thumbnail

काजल राघवानी के बाद ऋतु सिंह के साथ खेसारीलाल यादव की 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज'...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

काजल राघवानी के बाद ऋतु सिंह के साथ खेसारीलाल यादव की 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज'



कुछ समय पहले ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का फुल टू धमाल गाना “मछरिया” रिलीज किया गया था। जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री काफी धमाल मचा दी थी। जो रिलीज होते ही वायरल हो गया था। और अब फिर से खेसारी लाल की फ़िल्म बापजी का नया गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज' आ गया भोजपुरी फ़िल्म 'बापजी' का बवाल गाना 'बानी बड़ा कंफ्यूज' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से ही रिलीज किया गया है। जोकि रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। गाने में खेसारी और ऋतु सिंह की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। इस गाने ने देखते ही देखते यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार कर लिए हैं। इस गाने को गाया है खेसारी लाल यादव और अल्का झा ने।

Link -

https://youtu.be/5tPb4BANg68


गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फ़िल्म बाप जी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ दिखी है। बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल इंटरटेनिंग है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह फिल्म बाप जी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने फ़िल्म की कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है।

उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना ड्रीम कम ट्रू जैसा : श्रुति राव ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव और दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना ड्रीम कम ट्रू जैसा : श्रुति राव 



भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ काम करना किस नए कलाकार का सपना नहीं होगा, लेकिन जब यह सपना फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में ही पूरा हो जाये तो उसकी क्या ही बात हो। जी हां, श्रुति राव उन्हीं नवोदित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनका ये सपना पूरा हो रहा है। श्रुति यूं तो अभी खेसारीलाल यादव के साथ फ़िल्म आशिकी कर रही हैं, लेकिन जल्द ही वे निरहुआ के साथ भी एक फ़िल्म में काम करने वाली हैं।


श्रुति इसको लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि जिनको कभी पर्दे पर देखा करते थे। आज उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। यह किसी सपने का सच होने जैसा है। मैंने सपने में ये देखा था जो आज सच हो रहा है। यह मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है। इसके लिए मैं अपनी फिल्म के निर्माताओं और निर्दशकों का आभार व्यक्त करती हूं। जो उन्होंने मुझे बेहद कम।समय में इंडस्ट्री के दो दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया। मुझे इनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 


आपको बता दें कि श्रुति राव की फिल्‍म ‘आशिकी’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में चल रही है, जिसको लेकर श्रुति राव काफी एक्‍साइटेड हैं। श्रुति राव प्रदीप के शर्मा की फिल्‍म ‘लिट्टी चोखा’ भी कर चुकी हैं और अब नई फिल्‍म में भी नजर आने वाली हैं। फ़िल्म आशिकी में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार अलग है। प्‍यार कांसेप्‍ट है। इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर खुश हूं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव आगामी जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 43 के प्रत्याशी सुषमा देवी

 

 संवाददाता

 गया से राजेश कुमार मिश्रा 


गया जिला के मोहनपुर प्रखंड जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 43 (उत्तरी) के भावी आगामी जिला पार्षद प्रत्याशी सुषमा देवी के पति प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रत्याशी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के दिलीप पासवान से खास बातचीत में दिलिप पासवान ने कहा कि हमारी पत्नी सुषमा देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 43 मोहनपुर से विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव, और अपने क्षेत्र की सौंदर्यीकरण, खेल में बढ़ावा देना, बेरोजगार को रोजगार दिलाना,हर छोटी से बड़ी समस्या को निपटारा करना एवं जनता के हित के लिए संकल्पित है।


बाइट

 भावी जिला पार्षद प्रत्याशी पति सह बाराचट्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिलीप पासवान

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोक जनशक्ति पार्टी के गया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डुमरिया प्रखंड के बरहा गांव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे


संवाददाता गया राजेश मिश्रा 


आज  दिनांक 13 मार्च को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के के द्वारा आगरा में सड़क हादसे में हुई मौत पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे  डुमरिया प्रखंड के गांव में लोजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मृतक अत्यंत गरीब दलित है एवं गरीब घर से विलोम रखते थे रोजगार के लिए बाय बाहर जा रहा था इसी उपरांत डुमरिया प्रखंड के बरहा गांव के 6 लोगों की मृत्यु सड़क हादसे में हो जाती है अगर आज बिहार में कल का खाने सरकार के द्वारा खोली जाती तो आज बिहार के लोग बाहर रोजगार के लिए नहीं जाते नहीं ऐसा घटना घटती उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार विकास और रोजगार की बात करती है यह बिल्कुल गलत है इसके लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों ही जिम्मेदार है क्योंकि दोनों ही सदन में इसका चर्चा नहीं करते.


Read More»

thumbnail

विजय राज यादव और निधि झा की भोजपुरी फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का मुहूर्त....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विजय राज यादव और निधि झा की भोजपुरी फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का मुहूर्त


 

 ---------------------------------------------------------------------------

निर्माता शिव शंकर सिंह और निर्देशक सूरज गिरी की भोजपुरी फ़िल्म फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' का भव्य मुहूर्त आज एक समारोह के दौरान सम्पन्न हो गया। इस मौके पर फ़िल्म से जुड़े लोगों के साथ - साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सबों ने फ़िल्म के कॉन्सेप्ट की सराहना की। इस फ़िल्म का निर्माण इसी महीने की 20 तारीख से होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पटना रखा गया है। 


ये पूरी जानकारी फ़िल्म के अभिनेता विजय राज यादव ने दी। फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' में विजय राज यादव लीड रोल में नज़र आएंगे, जिनके अपोजिट लूलिया गर्ल निधि झा होंगी। विजय राज यादव ने मुहूर्त के बाद इस फ़िल्म को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म रोमांस के साथ - साथ बेहद रोमांचक भी है। फ़िल्म का टाइटल इस बात की ओर इशारा करता है। फ़िल्म में गीत - संगीत भी शानदार होंगे। इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है कि फ़िल्म की शूटिंग अपनी धरती पर हो रही है, जिसको लेकर भी हमारी टीम उत्साहित है। 


विजय ने कहा कि निधि झा फ़िल्म में मेरे अपोजिट हैं। हमें उम्मीद है कि हम बेहतर परफॉर्म करेंगे और दर्शक हमारी जोड़ी को प्यार देंगे। बता दें कि  फ़िल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' में विजय राज यादव और निधि झा के अलावा समर्थ चतुर्वेदी, विनीत, अजय सिंह और संतोष पहलवान नज़र आएंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे और म्यूजिक ओम झा का होगा। डीओपी सोनू शेख और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी करेंगे।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

पवन सिंह ने कर दिया ऐलान,15 मार्च को आएगी ‘बबुनी तेरे रंग में’....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पवन सिंह ने कर दिया ऐलान,15 मार्च को आएगी ‘बबुनी तेरे रंग में’



भोजपुरी पावर स्‍टार पवन सिंह का होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ 15 मार्च को रिलीज होगी। इसका ऐलान आज पवन सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से कर दिया। वे इस गाने के जरिये पहली बार बॉलीवुड के दिग्‍गज म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सलीम सुलेमान के साथ मिलकर धमाल मचाने वाले हैं, जिसकी शूटिंग बीते दिनों जोर – शोर से हुई थी। पवन और सलीम, दोनों अपने इस पावरफुल प्रोजेक्‍ट को लेकर एक्‍साइटेड हैं। इसी बीच आज इसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है।


लिंक : https://www.instagram.com/p/CMUCOFCg_j1/


पवन सिंह ने अपनी बहुप्रतीक्षित होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ का फर्स्‍ट लुक अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि – ‘आ रहे हैं ‘बबुनी तेरे रंग में’ के साथ 15 मार्च को आप सभी के बीच में’ । पवन के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर इस गाने के फर्स्‍ट लुक को शानदार  रेस्‍पांस मिलने लगा। पवन सिंह के कई फैंस ने तो गाने के टॉप वन ट्रेंडिंग करने की कामना भी कर दी।


वैसे तो पवन सिंह के अब तक जितने भी होली गीत आये हैं, वो सभी मिलियन क्‍लब में कुछ ही समय में शामिल हो गए थे। आज भी उनके कई होली सौंग लोगों के दिलों में राज करते हैं, लेकिन बॉलीवुड क्‍लेवर में  उनका यह होली स्‍पेशल सौंग ‘बबुनी तेरे रंग में’ बेहद खास है। तभी सलीम सुलेमान के साथ मिलकर पवन ने पहले ही कह दिया था कि इस होली धमाल तो इनकी ही जोड़ी मचायेगी। अब देखना होगा, इनकी जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं। मगर हम आपको बता दें कि ‘बबुनी तेरे रंग में’ पवन सिंह के साथ त्रिधा चौधरी नजर आ रही हैं। इस गाने को पवन सिंह ने शरवी यादव के साथ मिलकर प्‍लेबैक सिंगिंग किया है। म्‍यूजिक सलीम सुलेमान का है और लिरिक्‍स डॉ सागर ने लिखा है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

