नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए।स्थान संकल्प, एक अन्ने मार्ग पटना, दिनांक,15 जून 2021
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए।स्थान संकल्प, एक अन्ने मार्ग पटना, दिनांक,15 जून 2021
खूब पसंद आ रहा कौव्वाली के तर्ज पर रिलीज पारम्परिक शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन ....
विजय लक्ष्मी म्यूजिक की नई पेशकश पारम्परिक शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' रिलीज के साथ खूब देखी जा रही है. इस गीत को अब तक 4 लाख लोगों ने देखा है. शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' की खास बात ये है कि इसको कौव्वाली के तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें आनंद मोहन पांडेय की भूमिका शानदार है. यह गीत विजय लक्ष्मी भोजुपरी ट्यून से रिलीज हुआ है. 2021 में यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रही है.
लिंक https://youtu.be/YzXhEo3jM-c
मालूम हो कि विजय लक्ष्मी म्यूजिक इन दिनों सामाजिक संस्कार और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित विषयों के गानों की प्रस्तुति एक दम नये अंदाज में कर रहा है, जिसको दर्शकों और श्रोताओं का प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है. इसी क्रम में ये नया शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' है, जिसको लेकर आनंद मोहन पांडेय कहते हैं कि हमारे यहाँ शादी ब्याह में हर रस्म के लिए गीत हैं. उसी में से एक यह भी है. ये सारे गाने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज बनेगी. मुझे ख़ुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूँ. आप जरुर इन गानों का आनंद लें.
शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' के सिंगर रवि चोपड़ा हैं और उन्होंने ही इस गाने का लिरिक्स और म्यूजिक दिया है. निर्देशक रंजीत कुमार सिंह हैं. कलाकार आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, शिव कुमार बिक्कू, रूपा सिंह, राजेश कुशवाहा हैं.
संवाददाता- शाहिद आलम
मेगास्टार रवि किशन, नेहाश्री की फिल्म ‘राधे’ का नया धमाकेदार गाना ‘नयन बा नशीला" दर्शकों को कर रहा है मदहोश, देखें बवाल VIDEO .....
भोजपुरी मेगास्टार व सांसद रवि किशन और राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी लाडली स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ का नया धमाकेदार गाना ‘नयन बा नशीला" रिलीज होने के साथ ही यूटयूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इस खूबसूरत गाने में रवि किशन और नेहाश्री के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। निर्देशक रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी भव्य भोजपुरी फिल्म 'राधे' का यह गाना एसआरके म्यूज़िक के यूट्यब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं। गाने में रवि किशन व नेहा श्री के बीच युगलबंदी का लाजवाब तड़का देखने को मिल रहा है।गुलाबी कलर की शेरवानी में लंबे बालों के साथ रवि किशन बिल्कुल डिफ्रेंट अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस नेहाश्री भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। व्हाइट रंग के पलाज़ो में जहां वो बड़ी मासूम दिख रही हैं तो वहीं पिंक कलर के ड्रेस में तो नेहाश्री मदहोश कर रही हैं।
लिंक
https://youtu.be/7E4CWWUM2yU
इस फ़िल्म में रवि किशन का सबसे जुदा अवतार देख कर प्रशंसक उत्साहित हैं।
इस गाने को रणधीर सिंह सोनू ने गाया है। नवीन श्रीवास्तव ने गीत लिखे हैं। संगीत रितेश ठाकुर ने दिया है। फ़िल्म का निर्देशन रितेश ठाकुर ने किया है। फ़िल्म को नेहा श्री ने प्रोड्यूस किया है। नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी में जितना रोमांस और शानदार म्यूज़िक है उतना ही भरपूर एक्शन भी है। फिल्म में रवि किशन के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू भी मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों सितारों के साथ नेहा श्री, प्रियंका पंडित, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा, अवतार गिल, पप्पू यादव भी अहम किरदारों में हैं। रोचक पहलू ये भी है कि इस बेहतरीन फ़िल्म में एक हाथी का भी महत्वपूर्ण रोल है। नयन बा नशीला सांग में भी हाथी नजर आ रहा है, इससे एहसास होता है कि फ़िल्म की कहानी में हाथी एक जरुरी हिस्सा है।
संवाददाता - शाहिद आलम
खिज़िरसराय मेंभाजपा नेता हमले की गया जिला ने की धोर निंदा,अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
गया गया जिला भाजपा ने खिज़िरसराय में हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व महामंत्री मनजंय सिह से रंगदारी मांगने और नही देने पर जानलेवा हमले की धमकी की धोर निंदा किया गया है जिला प्रशासन और गया पुलिस प्रशासन से गया जिला भाजपा ने दोषी की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है इसपर पूर्व जिला अध्यक्ष जैन्नद्र शर्मा ने कहा की भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले और रंगदारी मांगने वाले को पुलिस को तुरंत गिरफ्तार करके सजा दि जानी चाहिए,जिससे ऐसे हमले करने वाले को गया जिला में खेर नही है जिससे किसी भी नेता और जनता पर हमला एवं रंगदारी मांगने की दुसाहास कोई नहीं करे,इसकी निंदा करने वाले में जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,मिडिया प्रवक्ता योगेश कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष जैन्नद्र शर्मा आदी भाजपा नेता है
मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6वें राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर दिया गया प्रस्तुतीकरण
पटना, 14 जून 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री एस सिद्धार्थ ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 6वें राज्य वित्त आयोग की विभिन्न अनुशंसाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने 6वें राज्य वित्त आयोग की विभिन्न अनुशंसाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव वित्त श्री एस सिद्धार्थ, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री आनंद किशोर जुड़े हुए थे।
While on one hand there are many centers or Hospitals for covid vaccination in the whole country but it is not so easy to get the vaccination. On the other hand, 200 journalists were given free vaccination by Don Cinema in Mumbai. Journalists from different media groups from all over Mumbai were involved on this occasion.
Journalists thanked Don Cinema owner Mahmood Ali for getting free vaccine so easily in Mumbai.
FREE COVID-19 Vaccination drive for Media/ Journalists at Mumbai, an initiative for the entertainment media fraternity has been taken by Shri Mehmood Ali of Don Cinema (OTT Platform), A well known movie producer-distributor In Association with Sai Group of Hospitals and Shri Rahul Shewale Members of Parliament, Dr Khalid Shaikh, producer Ranjeet Sharma were present. Free vaccination drive for entertainment journalists on 13th June, Sat 2021 at Don Cinema's office Veera Desai Road, Andheri- West.
On this step, Shri Mehmood Ali said "His entire office crew has been working towards this initiative since long to benefit the entire fraternity.This will help people to spread a positive message to the public.Though the state Govt bodies are working round the clock to bring the life back to normal, we as responsible citizens also should contribute in whichever way we can, so this is our bit. May the State, nation and everyone stay healthy and live life at its fullest"
Reporter: Shahid Alam
भोजपुरी भाषा के सम्मान के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया बेहतरीन पहल, भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता पर रोक लगाए जाने हेतु कड़े कानून बनाने की किए मांग ....
* उत्तर प्रदेश,बिहार के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र l
* भद्दे और अश्लील गाने क़ो किया जाएं प्रतिबंधित ।
* देश में लगभग 25 करोड़ लोग भोजपुरी भाषा से रखते हैं प्रेम और पूरे दुनिया के अंदर बसते हैं भोजपुरी बोलने और पढ़ने वाले लोग..!
* केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर रोक लगाए जाने हेतु बने कानून- रवि किशन शुक्ला
गोरखपुर! गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म और गानों के माध्यम से समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने हेतु सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद सिंह पटेल, संस्कृति मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार, व आलोक रंजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री बिहार को पत्र लिखकर भोजपुरी फ़िल्म और गानों के माध्यम समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने के लिए व कठोर क़ानून बनाएं जाने की मांग किए है ..!
रवि किशन शुक्ला ने पूर्व में बन चुकी फ़िल्म और अश्लील गानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की पुरजोर वकालत किया है l
भोजपुरी मेगा स्टार सांसद रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म जगत में पिछले 3 दशकों से अधिक समय से मुंबई से जुड़े हूँ ।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि भोजपुरी फ़िल्म उद्योग को समृद्ध बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । उनकी तरफ से वर्तमान में उठी या मांग निश्चित रूप से प्रासंगिक भी लगता है l
रवि किशन गोरखपुर से सांसद बनने के बाद लगातार भोजपुरी के उत्थान के लिए प्रयास कर रहे हैं लोकसभा में वह इकलौते सांसद हैं जिनके द्वारा
भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए एक ग़ैर -सरकारी सदस्य का विधेयक भी संसद में पेश किया है, जिससे भारत सरकार द्वारा इस भाषा क़ो समवर्धन और संरक्षण प्रदान करें l
सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि भोजपुरी क्षेत्र का आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । महात्मा गांधी का चमपारण
से सत्याग्रह की शुरुआत,भोजपुर की धरती के महान रण बाँकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान,भोजपुरी भाषा के लोक नाटककार भीखारी ठाकुर और लोक गायक महेंद्र मिश्र की ख्याति देश - विदेश सर्वत्र फैली हुई है ।
मैं स्वयं भी पूर्वांचल के जौनपुर का निवासी हूं,हमारे प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की उत्पत्ति भोजपुरी माटी में रही है l
रवि किशन ने पत्र में उल्लेख किया है की भोजपुरी भाषा में अनेकानेक फ़िल्में बनी है, जो आज भी हमारे कानों में गूंजते हैं । परन्तु पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फ़िल्म और विशेषकर उसके गानों में काफ़ी गिरावट आयी हैं । आज का भोजपुरी फ़िल्म और गाना अश्लीलता का पर्याय बन गया है । जो गम्भीर चिंता का विषय है । इससे युवा पीढ़ी के कोमल मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । इसलिए भोजपुरी फ़िल्म और गानों की अश्लीलता पर लगाम लगाने की अविलम्ब आवश्यकता है ।
सांसद ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश, बिहार सरकार से इसके लिए एक कठोर क़ानून बनाए जाने की मांग मजबूती से किया है l जिससे भोजपुरी गाना, फिल्मों में अश्लीलता पर रोक लग सके l
सांसद ने उल्लेख किया है की प्रमुखरूप से पश्चिम बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में बोली जाने वाली भोजपुरी भारत में लगभग 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते समझते है और भोजपुरी से प्रेम रखते हैं। पूरे विश्व में भोजपुरी जानने वालों की बड़ी तादात है l
भोजपुरी का सम्मान हम सबका दायित्व है, केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकारव बिहार सरकार भोजपुरी के सम्मान के लिए कानून बनाकर समाज के बीच अच्छा संदेश देने का कार्य करेगी इसके लिए मैं पूरी तौर पर आश्वास्त हूँ .!
आगे इस पर मिलकर भी अपना पक्ष मजबूती के साथ रखुगा l
भवदीय
रवि किशन शुक्ला
सांसद गोरखपुर
संवाददाता - शाहिद आलम
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के किसानों के लिए वरदान सिद्व हुई ’’व्यक्तिगत टैंक सिंचाई योजना और ड्रिप स्प्रिंकलर’’ योजना
मौसम में बदलाव के साथ समय पर वर्षा न होने के कारण हर साल जल की कमी होने से किसानों व बागवानों को अपने खेतों व बगीचों में फल, फसल व सब्जियां इत्यादि तैयार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्या जिला सिरमौर के सराहां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नारग के गांव चाकला के विनय तोमर को भी पेश आ रही थी। उनका कहना है कि समय पर बारिश न होने से खेतों में लगाई गई फसल व सब्जियां तैयार होने से पहले ही सूख कर बर्बाद हो जाती थी। खेतों में दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले विनय तोमर ने सिंचाई सुविधा के अभाव के कारण अपने खेतों को बंजर ही छोड़ने का मन बना लिया था।
लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व बागवानों के लिए चलाई गई ’’व्यक्तिगत टैंक सिंचाई योजना’’ तथा ’’ड्रिप और स्प्रिंकलर योजना’’ के बारे में पता चलने पर विनय तोमर के मन में फिर से खेती-बाड़ी करने की उम्मीद जगी। इसी उम्मीद के साथ उन्होंने कृषि विभाग के उप-मंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में संपर्क किया। संपर्क करने पर अधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए जल भंडारण टैंक बनाने के लिए 50 प्रतिशत सहायता शशि प्रदान की जा रही है तथा ड्रिप और स्प्रिंकलर योजना के अन्र्तगत किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रिप व स्प्रिंकलर विधि का उपयोग कर किसान कम पानी से भी फसलों को अधिक पानी दे सकते हैं।
