thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अक्षरा सिंह का दर्द भरा तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ हुआ रिलीज


भोजपुरी सुपर सेंशेसन अक्षरा सिंह का तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ आज रिलीज कर दिया गया है। दरअसल अक्षरा के इस दर्द भरे गाने का थीम एक सामाजिक समस्‍या से जुड़ा है। मां – बाप की मर्जी से बेटे की शादी जब जबरदस्‍ती कर दी जाती है, तब वो अपनी दुल्‍हन को स्‍वीकार कर नहीं पाता है। ऐसे में उस दुल्‍हन की हालत क्‍या हो जाती है, इस गाने में अक्षरा ने यही दिखाने की कोशिश की है। गाने का क्‍लाइमेक्‍स भी शानदार है, जो आप गाने में देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए अक्षरा को तीज का व्रत करना होता है। यूं कहें के तीज के व्रत से कैसे मनोकामना पूरी होती है। वो इस गाने के जरिये अक्षरा ने प्रस्‍तुत किया है।    


लिंक https://youtu.be/xzow4kNUq70


अक्षरा सिंह का तीज स्‍पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ उनके ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है, जो अब वायरल होने लगा है। इस गाने को अक्षरा के महिला फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ओवर ऑल देखा जाये जो क्रिटिक्‍स को भी अक्षरा का यह गाना पसंद आ रहा है। वहीं, अक्षरा ने अपने इस गाने को उन महिलाओं को समर्पित किया है, जिसको पति से दुत्‍कार मिलता है। इस बारे में अक्षरा ने कहा कि यह गाना सभी औरतों के लिए खास है। बात समझने की है और हमने यही इस गाने से समझाने की कोशिश भी की है। मुझे लगता है कि गाना सबको खूब पसंद आयेगी। अभी तक गाने को मिले रिस्‍पांस से मैं काफी खुश भी हूं। उम्‍मीद है कि यह गाना भी आपके आशीर्वाद और दुआ से सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर होगी।


आपको बता दें कि गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है। मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्‍स बनाये हैं। अविनाश झा घुंघरू जी का म्‍यूजिक है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जहानाबाद में शहीद के परिवार को सांत्वना देने पहुँच पप्पू यादव ने की 70000 की मदद*

*सरकार के खिलाफ फूटा शहीद के परिजनों का गुस्सा*

*पैरामिलिट्री के वीरगति प्राप्त सैनिकों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए – पप्पू यादव*

*उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में हो सुशांत मामले की सी बी आई जांच:-पप्पू यादव*


_पटना, 19 अगस्त 2020_


पूर्व सांसद पप्पू यादव जहानाबाद में शहीद लवकुश शर्मा के परिजनों से भेंट करने पहुंचे। कुछ दिनों पहले बारामुला (कश्मीर) में एक आतंकी हमले में बिहार के दो सीआरपीएफ जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद लवकुश शर्मा का पार्थिव शरीर जब बिहार पहुंचा, तो अपने अमर सपूतों के अंतिम दर्शन और आखिरी सलामी के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लवकुश शर्मा 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। सीआरपीएफ ने भी 119बीएन बटालियन के इन हुतात्माओं को ट्वीट के जरिये श्रधांजलि दी थी।


पप्पू यादव ने कहा कि लवकुश शर्मा अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि लवकुश शर्मा जब भी छुट्टियों में अपने गांव पर आते थे तो गांव के युवाओं को सेना/पैरामिलिट्री में भर्ती लेने के लिए प्रेरित किया करते थे। पप्पू यादव ने जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के आईरा गांव के निवासी शहीद लवकुश शर्मा के घर में उनके पिता सुदर्शन शर्मा, मां प्रमिला देवी, पत्नी अनीता देवी, 7 साल का बेटा सूरज और 3 साल की बेटी अनन्या को संकट की घड़ी में हौसला बनाए रखने कहा और सांत्वना दी।


