thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में एक व्यक्ति ने नोटों से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द करने पर  ईमानदारी की मिसाल पेश की है हर दिन की तरह समीर शर्मा शिलाई चौक पर बसों को सैनिटाइज कर रहा था सुबह  निजी बस  को सैनिटाइज करने के बाद जब बस से बाहर उतरा तो बैंच पर उसे एक बैग मिला जब खोल कर देखा तो वह नोटों से भरा पड़ा था  पहले उसने  अपने आसपास के लोगो को बैग के बारे में पूछा लेकिन जब सभी लोगो ने बेग को लेने से इन्कार किया तो नोटों से भरा बेग आखिर समीर शर्मा ने शिलाई पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि यह बेग निजी व्यापारी का था जिसे वापिस लोटा दिया गया है !

पाब मानल पंचायत के गावँ  गंगटोली के समीर शर्मा ने बताया कि बस नंबर 17 सी-3955 को सेनिटाइज करके जब वह बस से बाहर आया तो बेंच पर एक बैग पड़ा मिला जिसमें देखने के बाद पता चला कि बेग में  94320 रूपये है उसने अपने स्तर पर पूछताछ की तो किसी ने वह  बैग स्वीकार नहीं किया बाद में मौजूद पुलिस कर्मियों को बैग मालिक तक पहुंचाने के लिए जमा करवाया गया शिलाई थाना के प्रभारी मस्त राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद पता चला की स्थानीय नरेश तोमर का बेग गलती से बैच पर गिर गया था जिसमे पैसों के साथ कुछ कागजात थे बेग वापिस देने पर समीर शर्मा का पुलिस प्रशासन सहित नरेश तोमर ने ध्यावाद किया

एसडीएम शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में ईमानदार लोग रहते है जिले में क्षेत्र के लोगो की तारीफ़ होती है तो प्रदेश में जिलेभर के लोगो की ईमानदारी के चर्चे होते है समीर शर्मा ने पैसों से भरा बेग लोटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है !
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला के चांदन प्रखंडान्तरगत उत्तरी कशवा भसील्ला  पंचायत में गरीब, वेवस,असहाय लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन सामग्री जनबितरण विक्रेता द्वारा नहीं देने पर पंचायत के दर्जनों लाभार्थियों ने मुखिया के समक्ष  आक्रोश व्यक्त किया ।
     इस बावत पंचायत के मुखिया मो. अब्बास से पूछने पर उन्होंने बताया कि राशन  कार्ड से वंचित लाभार्थियों की सूची जनबितरण विक्रेता को मुहैया करा दिया गया है और कुछ छूटा हुआ लाभार्थियों की सूची भी उसे भेज दिया गया है, लेकिन जन- वितरण विक्रेता मुकेश केसरी पिता मोहन केसरी गंदी राजनीति कर दबंगता और उँची राजनीति के बल पर गरीब, बेवश, लाचार लाभार्थियों को राशन से वंचित कर अपनी जेब भरना चाहते हैं लेकिन हम उसके इस काले करनामो को आला अफसरों के समक्ष उजागर कर उसे दंडित कराएगें तथा राशन से वंचित लाभार्थियों को उचित राशन सामग्री दिलाकर ही दम लेंगे । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल देर रात  जारी बुलेटिन में बाँका जिला में कोविड-19 के चार (4) पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल 236 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गया है । इसमें से 201 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 35 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं । बाँका जिला में मिले 4 नये कोरोना पोजिटिव मरीज में से 2
बाँका सदर प्रखंड के भदरार और ककबारा गाँव से 1- 1और 2 संक्रमित मरीज रजौन प्रखंड के हैं ।
    * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री मोदी सरकार का विकास पत्र बांटा

रंजन कुमार शेखपुरा



शेखपुरा जिला में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजीव कुमार सिंहा ने नेतृत्व में मंगलवार को मोदी सरकार का विकास पत्र बांटा गया। शहरी क्षेत्र के वार्ड 11 तथा 12 में विकास पत्र बांटकर 6 साल में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी आम लोगों के बीच दी। इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला महामंत्री धीरज कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिंद,सुमित कश्यप, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नौशाद खान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुमार गौरव,अमित कुमार आदि भी शामिल हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार सिन्हा ने कहा  कि देश एक आंतरिक तथा बाहरी दोनों मोर्चे पर मोदी काल में मजबूत हुआ है। आम लोगों से जनसंपर्क करके सरकार के कार्यों से उन्हें अवगत कराने का काम पिछले महीने से चलाया जा रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*Daroga Happu Singh Aur Dabangg Rajesh Ke Mazedaar Chutkulein*

The on-screen couple in *&TV’s Happu Ki Ultan Paltan – Yogesh Tripathi and Kamna Pathak* playing _Happu_ and _Rajesh_ have been one of the favourite jodis on television. Known for their hilarious Pati-Patni nok-jhok, funny one-liners and impeccable comic timing. This *‘International Joke Day’*, we list down witty dialogues exchange between the two that is sure to leave you in splits!

It all started with Happu Singh singing “Panchi Banu Udta Phiru“ a famous Bollywood track. Rajesh catches his true intentions and immediately replies, “Ghar mein hi udo, saamne wali peehar gayi hui hai.” Now Happu was not going to take this lying down. This time when Rajesh goes to her maayke and Happu Singh celebrating the same calls Rajesh, she snaps and says, “Kitni baar kaha hai ki ab tumhare ghar nahi aaungi! Phir roz phone kyu karte ho?” And Happu in a savage reply to Rajesh says, “Yeh sunkar acha lagta hai isiliye.” 

In another time, Rajesh returns home, and Happu asks her, “Kaha gayi thi?” Rajesh responds saying, “Blood donate karne gayi thi.” Happu in his mocking style says, “Mera khoon peete peete overflow hone laga kya jo ab khoon bechne bhi lagi ho?” He outright called her khoon-choosne-wali! Happu and Rajesh’s bickering keeps the show alive. Things seemed to be slightly different this time. In a romantic tete-a-tete Happu in the guise of complimenting Rajesh says, “Self-control koi tumse seekhe.” Rajesh proudly agrees, but then asks, “Par kis baat ka self-control?” Happu being Happu says, “Din bhar mein itna meetha khati ho par hamare liye ek bhi shabdh meetha nahi nikalne deti.” Seedha bolti-bandh!

Another bolti-bandh situation between Happu Daroga Singh and his dharm-patni Rajesh was this hilarious episode where Rajesh says, “Meri sharafat hi thi ki maine aapko dekhe bagair shaadi kar li.” Happu instantly reacts, saying “Meri sharafat toh dekho, ki maine dekhkar bhi inkaar nahi kiya.” Who can say what after this!

Commenting on the hilarious dialogue deliveries, *Yogesh Tripathi*, says, _“Audiences have always admired and loved the comical exchanges between Dabangg Rajesh and her husband Daroga Happu Singh. Even off-screen Kamna and I keep pulling each other’s legs. Comedy and this husband-wife nok-jhok come naturally to us. There is, of course, a lot of prepping that goes behind rehearsing each dialogue. It is also challenging because it is a comedy, you cannot laugh no matter how much you want to. But the most fun we have is when some of these dialogues come impromptu to us during situational comedy scenes. We missed these dialogues and shooting for our show a lot during the lockdown. It has been one of the most fun parts of our shoots. Now that we are geared up for the shoot get ready to watch all-new fun episodes of Happu Ki Ultan Paltan coming soon only on &TV.”_


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के गैर सरकारी सदस्य प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लिंक रोड चियाडो के लिए पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत सात लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं इसी प्रकार लिंक रोड भलाड के लिए भी पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत पाच लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं ताकि यहां के ग्रामीणों को भी सड़क सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए शिली महल क्षेत्र के भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं रेणुका के वरिष्ठ भाजपा नेता  बलबीर सिंह चौहान का इन दोनों सड़क संपर्क मार्ग के लिए बारह लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए विशेष आभार प्रकट किया है आभार प्रकट करने वालों में रेणुका मंडल भाजपा के महामंत्री सुनील शर्मा मंडल सचिव भाजपा गुमान सिंह शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जगत चौहान भाजयुमो जिला सचिव रणवीर ठाकुर नमो संघ के जिला सचिव बाबूराम शर्मा ओबीसी मोर्चा के मंडल कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा मंडल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं पंचायत प्रधान देवेंद्र ठाकुर उप प्रधान गुमान सिंह शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यालय सचिव सुनील चौहान मंडल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा जगत राम शर्मा ग्राम केंद्र अध्यक्ष गाता धार रोशन लाल शर्मा पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो आत्माराम शर्मा संतराम नंबरदार हीरा सिंह नेगी जगदीश ठाकुर अनिल ठाकुर इंदर सिंह राणा बंसी राम ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर सीताराम शर्मा दुलाराम शर्मा केदिया राम शर्मा तोताराम शर्मा चमन लाल शर्मा बहादुर सिंह पुंडीर बलवीर शर्मा दिनेश शर्मा प्रेम सिंह शर्मा वीर सिंह शर्मा कुंदन सिंह शर्मा जगत राम शर्मा बीडी शर्मा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर तथा श्री बलवीर सिंह चौहान का इन दोनों सड़क संपर्क मार्ग के लिए बारा लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए विशेष आभार प्रकट किया है इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहां है कि  बलवीर सिंह चौहान जो कहते हैं वह करते हैं इसलिए उनके नेतृत्व में रेणुका का चौमुखी विकास हो रहा है  बलबीर सिंह चौहान ने सरकार के साथ मिलकर रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विकास के अनेकों अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए है जिससे उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेसी नेता तथा कार्यकर्ता भी परेशान है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमित मामलों में दिनोदिन इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या चौदह हो गई है
दिल्ली आर्मी केंट से सिरमौर आया एक फौजी कोरोना संक्रमित पाया गया है पावँटा उपमंडल के धौलाकुंआ में यह मामला प्रकाश में आया है भारतीय सेना का यह जवान बीते 24 जून को दिल्ली से पावँटा आया था जिसका 26 जून को सेम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है
सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के पराशर ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट कर दिया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद से  थाना नगला खंगर आज ट्रैक्टर वाले ने मेरी बाइक  के पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरी जान बाल बाल  बची* *जिसमें  मेरा काफी नुकसान हुआ और उसके बाद जब  उसके ट्रैक्टर को मैंने रोकने की कोशिश की तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली उसने कहा कि ट्रैक्टर  आगे रोका तो मैं तुम्हारे ऊपर भी चढ़ा दूंगा  मैं वहीं रुक गया उसके बाद मैंने 112 पर कंप्लेंट की और  उसके बाद 112 नंबर  पुलिस समय पर पहुंच गई  जगह का जायजा लिया / हमने पता किया तो* *गाड़ी मालिक गुड्डू पुत्र   विजय*
*ड्राइवर रामदास पुत्र नवाब सिंह गाड़ी चला रहा था  गांव जाफरपुर*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हो गया है ।इसमें से 201कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 29 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
      राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 9506 हो गया है, इसमें से 7334कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 2069 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुका है ।
    * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भाजपा सरकार के 100 दिन पूरा होने पर काला दिवस मनाएंगे कांग्रेस
---------------------------------
        अनिल उपाध्याय
           ब्यूरो देवास
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के आव्हान जिला काग्रेंस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस एंव नगर कांग्रेस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 को भाजपा द्वारा धनबल के आधार पर मप्र की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिये प्रपंच को 100 दिन पुरे होने पर इसे काला दिवस के रूप मे मनायेगी  केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर उस समय की कमलनाथ सरकार को गिराने की बात को स्वीकार कर।षड्यंत्र से विधायकों की खरीद फरोख्त कर चुनी सरकार को गिराने के 100 दिन पुर्ण होने पर विरोधस्वरुप चमन चौक खातेगांव पर हाथो मे काली पट्टी  लेकर काले गुब्बारे छोडकर काला दिवस मनाया जाएगा। सभी कांग्रेस जन एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करवाए। सभी कांग्रेस जन मास्क रूप से पहनकर आए
युवक कांग्रेस,एनएसयूआई, सेवादल,महिला कांग्रेस,किसान कांग्रेस,आईटी सेल एंव सोशल मीडिया कांग्रेस,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ,पार्षद गण,जनपद सदस्यगण,सरपंच,और सभी जनप्रतिनिधियों वर्तमान व पूर्व से अनुरोध है कार्यक्रम में सम्मिलित होवे।दिनांक- 30 जून 2020 मंगलवार स्थान-चमन चौक खातेगांव समय-दोपहर 01:00 बजेनिवेदक सुनील यादव पीसीसी सदस्य एंव अध्यक्ष नगर कांग्रेस खातेगांव मोहन बिलोदाअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खातेगांव
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंडिया में Tik Tok हुआ वैन और भी 59 Apps हुए वैन भारत में। टिक टॉक पर वीडियो बनाने वालों को लगा करारा झटका , भारत सरकार ने टिक टॉक के साथ कुल 59 चाइनीज़ ऐप को किया बैन ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पीर बाबा मख़दूम शाह माहीमी ट्रस्ट दुआरा बोलिवूड मीडिया परीवारो को राशन वितरण किया गया।


संवाददाता. फैजुल शैख

मुंबई में कोरोना की इस महामारी में पीर बाबा मख़दूम शाह माहीमी दरगाह ट्रस्ट  दुआरा बोलिवूड मीडिया के परिवारों को राशन वितरण किया गया येह राशन वितरण दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी जी की निगरानी में हुआ और मुख्य सचिव अस्लम शेख भी उपस्थित रहे! 
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल का हल्ला बोल*



*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

देश में कोरोना वायरस की मार और ऊपर से लॉकडाउन में ठप हुए कारोबार से आम आदमी परेशान है. इस सबके बीच पिछले करीब तीन हफ्ते से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. अब कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मसले पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह एक कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की।
राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें. दरअसल, सोमवार को सुबह दस बजे कांग्रेस पार्टी देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
इसके अलावा कांग्रेस के सभी नेता, मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी इस मसले पर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करेंगे. इससे पहले भी जवानों और चीन के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया था।
राहुल गांधी ने सोमवार को जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें कहा जा रहा है कि कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है,इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. सोनिया ने अपील की थी कि इस वक्त लोगों के पास रोजगार का संकट है, ऐसे में सरकार को बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेना चाहिए।गौरतलब है कि सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 5 पैसा पेट्रोल बढ़कर 80.43 रुपये और 13 पैसों की बढ़त के साथ डीज़ल 80.53 रुपये हो गया है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top