को कनेक्ट करने के लिए मार्ग का निर्माण कराएं। मुख्यमंत्री ने सीता कुंड में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अक्षय वट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यहां पर नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित करें ताकि पिंडदानियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने ब्रह्म सरोवर एवं वैतरणी सरोवर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया।



भ्रमण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने गया समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला- 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम० ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पितृपक्ष मेला- 2022 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन 09 सितंबर 2022 से 25 सितंबर, 2022 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले से संबंधित 55 पिंड वेदी हैं। इनमें सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सभी प्रकार की तैयारियां की गयी हैं। कार्य समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के संचालन की जिम्मेवारी दी गयी है।



जिलाधिकारी गया ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं पहल पर फल्गू नदी में निरंतर जलस्तर संधारण हेतु रबड़ डैम का निर्माण किया गया है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी । रबड़ डैम के ऊपर स्टील ब्रिज का निर्माण किया गया है जिससे सीता कुंड एवं देवघाट की दूरी 03 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर रह गयी है, इससे तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी ने पितृपक्ष मेले के दौरान आवास साफ-सफाई, जल आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विद्युत व्यवस्था, यातायात सुविधा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के संबंध में सभी तरह की सूचना उपलब्ध हो सके, इसके लिए पिंडदान गया मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।



समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने बताया कि गया में गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक अक्टूबर माह तक पहुंचा • दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान तीर्थवृत्ति सुधारनी सभा के महामंत्री श्री अमरनाथ धोकरी ने मुख्यमंत्री को गया में गंगाजल पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस अकल्पनीय कार्य को मुख्यमंत्री ने कर दिखाया है, इसके लिए हम सभी गयावासी उनके आभारी हैं।



समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से तीर्थयात्री बड़ी संख्या में श्रद्धाभाव से अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने गया की मोक्षभूमि आते हैं। पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक एवं बेहतर तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को नहीं भूल सकता हूं कि एक बार मुझे एक महिला श्रद्धालु ने बताया था कि यहां पिंडदानियों को काफी दिक्कत होती है। जब से हमें काम करने का मौका मिला, हमने पिंडदानियों की सुविधाओं को लेकर हमेशा कई काम किए। हर वर्ष पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने आते हैं और श्रद्धालुओं की हर प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की जाती हैं।



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए। उनके आवासन की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए घाट, मंदिर, वेदी, तालाब एवं पूरे शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें। बिजली की निर्बाध आपूर्ति रखें। जो पशु शहर के अंदर विचरण कर रहे हैं उन्हें गौशाला में रखने की व्यवस्था करें। सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखें। वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के आवागमन की विशेष सुविधा रखें। श्रद्धालुओं के भोजन की शुद्धता का ख्याल रखें। उन कि राजगीर, नवादा, गया एवं बोधगया में लोगों को गंगा का जल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है। यह काम जल्द पूर्ण हो जाएगा तो खुशी मिलेगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि गया सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। गया शहर को सभी लोग "गया जी के नाम से संबोधित करते हैं। गया शहर की विभिन्न शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी की गयी है ताकि लोगों को यहां आवागमन में सहूलियत हो । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले से अच्छे अनुभव लेकर लोग जायेंगे तो बाहर प्रशंसा करेंगे, इससे राज्य का नाम रौशन होगा और हम सभी को आत्मसंतुष्टि मिलेगी। 



समीक्षा बैठक में गया जिले के प्रभारी मंत्री श्री मो० इसराईल मंसूरी, पर्यटन मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, गया के सांसद श्री विजय मांझी सहित अन्य विधायक एवं विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, स्वास्थ्य सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार, परिवहन विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, ए०डी०जी० स्पेशल ब्रांच श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबरे, जिलाधिकारी श्री त्य एस०एम०, मगध प्रक्षेत्र के आई०जी० श्री विनय कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती ह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