कृषि विभाग से सिंचाई के लिए पानी का टैंक तथा ड्रिप और स्प्रिंकलर विधि संबंधि जानकारी मिलने पर विनय तोमर ने खेतों की सिंचाई के लिए ’’व्यक्तिगत टैंक सिंचाई योजना’’ के तहत टैंक निर्माण तथा ’’ड्रिप और स्प्रिंकलर योजना’’ के अन्तर्गत स्प्रिंकलर लगाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि विभाग राजगढ़ में आवेदन किया। आवेदन करने के बाद कृषि विभाग द्वारा टैंक निर्माण तथा ड्रिप स्प्रिंकलर लगाने के लिए राशि प्रदान की गई।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की सहायता से विनय तोमर ने 72 हजार रूपये की लागत से सिंचाई टैंक का निर्माण तथा 20 हजार रूपये व्यय कर स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली स्थापित की, जिसपर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें टैंक के निर्माण के लिए 36 हजार रूपये और स्प्रिंकलर के लिए 16 हजार रूपये यानि कि कुल मिला कर 52 हजार रूपये का उपदान दिया गया, जबकि विनय तोमर ने टैंक और स्प्रिंकलर के लिए केवल 40 हजार रूपये ही अपनी जेब से खर्च किए।
विनय तोमर का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की सहायता से उन्होंने 20 हजार लीटर क्षमता वाला पानी के टैंक का निर्माण किया है और अब इस की सहायता से खेतों की सिंचाई भी कर रहे हैं। सिंचाई सुविधा मिलने से मक्की, गेहूं और जौ आदि पारंपरिक फसलों के अलावा अब वह टमाटर, आलू, लहसुन व मटर आदि नकदी फसल भी उगा रहे हैं तथा मौसम शुष्क रहने या वर्षा न होने की स्थिति में फसलों की सिंचाई कर अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं। इस बार उन्हें लगभग दो से तीन लाख रूपये का लाभ भी हुआ है।
उनका कहना है कि स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई में पानी को छिड़काव के रूप में किया जाता है, जिससे पानी पौधों पर बारिश की बूंदों की तरह पड़ता है। पानी की बचत और उत्पादकता के हिसाब से भी स्प्रिंकलर विधि ज्यादा उपयोगी है। ये सिंचाई तकनीक किसानों व बागवानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। पहले उन्हें खेतों में फसल व सब्जियां उगाने के लिए बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ता था और सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण फसल व सब्जियां खराब हो जाती थी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से यह चिन्ता भी दूर हो गई है।
श्री विनय तोमर ने इस योजना का लाभ प्रदेश के किसानों व बागवानों के खेतों तक पहुंचाने और कृषि उत्पादों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान कर किसानोें के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में 18वीं पासिंग आउट परेड, सेना को मिले 22 जांबाज अफसर
गया में आज ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में 18वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर देश की रक्षा की खातिर सीमा पर लड़ने वाले जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरतअंगेज करतबों को दिखाया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव मौजूद थे
जिले के ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में आज 18वीं पासिंग आउट परेड हुई है जहां इस बार ट्रेनिंग पूरा कर चुके बिहार से 22 जांबाज अफसर सेना को मिले हैंइससे पहले 12 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर रोमांचक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन हुआ. जिसमें असाधारण सैन्य कौशल और सांस रोकने वाली साहसिक कारनामो को दिखाया गया. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव थे.जवानों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब
देश की खातिर सेना के जवानों ने अपने शौर्य का अद्भुत टैलेंट दिखाया. गया में ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में 18वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर देश की रक्षा के खातिर सीमा पर लड़ने वाले जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में हैरतअंगेज करतबों को दिखाया गया है जिसमें हॉर्स राइडिंग, जिम्नास्टिक, फायर जंप, मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया है आज इस कार्यक्रम के शुरू में तीन जेंटलमैन कैडेट्स घुड़सवारों ने मुख्य अतिथि को स्टैंडिंग सेल्यूट दिया गया है आज इस कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट और बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया जो अपने आप में अनूठा था जो हजारों जेंटलमैन्स को बनाया अफसर
2011 में स्थापित गया के पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी अब तक हजारो जेंटलमैन कैडेट्स को सेना का कुशल अफसर बनाया है यह बहुत साल से अकादमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत और साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है गया का यह प्रशिक्षण केंद्र विश्वस्तरीय हो गया है गया में यहां देश एवं विदेशों के जेंटलमैन कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं.
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
देवभूमियों की अंतरराज्यीय सीमा पर नर कंकाल मिलने के बाद से हर कोई सहम गया है। जिसके बाद से दोनों राज्यों की पुलिस लगातार मामले को सुलझाने में जुट गई है। हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर मीनस से कुछ दूर सैंज नामक स्थान पर बरामद हुए नर कंकाल के मामले में शिलाई पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। शुक्रवार को शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ ने अपनी पूरी टीम के साथ टौंस नदी के किनारे पर उस स्थान का फिर से मुआयना किया जहां पर वीरवार के दिन एक नर कंकाल को बरामद किया गया था।
नर कंकाल को उत्तराखंड की राजस्व पुलिस द्वारा फोरेंसिक परीक्षण और डीएनए जांच के लिए देहरादून भेजा गया है। जहां पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम द्वारा उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं, हिमाचल पुलिस द्वारा झकांडों पंचायत के कुफ्फोटी गांव से बीते वर्ष दिसंबर माह से लापता चल रही 22 वर्षीय पिंकी के 6 माह के दुधमुँहे बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए उसे सिविल अस्पताल शिलाई ले जाया गया है।
आपको बताते चले कि वीरवार को हिमाचल और उत्तराखंड राज्य को विभाजित करने वाली टौंस नदी के समीप एक नर कंकाल बरामद हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड राज्य में जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर की राजस्व पुलिस और हिमाचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर संयुक्त मुआयना किया गया था। हिमाचल पुलिस द्वारा लापता पिंकी के मामा और भाई को मौके पर शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया था। मगर कंकाल जीर्णशीर्ण हालत में होने के चलते उन्होंने पहचान करने में असमर्थता जाहिर की थी।
मौके का मुआयना करने के बाद उत्तराखंड राज्य के जौनसार बाबर में राजस्व पुलिस के अधिकारियों द्वारा इस पूरे प्रकरण को प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या का मामला बताया गया है। हालांकि जब तक ये साफ न हो पाए कि नर कंकाल किसका है तब तक पूरे मामले को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।
लिहाजा स्थानीय लोगों के अनुसार इतना स्पष्ट माना जा रहा है कि मामला सुनियोजित हत्या से जुड़ा हुआ है ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस के लिए गुनहगारों के गिरेबान तक पहुंचना भी एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। क्योंकि अभी तक न तो मृतक की शिनाख्त हो पाई है और न ही खाकी के हाथ कुछ ऐसा सबूत लग पाया है जिसके सहारे किसी अंजाम तक पहुंचा जा सके।
उत्तराखंड जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर में राजस्व पुलिस थाना बल्हाड़ के उपनिरीक्षक प्रभु सिंह चौहान ने बताया कि नर कंकाल को जांच के लिए फोरेंसिक सेंटर देहरादून भेजा गया है। जहां से फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आना अभी बाकी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। वारदात वाले क्षेत्र में मुखबरों की संख्या बढ़ाई गई है बहुत जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को सिविल अस्पताल शिलाई में लापता पिंकी के बच्चे के डीएनए सैंपल लिए गए है। उत्तराखंड राज्य से फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा। फिलहाल पुलिस द्वारा हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
गया जिला के परैया प्रखंड में दलित परिवार को हत्या के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
आज दिनांक 12 जून2021 को लोक जनशकति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने परैया प्रखंड के वैगोमन गाँव मे कल चन्देश्वर माँझी को पिटकर हत्या कर दिया गया था । लोक जन शक्ति पार्टी के पूर्व जिला ने परिजनो से मिलकर ढाँढस देते हुए बोले की आज जिस तरह से बिहार मे हत्या लूट एवम अन्य घटनाएं घट रही है सरकार पर निशाना साधते कहा की आज बिहार मे जंगल राज पार्ट 2 जैसे घटनाएं घटित हो रही है उन्होंने बोला की नीतीश कुमार के शासन मे अपराध बढ़ चुका है। वही बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा की आज बबेरोजगारी भी काफी बढ़ रहा है आज के सरकार मे किसी भी तरह का विकाश नही हो रहा है उन्होंने यह भी कहा की आज