इसी मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी अभी तक केवल सेना के जवान जो वीरगति को प्राप्त होते हैं उन्हें ही शहीद का दर्जा मिलता है। पप्पू यादव ने पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के लिए भी शहीद का दर्जा दिए जाने की भारत सरकार से मांग की। इस अवसर पर बिहार सरकार के खिलाफ भी स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पप्पू यादव ने जनता को शांत करवाया। पप्पू यादव ने इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को 70000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। पप्पू यादव ने राज्य सरकार से भी शहीदों के परिवारों की तरफ उचित ध्यान दिए जाने की मांग की।


जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर आये अदालत के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वो लगातार मांग करते रहे थे इस मामले की सीबीआई जांच हो, तभी कोई निष्पक्ष जांच हो सकेगी। पप्पू यादव ने कहा कि वो अभी भी निवेदन करेंगे कि जांच उच्च न्यायलय के न्यायाधीश की निगरानी में हो ताकि वो सुचारू रूप से चले। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि मामले की जांच जल्द से जल्द यानी तीन से छह महीने में पूरी करवाई जाए। इस पूरी मुहीम में साथ देने के लिए उन्होंने पत्रकारों और सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों को लड़ाई की पहली जीत की बधाई दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डा जगतराम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल गौरव पुरस्कार दिए जाने पर गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है गिरिपार की  खश कनैत केंद्रीय समिति व केंद्रीय हाटी समिति तथा गिरिपार पत्रकार परिषद व अनेको सामाजिक संगठनों ने डॉ जगत राम को बधाई दी है गिरिपार खश कनैत केंद्रीय समिति के मुख्य संरक्षक सतीश ठाकुर, अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, प्रदीप सिंगटा, हेमचन्द कमल, महासचिव हरदेव वर्मा, सलाहकार सुभाष ठाकुर, रणसिंह ठाकुर, रणजोत ठाकुर, सह सचिव धनवीर ठाकुर, संस्थापक सदस्य जय प्रकाश चौहान, कोषाध्यक्ष रत्तन हाब्बी व सभी पदाधिकारियों तथा केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा अमीचन्द कमल, महासचिव कुन्दन शास्त्री व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र हिंदुस्तानी गिरिपार पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जगत सिंह तोमर महासचिव उदय भारद्वाज,पंकज शर्मा,चमेल देसाई,आशुतोष तोमर,बिशन तोमर व कार्तिक तोमर  ने इस उपलब्धि के लिए डा जगतराम को बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे गिरिपार क्षेत्र और प्रदेश के लिए गौरव का पल है। डा जगतराम राजगढ़ तहसील के पबियाना निवासी है। एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले डा जगतराम स्कूली शिक्षा के लिए राजगढ़ के लिए घर से पैदल आते थे।  उन्होंने 1985 में आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस किया, जिसके बाद चंडीगढ़ में एमएस पूरी की। उनके पांच भाई हैं, जो अभी भी खेतीबाड़ी करते हैं।  उन्हें अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 15 अवार्ड मिल चुके हैं। उन्हें वर्ष 2013, 2016 और 2018 में उन्हें अमेरिका में नेत्र सर्जरी के लिए बेस्ट सर्जन का खिताब मिला है। उनके नाम एक लाख से अधिक आंखों के ऑपरेशन करने का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने करीब 45 पुस्तकें भी लिखी हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 7 दिन चलने वाला आनलाईन रोजगार मेला 24 सितम्बर से 


जालंधर  (विशाल )अतिरिक्त जिलाधीश जालंधर विशेष सारंगल की तरफ से आज 24 से 30 सितम्बर 2020 तक हफ़्ता भर चलने वाले आनलाईन रोजगार मेले सम्बन्धित किए जा रहे प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। सारंगल जो कि जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह रोजगार मेले आनलाईन युवाओं को रोज़गार प्रदान करने में मददगार साबित होगें। सारंगल ने बताया कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेले दौरान 10000 के करीब युवाओं को नौकरियों की पेशकश की जायेगी, जिस के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। अतिरिक्त जिलाधीश ने जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के आधिकारियों को कहा कि उद्योगपतियों को किस प्रकार के कौशल कामगारों की ज़रूरत है, के बारे में जानने के लिए उनके साथ लगातार मीटिंग को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि इससे जहाँ उद्योगों को उनकी ज़रूरत अनुसार कौशल और पढे-लिखे युवा रोजगार के लिए मिल सकेगे वहीं युवाओं को उनकी सामर्थ्य अनुसार रोज़गार प्राप्ति हो सकेगी। सारंगल ने बताया कि यह आनलाईन रोजगार मेले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए ‘घर -घर रोजगार ‘मिशन के अंतर्गत करवाया जा रहा है जिस का मुख्य मंतव्य हर योग्य युवा को रोज़गार उपलब्ध करवाना है। उन्होनें कहा कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेलो के साथ युवाओं को रोज़गार के नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। सारंगल ने कहा कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेलों के लिए सुचारू व्यवस्था प्रणाली को अपनाया जा रहा है जिससे इसमें शिरकत करने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश न आए। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने युवाओं को न्योता दिया कि वह इस रोज़गार मेलो का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपने आप को www.pgrkam.com के रजिस्टर्ड करने को यकीनी बनाए। उन्होनें बताया कि और ज्यादा जानकारी के लिए टैलिफ़ोन नं: 0181 -2225791 और 90569 -20100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो सुनीता कल्याण, डिप्टी सी.ई.यो. दीपक भल्ला, प्लेसमेंट अधिकारी पैरी सैनी, करियर काउंसलर जसवीर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


बगुनाथु मैं सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया मनसा पूजा


श्री श्री सार्वजनीन माँ मनसा पूजा कमिटी (बागुनहातू) के द्वारा 1976 से प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जा रहा है।


इस वर्ष कोरोना महामारी के वजह से मनसा मंदिर में सोशल डिस्टेंसिनग को ध्यान में रखते हुए पूजा की गई । जिसमें मंदिर के सदस्यों और बस्तीवासियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सभी ने मिलकर माँ मनसा के चरणों मे प्राथना किया कि जल्द से जल्द इस महामारी से भारत देश एव्म पूरे विश्व को मुक्ति मिले।


 राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

* सोनू निगम कोविद हिट * के बाद से दुनिया के पहले लाइव इनडोर संगीत संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहा है।



गायक सोनू निगम, बॉलीवुड संगीत के किंग, सोनू निगम विश्व के पहले उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर रहा है, बड़े पैमाने पर 'covi-शील' के साथ लाइव इनडोर संगीत कार्यक्रम है.यह एक इनडोर बॉलीवुड संगीत कंसर्ट है जिसकी शुरुआत दुबई में भारतीय डायस्पोरा और बॉलीवुड प्रेमियों के लिए की गई थी।

भूमिका

ब्लू खून, जीवन शैली और प्रबंधन कंपनी द्वारा विशेष लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाता है।दुबई में गर्मी के आश्चर्य, दुबई आर्ट एंड कल्चर ऑथर्ड (दुबई) और दुबई कैलेंडर, बॉलीवुड की सनसनी (प्रदर्शन), सोनू निगम (सोनू निगम) के सहयोग से प्रदर्शन करने वाले कलाकार और संगीतकारों की आयु 18 वीं के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन प्रदर्शन शुक्रवार को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 21 अगस्त, 2020 को करेंगे।

भूमिका

इस समारोह के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "यह एक बड़े पैमाने पर संगीत समारोह है क्योंकि दुर्भाग्यपूर्ण कोरोनावायरस फैल रहा है और मुझे संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सम्मान हो रहा है।हम एक परीक्षण के समय के माध्यम से जा रहे हैं, और यह आत्माओं को उच्च रखने और संगीत के माध्यम से चंगा करने का एक प्रयास है।यह सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्थिति में वापस लाने का पहला प्रयास है।मध्य पूर्व में कोविड युग में बॉलीवुड का पहला शो आयोजकों का ब्लू खून आयोजकों की हिम्मत है, जो इस अंधेरे के अंत में निश्चित रूप से प्रकाश का प्रतिनिधित्व करेंगे. "

भूमिका

सोनू निगम को विश्वास है कि यह सहयोग दर्शकों के बीच एक स्थायी आनन्द जगाएगा और उन्हें रखेगा। 

शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जहरीली शराब से मरे लोगो के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डटी रहेगी भारतीय जनता पार्टी : केडी भंडारी


जालंधर (विशाल )पंजाब में जहरीली शराब से मरे सैकड़ों पंजाबी लोगों के परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया इस दौरान जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के भगत सिंह चौक में रोष धरना लगाया गया जिसमें पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जालंधर नॉर्थ केडी भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा राकेश राठौर भगवंत प्रभाकर और सुमन सहगल ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा कि जहरीली शराब पीने से पंजाब के कई लोगों के घरों के चिराग उजड़ गए उन परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी डटी रहेगी। भंडारी ने कहा लोग आज पछता रहे हैं कि किस घड़ी में उन्होंने पंजाब की सत्ता कांग्रेस के हवाले कर दी आज लोग 2022 का इंतजार कर रहे हैं जब कांग्रेस को सरकार से बाहर किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर इन परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बहू ने मारा थप्पड़ तो सास ने जहर निगला, मौत 


जालंधर (विशाल )जालंधर में सोमवार को एक बुजुर्ग औरत ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उसे उसकी पुत्रवधू अक्सर तंग किया करती। सोमवार सुबह फिर से दोनों में विवाद हुआ और इस दौरान बहू ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसी बात से दुखी महिला ने कोई जहरीली चीज निगल ली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्राथमिक जांच में झगड़े जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।मृतका की पहचान जालंधर के घास मंडी चौक इलाके की रोजी पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। उसके बेटे प्रिंस ने बयान दिए हैं कि वह सुबह घर पर था। उसकी मां साथ वाले कमरे में थी, जहां से अचानक कुछ गिरने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो उसकी मां नीचे गिरी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले गए तो वहां उ

सकी मौत हो गई।इस बारे में पड़ोसियों का कहना है कि बहू अपनी सास रोजी को बहुत परेशान करती थी। सोमवार सुबह भी करीब छह बजे सास-बहू में झगड़ा हुआ और इस दौरान बहू ने रोजी को थप्पड़ मार दिया। थोड़ी देर बाद ही रोजी ने कोई जहरीली चीज निगल ली। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।दूसरी ओर थाना डिवीजन नंबर 5 के एसआई रविंद्र कुमार का कहना है कि महिला की मौत के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मारपीट या लड़ाई-झगड़े जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानात के आधार पर पूरी जांच के बाद ही आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर  के लिए राहत की खबर, 75 और मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर (विशाल ) जालंधर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है कि आज कोविद-19 से प्रभावित 75 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिनमें 9 स्थानीय सिविल अस्पताल, 11 कोविद देखभाल केंद्र के मेधावी स्कूल, 1 सैन्य और 16 निजी अस्पतालों के मरीज़ शामिल हैं।इसके अलावा, 38 रोगियों ने अपने घरों में एकान्त कारावास पूरा किया। इस प्रकार कोविद -19 पर अब तक जिले के 2,694 मरीजों ने विजय हासिल की हैं। डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के दौरान उनके उपचार को बरामद मरीजों द्वारा बहुत सराहा गया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई ठोस व्यवस्था की भी सराहना की।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर में अब 1000 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट, डीसी ने रेट किए निर्धारित, 


जालंधर (विशाल ) डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से कोरोना टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए हैं। इसके लिए 1000 रुपये लिए जाएंगे। सोमवार को उन्होंने बताया कि कोई भी प्राईवेट लेबोरटरी कोविड -19 का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से टेस्ट करने पर 1000 रुपये से अधिक नहीं ले सकेगी। पंजाब में इस राशि में टेस्ट के लिए घर से सैंपल लेने और रिपोर्ट तैयार करने की कीमत शामिल नहीं है। बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिये मात्र 30 मिनट में मरीज के पॉजिटिव होने का पता चल जाएगा।उन्होंने कहा कि इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिर्सच (आईसीएमआर) और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए टेस्ट प्रोटोकॉल का प्राइवेट लेबोरेटरी को पालन सुनिश्चित करना होगा। प्राइवेट लैब को कोविड-19 के टेस्ट से संबंधित विवरण राज्य सरकार के साथ जरूत सांझा करना चाहिए। रिपोर्ट सबंधित मरीज को तुरंत बताने के साथ-साथ आईसीएमआर के पोर्टल पर भी अपलोड करनी चाहिए। डीसी थोरी ने बताया कि सैंपल लेते समय व्यक्ति की पहचान और पता, सही मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करके आरटी-पीसीआर टेस्ट पर अपलोड करनी होगी। सभी प्राइवेट लैबोरेटरियों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स के द्वारा कोविड -19 संबंधित टेस्ट के रेट को बाहर बोर्ड पर लगाना चाहिए। वही  कोरोना से प्रभावित मरीजों के स्वजनों का तनाव कम करने के लिए जिला प्रशासन अब उन्हें मरीज के स्वास्थ्यलाभ की जानकारी फोन पर देगा। सोमवार को डीसी घनश्याम थोरी ने सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर मांगट और डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. ज्योति शर्मा को सिविल अस्पताल में टेलीफोन सुविधा शुरू करने और मरीजों के स्वजनों को स्वास्थ्य स्थिति के बारे में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्टाफ तैनात करने की हिदायत दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोगा में खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई :विशाल कुमार 


हिंदुस्तान शिवसेन के सिटी वाईस प्रधान विशाल कुमार ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा की पिछले दिनों मोगा में डी.सी,आफिस पर कुछ अज्ञात लोगों की ओर से खालिस्तान का झंडा लगाया जाना इस बात का सबूत है कि पंजाब का सारा खुफिया विभाग फेल हो चूका है और इस घटना को  रेफरेंडम 2020 के प्रचार के तहत ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बमुश्किल शांति बहाल की गई है। लेकिन फिर से पंजाब में खालिस्तान समर्थक तेजी के साथ सक्रिय होने का प्रयास कर रहे है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।उन्होंने कहा  की  जिस तरह डीसी आफिस की बिल्डिग पर तिरंगा को उतार खालिस्तानी झंडा लगाया है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशविरोधी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करना चाहती हैं लेकिन हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा  किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विशाल कुमार ने  कहा कि खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए  ताकि दुबारा कोई ऐसा काम करने की हिम्मत न कर पाए उन्होंने सरकार से उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

 मुंम्बई माहिर जी की पहली Rap सॉंग "Bawaal Hai "का मुंम्बई हुँआ Trailer Launching जिसमें फिल्म एक्टर मुस्ताक खान , अभिजीत राणे , आफताब हसनैन , अशरफ शेख , यूनुस अंसारी , सिराज खान , जाहिद खान , गजल रिजवी फिल्म वाले , सोनी रिजवी , मुन्ना मुगेश खान , और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे , 

रिपोर्टर - शाहीद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *विवेक शुक्ला* 


*बिग ब्रेकिंग*


उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना से हुआ निधन। जो की वह कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन उनकी हालत बहुत नाज़ुक हो गई थी और हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।जिसके चलते आज कोरोना से उनका निधन हो गया ये दुखद खबर सामने आई। भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांव विधानसभा के विधायक भी रह चुके है । 

बताते चले कि चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे  इसके बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था उसके बाद उन्हें किडनी व ब्लड प्रेसर की समस्या बाढ़ गई थी ।जिसके पश्चात उनको 15 जुलाई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जिसकी दो बार कोरोना कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top