thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ्फरपुर जिला में लॉक डाउन अभी नही होगा लागू जिले में अभी कम्युनिटी स्प्रेड की नही है खतरा डीएम ने दी जानकारी।

मुज़फ्फरपुर जिला प्रशासन की कोरोना को लेकर आज विशेष समीक्षा बैठक में यह निर्णय ली गई है कि वर्तमान समय मे अभी लॉक डाउन की कोई संभावना न है जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और अब तक कही से भी कम्युनिटी स्प्रेड की जानकारी नही हुई है।हालात पर नज़र अब भी लगातार है।वही जिला के लोग से अपील किया गया है कि मास्क के इस्तेमाल जरूर करे और नही करने पर करवाई होगी साथ ही सोशल डिस्टेंस का निश्चित रूप में पालन करना अनिवार्य है इसकी लेकर और पालन करवाने को भी लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारी को निर्देश दिया है साथ ही दूकान के संचालक और ग्राहकों से भी की गई है अपील इसका पालन निश्चित रूप में करें।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झांकी रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बड़ी खबर

महाकाल दर्शन के बाद ख़ुद को किया सरेंडर

उज्जैन से विकास दुबे गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने किया सरेंडर

उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा

महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा

महाकाल थाने से अज्ञात स्थान पर लेकर गई पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म


नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन ।
ताजा खबर भोपाल
नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए । बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए. रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित अपने घर पर ही हुआ. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे । 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग शाइन न्यूज*

*शराब के नशे में पेड़ से टकराकर हुई युवक की मौत*

*टूण्डला थाना पचोखरा क्षेत्र के टूण्डला एटा मार्ग प्रकाश होटल स्थित बम्वा के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव जिसकी पहचान किशोर पुत्र पूरन सिंह जाटव उम्र 26 वर्ष निवासी भर्रा थाना टूण्डला ।बताते चलें कि पूरन सिंह हाल निवासी कोटकी रामदास के मकान में 1 साल से रह रहा था ।इसी क्रम परिवारजनों ने बताया कि बीती रात 9 बजे से शराब पीकर घर से निकला था ।जो सुबह तक घर नहीं लौटा तो काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला तो सुबह किसी राहगीर ने थाना पचोखरा को सूचना दी एटा रोड स्थित प्रकाश होटल के समीप बम्वा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुँच गई । मौके पर जाकर देखा  तो किशोर शराब के नशे में पेड़ जा टकराया है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद से
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*डीएम चंद्रविजय सिंह ने कोविड 19 से संबंधित ली ज़िला स्तरीय अधिकारियों की अहम बैठक*

*डीएम चंद्रविजय सिंह ने दिए कोरोना प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के आदेश*

*बिना मास्क के घूमने वालों को कोरोना प्रशिक्षण केंद्र ले जाकर कुछ घंटों के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण*

*प्रशिक्षण केंद्र के लिए जल्द एक जगह चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की जाएगी*

*प्रशासन और पुलिस की टीमें प्रशिक्षण केंद्र के लिए लगाई जाएंगी*

*ज़िले में बिना मान्यता के संचालित अस्पतालों पर कसा जाएगा शिकंजा*

*डोर टू डोर सर्वे अभियान की निरंतर की जाएगी समीक्षा इसको लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश*

*बैठक में सीडीओ नेहा जैन,नगर आयुक्त विजय कुमार,एडीएम एपी श्रीवास्तव,सीएमओ निशा कुलश्रेष्ठ एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे*



*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद से

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार झारखंड

 विकास दुबे का बॉडीगार्ड हुआ एनकाउंटर में ढेर

कानपुर* , मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. हमीरपुर के मौदाहा में मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे का दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया है. अमर को विकास दुबे गैंग का शातिर बदमाश माना जाता है.
2 जुलाई की रात कानपुर देहात के बिकरू गांव में शूटआउट के मामले में भी अमर दुबे की तलाश थी. यूपी पुलिस ने जिन अपराधियों की तस्वीरें जारी की थी, उसमें अमर दुबे का नाम सबसे ऊपर था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, वो मुख्य आरोपी विकास दुबे का चचेरे भाई का लड़का था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो विकास के पर्सनल बॉडी गार्ड का भी काम करता था. वो हमेशा असलहे से लैस रहता था. पुलिस को अमर के विकास दुबे के साथ ही भागने की जानकारी तब हुई जब पुलिस को उसकी फोर्ड कार औरैया-दिबियापुर हाइवे पर मिली थी. कार के अंदर मिले दस्तावेजों से अमर के लखनऊ स्थित घर का पता चला था.
29 जून को हुई थी अमर दुबे की शादी
एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की इसी 29 जून को शादी हुई थी. अमर दुबे, विकास के चचेरे भाई संजय दुबे का बेटा है. अमर के सगे चाचा अतुल और विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश का 3 जुलाई को पुलिस ने बिकरू गांव के पास एनकाउंटर किया था. अमर अपने चाचा अतुल दुबे के साथ विकास दुबे का मुख्य शूटर था.
पुलिस ने ऐसे किया एनकाउंटर
हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अमर दुबे की छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी. इस दौरान अमर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एनकाउंटर में वह मार गिराया गया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और बैग मिला है. इस एनकाउंटर में एसओ और एसटीएफ के एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी है.
इस बीच एसटीएफ विकास दुबे को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन उसने प्रभात और अंकुर नाम के उसके दो करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है. अंकुर के बारे में बताया जाता है कि उसी ने फरीदाबाद में विकास दुबे के छिपने में मदद की थी. वो विकास दुबे के लिए होटल बुक करने की कोशिश कर रहा था.

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नम्बर 3 व साथ लगते क्षेत्र किए कन्टेंनमेंट जोन से बाहर- डीएम

 नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 3 का क्षेत्र व साथ लगते क्षेत्र को  कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।     
उन्होंने बताया कि 11 जून को वार्ड नम्बर 3 के एक महिला के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद वार्ड नंबर 3 को कन्टेनमेंट जोन और वार्ड नंबर 2, 4, 5, 6 और 7 को बफर जोन में रखा गया था।
अब इस क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रात 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर, सभी 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहे। सभी सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60  के तहत कार्यवाही की जाएगी
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला में आगामी नगर पालिका व नगर पंचायत के निर्वाचन के लिए वार्डो की परिसीमन की अधिसूचना जारी

जिला सिरमौर में आगामी नगर पालिका व नगर पंचायत के सामान्य निर्वाचन के लिए नगर पालिका पॉवटा साहिब, नगर पालिका नाहन तथा नगर पंचायत राजगढ के वार्डो की परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दि गई है।
          यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर पालिका (वार्डो के पुनर्गठन एवं आरक्षण) नियम 1994 के नियम 6 के अर्न्तगत वार्डो को अधिसूचित किया गाया है।
         उन्होने बताया कि नगर पालिका नाहन में 13 वार्ड, नगर पालिका पॉवटा साहिब में 13 तथा नगर पंचायत राजगढ में 7 वार्ड अधिसूचित किए गये है। यदि किसी को अधिसूचित नगर पालिका वार्ड परिसीमन बारे कोई आक्षेप व सुझाव हो तो वह अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर उपायुक्त कार्यालय में अपना आक्षेप व सुझाव लिखित में प्रस्तुत कर सकते है।

         

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

हिमाचल में पहली बार नाहन में अमलताश के सीड बॉल बनाकर राष्ट्रीय राज मार्गो के किनारे किया बिखराव
मिटटी व खाद में बीज मिलाकर किया जाता है सीड बॉल तैयार

 उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने कहा कि वातावरण की शुद्धि के लिये हमारे आसपास जितने पेड पौधे होगे उतना ही हमारा वायु मण्डल स्वच्छ होगा जिससे हम लोगो को शुद्ध वायु और शुद्ध जल मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सिरमौर मे वन विभाग द्वारा एक विशेष पहल शुरू की गई है जिसके अतंर्गत जहां पहूंचना मुश्किल होता है वहां पर पेड पौधो को लगाने के लिए सीड बॉल द्वारा पौधारोपण करना एक अनूठा प्रयास है। मिटटी व खाद में बीज मिलाकर सीड बॉल तैयार किया जाता है तथा सडको के किनारे व मुश्किल रास्तो पर इसे फैंक दिया जाता है। जैसे ही बीज को नमी मिलती है पौधा तैयार हो जाता है। इसमें अमलताश का एक पौधा है जिसकी सीड बॉल वन विभाग द्वारा तैयार की गई है। यह पौधा हमे आक्सीजन के साथ-साथ फूल भी प्रदान करता है। यह एक खूबसूररत पौधा है जिसमें पीले रगं के सुन्दर फूल लगते है जो मई-जून के महिने में भीषण गर्मी के दौरान इलाके की शान बढाते है और प्रर्यटको को अपनी ओर आर्कषित करते है। यह एक औषधीय पौधा भी है। इसके फूलों के ओषधीय गुणों से पेट की अन्य बीमारियो के साथ-साथ कब्ज को दूर करने में भी सहायता मिलती है उन्होने कहा कि सीड बॉल के माध्यम से जहां पौधो की संख्या बढेगी वहीं लोगो को आस-पास फूल उपलब्ध होगे तथा वातारण भी शुद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल बी0एस0राणा ने बताया कि वन विभाग द्वारा हिमाचल में पहली बार नाहन वन वृत के अतंर्गत अमलताश के पौधो के बीजो को मिटटी के बॉलो में डालकर राष्ट्रीय राज मार्गो के किनारे बिखराव किया गया जिसमें 2000 गोले बनाये गये थे जिन्हे नाहन कालाअंब तथा नाहन पांवटा राष्ट्रीय राज मार्गो पर बिखराव किया गया है। उन्होने बताया कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इन पौधो का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं ताकि पता चल सके कि इन पौधो का  जीवता अनुपात क्या है। यदि इन पौधो की जीवता अनुपात अच्छी होगी तो आने वाले सालो में इन्हे और अधिक क्षेत्रो में लगाया जाएगा।
उन्होने बताया कि  एन.जी.टी के निर्देशानुसार जिला के सभी राज्य मार्गो को सुन्दर व स्वच्छ रखने के लिए मुहिम आरम्भ की गई है जिसके अतंर्गत इन सभी मार्गो को सुन्दर रखने के लिये यह मुहिम कारगर सिद्ध होगी।
इस अवसर पर एस डी एम नाहन विवेक शर्मा, वन मण्डल नाहन के सहायक अरण्यपाल वेद प्रकाश, वन मण्डलाधिकारी पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-०-

उपायुक्त सिरमौर डा0आर0के0 परूथी ने कहा कि वातावरण की शुद्धि के लिये हमारे आसपास जितने पेड पौधे होगे उतना ही हमारा वायु मण्डल स्वच्छ होगा जिससे हम लोगो को शुद्ध वायु और शुद्ध जल मिलेगा।
 सिरमौर मे वन विभाग द्वारा एक विशेष पहल शुरू की गई है जिसके अतंर्गत जहां पहूंचना मुश्किल होता है वहां पर पेड पौधो को लगाने के लिए सीड बॉल द्वारा पौधारोपण करना एक अनूठा प्रयास है इसमें बीज को मिटटी व खाद में मिलाकर सीड बॉल तैयार किया जाता है सडको के किनारे व मुश्किल रास्तो पर इसे फैंक दिया जाता है जैसे बीज को नमी मिलती है पौधा तैयार हो जाता है। इसमें अमलताश का एक पौधा है जिसकी सीड बॉल वन विभाग द्वारा तैयार की गई है। यह पौधा हमे आक्सीजन के साथ-साथ फूल भी प्रदान करता है चूकिं यह एक खूबसूररत पौधा है जिसमें पीले रगं के सुन्दर फूल लगते है जो मई जून के महिने में भीषण गर्मी के दौरान इलाके की शान बढाते है और प्रर्यटको को अपनी ओर आर्कषित करते है। यह एक औषधीय पौधा भी है  चारो तरफ हरियाली के मौसम में पिले रंग के फूल बहुत अच्छे लगते है इसके फूलों के ओषधीय गुणों से पेट की अन्य बीमारियो के साथ-साथ कब्ज को दूर करने में भी सहायता मिलती है उन्होने कहा कि सीड बॉल के माध्यम से जहां पौधो की संख्या बढेगी वहीं लोगो को आस-पास फूल उपलब्ध होगे तथा वातारण भी शुद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल बी0एस0राणा ने बताया कि वन विभाग द्वारा हिमाचल में पहली बार नाहन वन वृत के अतंर्गत अमलताश के पौधो के बीजो को मिटटी के बॉलो में डालकर राष्ट्रीय राज मार्गो के किनारे बिखराव किया गया जिसमें 2000 गोले बनाये गये थे जिन्हे नाहन कालाअंब तथा नाहन पांवटा राष्ट्रीय राज मार्गो पर बिखराव किया गया है। उन्होने अपने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन पौधो का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि पता चल सके कि इन पौधो जीवता अनुपात क्या है। यदि इन पौधो की जीवता अनुपात अच्छी होगी तो आने वाले सालो में इन्हे और अधिक क्षेत्रो में बढाया जाएगा।
उन्होने बताया कि  एन.जी.टी के निर्देशानुसार जिला के सभी राज्य मार्गो को सुन्दर व स्वच्छ रखने के लिए मुहिम आरम्भ की गई है जिसके अतंर्गत इन सभी मार्गो को सुन्दर रखने के लिये यह मुहिम कारगर सिद्ध होगी ।इस अवसर पर एस डी एम नाहन विवेक शर्मा, वन मण्डल नाहन के सहायक अरण्यपाल वेद प्रकाश, वन मण्डलाधिकारी पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर मे बुधवार को 71 नए कोरोना मरीज मिले जिले मे आंकड़ा  1000 के पार

जालंधर (विशाल) से
शहर में कोरोना दिन प्रतिदिन आतंक मचा रहा है। बुधवार को 71 नए मामले सामने आए है। इसके पश्चात शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//

::सपा सरकार में बिस्कोहर बिजली कांड में दर्ज मुकदमा वापस।लोगो ने जताई खुशी दो दर्जन से अधिक लोगो पर दर्ज था मुकदमा।बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का बयान सपा सरकार और तत्कालीन विधायक ने शांति पूर्ण ढंग से बिजली के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बिस्कोहर वासियों पर किया था जघन्य अत्याचार।निर्दोष लोगो को फर्जी मुकदमें में था फंसाया।जनता से किया था वादा भाजपा की सरकार बनी तो होगा मुकदमा वापस।आज मैंने वादा किया पूरा।विधानसभा इटवा व नगर पंचायत बिस्कोहर की ओर से मुख्यमंत्री का किया आभार।बिस्कोहर वासियों को दी बधाई...


रिपोर्ट
सुमित शर्मा
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हैदराबाद* , विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के प्लांट में गैस लीक के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कंपनी के सीईओ, टेक्निकल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा इतना बड़ा था कि गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर ही गश खाकर गिरने लगे थे.
घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पाया था. फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया था. विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला के मुताबिक, रिसाव की शुरुआत 7 मई को सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए थेऔर कई लोग बेहोश हो गए थे.
बता दें कि एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी. 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई. इससे पहले इस मामले में कंपनी एलजी पॉलिमर्स को लापरवाही का दोषी पाया गया. जांच में सामने आया है कि लापरवाही बरते जाने का यह स्तर था कि फैक्ट्री में चेतावनी देने का सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. हादसे में देर रात स्टाइरीन गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हो गए थे.


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

रोड पर घायल पड़ी गाय की इलाज करवाई गई
मेरिन ड्राईव रोड़ में गौवंश सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी,
जिसे विहिप गौरक्षा टीम ने सूचना पाकर सोनारी ला कुछ दिनों तक प्रथामिक उपचार उपरांत उचित चिकित्सा देखभाल हेतू कलियाडीह गौशाला पहुंचाया गया।
गौरक्षा बचाव दल में मुख्य रूप से हर्ष यादव, आदित्य वर्मा, उज्ज्वल यादव रवि जम्बूद्वीप, मनीष सिंह, राकेश, राजीव सिंह रॉय, अनीज, सनातनी अमित यादव उपस्थित थे।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top