भूषण कुमार और गुरु रंधावा ने बहुप्रतीक्षित एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का ऑडियो हुआ रिलीज़ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भूषण कुमार और गुरु रंधावा ने बहुप्रतीक्षित एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का ऑडियो हुआ रिलीज़ 



गुरु रंधावा ने भूषण कुमार के साथ अपने पहले एल्बम 'मैन ऑफ द मून' के ऑडियो ट्रैक आज रिलीज़ किया। इस एल्बम में साइन्स, फेक लव, तेरा की ख्याल, रोना रोना, फ़याह फ़याह, मून राइज़ और ब्लैक रात सहित 7 ट्रैक शामिल हैं।


पॉप सेंसेशन ने इस एल्बम में मॉडर्निटी और फ्रेश वाइब लाई है। उन्होंने इस एल्बम के लिए सुजॉय, अमर संधू, वी और इक्का सिंह के साथ कोलेबोरेट किया है। हर गाने में एक नया साउंड और फ्लेवर देखने को मिलेगा जो आप के मूड के लिए परफेक्ट फिट बैठता है।


 टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, भूषण कुमार कहते हैं, “एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना जो अपनी कला के प्रति पैशनेट हो, तो  उसके साथ काम करने का  अनुभव हमेशा से अद्भुत  होता है और गुरु उन लोगों में से एक हैं। संगीत के प्रति उनका जुनून अद्वितीय है और मैन ऑफ द मून के साथ, उन्होंने निश्चित रूप से साबित कर दिया है कि वह एक गायक और उत्कृष्ट कलाकार हैं। इस एल्बम के जरिए हमने दर्शकों के समक्ष मल्टीपल शैलियों के गानों के क्लब कर रोमांटिक, पेप्पी लव सॉन्ग पेश करने की कोशिश की है। इस एल्बम के साथ, हमारा लक्ष्य दर्शकों को रोमांटिक, पेप्पी, लव गाथागीत और बहुत कुछ सहित कई शैलियों का एक विशिष्ट क्लब पेश करना है। गानों के साउंडस्केप की वैश्विक पहुंच है और हमें पूरा विश्वास हैं कि यह दुनिया भर के सभी संगीत चार्टों में शीर्ष पर होगा।


गुरु रंधावा कहते हैं, "मैन ऑफ द मून मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मैंने इस एल्बम को न केवल एक वर्ष समर्पित किया है, बल्कि बहुत मेहनत, रिसर्च भी किया है और मैंने इसे अपना सब कुछ दिया है। जब भूषणजी और मैंने इस एल्बम पर चर्चा की, तो हम दोनों ने जिस तरह से कांसेप्ट , कम्पोजीशन  और आइडियाज  के साथ एक-दूसरे को गुदगुदाया, उसी समय यह तय हो गया कि यह निश्चित रूप से हिट होगा। यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और हमने मैन ऑफ द मून के साथ वैश्विक दर्शकों की जरूरतें पूरी की हैं। एल्बम के सभी 7 ट्रैक्स का ऑडियो आज रिलीज़ हो गया है और यह निश्चित रूप से धमाकेदार होगा। ". 


मैन ऑफ द मून निश्चित रूप से अपने वैश्विक साउंडस्केप और जोशीले धुनों के साथ दर्शकों के लिए एक ट्रीट है। अब एक ही सवाल है कि इन गानों के वीडियो में हमें अपना पसंदीदा गायक कब देखने को मिलेगा?

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/ मुजफ्फरपुर 

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट :

जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह को मिली भावभीनी विदाई एक तरफ आगमन और दूसरी तरफ बिदाई कमल सिंह सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के रूप में हमेशा याद आएंगे ।  वर्तमान में उनका तबादला सीतामढ़ी जिले में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में ही हुआ है विदाई समारोह में जिला अधिकारी प्रणव कुमार एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ट्रेजरी ऑफिसर वैस्यु रहमान अंसारी ,शारंग मणि पांडे 

वरीय उप समाहर्ता वरिष्ठ पत्रकार रितेश अनुपम ,कौशिक ,प्रभात कुमार  वहीं नए सूचना एव जनसंपर्क पदाधिकारी के रुप में आए दिनेश कुमार का आज पदभार ग्रहण किया इस विदाई समारोह में जिले के तमाम मीडिया कर्मी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिजिटल मीडिया भारी संख्या में सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे हर मीडिया हाउस के पत्रकार ने अपनी अपनी विचारो मे जिले के तमाम विभाग के खबरो के आदान प्रदान और जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच अच्छे समन्वय के अनुभव को बताया। वही प्रसार भारती के वरिष्ठ पत्रकार डॉ केके कौशिक ने जन सूचना एवं संपर्क विभाग मुजफ्फरपुर इनके कर्तव्य ने सच्ची पहचान दी । वरिष्ठ पत्रकार प्रभात खबर के प्रभात कुमार ने ईन्हे जिले में सभी विभागों के साथ अच्छे समन्वय स्थापित की कि बात बताया  महिला पत्रकार शीला चंद्रा ने इन्हें तमाम मीडिया के उभरते पत्रकारों के लिए अभिभावक जैसा व्यवहारिक बताया वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल राणा ने इनके कार्यकाल को अच्छे सर्व समन्वय का ह्रदय स्थली बताया साथ साथ यह भी कहा जब कहीं आए तो लोग खुशियों से आपका इंतजार करें और जब कहीं जाए तो आंसुओं से आपके लिए फिर से आने की दुआ मांगे ऐसे ही पदाधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी ने प्रशासन और मीडिया के साथ अच्छे संबंधों सराहनीय कदम  बताया एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जिलाधिकारी ने नए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार से बेहतर समन्वय स्थापित करने की शुभकामना दी ।सतीश कुमार झा ,संतोष तिवारी, डाॅ के के कौशिक, संजीव कुमार ,राहुल राणा, के रघुनाथ गिरि जी,आरिफ, शुधांसु कुमार, शुशील कुमार,शीला चंद्रा,शिव शंकर झा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ हुई बैठक-

बीपीएससी द्वारा सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 20.08.2022 (शनिवार) को जिले के 08 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक) आयोजन किया जाना है। स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आज समाहरणालय सभा कक्ष में अपर समाहत्र्ता के अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई । किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर/मोबाईल फोन/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर/कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 08 स्टैटिक-सह-प्रेक्षक दंडाधिकारी 02 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये। परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक-20.08.2022 को प्रातः 09ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 एवं 2216275 है। उम्मीदवार को इसके लिए सचेत किया जाएगा कि उक्त सामग्रियों के उनके पास पाये जाने पर उनका उम्मीदवारी रदद् कर दी जाएगी। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते पाये जाते है बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहत्तार्, आपदा, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, अभिषेक कुमार एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकसित बिहार के सात निश्चय,


जलापूर्ति निश्चय हुआ सफल, स्वच्छ जल, स्वस्थ कल


• राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 'हर घर नल का जल योजनान्तर्गत 1.63 करोड़ परिवारों को न सिर्फ नल का जल उपलब्ध कराया है बल्कि संसाधनों का किफायती उपयोग कर अल्प समय में बिहार में 2% से 99% नल का जल' के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस योजना से राज्य के सभी समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और सुगम जीवन की राह आसान हुई है।


पटना, 19 अगस्त 2022 :- वर्ष 2015 में ही बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवारों को 'नल का जल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई थी तब उस समय बिहार में मात्र 2% ग्रामीण परिवारों को ही 'नल का जल' उपलब्ध था। सरकार द्वारा सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के तहत 'विकसित बिहार के लिये सात निश्चय' लागू किए गए, जिसमें हर घर नल का जल एक महत्वपूर्ण अवयव था । इसके तहत राज्य के सभी परिवारों को उनके घर में नल के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। सितम्बर, 2016 से ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया। आज 1,14,651 लाख वार्डों में से 1,13,472 वार्डों ( 99% ) में काम पूरा होगा गया है और 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति की जा रही है।


'हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत कुल 1,14,651 वार्डों में से 1,13,472 वार्डो (99%) में कार्य पूर्ण कर दिया गया है और 1.63 करोड़ परिवारों (98.19%) के घर में जलापूर्ति की जा रही है।


• हर घर नल का जल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने रू० 29,245 करोड़


का निवेश किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा रू० 14,091 करोड़ तथा


पंचायती राज विभाग द्वारा रू० 15,154 करोड़ व्यय किये है।


राज्य के 4,709 आर्सेनिक गुणवत्ता से प्रभावित वार्डों में से 4,629 वार्डो (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 6.60 लाख परिवारों को आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति की जा रही है


• 3,789 फ्लोराईड प्रभावित वार्डों में से 3780 वार्डों ( 99%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 4.57 लाख परिवारों को शोधित जलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 21,709 आयरन प्रभावित वार्डों में से 21,279 वार्डों (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 35.07


लाख परिवारों को आयरन मुक्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन वार्ड वार जलापूर्ति योजना के नये अभिनव प्रयोग के साथ किया गया है। लगभग सभी वार्डों में अलग अलग योजनाएँ ली गई हैं और अलग अलग जल स्रोत सृजित किए गए हैं तथा पाईप के माध्यम से घरों में जलापूर्ति करने हेतु कार्रवाई की गयी है।


पंचायती राज विभाग द्वारा 4291 पंचायतों के 58,107 गैर गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में कार्य करने जवाबदेही दी गई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा आर्सेनिक, फ्लोराईड व आयरन प्रभावित तथा पूर्व से अधिष्ठापित योजना से आच्छादित 4095 पंचायत के 56,544 में कार्य करने का लक्ष्य लिया गया।


पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 में संशोधन करते हुए वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के गठन की व्यवस्था की गयी। इसके अंतर्गत हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में 'वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित की गई, जिसको योजना के सूत्रण कार्यान्वयन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी मिली।


गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने संवेदक के माध्यम से कार्य कराया।

दीर्घकालिक अनुरक्षण व्यवस्था


'हर घर नल का जल निश्चय के तहत पेयजल आपूर्ति योजनाओं का न सिर्फ निर्माण किया गया है बल्कि उनके रख रखाव और सामाजिक भागीदारी द्वारा इसके सतत् अनुश्रवण की भी पूरी व्यवस्था की गई है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 (सुशासन के कार्यक्रम 2020-25) के 'स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव' निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण का प्रावधान किया गया है, ताकि 'नल का जल की सुविधा सतत रूप से ग्रामीणों को मिलती रहे।


• प्रतिदिन 6 घंटे नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।


जलापूर्ति योजनाओं के तत्क्षण अनुश्रवण के लिए सेंसर आधारित आई०ओ०टी० अनुश्रवण प्रणाली अधिष्ठापित किया गया है।


• शिकायतों के त्वरित निवारण के पूरे राज्य के लिए एक टॉल फ्री नम्बर 1800 1231 121


और केन्द्रीकृत शिकायत निवारण कोषांग की व्यवस्था की गई है।


• जलापूर्ति योजनाओं में मरम्मति एवं अनुरक्षण संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 'मरम्मति दल' का प्रावधान किया गया है और पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तर पर सेवा प्रदाता की तैनाती की गई है।


जलापूर्ति योजनाओं के लिए ऑनलाईन पोर्टल निश्चय सॉफ्ट बनाया गया है और आमजन


के लिए सुलभ सूचनाएं दी गई हैं।


जल गुणवत्ता अनुश्रवण हेतु राज्य एवं जिला मुख्यालय और अवर प्रमंडल स्तर पर जल जाँच प्रयोगशालाएँ स्थापित हैं और इन प्रयोगशालाओं द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जलापूर्ति योजनाओं के जल की गुणवत्ता जाँच की जाती है। 1 राज्य स्तरीय और 11 जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला एन०ए०बी०एल० एक्रेडिटेटड है और शेष 27 इस वर्ष हो जायेंगे।


जलापूर्ति योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास विभाग के नियंत्रणाधीन गठित 'सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी, बिहार द्वारा कराया जा रहा है।


• जलापूर्ति योजनाओं के जल स्रोत में दीर्घकालिक स्थिरता बनाये रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर, 2019 को एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'जल-जीवन-हरियाली मिशन' की शुरूआत की है।


राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 'हर घर नल का जल योजनान्तर्गत 1.63 करोड़ परिवारों को न सिर्फ नल का जल उपलब्ध कराया है बल्कि संसाधनों का किफायती उपयोग कर अल्प समय में बिहार में 2% से 99% 'नल का जल के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस योजना से राज्य के सभी समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और सुगम जीवन की राह आसान हुई है।

Read More»

thumbnail

Middle Class Love’s peppy new song Tuk Tuk starring Prit Kamani and Eisha Singh is out now; director Ratnaa Sinha lauds Himesh Reshammiya for infusing the film with youthful energy ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Middle Class Love’s peppy new song Tuk Tuk starring Prit Kamani and Eisha Singh is out now; director Ratnaa Sinha lauds Himesh Reshammiya for infusing the film with youthful energy


*


Musicians say that capturing young romance is one of the most unadulterated forms of music there is. And looks like the makers of Middle Class Love have brought that flavour in their film. The newest song from the album finds Prit Kamani and Eisha Singh in the middle of the night in a theme park, letting their hair down and living it up! Tuk Tuk, one of the album’s most peppy numbers, captures the sense associated with being youthful and carefree. The lyrics by Shabbir Ahmed brings with it the no-care-in-the-world attitude of the youth. Doubling up as singer, and composer Himesh Reshammiya is joined by Payal Dev behind the mic.


Talking about the track, Himesh says, “Tuk Tuk is a fun catchy number which is sure to make you  tap your feet. The narrative of the film had to be taken forward with two friends bonding and having a great time without a care in the world and hence the song was conceptualised to give a youthful vibe. I had a blast composing and singing this song”


Payal Dev adds, “It’s always an honour working with Himesh Sir. This film has a young energy and the song reflects just that”


Captain of the ship, director Ratnaa Sinha added, “I am so pleased with the album Himesh has delivered, especially this song. The sequence required a light hearted and playful song and he charmed me over with this one. Easily amongst my personal favourites from the album.”


Middle Class Love stars Prit Kamani, Eisha Singh, Kavya Thapar and is directed by Ratnaa Sinha. The film is jointly produced by Anubhav Sinha’s Benaras Media Works and Zee Studios. Middle Class Love is all set to release on September 16, 2022.

Read More»

thumbnail

American Tech Company GotChosen App launched by Bollywood Actress Nupur Sanon in India; offers Influencers unique feature - enables direct income for influencers without hindering the user’s experience or to tie up with advertising brands ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

American Tech Company GotChosen App launched by Bollywood Actress Nupur Sanon in India; offers Influencers unique feature - enables direct income for influencers without hindering the user’s experience or to tie up with advertising brands ...



*Mumbai 18th Aug 2022:*  GotChosen, an American tech start-up that enables websites and influencers monetize their social media content through its unique platform launched their App in Mumbai at Hotel J W Marriott. Juhu today in the presence of *Bollywood actress Nupur Sanon*              GotChosen is now offering the social media monetization platform to the Influencers’ community through an App on which the influencers will get paid directly from the platform’s advertisers. The users’ experience remains unhindered in the entire process.                 

                          *GotChosen* is the first social media network to pay all its influencers through advertising shown in the App, without making a sale or an announcement in the creators’ posts. In short, the users’ experience will not be compromised with while the influencers will still make their money. That is what differentiates it from the other such social media Apps. The influencers do what they love – create the posts they want -- and make money directly along the way through their audiences. Founded by *Brazilian entrepreneur Oz Silva*, GotChosen has four highlights on its social media platform. It is inclusive, transparent, generous and effective. Committed to inclusivity, GotChosen enables all influencers – whether they are at nano level or renowned celebrities – to monetize their creative content. 

Says *CEO Oz Silva*, “Social-media has, over the last few years, introduced us to millions of creative geniuses, who would otherwise have remained unknown and unheard of. I truly believe that we need to encourage these content creators who bring so much joy and usable content to us. GotChosen is my contribution to them to monetize their creativity directly – without going through the hassle of getting into agreements with the advertisers. GotChosen’s core business is to provide monetization opportunities for content creators while they do what they love the most – creating amazing content for their audiences”. 

To make every content on its platform monetizable, GotChosen has also introduced a sophisticated programmatic advertising technology that optimizes real-time bidding with thousands of global brands and provides the influencers private placement opportunity to help monetize. And this is only the beginning! GotChosen is creating an innovative marketplace and metaversa monetization products that will disruptive the way content creators and their audiences interact with Brands. 


While on other social media platforms, advertising by companies is visible to every user thereby restricting the monetization for the influencers, on the GotChosen App, the advertisements are inserted in a very small strip above the post. This unique feature does away with the influencers having to get into direct agreements with brands to earn money. So, it is the influencer who monetizes the visits of his/ her audience. 

The three-point monetization program includes ADS program, the Affiliate Program and the Wallet Program. In the ADS Program, the short videos are monetized by the influencers. In the Affiliate Program, the influencers share GotChosen’s partners’ product and brand links virtually everywhere and get paid on each click. In the GotChosen Wallet Program, the influencers register on the App, create content, view content, share their own content and invite friends and influencers to the GotChosen App. They monetize content while having fun on social media.

                                       The Micro Influencers can begin their monetization process with 10,000 followers and then expand monetization by leveraging their follower base on the App to other social media platforms. The payments by GotChosen are made on a monthly basis. 

The App also has a Competition Area, where top ten rankings are monetized in three categories, GotCoins Earned, Viewing Time and Engaged Posts. It also has a feature of Hashtag Contest, wherein the influencers earn a crown full of money on a weekly basis. Then there is Sweepstakes, in which coupons earned offer a chance to win dollars. 

*Naveen Meena is the Vice President for Content for India Operations and Rahul Pandey heads Marketing*. 

Says Naveen Meena, “India, as we have witnessed across platforms, is a country of technically and creatively fertile minds. We have amazingly talented and innovative people, often with a great sense of humor, and it is time they get their due, without having to go through a business process that takes away their time and energy from their talent. With GotChosen, they can now focus on their creative work and leave the monetization process to us. As anyone registering on our app can see, we are very transparent in our monetary partnerships. My goal is to introduce to the world millions of highly talented social media stars and help these stars to make money while they have fun”. 

www.gotchosen.com 

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail

नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है... दिल्ली हाईकोर्ट ने हुसैन के खिलाफ महिला से दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस को तत्काल मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिया है..

      साथ ही कोर्ट ने तीन महीने में जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने का भी आदेश दिया है... 

 2018 में महिला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था... हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद शाहनवाज हुसैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं... 


      महिला का आरोप था कि शाहनवाज हुसैन ने छतरपुर फार्म हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले पुलिस ने निचली अदालत में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि शाहनवाज हुसैन के खिलाफ मामला नहीं बनताबनता... 

निचली अदालत ने अपने फैसले में पुलिस के तर्क को खारिज कर दिया था अदालत ने कहा था कि महिला की शिकायत में संज्ञेय अपराध का मामला  है.. वहीं अब हाईकोर्ट ने हुसैन को राहत देने से इनकार करते हुए दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में तत्काल मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिया है... 

  हाईकोर्ट ने कहा कि तथ्यों से लगता है कि दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पूरी अनिच्छा प्रतीत होती है।     


#BJP #ShahnawazHussain #DelhiHighCourt #DelhiPolice #rape

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई श्री साईं ओम शांति विजन केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर बाँका द्वारा जिला विधीज्ञ संघ में आज निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर का उद्घघाटन जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिला विधीज्ञ संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, डा॰प्रणब कुमार सिंह, अधिवक्ता मो॰अब्दुल वसीर, मो॰आजम सईद, रामजी सिंह, दिवाकर झा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।                       डा॰प्रणब ने बताया कि जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष और सचिव के अनुरोध पर आज निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 185 अधिवक्ताओं का नेत्र जाँच किया गया। इसमें से लगभग 15 मरीज़ों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले और बाद बाकी अधिक उम्र के कारण से रौशनी का घटना आम बात है।खासकर खान-पान में गड़बड़ी के कारण भी ऐसा होता है।खान-पान में सुधार, दवा या चश्में आदि बहुतों की आँखे सुधर सकती है, लेकिन जिन्हें मोतियाबिंद हो गया है उनका एकमात्र उपाय ऑपरेशन है। डा॰प्रणब को बिक्रम कुमार और अरणब कुमार ने अच्छा सहयोग किया।                                                                          जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कराने का मुख्य कारण था कि लापरवाही के कारण कई बृद्ध अधिवक्ता इलाज कराने नहीं जाते।हैं, वहीं कुछ को आर्थिक मजबूरी भी है। सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि आज जो निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किए गए उससे हमारे अधिवक्ताओं को काफी लाभ मिला। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराए जाएंगे।        * रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका। 

 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आई०जी०आई०एम०एस०) जाकर ऊर्जा-सह-योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कुशलक्षेम पूछा


पटना, 18 अगस्त 2022 :


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आई०जी०आई०एम०एस० ). पटना पहुँचे। आई०जी०आई०एम०एस० के ए०सी०सी०यू० यूनिट पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, आई०जी०आई०एम०एस० के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ0 मनीष मंडल और डॉ० कृष्ण गोपाल सहित अन्य वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।


 मुलाकात के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जी को यहां देखने आए थे, उनकी तबीयत पहले से ठीक है। कल राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उनसे पुराना संबंध है। हमलोग एक साथ हैं, पहले से संबंध है। भाजपा द्वारा फिर से जंगलराज आने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- जिसको जो मन में आता है बोलने दीजिए, जब जरूरत होगी तो सारी बात बोलेंगे। प्रचार-प्रसार में लोग बोलते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है। तेजी से और काम किया जाएगा, चिंता न करें। विधि मंत्री श्री कार्तिक कुमार पर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सब देखा जा रहा है कि मामला क्या है।


जदयू विधायक श्रीमती बीमा भारती द्वारा श्रीमती लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के विरोध में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती लेशी सिंह वर्ष 2013 में मंत्री बनीं, फिर वर्ष 2014 में मंत्री बनीं और फिर वर्ष 2019 में मंत्री बनीं। इस बार भी मंत्री बनी हैं। इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए। इसका कोई मतलब नहीं है। श्रीमती लेशी सिंह के साथ कोई दिक्कत नहीं है। श्रीमती लेशी सिंह को मंत्री बनाया गया, वो ठीक है। श्रीमती बीमा भारती से पार्टी बात करेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती बीमा भारती को भी दो बार मंत्री बनाया गया। उन्हें वर्ष 2014 और 2019 में मंत्री बनाया गया था। इसकी गुंजाइश नहीं है कि सभी को मंत्री बनाया जाय । अगर कोई बयान देता है तो पहले पार्टी की ओर से समझाया जाएगा, पूछताछ की जाएगी। हमलोगों की पार्टी में इस तरह की कोई बात नहीं है। कोई उनसे कुछ कहवा दिया है, वो गलत है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश


मुख्य बिन्दु


सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए है। प्रतिबद्ध |


अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें। प्रखंडवार स्थिति का आकलन कराएं, संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हर संभव मदद देने की योजना बनाएं।


• डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं।


किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें । बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिये सिंचाई कार्य सस्ता एवं सहूलियतपूर्ण होगा।


जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसके बचाव के लिए किसानों को सिंचाई उपलब्ध कराएं।


जो किसान अल्प वर्षापात के कारण खेती नहीं कर पाये हैं, उनकी मदद करनी होगी।


वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।

• लोगों को पेयजल में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसकी भी मॉनीटरिंग करते रहें।


पटना, 17 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अणे मार्ग स्थित संकल्प में राज्य में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल


ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 01 जून से 17 अगस्त तक वर्षापात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून माह में सामान्य वर्षापात से 6 प्रतिशत अधिक वर्षापात हुआ जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 182 मि०मी० कम है। जुलाई माह में वर्षापात का विचलन 60 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष की तुलना में 123 मि0मी0 कम है। 01 जून से 31 जुलाई की अवधि में 39 प्रतिशत कम वर्षापात हुआ लेकिन 20 जुलाई से पुनः मॉनसून के सक्रिय हो जाने से अधिकांश भागों में वर्षा हुई। जुलाई माह के उत्तरार्द्ध और अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वर्षा के कारण धान के आच्छादन में वृद्धि हुई। 01 अगस्त से 17 अगस्त तक वर्षापात का विचलन 46 प्रतिशत है परंतु अगस्त माह के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में वर्षापात में कमी के कारण 17 अगस्त को सामान्य से 41 प्रतिशत कम वर्षापात हुआ। उन्होंने बताया कि जून माह में राज्य के 19 जिले में सामान्य वर्षा हुई, जबकि जुलाई माह में वर्षापात की कमी के कारण तीन जिलों अररिया, किशनगंज और सुपौल को छोड़कर शेष 35 जिलों में सामान्य से कम वर्षापात दर्ज किया गया। 20 जुलाई तक 212 प्रखण्ड कम वर्षापात की स्थिति से ज्यादा प्रभावित था लेकिन अब यह स्थिति 123 प्रखण्डों में है।


आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोसी नहर, गंडक नहर एवं सोन नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। लखीसराय में हरोहर नदी के माध्यम से किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।


कृषि विभाग के सचिव श्री एन0 सरवन कुमार ने बताया कि डीजल अनुदान योजना के


अंतर्गत 01 लाख 33 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 27099 आवेदकों को राशि ट्रांसफर


कर दी गयी है। शेष आवेदकों की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही उनके खाते में


राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आकस्मिक फसल योजना के तहत 12


प्रकार की फसल के बीज जल्द ही किसानों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें। प्रखंडवार स्थिति का आकलन कराएं। संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हर संभव मदद देने की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं। जो बचे हुए आवेदक हैं उनको जल्द राहत दिलाएं। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिये सिंचाई कार्य सस्ता एवं सहूलियतपूर्ण होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसके बचाव के लिए किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराएं जो किसान अल्प वर्षापात के कारण खेती नहीं कर पाये हैं, उनकी मदद करनी होगी। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को आश्वस्त करना होगा कि आपदा की स्थिति में सरकार उन्हें हरसंभव मदद देगी। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों को पेयजल में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसकी भी मॉनीटरिंग करते रहें।


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन श्री रवि मनु भाई परमार, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, कृषि विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, आपदा सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए। स्थान, 10 सर्कुलर रोड, पटना, दिनांक 17 अगस्त 2022

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top