आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बाबा भूम फोड़ नाथ महादेव महादेवा मन्दिर मे आस पास के सभी हिंदू धर्मबालीयों के समक्ष भोले बाबा की महा आरती और भारत माता कि आरती का कार्यक्रम हुआ इस मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है कहा जाता हैं की यहां पर महादेव स्वयं भूमि से अवतरित हुए है एवं मंदिर का परिसर बांका जिला में सबसे बड़ा है यहां जोभी भक्त सच्चे मन से दर्शन करने आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है आरती के दौरान मंदिर के पुजारी विजय गिरी महाराज , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बांका जिला के सह जिला कार्यवाह श्री ऋषि जी, धोरैया खंड के खण्ड कार्यवाह टिंकू रंजन जी, खण्ड शारीरिक प्रमुख ब्रजेश कुमार जी अन्य स्वयंसेवक और सभी हिन्दू धर्मबालियों ने भाग ले कर कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया और अंत में बाबा विजय गिरी महाराज जी के द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया बांका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: