thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत रक्षा क्षेत्र में भी अपना अविष्कार के बदौलत आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है कृष्ण कुमार सिंह*

* संगठन मंत्री के निर्देश में उतर प्रदेश और बिहार में साथ काम करने वाले कार्यरता भुख से मोत के कागार पर*


 गया में आज दिनांक 15.7.2021 को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में आई.एम.हॅॉल गया में संपन्न हुआहै।   इस बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्र गीत के साथ हुआ है  जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता का आह्वान किया गया है।

     पार्टी के आगामी कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक रखते हुए सभी मंडलों की कार्यसमिति की बैठक पंद्रह दिनों में करने,25जूलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के मन की बात बुथ स्तरीय सामूहिक रुप से सुनने, प्रत्येक बुथ पर ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगाने और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों को आम जनता के बीच चर्चा करने के लिए कहा। प्रत्येक गांव में दो सदस्यीय टीम बनाने, जिसमें एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का काम करेंगे। मंडल और जिला में भी तीन सदस्यीय कमेटी होगी जिसमें एक डॉक्टर,एक पुरुष और एक महिला होगी।ये सब पार्टी के सदस्य होने के नाते वैश्विक महामारी में निपटने के तौर तरीके बतायेगें। पार्टी के कार्यकर्ता सेवा भाव को प्रथामिकता में रखकर कार्य करते हुए सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा अवश्य करें। आज इस बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास करते हुए जनता को कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी में हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गरीबों को दीपावली तक मुफ्त राशन देने का काम कर रही है।यह ऐसी पहली सरकार है जो गरीबों का समर्पित है।पं दीनदयाल उपाध्याय  के सपनों को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा किया जा रहा है। पांच लाख तक इलाज की सुविधा मुफ्त में दिया जा रहा है। आज भारत का मान और सम्मान विश्व में सबसे उपर है।कोरोन महामारी में भी धैर्य और साहस के साथ कोरोना वैक्सीन का अविष्कार कर लोगों को सुरक्षित करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के अगुवाई में  भारत आत्मनिर्भर होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।आज विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर है। विदेशी मुद्रा भंडार में विश्व में तीसरा स्थान  भारत का है। आज भारत दूसरे देशों को इंटरनेट सेवा देकर विदेशी मुद्रा कमा रही है, पहले हम दूसरे देश से खरीदते थे। भारत रक्षा क्षेत्र में भी अपना अविष्कार के बदौलत आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है उन्होंने अपने संबोधन में फल्गु अंत: सलिला में  रबड़ डैम निर्माण कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि अंत:संलिला का मतलब बरकरार रहना चाहिए। ऐसे न कि रबड़ के कारण आंतरिक स्रोत समाप्त हो जाय और गया की जनता को वाटर लेवल के लिए परेशान होना न पड़े। अंत में कोरोना की वजह से जो भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग काल कल्वित हो गये थे, उनके याद में दो मीनट का मौन रख आत्माकी शांति की प्रार्थना की गई है   इस बैठक में पूर्व सांसद हरि मांक्षी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, ललिता सिंह, अनिल स्वामी, जिला परिषद अध्यक्षा करूणा कुमारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार सिंह, भोला मिश्रा, अनिल कुमार सिंह,रूपेश वर्मा, महेश शर्मा,प्रो रामानंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, अजय कुमार, डॉ अनुज कुमार, कंचन सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, युगेश कुमार जिला मिडीया प्रभारी, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, विनोद सिंह, संतोष ठाकुर, नीमा कुमारी, वंदना कुमारी, गजेन्द्र दास, सरयु ठाकुर, अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र यादव, अनिल कुमार सिंह, डॉ निरंजन कुमार, कृष्णनंदन पासवान,हरे राम सिंह, कौशल शर्मा तथा सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा वृक्षारोपण


गया। 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया में बल मुख्यालय के

आदेशानुसार  लोकेश कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देशन में दिनाँक 12 जुलाई 2021 को प्राथमिक विद्यालय दुबहल तथा सभी समवाय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लंबा जीवन वाले पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया है। वाहिनी एवं समवाय द्वारा नक्सल विरोधी अभियान का कार्यभार को निभाने के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम पहले से ही किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सामान्य संतोष कुमार एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail

अभिनय के बलबूते टेलीविजन की दुनियां में छा गई छपरा की ऋषिका सिंह चंदेल .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनय के बलबूते टेलीविजन की दुनियां में छा गई छपरा की ऋषिका सिंह चंदेल .....



इंस्टाग्राम पर रहती है एक्टिव, एक लाख से अधिक है फ्लोवर ...


दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'नई सोच' में निभा रही है मुख्य भूमिका


मायानगरी में इन दिनों छोटे शहरों से आई प्रतिभा का लोहा हर कोई मान रही है। इस बात में दो राय नहीं है कि छोटे शहर की लड़कियों में भी टैलेंट की भरमार है। वह  भी अपनी मेहनत से नई दुनियां गढ़ सकती है। ऐसी ही एक दुनिया बनाई है बिहार की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल। ऋषिका बिहार के छपरा जिले की रहने की रहने वाली हैं और इन दिनों टेलीविजन की दुनियां में छाई हुई हैं। ऋषिका की इन दिनों दूरदर्शन पर 'नई सोच' नामक धारावाहिक प्रसारित हो रहा है जिसमे उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह इस समय एक मेगा सीरियल की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।


ऋषिका सिंह चंदेल न केवल अभिनय की दुनियां में तो सक्रिय रहती ही हैं, इसके अलावा नई दुनियां यानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनका इंस्‍टाग्राम इस बात की गवाही देता है कि ऋषिका अपनी सोशल इमेज को लेकर भी खूब कंसस रहती हैं। ऋषिका, ग्लैमर व ड्रेस का मामले में सेंसिवल होने के साथ हाजिर जवाबी भी हैं, इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके फ्लोवर की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। वह जितनी खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेस में लगती है, उतनी ही ग्लैमरस ट्रेडिशनल ड्रेस में लगती है।


यह एक अभिनेत्री के लिए सबसे अच्छी बात है। यही वजह है कि वह हर तरह के रोल में फिट बैठती है। उन्होंने जहां एक ओर सीरियल ' भाभी जी घर पर है' में काम किया है तो दूसरी ओर ' सावधान इंडिया', सीआईडी', 'क्राइम पेट्रोल', विद्या (कलर्स टीबी) जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है। नई सोच सीरियल के साथ साथ इन दिनों एंड टीबी पर जै संतोषी मां सीरियल का प्रसारण हो रहा है।  आज ऋषिका सिंह चंदेल अभिनय की दुनियां में चमक रही हैं। आज वे किसी परिचय के लिए मोहताज नहीं है और बिहार का नाम मुंबई में खूब रौशन भी कर रही हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी के एंग्री यंग मैन संजीव मिश्रा दिखेंगे दबंग पुलिस वाले के रोल में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी के एंग्री यंग मैन संजीव मिश्रा दिखेंगे दबंग पुलिस वाले के रोल में ....



बिहार में कर रहे हैं फ़िल्म "बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया" की शूटिंग




भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने जानदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाले संजीव मिश्रा अब एक बेहद चैलेंजिंग रोल में नजर आने वाले हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक दबंग पुलिस वाले के लुक में दिख रहे हैं। पुलिस की वर्दी, काला चश्मा पहने, हल्की दाढ़ी और माथे पे तिलक यह है संजीव मिश्रा का लुक जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। संजीव मिश्रा खगड़िया बिहार में आजकल अपनी नेक्स्ट फ़िल्म "बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया" की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह अजय प्रताप सिंह नाम के एक सिंघम पुलिस वाले का रोल कर रहे हैं। फ़िल्म में उनकी हीरोइन प्रीति मौर्या हैं।

उन्होंने शूटिंग की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है " चैलेंजिंग रोल ! किरदार के लिए अलग करने में मजा आता है!!" वाकई संजीव मिश्रा के लिए यह एक अलग किरदार है, चुनौतियों भरी भूमिका है जिसे निभा कर वह एन्जॉय कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता संजीव मिश्रा ने बद्रीनाथ, रैम्बो राजा सहित कई फिल्मों में अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ी है। संजीव मिश्रा के कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। इस साल उनकी लगातार 9 फिल्मों की शूटिंग होने वाली है। अभी हाल ही में उन्होंने भोजपुरी की ब्यूटिफुल हीरोइन पूनम दूबे के साथ फ़िल्म सांची रे प्रीतिया तोहार की है। पूनम दूबे के साथ ही वह एक और फ़िल्म पट्टीदार कर रहे हैं। भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा तनुश्री के साथ संजीव मिश्रा एक फ़िल्म पाठक जी आई लव यू कर रहे हैं। 