प्रिंस सिंह राजपूत राज यादव और शुभी शर्मा की फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग मुंबई में....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रिंस सिंह राजपूत राज यादव और शुभी शर्मा की फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग मुंबई में


-------------------------‐---------------------------------------

डायमंड म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई  में जोर – शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता यश सिंह हैं और निर्देशक रूस्‍तम अली चिस्‍ती हैं। यह एक रोमांटिक फिल्‍म है। इस फिल्‍म में प्रिंस सिंह राजपूत, राज यादव, शुभी शर्मा, पूजा मोर्या, शाहिद शम्‍स, ओम बर्नवाल मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।


फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’ के निर्माता यश सिंह ने कहा कि हमारी फिल्‍म की पटकथा दर्शकों के दिल को छू जायेगी, जैसे बॉलीवुड का यह गाना (पल – पल दिल के पास) दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है। हमारी फिल्‍म में गीत – संगीत पटकथा के अनुसार फिट हैं। संवाद और स्‍क्रीनप्‍ले दर्शकों को फिल्‍म से बांधे रखेगी। हमारी कोशिश है कि हम ऐसी फिल्‍म बनाये, जो दर्शक अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ मिलकर देख सकें।


उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘पल - पल दिल के पास’  के खूबसूरत लिरिक्‍स संतोष पुरी ने बनाया है। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। डांस मास्‍टर प्रसून यादव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ में चलेगा अमरीश सिंह और प्रीति मौर्या के रोमांस का जादू.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ में चलेगा अमरीश सिंह और प्रीति मौर्या के रोमांस का जादू



भोजपुरी के उभरते सुपर स्‍टार अमरीश सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति मौर्या की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग आज पूरी हो गई। यह फिल्‍म रोमांस जोनर का है, जिसमें अमरीश और प्रीति के रोमांस का जादू जल्‍द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसको लेकर दोनों कलाकार बेहद उत्‍साहित हैं और फिल्‍म के आखिरी शॉट के बाद इनकी निगाहें भी दर्शकों पर होंगी।


मगर उससे पहले अमरीश सिंह ने कहा कि फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ बहुत अच्‍छी फिल्‍म है। यह रोमांस और इमोशन से लबरेज फिल्‍म है। इसकी शूटिंग में हमने खूब मजे किये। इस फिल्‍म संवाद और पटकथा आपके भी दिल को छू जायेगा। इसलिए मैं सबों यही अपील करना चाहूंगा कि आप इस फिल्‍म को मिस मत करियेगा। जब भी फिल्‍म रिलीज हो, अपने दोस्‍तों के साथ जाकर इसे जरूर देखिये। वहीं, प्रीति मौर्या ने कहा कि फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ हमारे लिए चाइलेंजिग था। क्‍योंकि साल 2002 में फरदीन खान और अमृता अरोड़ा की भी एक फिल्‍म इसी टायटल से आ चुकी है। लेकिन फिल्‍म की शूटिंग के बाद अब मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि यह अलग फिल्‍म है। इसमें अमरीश के साथ मेरी केमेस्‍ट्री बेहद मजबूत है। इसलिए उम्‍मीद करती हूं कि हमारी फिल्‍म दर्शकों को पसंद आने वाली है।


उधर, माँ पीताम्बरा फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ के निर्माता पी एन सिंह ने फिल्‍म की शूटिंग समाप्‍त होने पर कहा कि हमारी फिल्‍म अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाने को तैयार है। जल्‍द ही हम फिल्‍म का रिलीज डेट भी जारी करेंगे।  बता दें कि फिल्‍म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्‍म में बॉलीवुड और छोटे परदे चर्चित कॉमेडियन के. के. गोस्वामी भी प्रमुख भूमिका में हैं। लेखक शमशेर सेन हैं और कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा व जय मिश्रा।  डीओपी विकास पाण्डेय व संगीतकार मुन्ना दुबे और कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अमरीश सिंह, प्रीति मौर्या, विक्की सिंह ,प्रियांशु सिंह ,के. के. गोस्वामी ,जूही , सत्या शुक्ला, जाग्रति जी,संजू सोंलकी, जे.पी सिंह ,बविता गौतमव बाल कलाकार अनुराग सिंह प्रतीक तिवारी हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जब गुंडों से घिर गयी आम्रपाली, तब खेसारीलाल ने कर दी उनकी धुनाई..



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक़्त मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था. आम्रपाली को प्रयागराज के माघ मेला परिसर में उसी वक़्त कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया, इसे में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां इंट्री होती है. खेसारी, आम्रपाली को बचाने के लिए वे उन गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनकी जमकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं. पुलिस खेसारीलाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है.


दरअसल ये पूरा वाकिया  निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म 'आशिकी' के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहीं हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.  


फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है. यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं. इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है. ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है. प्रदीप के शर्मा की बात ही अलग है. क्यूंकि वे एक ऐसे निर्माता हैं, कि अगर उन्हें फिल्म की बेहतरी के लिए कुछ भी कहा जाये, तो वो तुरंत मुहैया करवा देते हैं.


वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है. हालाँकि हम पहले साथ में गाने और अलबम कर चुके हैं. लेकिन पहली बार फुल फ्लेज फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आये.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस लिखी वाहनो पर क्यों नही होती है जांच। प्रेस लिखी वाहनों पर प्रेस  आईडी जांच कर एवं संपादक से संपर्क सूत्र साध कर प्रेस (पत्रकार ) की सत्यापित की जाए। 

 INN न्यूज़ डेस्क



राजीव नगर यातायात ट्राफिक पोस्ट के पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद की  आसामाजिक तत्वों के साथ सांठगांठ कर चलाते है पोस्ट। 

 

फर्जी पत्रकार पुलिस के साथ करते है सांठगांठ। अवैध बसूली में देते है साथ। 


पटना:अटल पथ के नीचे यातायात चेक पोस्ट पर होती है उगाही।



पटना के नवनिर्मित आर ब्लॉक से लेकर दीघा जाने वाली सड़क के नीचे यातायात अधिकारी द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर वाहनों से अवैध वसूली करते दिखे  साथ ही बिना पैसे की पेंडिंग चालान काटना नहीं चाहते हैं क्योंकि इसमें कहीं न कहीं गोलमाल है। जब वाहन चालक के पास पैसा नहीं रहता है तो वह आग्रह  करते हैं कि पेंडिंग चालान काट दिया जाए लेकिन अधिकारी नाजायज उगाही करने के चक्कर में पेंडिंग चालान नहीं काटना चाहते हैं क्योंकि इसमें इनकी कमाई तक नहीं दिखती है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अगल बगल के असामाजिक तत्वों का धौस दिखाकर करते हैं वसूली। सरकारी नियमों का नहीं रखते हैं ख्याल जमींदार की तरह करते हैं व्यवहार। सूत्रों से जब इस बात की सूचना मिली तो हमारे संवाददाता जानकारी करने के लिए राजीव नगर यातायात पोस्ट पर पहुंचे तो अधिकारी महेंद्र प्रसाद  भड़क गए और असामाजिक तत्व को बुलाकर काफी भला बुरा कहा। सबसे बड़ी बात यह है ट्रैफिक पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं अन्य पुलिस ट्रैफिक स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान  वाहन से जबरदस्ती चाभी छीन कर वाहन की जांच कर रहे थे।क्या उस तरह का नियम यातायात नियम में है  क्या।  इस तरह की  सतर्कता  अपराधी पकड़ने में कभी होता है क्या। इसकी भी जांच होनी चाहिए साथ ही ऐसे दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए यातायात विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है ताकि समाज में अमन चैन और भाईचारा कायम हो सके साथ ही सरकारी राजस्व को हो रहे क्षति को भरपाई किया जा सके।दूसरी तरफ यातायात पोस्ट शिवपुरी के पदाधिकारी जो कि भोजपुर जिला से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं काफी तत्परता पूर्वक 12 घंटे की ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए देखे गए। कहीं से कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। हमारे संवाददाता ने बताया कि अगल-बगल दुकानदारों से पूछने पर बताया कि काफी मेहनती ईमानदार और लगन शील पदाधिकारी हैं। सुबह 9:00 बजे सुबह से रात्रि 9:00 बजे तक इनको सक्रिय रूप में देखा जाता है। जिनकी तारीफ होनी चाहिए तथा के दोषी पदाधिकारी के उपर कार्रवाई होनी चाहिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री से शिष्टाचार  पूर्व  पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने संसद भवन में शिष्टाचार मुलाक़ात अपनी आत्मकथा "आशा और विश्वास एक यात्रा" तथा "A Journey of HOPE & BELIEF" पुस्तक भेंट की



गया इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज के युवा वर्ग को महापुरुषों की आत्मकथा अवश्य पढ़नी चाहिए।इससे उन महापुरुषों के अनुभव का लाभ और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।डॉ०ठाकुर ने इस पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है। उन्होंने इस पुस्तक में अपने बचपन, शिक्षा, चिकित्सीय जीवन तथा राजनीतिक जीवन को विस्तृत रूप से लिखा है।डॉ०ठाकुर ने कहा यह आशा और विश्वास का ही प्रतिफल था कि पिताजी ने दस वर्षों तक मेरा बचपन में कालाजार का इलाज करवाया और मैं स्वस्थ हुआ। ज्ञात हो बाद में डॉ०ठाकुर ने ही कालाजार जैसी महामारी पर शोध किया और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। डॉ०ठाकुर ने कहा मेरी राजनीति भी आशा और विश्वास का ही प्रतीकात्मक स्वरूप रहा है।प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात में डॉ०सी०पी०ठाकुर के साथ भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लेखिका व पुत्री नूपुर कुमार मौजूद रहीं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वैशाली जिले के गोरौल

कटहरा ओ पी के हाजत में संदेहास्पद स्थिति में हुई महादलित परिवार के 37 वर्षीय अमरजीत चौधरी की मौत| पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत की चर्चा में कुछ जुबानों पर पुलिस के बेरहमी से पिटाई बताया जा रहा है| तो कुछ जुबानों पर पुलिसिया भाषा में आत्महत्या कहीं जा रही है | पुलिस की हिरासत में मौत को लेकर आरक्षी अधिक्षक वैशाली मनीष कुमार  घटना स्थल कटहरा ओ पी परिसर में पहुंचकर लगभग दो घंटा से अधिक समय तक   ओ पी  में कार्यरत पुलिस कर्मियों से  बारी बारी से गहन पुछताछ की | आरक्षी अधिक्षक वैशाली मनीष कुमार ने मिडिया से मुखातिब होकर 24 घंटों के अन्दर दोषी पर कारवाई  व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही ं| देखते ही देखते पुलिस छावनी में हुई तब्दील|

इसी दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर की टीम  जांच में जुटी|

 मिली जानकारी के अनुसार कटहरा ओ पी क्षेत्र बहबलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को कटहरा पुलिस ने 7 मार्च को बहबलपुर दलित टोला से आलु लाने के दौरान  यह कहकर हिरासत में ले लिया था कि पिता शत्रुधन चौधरी द्वारा मारपीट करने के मामले में तुम्हें आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है| मृतक अमरजीत चौधरी को हुई मौत से पुलिस के विरुद्ध तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है| मृतक अमरजीत चौधरी  दो भाईयों में बड़ा  था| जिसकी शादी  लगभग दस वर्षों पूर्व में हुई थी| पति पत्नी के बीच विरोधाभास के बाबजूद भी एक जन्म ली | पर दोनों के बीच संबंध मधुर नहीं हो पाया | पत्नी  अपने पति व बच्चे को छोड़ अन्यत्र चली गई है| तब से माता पिता छोटे भाई सभी एक साथ अपने निवास स्थान बहबलपुर गांव में रहते थे | छोटा भाई संजीत रजक  वर्तमान में प्रदेश में है| इसी दौरान पिता शत्रुघन रजक और पुत्र अमरजीत चौधरी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी |  जिसको लेकर पिता ने पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था|  |भले ही प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई|पर पुलिस ने मृतक अमरजीत चौधरी को उसी दिन हिरासत में ले लिया|  रविवार के रात, सोमवार के दिन रात पुलिस ने  पिता पुत्र के मामले में गहन पुछताछ  करती रही | मंगलवार के अहले सुबह उसकी मौत की चर्चा चौक चौराहे पर होने लगी | 

पुलिस के मुताबिक़ मृतक चौधरी की तबियत बिगड़ने की स्थिति में  मंगलवार को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए भेज दिया|    जबकि आक्रोशित लोग  महुआ - मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में प्रखण्ड मुख्यालय चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम किया| समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग कटहरा ओ पी के आसपास मेरे रहे थे| वही दूसरी ओर पुलिस पुरी तरह निपटने के लिए तैयारी कर ली है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



#RotaryClub #Bombay #Airport #SriSathyaSaiSanjeevaniHospital #ChildHeartCare रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट का नया उपक्रम सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर ने कोविड के दौरान जन्मजात ह्रदय संबंधी बिमारी शे पिडित 150 बचचों क़ो दिया नया जीवन । सत्य साईं के अध्यक्ष सी श्रीनिवास , रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट के नितिन मेहता, क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हॉस्पिटल के तमाम लोग उपस्थित रहें. #INNNEWSNETWORK #SHAHIDALAM

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top