thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 



पटना सिटी । प्रखर समाजसेवी , क्रियाशील ,सृजनशील ,बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी , वार्ड 53  के पार्षद 

प्रतिनिधि व कलाकार धनंजय मेहता 

के निधन के उपरांत आज मठ लक्ष्मण 

पुर स्थित कुशवाहा पंचायत बैठका  , कोईरीटोला में श्रधांजलि सभा क़ा आयोजन हुआ ,जिसकी अध्यक्षता राम प्रवेश मेहता ,  आयोजक पंकज कुशवाहा थे। सभा में पटना नगर निगम की मेयर  सीता साहू नें  धनंजय 

को कर्मठ व्यक्तित्व क़ा सागर कहा। 

मंच संचालन करते हुए रामजी मेहता 

नें कहा बचपन के मित्र धनंजय जी औऱ मैं एक साथ सफ़र शुरू किया ,मंजिलें भी पाई ,पर मुझे अकेला छोड़ जाएगा ......? विश्वास 

नहीं होता । उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि तभी होगी ,जब आगे भी उनकी पत्नी को कार्य करने क़ा जनता दें।मौक़े पर पूरा कुशवाहा समाज , पूर्व वार्ड पार्षद सीता सिन्हा ,महिला मोर्चा,

किरण गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों नें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की 

कलाकारों नें संगीतमय श्रधांजलि दी।

प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर श्रध्दा के फूल चढ़ाए गए ।

पटना सें सनोबर ख़ान 



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के  कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज जलालपुर है मुखिया पति श्री जितेंद्र सिंह द्वारा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र 102 मैं मुखिया पती जितेंद्र सिंह ने एंव पूर्व सरपंच उप मुखिया मां का पूजा अर्चना करने के बाद ग्रामीणों  के जुलूस के साथ निकल पड़े मुखिया पति जितेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ  जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के  जय कारे लड़कों ने शुरू कर दिए साथ ही  वहां की ग्रामीणों ने भी जय कारे  लगाना  शुरू कर दिया  रैली मैं  जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे एंव  उनके समर्थकों द्वारा जय कारे लगाने शुरू कर दिए.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *NCB दीपिका, श्रद्धा और सारा के जवाबों से संतुष्ट नहीं, फोन किए जब्त*


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने कल बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियों से पूछताछ की. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की. जानकारी मिल रही है कि एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. एनसीबी इनके मोबाइलों से सबूत तलाशेगी और तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल की फोरेंसिंक जांच होगी. पता चला है कि इन तीनों अभिनेत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इन तीनों को फिलहाल क्लीनचिट नहीं दी गई है.


बता दें दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े 5 घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की है. ख़बर के मुताबिक इस दौरान दीपिका ने एनसीबी के सामने इस बात को तो कुबूल कर लिया कि उन्होंने ड्रग्स को लेकर चैट की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है कि वो खुद ड्रग्स लेती हैं. पहले तो दीपिका से अकेले ही सवालात किए गये, फिर बाद में उन्हें और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए. पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने करिश्मा के सामने ड्रग्स चैट की बात को कबूल किया.


दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी एनसीबी दफ्तर पहुंची. हालांकि तीनों ही अभिनेत्रियों ने ड्रग्स लेने से साफ इनकार कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा ने एनसीबी को बताया कि उन्होंने जया साहा से ट्रॉमैटिक स्ट्रेस, थकावट के लिए सीबीडी ऑयल मांगा था. ये स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है. ड्रग्स के लिहाज से सीबीडी ऑयल नहीं ली गई थी. यानी श्रद्धा ने जया के साथ चैट की बात कबूल की. अगर जरूरत लगी तो श्रद्धा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. श्रद्धा ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत वैनिटी वैन और फिल्म के सेट पर ड्रग्स लिया करते थे.


सारा अली खान एनसीबी को दिए बयान में कहा,"मेरे और सुशांत के बीच साल 2018 में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप शुरू हुआ था. फिल्म की शूटिंग के बाद मैं सुशांत के केप्री हाउस घर में उनके साथ रहने भी चली गई थी." प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारा अली खान ने यह भी कहा कि दोनों 5 दिन के लिए थायलैंड के कोह समुई आयलैंड में गए थे, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी. सारा अली खान ने एनसीबी के सामने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स भी लिया करते थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हमारे विद्यालय महेंद्र दास10 +२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर। के कर्मठ अनुशासन प्रिय प्रधानाध्यापक श्री सुरेश राय जी का दिनांक 25/09/20 को संध्या  ६ बजे देहान्त हो गया। इस आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सदमे में हैं विद्यालय परिवार को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हुआ। आज दिनांक २६/९/२० को महेंद्र दास+२ विद्यालय नेचुआ जलालपुर में एक शोक सभा आयोजित की गई । जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें शिक्षक सर्व श्री लोकेश श्रीवास्तव ,आलोक कुमार सिंह ,विरेन्द्र तिवारी ,परमहंस कुशवाहा ,रजनीश राय, रामजपित यादव ,विनोद कुमार, शिक्षिका श्रीमती प्रियंका । लिपिक श्री शिवेंद्र कुमार सिंह। आदेशपाल हरिलाल ,सरोज देवी आदि मौजूद रहे।

श्री सुरेश राय जी का जन्म जलालपुर के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था गरीबी को बहुत करीब से देखा था। संघर्षों में ही जीवन पला। गोरखपुर विश्वविद्यालय से भूगोल में एम ए करने के बाद श्री राय ने प्रतियोगिता परीक्षा पास कर बिहार में शिक्षक की नौकरी पायी।और प्रथम कार्यस्थली बना औरंगाबाद जिले । कालांतर में स्थानान्तरण के बाद गृह जनपद गोपालगंज आए। यहां बलिवन सागर हाई स्कूल में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद वी एम +२ विद्यालय गोपालगंज और अब महेंद्र दास+२विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे कि काल ने करोना के रूप में घात लगा दिया। 

महेंद्र दास+२ विद्यालय परिवार की तरफ से विनम्र और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय जिला समन्वयकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया! राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल मीटिंग के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा रहे!इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर जिला उप शिक्षा निदेशक( उच्च) जिला किन्नौर जोगिंदर राव, जिला शिक्षा उपनिदेशक( उच्च) जिला सोलन योगिंदर मखाईक, राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अधिकारी राय सिंह रावत एवं 12 जिलों के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक तथा  जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत  सभी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी मौजूद रहे! सर्वप्रथम जिला समन्वयक जिला ऊना मुकेश सलारिया ने मुख्य अतिथि एवं सभी महान अतिथियों का स्वागत किया !तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर, कार्यक्रम अधिकारी  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग में एनरोलमेंट, ऐसे विद्यालय जो नियमित रूप से इस कोरोना काल में नियमित गतिविधियां कर रहे हैं एवं ऐसे विद्यालय जो नियमित गतिविधियां नहीं कर रहे हैं, स्वयं द्वारा तैयार किए गये मास्कों की संख्या एवं उन सभी मास्को का जरूरतमंद लोगों में वितरण, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों द्वारा पूरे 12 जिलों में लगाए गए पौधों की संख्या, कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जुटाई गई राशि तथा बजट से संबंधी वार्तालाप की गई! राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा ने सभी जिला के समन्वयक को जानकारी देते हुए बताया कि अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी से किस प्रकार से बचा जाए उसके लिए आरोग्य सेतु एवं आई गोट रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है साथ में बुजुर्गों का हाल-चाल जानना एवं अपने द्वारा मास्क तैयार करना और जरूरतमंद लोगों को उसका वितरण करना! राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला समन्वयक अपने-अपने जिलों में सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण अधिक मात्रा में किया जाए और समय पर स्वयं सेवकों की एनरोलमेंट एवं यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय शिमला में पहुंच जाएं ताकि समय से बजट भेजा जा सके! जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगेंद्र राव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जो जो गतिविधियां पूरे हिमाचल में चल रही हैं उसमें संतोष व्यक्त करते हुए उनका कहना है कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती है! मीडिया प्रभारी डॉक्टर राम गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  जो भी कार्य सभी जिलों में चल रहे हैं उसका जिला समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा व्यापक प्रचार व प्रसार इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया  एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तथ्यात्मक तरीके से किया जाए! हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सभी जिला समन्वयक द्वारा अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय सेवा योजना की क्या-क्या गतिविधियां चल रही हैं उसकी जानकारी सभी ने वारी -वारी से दी! आज की मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही! इस वर्चुअल मीटिंग में राज्य डॉक्टर एच एल शर्मा,राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला किन्नौर जोगिंदर राव,जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला सोलन योगिंदर मखाईक,राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी कुपवी राय सिंह रावत तथा सभी जिलों के जिला समन्वयक  अजय वशिष्ट शिमला, शशि पाल राणा कांगड़ा, मीना चड़क चंबा, शशि बाला नेगी  किन्नौर, चंद्र रेखा  हमीरपुर, नीलम वर्मा कुल्लू,रामलाल बिलासपुर, राम भज शर्मा सिरमौर, डीआर भट्टी  सोलन, मुकेश सलारिया ऊना, कश्मीरी ठाकुर मंडी एवं तैन  सिंह थाई मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार के    शरीफ गंज में  ज़ल जमाव को लेकर किया  गया रोड जाम नगर निगम अब नरक नीगम सा हो गया है

वार्ड पार्षद ओर मेयर मुर्दाबाद और सरकार तो सो गई है. 

कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट 


Read More»

thumbnail

Contact us

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 Contact us विज्ञापन या अगर आप के आस-पास कोई ख़बर हो तो कर सकते हैं । हमसे सीधे सम्पर्क 👉 _7301468011 👉 Whatsapps  आपकी आवाज क़ो हम करेंगे बुलंद ! अगर आप में है ज़ज्बा कुछ कर दिखाने का तोह आप हमसे जुड़े ! 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज हज हाउस, मुंबई में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ हज 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। हज कमेटी के सीईओ श्री एम ए खान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। भारत की शत प्रतिशत डिजिटल हज व्यवस्था का नतीजा है कि कोरोना के चलते हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रूपए बिना किसी कटौती के वापस कर दिए हैं। सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रूपए वापस किया है। इसके अलावा पिछले 3 साल के दौरान हज यात्रियों का लगभग 514 करोड़ सरप्लस पैसा वापस किया गया है।हज कमेटी, अन्य भारत एजेंसियों द्वारा हज 2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने, अन्य तैयारियां अक्टूबर/नवम्बर से शुरू कर दी जाएँगी। सऊदी सरकार द्वारा हज 2021 के सम्बन्ध में आवश्यक गाइडलाइन्स जल्द जारी किये जाने की उम्मीद है, भारतीय एजेंसियां सऊदी सरकार से संपर्क-समन्वय कर रही हैं।




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा केंद्र मे भी दिखा बंद का असर कम संख्या मे पहुँचे लोग काम करवाने 


जालंधर (विशाल ) केंद्र सरकार की ओर से संसद में पारित किए गए कृषि विधेयक के खिलाफ 25 सितंबर को किसानों के पंजाब बंद को शहर के बाजारों में व्यापक समर्थन मिला हैं। सरकारी विभागों के कार्यालयों में भी शुक्रवार को सन्नाटा छाया रहा। यहां तक कि तड़के से भीड़ से खचाखच भरा रहने वाला सेवा केंद्र भी दिन भर सूना रहा। लिहाजा, सेवा केंद्र में काम करवाने पहुंचे लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ा। बंद का असर फर्द केंद्र से लेकर तहसील में रजिस्ट्री करवाने के ऑफिस पर भी दिखा।  बंद के कारण ही सेहत विभाग की टीम शुक्रवार को तहसील कांप्लेक्स में नहीं पहुंची। दरअसल, सरकारी मुलाजिमों की जवाइंट एक्शन कमेटी ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बंद को समर्थन देने की घोषणा करने के साथ ही सामूहिक छुट्टी पर जाने का एलान कर दिया था। इस कारण शुक्रवार को बहुत कम लोगों ने सरकारी विभागों का रुख किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि विधेयकों के विरोध में किसानाें के बंद का जालंधर मे देखने को मिला भारी असर


जालंधर( विशाल  )कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब की किसान जत्थेबंदियों व अकाली दल सहित कांग्रेस समर्थित पंजाब बंद का असर जालंधर में सुबह से ही दिखाई देने लगा था। सुबह सब्जी मंडी खुली लेकिन मौके पर किसानों ने जाकर मंडी बंद करवा दी। इसी प्रकार जब बैंक और बाजार सुबह खुलने लगे तो  बाजार बंद करवा दिए गए इसके बाद  शहर के सभी एंट्री प्वाइंट व पी ऐ पी चौंक पठानकोट चौक आदि  हाईवे पर किसान अलग-अलग स्थानों पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर दोपहर 12:00 बजे तक बंद को पूर्ण रूप से सफल बना दिया।इस दौरान बसों व ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से बंद रहा बस स्टैंड से एक भी बस रवाना नहीं होने दी गई रेलवे ने पंजाब बंद को देखते हुए पहले ही ट्रेनें ना चलाने का फैसला कर लिया था। आज चलने वाली 14 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद कर दिया था। इसके चलते विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह सैकड़ों लोगों के घरों में दूध की सप्लाई भी प्रभावित रही।

 यही असर शहर के अंदरूनी हिस्से से लेकर बाहरी हिस्सों तक में बनी दुकानों का रहा व्यापारियों ने शोरूम भी नहीं खोलें सरकारी दफ्तर खुले रहे लेकिन दर्जनों मुलाजिम दफ्तरों से गायब दिखाई दिए निजी कंपनियों के ज्यादातर दफ्तर बंद रहे कुल मिलाकर जालंधर में हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक बंद का 12:00 बजे तक पूरा असर दिखाई दिया दुकानदारों ने विरोध भी नहीं किया। इसलिए बंद समर्थकों व दुकानदारों के बीच कहीं टकराव की स्थिति फिलहाल नहीं पैदा हुई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकरा ड्रेन में फंसा बड़ा हादसा होने से टला


जालंधर (विशाल ) शुक्रवार को मकसूदां बाईपास पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सड़क के बीच से गुजरती ड्रेन पर चढ़ गया और डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन एक की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नंबर से उसके मालिक व ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।पुलिस के मुताबिक ट्रक की स्पीड ज्यादा थी, जिस कारण वह बेकाबू होकर ड्रेन की तरफ चला गया। वहां ड्रेन में फंसने की वजह से ड्राइवर उसे बाहर नहीं निकाल सका। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रैफिक जरूर बाधित हुआ। पुलिस ने हादसे की आशंका को देखते हुए ट्रक के चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं।पुलिस के मुताबिक यह ट्रक मकसूदां बाईपास से अमृतसर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। अब इसके ड्राइवर को तलाशा जा रहा है ताकि उसके बयान लेकर हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जा सके।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 25/10/2020 को मिली जानकारी के सूत्रों के  अनुसार पता चला है कि ICDS निदेशक आलोक कुमार ने तीन घंटे बैठाने के बाद पत्रकारों से मिलने से इनकार किया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि अररिया जिला प्रखंड =भरगामा` पंचायत= जयनगर वार्ड नो0 09 की  चयन में मिली भगत है  आँगन बारी सेविका चयन को लेकर पत्रकार से मिलने से किया इनकार बिहार सरकार के आदेशों का किया जा रहा है अवहेलना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कृषि बिल के खिलाफ राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं वाम मोर्चा ने प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राजद के समर्थक


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


संसद से पारित कृषि बिल के खिलाफ शुक्रवार को शेखपुरा में विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी के बीच राजद ने अलग प्रदर्शन करके अपनी ताकत दिखाई। इससे अलग वाम मोर्चा ने शहर में कृषि बिल की शव यात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट पर यह विरोध प्रदर्शन आधा घंटे के अंतराल पर दोनों पार्टियों ने अलग-अलग किया। पहले राजद के कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विजय सम्राट,जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष विजय यादव, रामनरेश यादव,शंभू यादव,सनोज रजक सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया। इसमें संसद से पारित कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। राजद के प्रदर्शन के बाद वाम दलों में संयुक्त रूप से कृषि बिल का शव यात्रा निकाला। इसमें सीपीआई,माले तथा सीपीएम से जुड़े नेता शामिल हुए। स्टेशन रोड से निकाली गई शव यात्रा को कलेक्ट्रेट के गेट पर आकर उसे जलाया गया। इसमें सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे,माले के सचिव विजय कुमार तथा सीपीएम के सचिव बीरबल शर्मा भी शामिल हुए। इसमें एटक के जिला महासचिव अमित शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में कृष्णनंदन यादव,कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद,विश्वनाथ प्रसाद,रामकृपाल सिंह,चंद्रभूषण प्रसाद,आनंदी सिंह,नीतीश कुमार भी शामिल हुए।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top