एंग्री यंग मैन वाले लुक और किरदार में अक्सर नजर आने वाले संजीव मिश्रा एक फ़िल्म वॉचमैन कर रहे हैं। 

वह फिलहाल फ़िल्म बाप बड़ा न भय्या सबसे बड़ा रुपय्या की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद सीतामढ़ी बिहार में 18 जुलाई से बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। वह मणि भट्टाचार्य के साथ एक और फ़िल्म सुपर से ऊपर भी कर रहे हैं। 

उनकी फिल्म बद्रीनाथ को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बद्रीनाथ के ही निर्माता की दो और फिल्मे वह कर रहे है,जिसके टाइटल और बाकी स्टार कास्ट के बारे में जल्द बताया जाएगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी निर्दल रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने पर बधाई देने वालों का लगा तांता ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी निर्दल रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने पर बधाई देने वालों का लगा तांता ....



फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी निर्दल रेखा यादव को मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

गौरतलब है कि अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी निर्दल प्रत्याशी रेखा यादव मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए वोट में प्रचंड मतों से विजय हासिल की हैं। ब्लॉक प्रमुख बनने पर रेखा यादव के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण अंचल के तमाम गणमान्य लोग जैसे ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, उनके बहुत सारे शुभचिंतक, वोटर्स, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। रेखा यादव, पप्पू यादव और प्रेम नारायण बाबा द्वार पर सभी आदर सत्कार करते हुए सभी का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।  बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव निर्दल प्रेम नारायण बाबा (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं। वहीं निर्दल रेखा यादव ने 24 वोटों से ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए हुए चुनाव में विजय हासिल की है। रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख बनने पर उन्हें हर तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं। वही भी बिना किसी पार्टी से जुड़े निर्दल होते हुए भी उनके घर में यह दोहरी जीत मिली है।

रेखा यादव ने क्षेत्र के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह मड़ियाहूं ब्लॉक के सभी क्षेत्रवासियों और वोटर्स की जीत है। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया। 

रेखा यादव जैसी समाज सेविका की जीत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। खास कर महिलाएं इस बात से खुश हैं क्योंकि रेखा यादव एक महिला होने के नाते महिलाओं का दुःख दर्द समझती हैं और वह ब्लॉक प्रमुख बनकर महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं।

विदित हो कि अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी रेखा यादव विगत काफी समय से मड़ियाहूं ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में सबसे मिलती जुलती रही हैं और महिलाओं की परेशानियों को करीब से देखा है, उनके दुःख दर्द को समझती हैं। इसलिए उनके ब्लॉक प्रमुख बनने पर इलाके में खुशी की लहर छाई हुई है और एक उम्मीद का दिया रोशन होता हुआ नजर आ रहा है। 

जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए रेखा यादव काफी प्रयासरत हैं। महिलाओं को एक प्रसन्न जीवन देने की उनकी मंशा लोगों को पसन्द आ रही है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

मणि भट्टाचार्य ने धनराज से कहा "तू ही रब तू ही दुआ", जल्द होगी फ़िल्म रिलीज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मणि भट्टाचार्य ने धनराज से कहा "तू ही रब तू ही दुआ", जल्द होगी फ़िल्म रिलीज .....



भोजपुरी सिनेमा में पहली बार एक साथ धनराज और मणि भट्टाचार्य की एक नई जोड़ी बनकर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है। यह दोनों फ़िल्म "तू ही रब तू ही दुआ" में दिखाई देंगे। यह रोमांटिक फ़िल्म रिलीज के लिए तैयार है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रियल लोकेशन्स पे की गई है। फ़िल्म के निर्माता एकलव्य साहनी हैं जबकि कुशल निर्देशन की बागडोर संभाली है अनुभवी डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा ने।

फ़िल्म में धनराज और मणि भट्टाचार्य के अलावा तनुश्री चटर्जी, संजय पाण्डेय और एकलव्य साहनी भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।

फ़िल्म के सेट से लीक हुई धनराज और मणि भट्टाचार्य की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। मणि भट्टाचार्य साड़ी में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं वहीं धनराज कुर्ते में एक भोले भाले युवक के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

जैसा कि फ़िल्म के टाइटल से प्रतीत हो रहा है कि यह एक साफ सुथरी रोमांटिक फिल्म है जिसमें प्रेम की एक अलग ही परिभाषा दिखाई गई है।

फ़िल्म की कहानी और इसका प्रेजेंटेशन अनोखा है जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगा। फ़िल्म में एक से बढकर एक गाने भी हैं जो सिनेप्रेमियों को लुभाएंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जदयू के पूर्व कर्मठ विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कियें रक्तदान, उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं एवं सभी लोगों से की अपील


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिले के सदर अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर जदयू के पूर्व विधायक एवं सह जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने अपना रक्तदान कर समाज को सन्देश देने का काम किया है इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है हरेक स्वस्थ इंसान को रक्तदान अवश्य करना चाहिये रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है साथ ही उन्होंने कहा कि खासकर कोरोना काल में यह सेहत के लिए काफी अच्छा है डॉक्टरों के मुताबिक इससे हार्ट अटैक के साथ अन्य बीमारियों का खतरा कम होता है इस मौके पर गुरुजी मुखिया विनय महतो सहित कई अन्य जदयू कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे गौरतलब है कि रक्तदान सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के परेड ग्राउंड एवं सदर अस्पताल में शिविर लगाकर रक्तदान किया जा रहा है जहां सुबह 8 बजे से 4 बजे के बीच कोई भी व्यक्ति अपना रक्तदान कर सकते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बाबा भूम फोड़ नाथ महादेव महादेवा मन्दिर मे   आस पास के सभी हिंदू धर्मबालीयों के समक्ष भोले बाबा की महा आरती और भारत माता कि आरती का कार्यक्रम हुआ इस मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है कहा जाता हैं की यहां पर महादेव स्वयं भूमि से अवतरित हुए है एवं मंदिर का परिसर बांका जिला में सबसे बड़ा है यहां जोभी भक्त सच्चे मन से दर्शन करने आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है आरती के दौरान मंदिर के पुजारी विजय गिरी महाराज , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बांका जिला के सह जिला कार्यवाह श्री ऋषि जी, धोरैया खंड के खण्ड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, खण्ड शारीरिक प्रमुख ब्रजेश कुमार जी अन्य स्वयंसेवक और सभी हिन्दू धर्मबालियों ने  भाग ले कर कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया और अंत में बाबा विजय गिरी महाराज जी के द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया  बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


फोटो कैप्शन:- लोधी कॉलोनी, जोरबाग स्थित पर्यावरण भवन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में अश्विनी कुमार चौबे ने पदभार ग्रहण किया।


फ़ोटो कैप्शन:- कृषि भवन स्थित उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यभार ग्रहण किया।


पौधारोपण कर विधि-विधान से केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में अश्विनी चौबे ने वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया


पटना, 12 जुलाई 2021


केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में कार्य भार ग्रहण किया। 


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया हर जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की सरकार देशवासियों की सेवा में जुटी हुई है। सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार के प्रयास से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। देश में वनक्षेत्र भी बढ़ रहा है।  कोरोना के संक्रमण काल में 81 करोड़ देशवासियों तक मुफ्त राशन पहुंचाई जा रही है।  सभी क्षेत्रों का ख्याल रखते हुए सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना  का लाभ देशवासियों को मिल रहा है।


    


वेद प्रकाश,

मीडिया प्रभारी,

श्री अश्विनी कुमार चौबे,

राज्यमंत्री,

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,

भारत सरकार


Read More»

thumbnail

गुंजन सिंह ने लहराया यूटयूब पर बड़े रिकार्ड का झंडा, 100 मिलियन से ऊपर हुए व्यूज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन सिंह ने लहराया यूटयूब पर बड़े रिकार्ड का झंडा, 100 मिलियन से ऊपर हुए व्यूज ....



गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट से रिलीज कुछ गानों ने ऐतिहासिक आंकड़े को क्रॉस कर लिया, फैन्स का जताया आभार



भोजपुरी के सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता गुंजन सिंह के गाने आजकल फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। रिलीज होते ही इनके सांग्स मिलियंस व्यूज क्रॉस कर जाते हैं। उनके गाने लाखों नही करोड़ों लोग देखते पसन्द करते हैं। पिछले कुछ दिनों में सिर्फ गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए कुछ गाने बवाल मचा रहे हैं। उनके गानों ने 10 बीस मिलियंस नहीं बल्कि 100 मिलियंस का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

उनके कुछ गाने के आंकड़े आप देखें तो हैरान रह जाएंगे। चुम्मा लेबो ओठवा पे को 80 मिलियन, कोई दिक्कत को 10 मिलियन, चुम्मा लेबो ओठवा पे 2 को 5 मिलियन, ससुरा में नै है वाथरूम को 11 मिलियन और गुंजन सिंह मगध से को 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं। यह सभी गाने गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होकर हंगामा मचा रहे हैं। सिर्फ इन 5 गानों के आंकड़े 109 मिलियन से भी ज्यादा हैं।