दलितो को नौकरी को नौकरी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है वही आज नौकरी के नाम पर भी पैसा वसूली किये जाते हैं ।
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
राष्ट्र स्तरीय गंगा क्वेस्ट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के सरकारी विद्यालयों के 2 विद्यार्थियों और एक अध्यापक ने विभाग का नाम चमकाया है
National mission for clean Ganga और Tree craze फाउंडेशन की तरफ से वर्ष 2019 _ 20 की तरह इस बार भी गंगाक्वेस्ट 2021 का आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया । जिसमें प्रतिभागियों को नमामि गंगे की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना था। यह प्रतियोगिता 10 वर्ष से ऊपर के सभी विद्यार्थियों और लोगों के लिए खुली थी ।इस प्रतियोगिता में चार ग्रेड थे। जिसमें ग्रेड वन में कक्षा 8 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते थे ।Grade-2 में कक्षा नवम और दशम के विद्यार्थी भाग ले सकते थे। ग्रेड 3 में कक्षा 11 और 12 के छात्र भाग ले सकते थे। इसी तरह से ग्रेड 4 में अन्य इच्छुक व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे ।इस प्रतियोगिता में कुल 3 राउंड थे। पहले राउंड में सोचने समझने के तरीके और हावभाव को परखा जाना था ।दूसरे राउंड में ज्ञान को परखा जाना था। और तीसरे राउंड में एक ही बार मौका दिया जाना था जिसमें 8 टीमों में से कोई दो टीम चुननी थी ।यह प्रतियोगिता 22 मार्च 2021 को विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर शुरू की गई थी और 7 अप्रैल 2021 विश्व पृथ्वी दिवस को प्रश्नोत्तरी शुरू की जानी थी l प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 8 मई थी जो कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस था l लेकिन प्रतियोगिता को कुछ और समय के लिए बढ़ाया गया था और 29 मई तक भारत सरकार की तरफ से इसमें सभी को रजिस्ट्रेशन और पार्टिसिपेशन का समय दिया गया था l विश्व पर्यावरण दिवस तक यह प्रतियोगिता संपन्न हुई और इसके लाइव विजेता घोषित करने की तिथि 20 जून 2021 गंगा दशहरा रखी गई है । अभी तक भारत के सभी राज्यों के और विश्व के अन्य देशों के लिए यह प्रतियोगिता ओपन थी। जिला सिरमौर के भी 3360 विद्यार्थियों ने और 997 अध्यापकों ने इसमें भाग लिया है। राज्य परियोजना निदेशक माननीय श्री वीरेंद्र शर्मा जी के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी श्री ऋषि पाल शर्मा ने जिला के सभी पात्र विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। लगातार एक सप्ताह तक सभी खंडों के साथ क्रमवार बैठकें भी की गई थी । जिला भर से विद्यार्थियों के और अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात एक सुखद खबर आई है कि जिला सिरमौर के शिलाई खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनी धार के 2 विद्यार्थियों ने और शिक्षा खंड माजरा के एक अध्यापक ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनी धार की 12वीं कक्षा की छात्रा अमृता राणा ने Early Bird 🐦 की श्रेणी में विजेता का स्थान प्राप्त किया है । वहीं पर इसी विद्यालय की छठी कक्षा के बालक दिव्यांश राणा ने वनस्पति जगत, प्रदूषण और जल उपचार ,थीम में टॉप 25 मे विजेता का स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में शिक्षा खंड माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर खोल के अध्यापक श्री पंकज कुमार अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता ने भी इस प्रतियोगिता की इतिहास संस्कृति और सामाजिक आर्थिक थीम में विजेता का स्थान हासिल किया है। जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए शिक्षा खंड शिलाई के बीआरसीसी सीताराम पोजटा , बीआरसी रघुवीर,नैनीधार विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री पंचराम ,अध्यापक श्री रविंद्र पराशर, कार्यकारी खंड परियोजना अधिकारी श्री मुंशीराम, कार्यकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अतर सिंह,शिक्षा खंड माजरा के ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री अनिल , खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वर्षा ठाकुर, बीआरसीसी माजरा श्री अजय , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर खोल के प्रधानाचार्य श्री अरुण जी तथा दोनों बालकों के माता पिता को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं यहां पर बड़ी खबर यह है कि विजेता बालिका अमृता राणा प्लस टू की छात्रा रही है और वह अपने सब भाई बहनों में सबसे छोटी है उसके पिता उजागर सिंह राणा सन 2006 में एक दुर्घटना में स्वर्गवासी हो गए थे। माता श्रीमती कमला देवी हिमाचल सरकार के कोऑपरेटिव बैंक में एक कर्मचारी हैं। वहीं बालक दिव्यांश राणा के पिता श्री भगत सिंह राणा राजकीय विद्यालय द्राबिल में आईटी के अध्यापक हैं और उसकी माता अर्चना राणा नैनी धार क्षेत्र की पूर्व प्रधान रही है। डाइट नाहन की संस्थान संवाददाता डॉ. मुनेश शर्मा प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री ऋषि पाल शर्मा जिला के दोनों उप शिक्षा निदेशकों करमचंद और दयाराम तथा साथ ही साथ संस्थान की उप प्रधानाचार्य प्रीति तंवर, प्रवक्ता हिमांशु भारद्वाज, प्रवक्ता नम्रता जोशी,प्रवक्ता एकता जी ,के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे थे ।इस सफलता के लिए जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ऋषि पाल शर्मा ने संपूर्ण जिला को बहुत-बहुत बधाई दी और बताया कि यह सारे कार्य हमारे समग्र शिक्षा निदेशक वीरेंद्र शर्मा और सभी उच्चाधिकारियों की प्रेरणा से ही संभव हो पाया है। इस समय श्री वीरेंद्र शर्मा जी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश में सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए समग्र शिक्षा के तहत जिला परियोजना अधिकारियों को समय-समय पर विशेष निर्देश देते रहते हैं और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दूरभाष और गूगल मीट के माध्यम से भी प्रोत्साहित करते हैं समय-समय पर वह सभी जिलों में चल रहे समग्र शिक्षा के कार्यों की समीक्षा भी करते हैं।
ओवरलोड ट्रक ने मारी पावर ग्रिड को टक्कर बड़ी दुर्घटना टली
भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल के समीप बीती देर रात एक बालू लदे ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक बड़ी घटना होते होते टल गई। दरअसल, गुरुवार की देर रात गुड़हट्टा चौक की तरफ से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक लोहिया पूल पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर अचानक बिजली के पावर ग्रिड में जा घुसा, और पलट गया। बता दें कि ट्रक जगदीशपुर बौंसी मुख्य सड़क मार्ग से होकर लोहिया पुल की ओर जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए पावर ग्रिड कैंपस में जा गिरा, जिससे ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। वहीं इस घटना को लेकर लेकर बिजली विभाग के लाइनमैन विनोद कुमार साह ने बताया कि रात के वक्त सभी कर्मी काम खत्म करके अपने कमरे आराम कर रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई और जैसे ही सभी कर्मी बाहर निकले तो देखा की बालू से भरा ट्रक पावर ग्रिड से टकराकर पलट गया। कर्मियों ने कहा कि इसके बाद तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया, जिससे बड़ी घटना को टाला जा सके। कर्मियों ने बताया कि इस दौरान मोजाहिदपुर पावरग्रिड परिसर स्थित 33 हजार के दो ट्रांसफार्मर सहित 108 केवी का डीटीआर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कहा कि इस घटना में यदि ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती तो ना सिर्फ करोड़ों का नुकसान होता बल्कि आसपास के इलाके में भी जानमाल की भारी क्षति होती। हालांकि कर्मियों की सक्रियता के कारण तुरंत बिजली बंद करने से किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। इधर इलाके में कई घंटे बिजली सेवा बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, जबकि ट्रक के पॉवर ग्रीड से टकराते ही ड्राइवर और खलासी फ़ौरन मौके से फरार हो गए। बहरहाल, इस घटना से जहां चालक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं लोहिया पुल की जर्जर स्थिति भी हमेशा बड़ी घटना को दावत दे रहीं हैं।
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn