thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'Anupamaa': While the Shah family celebrates Bhai Dooj, Anupamaa can't stop thinking about Anuj 


The Friday episode of Rajan and Deepa Shahi's "Anupamaa" began with the Shah family gathered together to celebrate Bhai Dooj. Kavya makes an effort to talk to the family just to impress Vanraj but it goes to vain. Later, Anupamaa calls up Baa and asks her about her health. Pakhi notices everyone is upset and to cheer them up performs on a song. Her dance and innocence does the magic and the Shah family is all smiling. 


Vanraj then talks to Baa and asks her to keep him away from the arguments or fights that happen in the house. He tells her that he doesn't want to get involved in petty things and wants to focus on building his career again. 


Meanwhile, Anupamaa makes chocolate fudge for Anuj. She tells him that she has tried it for the first time but Anuj finishes it all and tells her that he absolutely loved it. 


In the upcoming episodes we will see Anuj ask Anupamaa to go for Pakhi's PTM. Anupamaa and Devika later have a conversation where Anupamaa tells her that she really admires how Anuj is always worried about things related to her. Devika asks her if she is falling for Anuj. Is Anupamaa falling in love with Anuj? To know what happens next, keep watching "Anupamaa". 


Produced by Rajan Shahi and his mother Deepa Shahi under their banner Shahi Productions Pvt Ltd, "Anupamaa" features Sudhanshu Pandey, Rupali Ganguly, Gaurav Khanna, Madalsa Sharma, Alpana Buch, Arvind Vaidya, Paras Kalnawat, Aashish Mehrotra, Muskan Bamne, Shekhar Shukla, Nidhi Shah, Anagha Bhosale, and Tassnim Sheikh. The show airs on Star Plus. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



Toeing the line between comedy and technology: Sporting a super chic hairstyle and an even badass attitude, actress Kavita Kaushik walked the ramp at the season 3 finale of Taiwan Technology’s TechLOLogy superstars, today. Kaushik was in Mumbai to judge the show, which is the perfectly blended cocktail of comedy and technology. Taiwan Technology’s TechLOLogy superstars concluded by selecting five contestants out 12. The star of the famed cop show, FIR, Kaushik paired an asymmetric black leather skirt with a white shirt with floral detailing and was looking like a million bucks. 

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail

सनी लियोन आ रही है BEFAअवार्ड पटना में बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की जमघट 18 और 19 दिसम्बर को जानयें कौन - कौन हैं ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सनी लियोन आ रही है BEFAअवार्ड पटना में बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की जमघट 18 और 19 दिसम्बर को ।


----------------------------------------------------------

मुंबई 22 नवंबर 2021 । भारत एंटरटेंमेंट फिल्‍म अवार्ड (BEFA) का आयोजन इस बार बिहार की राजधनी पटना में होगा। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनमें बॉलीवुड से सुपर सटार गोविंदा, करिश्‍मा कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, सनी लियोनी, जरीन खान, पंकज त्रिपाठी, शारदा सिन्‍हा, तुषार कपूर, बॉली देअल, सोनाक्षी सिन्‍हा प्रमुख हैं और भोजपुरी से कुणाल सिंह ,रवि किशन ,खेसारी लाल यादव ,दिनेश लाल यादव,रानी चटर्जी ,काजल राघवानी ,अक्षरा सिंह ,अंजना सिंह ,पायश पंडित ,इंदु सोनाली,राकेश मिश्रा ,प्रिंस सिंह राजपूत ,यश कुमार ,देव सिंह ,अवधेश मिश्रा ,अनारा गुप्ता ,शुभी शर्मा ,सनेहा उपाध्याय ,दीपक दिलदार ,देवी ,शारदा सिन्हा ,ज़ोया खान आदि फ़िल्मी सितारे आ रहे है पटना में !  


BEFA AWARD को लेकर आयोजक दीपक ठाकुर, राजीव रंजन कुमार, सुधींद्र सुभाष वर्मा ने बताया कि फिलमफेयर और आईफा की तरह पटना में BEFA का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड और भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त कलाकारों को पुरूस्‍कृत किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि BEFA अपनी शो के माध्‍यम से यह दिखाने का प्रयास करेगी कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री और बिहार की संस्‍कृति कितनी घनी है। भोजपुरी भाषा को राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उचित सम्‍मान दिलाना इसका मकसद है। राज्‍य सरकार से BEFA का अनुरोध है कि वे बिहार में भी भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माण के लिए सब्सिडी देने का काम करें।


BEFA AWARD फिल्म अवार्ड का मकसद यह भी है कि अपनी संस्‍कृति को बहुत साफ सुथरे ढंग से सिनेमा के माध्‍यम से दुनिया को दिखाएं। जिन्‍होंने बिहार के उत्‍थान में अपना सर्वस्‍व समर्पित किया है, चाहे वो कला के माध्‍यम से हो या प्रशासनिक स्‍तर पर, वे BEFA के माध्‍यम से सम्‍मानित होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्‍होंने बताया कि अवार्ड शो का मंच संचालन भारती सिंह और आदित्‍य नारायण के साथ अनिता भट्ट करेंगी। इसमें खास तड़का लगाने के लिए भोजपुरी स्‍टार यश कुमार और निधी झा मौजूद रहेंगे। शो में भोजपुरी के भी कई जाने माने कलाकार शामिल होंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिल्पी राज और नीलम गिरी की ‘दीवानगी’ ने बटोरा 1 दिन में 1 मिलियन का प्यार


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक  कंपनी से जब भी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग अदाकारा नीलम गिरी का जब भी एक साथ कोई गाना रिलीज होता है उसे दर्शक हाथोहाथ उठा लेते हैं। देखते ही देखते गाना मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है। इसी कड़ी में शिल्पी राज और नीलम गिरी का एक और गाना ‘दीवानगी’ मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। जी हाँ,  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया वीडियो सांग ‘दीवानगी’ को यूट्यूब पर मात्र 1 ही दिन में 1 मिलियन व्यूज का प्यार ऑडियंस ने दिया है। इस गाने में नीलम गिरी का लुक कमाल का नजर आ रहा है। सांग में दर्शकों को नीलाम गिरी का रोमांटिक और सैड दोनों ही मूड में देखने को मिल रहे हैं। नीलम गिरी और शिल्पी राज के ‘दीवानगी’ को रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है।


https://youtu.be/VyJheFUFJFI


इस सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वही दीवानगी को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है, तो वही विजय चौहान के लिखे बोल को आर्या शर्मा ने मधुर संगीत में पिरोया है। दीवानगी का निर्देशन निर्देशक रवि पंडित ने किया है। कोरियोग्राफर रितिक आरा के इशारे पर नीलम गिरी थिरकती नजर आईं हैं। वीडियो को एडिट दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई हैं।


बता दें कि शिल्पी राज और नीलम गिरी जब भी दोनों साथ आती हैं, तो इंडस्ट्री में धमाका हो जाता है। इस जोड़ी के अब तक आए सभी सॉन्ग मिलेनियम क्लब में शामिल हुए हैं। नीलम गिरी और शिल्पी का धमाकेदार सॉन्ग खोली नजरिया’, ‘गोदनवा’, ‘गरईया मछरी’, ‘बदरवा’,’कोंहड़ा के फुलवा’, ‘कबले होई लइका दुसरका’ जैसे सांग्स रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गए हैं। दोनों के गानों को लाखों व्यूज मिल जाते हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अंकुश राजा ने आकांक्षा दूबे से कहकर '4 बजे भोर ले नाचत रहs' कर दिया बवाल


'4 बजे भोर ले नाचत रहs' में दिखी अंकुश राजा की दबंगई, आकांक्षा दुबे ने लूटी महफिल


भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी आजकल एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रही हैं। जब भी यह जोड़ी साथ में आती है तो गर्दा उड़ा देती है। अब अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाए सांग '4 बजे भोर ले नाचत रहs' में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल आकांक्षा दूबे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। ये धमाकेदार वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।


लिंक: https://youtu.be/Z5CDlbSQC4U


इस आर्केस्ट्रा स्पेशल सांग में अंकुश राजा की जोड़ी अपनी दबंगई दिखती हुई नजर रही है। हाथ मे पिस्तौल लिए उनकी रंगदारी पूरी तरह से दिखाई दे रही है। दरअसल यह सांग गांव और छोटे शहरों में होने वाले ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम की तर्ज पर बनाया गया गाना है। जहाँ स्टेज पर आकांक्षा दूबे र ले नाचत रहs' में दिखी अंकुश राजा की दबंगई, आकांक्षा दुबे ने लूटी महफिलडांस कर रही हैं, गांव वासियों की भीड़ है और ऐसे में एंट्री होती है अंकुश राजा की और वह आकांक्षा से कहते हैं '4 बजे भोर ले नाचत रहs"। जिसमें आकांक्षा दूबे की कातिलाना अदाऐं और अंकुश राजा की गायकी दोनों ही गजब का कमाल कर रही है। 


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ''4 बजे भोर ले नाचत रहs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है। सांग को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के लेखक रजनीश चौबे, संगीत छोटू रावत, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनेशलाल यादव निरहुआ और निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म "गोबर धन" की शूटिंग शुरू प्रतापगढ़ में


फिर से हिट देने को तैयार दिनेश लाल निरहुआ और मंजुल ठाकुर



भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म गोबर धन की शूटिंग जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव में शुरू कर दी गई है। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं और उम्मीद है कि एक बार फिर एक्टर डायरेक्टर की यह जोड़ी एक सफल फ़िल्म देगी। इस फिल्म के निर्माता है जयंत घोष, कलीम खान, प्रवीण कुमार। बता दें कि प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया है और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं।

गौरतलब है कि निर्देशक मंजुल ठाकुर जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म राजा बाबू, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 और निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 का निर्देशन कर चुके हैं। अब निरहुआ के साथ यह चौथी फिल्म "गोबर धन" का निर्देशन कर रहे हैं।


फ़िल्म के डायनामिक डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रथमा को अन्नकूट का त्यौहार मनाया जाता है। एक कथा के अनुसार यह पर्व द्वापर युग में आरंभ हुआ था क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन और गायों की पूजा के निमित्त पके हुए अन्न को भोग में लगाया था। कई जगह इस पर्व को गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है और हमलोग फिल्म बना रहे है "गोबर धन"।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म "गोबर धन" में दिनेशलाल यादव निरहुआ और मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। खुद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी इस फ़िल्म, इसकी कहानी और अपने अलग से किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं।

फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मेघाश्री के अलावा किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, उदय यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ गीत एस . ठक्कर  की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति


मुंबई। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ गीत एस. ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति  केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के द्वारा की गई है। इस दौरान किशोर मासूम, राजेन्द्र जाधव,डॉ संतोष पांडे, सुरेश गुड़से,घनश्याम चिरनकर आदि मौजूद रहे।

 बता दे डॉ गीत  एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है।  डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह  भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने  डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत  एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में  खुशी का माहौल है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रानी चटर्जी, प्रत्यूष मिश्रा 

राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में की जा रही शूटिंग| |

पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म "भाभी माँ" का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता  सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है। 

हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।

पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म "भाभी माँ" पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है। 

यह एक साफ सुथरी सोशल  फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है। 

शार्ट फ़िल्म "गुड मॉर्निंग ईएमआई" में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 निधि झा की महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म कालिख की शूटिंग भदोही में मुहूर्त करके शुरू


निधि झा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कालिख की यूपी के भदोही जिला में मुहूर्त करके शूटिंग शुरू


फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में आएंगे नजर



करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लूलिया गर्ल निधि झा की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म कालिख की उत्तर प्रदेश के भदोही जिला में मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म की प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह जैसे कलाकार भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि भदोही के विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी के हाथों क्लैप दिया गया। उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं पूरी यूनिट को बधाई देते हुए बहुत सारी शुभकामनाएं दी और फिल्म की शूटिंग में हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजकल भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हमारे क्षेत्र में भी फिल्म शूटिंग शुरू हो रही है। हमारी तरफ से शूटिंग के लिए हर प्रकार से मदद की जाएगी।  


उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म कालिख का निर्माण तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक रंजीत पटेल संभाल रहे हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह, रंजीत पटेल हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, यादव राज आदि हैं। डीओपी नागेन्द्र कुमार, नृत्य प्रवीण शेलार, राम देवन, कला नागेन्द्र दूबे का है। फ़िल्म के कलाकार निधि झा, कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया, देव सिंह, वीना पांडेय, लवी सिंह, अमित पाठक, खुशबू गाजीपुरी आदि हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।


गौरतलब है कि फिल्म प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा ने कहा कि कालिख एक महिला प्रधान फ़िल्म है। यह गांव की एक चुलबुली लड़की की कहानी है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो जाती है। फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आता है कि उसे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है। एक ऐसी लड़की की स्टोरी है जो अपनी जिंदगी और अपने आत्मसम्मान के लिए समाज से लड़ पडती है। यह फ़िल्म दरअसल महिला सशक्तिकरण का मैसेज देती है। निधि झा इस फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस हैं। कुणाल सिंह और देव सिंह इसमे वकील की भूमिकाएं निभा रहे हैं। फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू भी एक अहम रोल में नजर आएंगे साथ ही उनका एक गाना भी है। यश कुमार भी इस फ़िल्म में सशक्त भूमिका में दिखेंगे। सिंगर एक्टर लाडो मधेसिया भी अभिनय का जौहर दिखाएंगे"

फ़िल्म के निर्देशक रंजीत पटेल ने बताया कि भदोही में ही एक ही शेडयूल में फ़िल्म की पूरी शूटिंग होगी। मकर संक्रांति के अवसर पर फ़िल्म को रिलीज करने का इरादा है। निधि झा के कुछ सीन की शूटिंग हुई जबकि दूसरे यश कुमार का एक गाना फ़िल्माया जाएगा।

निधि झा इस फ़िल्म को करके बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म में नारी सशक्तीकरण और सोशल मीडिया के पावर को दिखाया गया है। इस फ़िल्म में मेरी भूमिका काफी चैलेंजिंग है जो ऑडिएंस को जरूर पसन्द आएगी। फ़िल्म की निर्मात्री राधा राकेश मिश्रा भव्य रूप से फ़िल्म बना रही है जिसकी कहानी और इसका कॉन्सेप्ट दिल को छू लेने वाला है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऎक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की


पडरौना (कुशीनगर) बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस के साथ पाखी हेगड़े की गायकी को भी सराहा गया


बॉलीवुड और भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छठ पूजा पे एक और नई पारी शुरू की है। जी हां, आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के शहर पडरौना (कुशीनगर) स्थित बावली चौक के छठ घाट पर आयोजित किए गए रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री पाखी हेगड़े मौजूद रहीं। यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। छठ माई का आशीर्वाद रहा। इस कार्यक्रम से पाखी हेगड़े ने अपनी एक नई पारी गायकी की शुरुआत की। स्टेज परफॉर्मेंस के साथ साथ उन्होंने सिंगिंग भी की जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया। छठ माई के आशीर्वाद से इस तरह उनकी एक नई शुरूआत हुई।

कुशीनगर के पडरौना में छट पर्व पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में एक ओर जहां नगर पालिका अध्यक्ष ने फिल्म स्टार को सम्मानित किया वहीं पाखी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

नगरपालिका और श्रीमहाशक्ति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पाखी हेगड़े ने अपने जलवे बिखेरे। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन नजर आए। 

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने इस अवसर पर पाखी हेगड़े को चुनरी भेंटकर प्रोग्राम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्राम से देसी मिट्टी और अपनी भाषा से जुड़े कलाकारों का हौसला बढ़ता है। फिल्म स्टार पाखी हेगड़े ने यहां गीत और डांस के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ सेल्फी लेने और फ़ोटो खींचवाने की होड़ लग गई। इस अवसर पर स्टेज पर उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, शिव जायसवाल, अंशु जायसवाल, रितेश जायसवाल, शिबू मिश्रा, पिटू पासवान, गुलाब शर्मा, अजय कुशवाहा, मानस मिश्र, रामचंद्र गौतम, नंदलाल गौतम, दिनेश चौरसिया, राजेश, राजा जायसवाल, मदन कुमार, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक और भोजपुरी सिनेमा तक अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकी पाखी हेगड़े इस कार्यक्रम की सफलता से बेहद उत्साहित है। आपको बता दें कि एक वीडियो जारी करके पाखी हेगड़े ने पडरौना के बावली चौक के छठ घाट पर आने की बात कही थी। यहां खूब ज्यादा संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आए। लोगों ने उनकी गायकी को भी खूब सराहा और उनकी स्टेज परफॉर्मेंस भी लाजवाब रही।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े की हिट और हॉट जोड़ी ने यूटयूब पर लगातार गर्दा उड़ाया है। इस जबरदस्त जोड़ी के 3 धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान, 'बंगालनियां' और नाच की मल्किनिया से तहलका मचा दिया है. पाखी हेगड़े वर्षों बाद भोजपुरी गाने में नजर आ रही हैं और लोगों ने उन के डांस को खूब एन्जॉय किया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'बंसी बिरजू' से आया आदित्य ओझा और सपना गिल का हॉट सांग 'छोड़ न ए राजा'


बंसी बिरजू: 'छोड़ न ए राजा' में दिखा आदित्य ओझा और सपना गिल का रोमांस


भोजपुरी के सिनेस्टार आदित्य ओझा और खूबसूरत अदाकारा सपना गिल के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "बंसी बिरजू" का बेहद रोमांटिक सांग "छोड़ा न ए राजा" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ हो गया है। इस गाने को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गाने को खूब पसन्द किया जा रहा है। इस के वीडियो में आदित्य ओझा और सपना गिल की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जम रही है। सपना काफी हसीन और ग्लैमरस दिख रही हैं। जिनकी मदमस्त अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। वही आदित्य ओझा भी सांग में अपने रोमांटिक अंदाज से सपना को अपनी ओर खींचने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। गाने के कुंदन प्रीत गीतकार हैं और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है।


इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं। प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा की जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। 


लिंक

https://youtu.be/wlUrPRlwdhE



फिल्म बंसी बिरजू के निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जॉर्जिया एंड्रिआनी ने यह कातिलाना बिकिनी पेहनकर किया  लोगो का दिल मदहोश; नज़र आयी मालदीव के बीच पे पोज़ करते हुए


|


कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए मालदीव में छुट्टियां मनाने जाना इस समय बॉलीवुड में चल रहा नया ट्रेंड है। हर सेलिब्रिटी को अक्सर अपने  छुटियो के लिए मालदीव जाते देखा जाता है और हाल ही में जॉर्जिया एंड्रिआनी  भी कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गयी थी मालदीव| 


बॉलीवुड अदाकारा जॉर्जिया एंड्रिआनी हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अपनी आश्चर्यजनक हॉट तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियां बटोरती रहती हैं और वह अपने आकर्षक डांस मूव्स से अपने प्रशंसकों को लुभाने में कभी असफल नहीं होती हैं। जॉर्जिया एंड्रिआनी ने अपनी हाल की मालदीव के वेकेशन से अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों साझा किया | अपने सोशल मीडिया पर, उसने कुछ मनमोहक बिकनी तस्वीरें साझा कीं, जिसने दर्शकों को ऊ ला ला कहने पर मजबूर कर दिया!


अभिनेत्री को एक हॉट शरीर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और उसने हाल ही में अपने सभी प्रशंसकों को अपनी बिकनी तस्वीर अपलोड करके प्रशंकों के दिल को कातिल कर दिया| अभिनेत्री हमेशा की तरह हॉट लग रही हैं और अपने लुक से अपने फैन को मदहोश कर रही हैं. इस दिवा ने पर्पल बिकिनी पहनी थी जो उन पर काफी हॉट लग रही है। उसने सूक्ष्म श्रृंगार के लिए अपने कान पर एक प्यारा सा फूल रख कर समुद्र के तट पर बैठके फोटो खिचवाया है। उनका ये अंदाज वाकई हमें मंत्रमुग्ध कर रहा है.


https://www.instagram.com/p/CWF9CT1PJL2/


वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉर्जिया को 'लिटिल स्टार' गीत में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था और अब जल्द ही वह 'वेलकम टू बजरंगपुर' में श्रेयस तलपड़े के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर के विभिन्न छठ घाटों पे भगवान सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ छठ महापर्व संपन्‍न



 

मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर जिले में आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य देव को ‘सूर्योदय अर्घ्य’ चढ़ाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में व्रतियों ने गुरुवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतगर्त सोनबरसा पंचायत में सोनबरसा कदाने नदी के किनारे समेत अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए घाटों पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं सोनबरसा पंचायत में भी कदाने नदी के बांध किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया. सोनबरसा पंचायत कई छठ घाट पर भी व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.व्रतियों ने उगते सूर्य को नमन किया. सूर्योदय के अर्घ्य के साथ ही 4 चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. देश भर में अलग-अलग जगहों पर लाखों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और आस्था के पवित्र जल में डुबकी लगाई. छठ पर्व में सूर्य देव और छठ मैया की आराधना-उपासना की जाती है.चार दिन तक चलने वाला छठ महापर्व मुख्यत: बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में लोग मनाते हैं. महापर्व के तीसरे दिन शाम को व्रती निर्जला रहकर डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं जबकि चौथे दिन उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के साथ इस महापर्व का समापन होता है

वही ग्रामीणों का कहना है कि सोनबरसा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गुलाम रसूल  ने अपने निजी कोष से पंचायत के समस्त छठ घाट पर बिजली की वेवस्था, आने जाने का रास्ता व साफ सफाई का इंतजाम करवाया व ग्रामीणों ने ये भी कहा कि ऐसा वेवस्था कभी इस पंचायत में कोई मुखिया अपने निजी कोष से नही करवाया है पहली बार सोनबरसा पंचायत में ऐसा मुखिया आया है जो छठ घाट पर इतनी वेवस्था करवाया है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top