यह गुंजन सिंह की बेपनाह लोकप्रियता का सबूत है कि उनके गाने सौ मिलियंस के रिकॉर्ड क्रिएट करते हैं। गुंजन सिंह भोजपुरी के लोक गीतों और मगही गीतों को एकदम देहाती स्टाइल में परोस कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटते हैं।

अश्लीलता से परे गुंजन सिंह के गाने एक स्टोरी, एक कॉन्सेप्ट पे आधारित होते हैं जिनमे गांव और देहात की मिट्टी की खुशबू मौजूद होती है यही वजह है कि उनके गाने धड़ाधड़ मिलियंस व्यूज क्रॉस कर जाते हैं।

गुंजन सिंह ने इस बड़े रिकॉर्ड के लिए अपने सभी चाहने वालों, भोजपुरिया दर्शको का दिल से आभार जताया है और कहा है कि श्रोताओं व दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के बिना सौ मिलियन से ऊपर जाना सम्भव नही है। यह सब फैन्स के आशीर्वाद का नतीजा है।

गुंजन सिंह हर मूड का गाना गाते हैं, चाहे वह सावन गीत हो, रोपनी गीत हो, बोलबम का गाना हो, शादी बियाह का गीत हो, दर्द भरा सांग हो, रियल घटनाओं से प्रेरित गीत हो, रोमांटिक या छेड़छाड़ वाला सांग हो। वह हर शैली के गीतों को अपना बना लेते हैं। अभी तो हमने दूसरी कंपनियों से उनके रिलीज गानों का आंकड़ा नही निकाला है वरना 200 मिलियन से अधिक हो जाए।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

सुपरस्टार रितेश पांडे का धांसू गाना "आज जेल होई काल्ह बेल होई" सिर्फ 4 दिन में हुआ 10 मिलियन पार, फैन्स का जताया आभार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपरस्टार रितेश पांडे का धांसू गाना "आज जेल होई काल्ह बेल होई" सिर्फ 4 दिन में हुआ 10 मिलियन पार, फैन्स का जताया आभार ....




भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रितेश पांडे ने एक बार फिर करोड़ों का खेला कर दिया है। यूट्यूब पर उनके दबंग अवतार ने हड़कंप मचा दिया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स और रितेश पांडे का लेटेस्ट सांग आज जेल होई काल्ह बेल होई" न सिर्फ ट्रेंडिंग सांग बन गया है बल्कि यह गाना करोड़ों व्यूज क्रॉस कर गया है। जी हां, सिर्फ एक दिन में 6 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाने वाले गाने को सिर्फ 4 दिनों में 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा और सराहा है। करोड़ से अधिक का यह बड़ा आंकड़ा इस बात का संकेत है कि भोजपुरी अल्बम के गीतों में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स और रितेश पांडे ने एक नई लहर ला दी है, और इस लहर में दूसरे गाने कहीं दूर फेंका गए हैं। इस गाने की विशेषता यह है कि इस में रितेश पांडे फिल्मी अंदाज में एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलते हुए खूब पसंद किए जा रहे हैं।हथियार तो सिर्फ शौक खातिर रखीला बाबू, बाकी खौफ खातिर नाम ही काफी बा जैसे डायलॉग की वजह से गाना बहुत बड़ा हिट हुआ है।

वास्तव में रितेश पांडे का नाम ही काफी है, उनके गानों को ट्रेंडिंग पर लाने के लिए। गाने की गुणवत्ता पर वह हमेशा विशेष ध्यान देते है, यही वजह है कि उनके गाने ट्रेंड करते हैं।


Link - 

https://youtu.be/Kghukrn7irU


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत रितेश पांडे का गाना 'आज जेल होई काल्ह बेल होई' यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है और म्यूज़िक चार्ट्स में पॉपुलर लिस्ट में बना हुआ है। सोशल मीडिया पे रितेश पांडे ने सभी का आभार कुछ यूं जताया है "आप सभी के अतना प्यार दुलार देला ख़ातिर बहुत बहुत धन्यवाद।" रितेश पांडे इतने सफल सुपर स्टार हैं मगर वह धरती से जुड़े इंसान हैं और एटीट्यूड नाम की चीज़ नहीं रखते। उनका कहना है "किसी ने बर्फ़ से पूछा तुम इतने ठंडे क्यों हो, तो बर्फ़ ने बहुत अच्छा जवाब दिया कि मेरा अतीत भी पानी और भविष्य भी पानी तो गर्मी किस बात पे रखूँ।"

अपने नए धांसू सांग में रितेश पांडे एक दबंग व्यक्ति के लुक और कैरेक्टर में लाजवाब दिख रहे हैं। यह गाना किसी फ़िल्म के सांग की तरह शूट किया गया है। रितेश पांडे ने फिर सिद्ध किया है कि अल्बम के गाने में भी परफॉर्मेंस और एक्टिंग दिखा कर दर्शकों के दिलों में उतरा जा सकता है। उन्होंने भोजपुरी अल्बम के गीतों के स्तर को एक अलग ही ऊँचाई पर पहुंचाया है। सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ इस सांग में पल्लवी गिरी लेडी सिंघम लग रही हैं। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा रिलीज सांग को रितेश पांडे ने गाया है जबकि इसको लिखा है मंजी मीत ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, अरेंजर बादल खान हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उपमुख्यमंत्री से शिष्टाचार वार्ताकर पितृपक्ष से संबंधित  सौंपा गया ज्ञापन- श्रीमती अर्चना राय भट्ट


 गया जी धाम के समस्त पंडा समाज एवं पितृ पक्ष में सभी समाज के व्यवसायियों के प्रतिनिधि के तौर पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर पांडे के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सह भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता , महिला मोर्चा अर्चना राय भट्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद  से शिष्टाचार भेंट किया तथा पूर्व की भांति गयाजी में पितृपक्ष मेला 19 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गया वासियों पर पिछले साल से इस कारण जो आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है उस विषय को संज्ञान में देते हुए साथ ही साथ राजस्व की भी पूर्ति हेतु एवं इस साल गया वासी आर्थिक संकट से और परेशान ना हो  और जिनकी रोजी-रोटी पितृपक्ष मेले से चलती है,  जिन पंडा समाज की रोजी-रोटी पितृपक्ष के आयोजन से चलती है इसमें सभी धर्म के  सभी समाज के निचले तबके के लोग पितृ पक्ष में छोटा-छोटा रोजगार करके अपनी जीविकोपार्जन करते हैं । उनके हित को दृष्टि में रखते हुए इस आर्थिक मार को पिछले साल से जो वो झेल रहे हैं उस से निजात दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री के पास आज अर्चना रॉय भट्ट द्वारा चार पन्नों का ज्ञापन सौंपा गया है गया वासियों की सारी समस्याओं को संज्ञान में दिया तथा अच्छी बात यह है कि उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार  तारकिशोर प्रसाद ने अपने इच्छा भी जताई कि इस बार वह कोरोना प्रोटोकॉल को निर्धारित करते हुए पितृपक्ष मेले का आयोजन हो ऐसे उनकी कोशिश रहेगी । इसके लिए अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम उनका आभारी है और हमारी कोशिश होगी कि कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो , सामाजिक दूरी के साथ-साथ लोग मास्क का प्रयोग करते हुए , सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने पूर्वजों के पिंड दान हेतु कई वर्षों से जिस प्रकार से उनकी आस्था का निवास स्थान गया जी धाम में होने के कारण यहां आ रहे हैं वह पुनः आएं । किसी प्रकार की धार्मिक ठेस किसी भी श्रद्धालु को नही लगनी चाहिए l बिहार वासियों को भारतवासियों को ऐसा हमारा प्रयास होगा इस  संबंध में  पितृ पक्ष मेले से सम्बंधित सभी विषयों को संज्ञान में देते हुए अर्चना रॉय भट्ट ने गया वासियों की प्रतिनिधि के रूप पितृपक्ष मेले को कुछ निर्धारित सीमाओं के साथ आयोजित करने की मांग की रखी है। यह बातें की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता  अर्चना राय भट्ट ने कहीं  है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Dr Raj Siddique 

HRD GOVERNMENT OF INDIA DELHI

president

Dr APJ Abdul kalam Vision foundation

India/ Dr HARJEET S ANAND

ROTARY governor Aide

DIST 3141

President Dr APJ Abdul MUMBAI


Dr Farooq Zaveri

Former IMA chairman

Advisor Dr APJ Abdul kalam vision foundation

With honourable minister of state ( Railway/Coal& Mining) RAO SAHEB PATIL DANVE


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top