INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
संवाददाता. फैजुल शैख
मुंबई में कोरोना की इस महामारी में पीर बाबा मख़दूम शाह माहीमी दरगाह ट्रस्ट दुआरा बोलिवूड मीडिया के परिवारों को राशन वितरण किया गया येह राशन वितरण दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी जी की निगरानी में हुआ और मुख्य सचिव अस्लम शेख भी उपस्थित रहे!
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
देश में कोरोना वायरस की मार और ऊपर से लॉकडाउन में ठप हुए कारोबार से आम आदमी परेशान है. इस सबके बीच पिछले करीब तीन हफ्ते से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. अब कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मसले पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह एक कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की।
राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें. दरअसल, सोमवार को सुबह दस बजे कांग्रेस पार्टी देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
इसके अलावा कांग्रेस के सभी नेता, मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी इस मसले पर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करेंगे. इससे पहले भी जवानों और चीन के मसले पर कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया था।
राहुल गांधी ने सोमवार को जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें कहा जा रहा है कि कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है,इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. सोनिया ने अपील की थी कि इस वक्त लोगों के पास रोजगार का संकट है, ऐसे में सरकार को बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेना चाहिए।गौरतलब है कि सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 5 पैसा पेट्रोल बढ़कर 80.43 रुपये और 13 पैसों की बढ़त के साथ डीज़ल 80.53 रुपये हो गया है।
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
अपराधियों में खौफ भरने के लिए नए कप्तान दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में कानपुर पुलिस ने 'हाफ एनकाउंटर’ का फिर से खाता खोल दिया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनन्तदेव तिवारी के जिले से तबादले के बाद हाफ एनकाउंटर का रुका सिलसिला कानपुर पुलिस ने फिर से शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीती रात शहर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस मुठभेड़ हुई, दोनों ही मुठभेड़ में अभियुक्तों ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास किया और कानपुर की हाईटेक पुलिस के अचूक निशाने का शिकार होकर गिरफ्तार हुए।
पुलिस के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले दबंग शोहदे पवन राजपूत और गोपाल यादव पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ के बाद मृतिका और उसकी माँ को जिस तमंचे से धमकाया गया था उस तमंचे को एसओ बिधनू आरोपी पवन राजपूत को लेकर बरामद करने गए थे पुलिस के अनुसार तभी ग्राम सकरापुर नहर के किनारे निर्माणधीन बिल्डिंग के पास पहुँचे आरोपी पवन तमंचा कारतूस लेकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसे दबोच लिया पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।
वही रेलबाजार में टॉप 10 शातिर अपराधी शाहनाबाज उर्फ सैफ उर्फ जग्गड़ को पुलिस ने एक चोरी के मुकदमा में गिरफ्तार कर माल बरामद करने गयी थी तभी पुलिस के अनुसार पुराना रेलवे स्टेशन लोको कालोनी नया ओवरब्रिज के नीचे लोहे के गाटरों में छिपा कर रखे तमंचे से फायर झोंक कर फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर भी किए दावा है कि इस दौरान शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर गया। पुलिस के मुताबिक गोलियों की तड़तड़ाहट के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नही घायल नही हुआ।
बढ़ रही हैं वारदातें
बताते चलें कि चंद दिनों में शहर में हत्या और चोरी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों चकेरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बसपा नेता नरेंद्र सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या हुई थी लेकिन पुलिस के हाथ कईं दिनों बाद भी खाली है न पुलिस नामदर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई है न ही सुपारी किलर्स को तलाश पाई है हत्या की गुत्थी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। ऐसी ही एक चोरी का मामला कोहना थाना क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में सृष्टि अपार्टमेंट में उद्यमी के घर से 70 लाख की चोरी है जहाँ शातिरों ने उद्यमी के घर से नगदी और जेवर पार कर दिया था इस घटना का भी पुलिस अभी खुलासा नही कर पाई है। इस तरह से शहर में कई अन्य वारदाते है जिसे खुलासा करने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है।
जगत सिंह तोमर
हिमाचली लोक गायक दिनेश शर्मा के लोकगीत "सिमिया चाली कॉलेजो " की वीडियो शूटिंग इन दिनों जिले के हरिपुरधार, सुंदरघाट, संगड़ाह, रेणुकाजी व नाहन की मनमोहक और प्राकृतिक वादियों में शुरू हो गई।
द ग्रेट खली दलीप राणाऔर बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के साथ काम कर चुके लोक गायक दिनेश शर्मा के इससे पूर्व लगभग एक दर्जन ऑडियो वीडियो हिमाचल मे डंका बजा चुके हैं। कवि अनन्त आलोक की रचना पर आधारित इस लोकगीत में एक गरीब परिवार की एक ऐसी लड़की की व्यथा को गीत के रूप में दर्शाया है। जो पढ़ाई के लिए कॉलेज जाकर पथभ्रष्ट हो जाती है। और पढ़ाई की ओर ध्यान देने की बजाए बीयर बार आदि में नशे की लत में पड़ जाती है।इस गीत में लड़की के गरीब पिता की भूमिका संगडाह विकासखंड में सैंज गांव के लोक कलाकार दयाराम ने निभाई है ।जबकि गांव के प्रधान की भूमिका उसी गांव के लोक कलाकार जोगिंदर ठाकुर ने निभाई है।
वर्तमान दौर में कॉलेज और स्कूलों में नशे की लत में पढ़ने वाले युवाओं की व्यथा को उजागर करते इस लोकगीत में नायिका की भूमिका प्रसिद्ध अदाकारा उज्जवला राठौर ने निभाई है। नायिका की बहन की भूमिका उत्तराखंड कीप्रसिद्ध ।मॉडल दीपिका चौहान ने निभाई है। नायक की भूमिका मुनीश मिक्की चौहान ने निभाई है। फिल्म निर्माता मेला राम शर्मा के निर्देशन में तैयार किए जा रहे इस लोकगीत का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की बुरी लत के प्रति सचेत कर उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।
&TV starts shooting for Kahat Hanuman Jain Shri Ram*
Mythological shows in India have always managed to captivate an audience with numerous unheard and fascinating tales of the great Lords. Depicting one such tale is *Kahat Hanuman Jai Shri Ram*. A captivating story of devotion in its truest form, Kahat Hanuman Jai Shri Ram depicts the many unexplored sides of Lord Hanuman, including the purpose of his life.
*Sneha Wagh aka Anjani Mata of Kahat Hanuman Jai Shri Ram* shares, "I am thrilled to be back on the sets. The lockdown gave us some family time, but it was equally dull not to hustle every day to go on the set, deliver dialogues and put my best foot forward. With the blessing of Ganpati Bappa, the first day of shoot started on an auspicious note with an aarti. It was nice to see everyone after such a long gap. As soon as I arrived, our temperature and body oxygen levels were screened. There were limited people on sets, and at every point, there was umpteen number of sanitiser bottles and sprays. I was wearing my own face shield and removed it only when I was on camera. It is a completely new way of shooting for us, but we are all thrilled to be back."
*Jiten Lalwani, who plays Kesari in Kahat Hanuman Jai Shri Ram* says, "Reading the Shiv Purana during the lockdown has helped me in building my character further in the show. I am delighted to be back on the sets and doing what I love the most – that is shooting! We had proper sanitation at every nook and corner, check-up of body temperatures and numerous sanitisers on the sets. Each person on the set wore protective masks, hand gloves and face shields. The day started with all of us seeking blessings from Ganpati Bappa by performing a small aarti. The set had a different vibe that of a reunion and excitement. I am looking forward to the exciting new episodes of our show."
*Catch all exciting new episodes of Kahat Hanuman Jai Shri Ram coming soon only on &TV*
*Sneha Wagh (Anjani Mata) and Jiten Lalwani (Kesari) rehearsing scenes for their show *Kahat Hanuman Jai Shri Ram on &TV*
*Sneha Wagh (Anjani Mata) on the sets of *Kahat Hanuman Jai Shri Ram on &TV*
*Jiten Lalwani (Kesari) on the sets of *Kahat Hanuman Jai Shri Ram on &TV*
*Behind the scenes - Kahat Hanuman Jai Shri Ram on &TV*
*Behind the scenes - Kahat Hanuman Jai Shri Ram on &TV*
Mythological shows in India have always managed to captivate an audience with numerous unheard and fascinating tales of the great Lords. Depicting one such tale is *Kahat Hanuman Jai Shri Ram*. A captivating story of devotion in its truest form, Kahat Hanuman Jai Shri Ram depicts the many unexplored sides of Lord Hanuman, including the purpose of his life.
*Sneha Wagh aka Anjani Mata of Kahat Hanuman Jai Shri Ram* shares, "I am thrilled to be back on the sets. The lockdown gave us some family time, but it was equally dull not to hustle every day to go on the set, deliver dialogues and put my best foot forward. With the blessing of Ganpati Bappa, the first day of shoot started on an auspicious note with an aarti. It was nice to see everyone after such a long gap. As soon as I arrived, our temperature and body oxygen levels were screened. There were limited people on sets, and at every point, there was umpteen number of sanitiser bottles and sprays. I was wearing my own face shield and removed it only when I was on camera. It is a completely new way of shooting for us, but we are all thrilled to be back."
*Jiten Lalwani, who plays Kesari in Kahat Hanuman Jai Shri Ram* says, "Reading the Shiv Purana during the lockdown has helped me in building my character further in the show. I am delighted to be back on the sets and doing what I love the most – that is shooting! We had proper sanitation at every nook and corner, check-up of body temperatures and numerous sanitisers on the sets. Each person on the set wore protective masks, hand gloves and face shields. The day started with all of us seeking blessings from Ganpati Bappa by performing a small aarti. The set had a different vibe that of a reunion and excitement. I am looking forward to the exciting new episodes of our show."
*Catch all exciting new episodes of Kahat Hanuman Jai Shri Ram coming soon only on &TV*
प्रकाश, धीरज गुप्ता
गया में159 वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल "दशकूपसमा वापी, दशवापीसमो हदः। दशहृदसमो पुत्रो,दधपुत्रसमो दुम।।" अर्थात एक जलकुंख दस कुएँ के समान है। एक तालाब दरा जलकुंड के बराबर है। एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्ष का दस पुत्रों जितना महत्व है, को चरितार्थ करते हुए गया जिला में 25000 पौधे लगाने जा रही है। इसी क्रम में सीआरपीएफ कमांडेंट डा.निशीत कुमार 159 बटालियन के नेतृत्व में मुख्यालय-159 में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अवधेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, सोहन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, मोती लाल, उप कमाण्डेन्ट एवं अंबर घोष, उप कमाण्डेन्ट के साथ साथ 159 वाहिनी के अन्य जवानों ने भाग लिया। वृक्ष के महत्व को समझाते हुए डा0 निशीत कुमार, कमाण्डेन्ट ने बताया कि वृक्ष का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, वृक्ष पर्यावरण को बेहतर बनाने के साथ साथ पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते है तथा जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन को प्रदान करतें हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। 159 वीं वाहिनी, केरिपुबल द्वारा गया जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि लुटुआ, इमामगंज, सेवरा, चकरबन्धा, डोभी, सलैया में 25000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें से वर्ष 2020 के दौरान लगलग 6000 पौधे रोपण कर भी चुकी है। इसके अतिरिक्त 159 वी वाहिनी केरिपुबल द्वारा गया जिला के प्रमुख स्थल जैसे बोधगया, मंगला गौरी मन्दिर, विष्णुपद गन्दिर तथा प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जैसे मगध विश्वविद्यालय, साउथ बिहार विश्वविद्यालय में स्थानीय लोगों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने जा रही है।
सिद्धार्थनगर
सपा नेता व पुर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने किया प्रेस कॉन्फरेंस।इस दौरान
समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र किया लोगो मे वितरित।
मह्गाई और भ्रस्टाचार को लेकर किया प्रेस कांफ्रेंस उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार भरस्टाचार और महंगाई में लिप्त है,एवं उन्होंने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया है
पुर्व विधान सभाअध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा चीन हमारी जमीन कब्जा कर रहा है नेपाल हमारी जमीन को अपने नक्शे मे बता रहा है।
लगातार डीजल पेट्रोल के दामो मे वृद्धि हो रही है ।
युवाओ के साथ धोखा और किसानो के ऊपर अत्याचर कर रही सरकार।
बे कसूरो को फर्जी मुकदमे मे जेल भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।
संवेदना व्यक्त की*
धीरज गुप्ता
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेता एवं नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अनिल पाठक के निधन पर गहरी शाेक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शाेक संदेश में कहा कि अनिल पाठक लम्बे समय से पार्टी से जुड़े हुये थे। वे तारापुर, मुंगेर के निवासी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनाें काे दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्राथना की है
सिंचाई उन्नत फसल अभियान तथा बागमती बाढ़
प्रबंधन योजना फेज-3 बी एवं 5 का दिया
प्रस्तुतीकरण
* हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुॅचाना हमारा लक्ष्य है:-
मुख्यमंत्री
* मुख्यमंत्री के निर्देश- प्लाॅट-वार सर्वेय कराया जाय ताकि सिंचाई की
अधीकतम क्षमता एवं लक्ष्य का सही आंकलन किया जा सके।
* टीम बनाकर सर्वे में यह आंकलन कराएं कि किस एरिया में, किस तरह का
एरिगेशन कराया जाए, स्थानीय लोगों से भी मिलकर विचार-विमर्श करें।
* हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुचाने हेतु सिंचाई क्षमता का आंकलन
करायें। किस क्षेत्र में पानी की कितनी उपलब्धता है, किस एरिया में कैसे
पानी पहुंचेगा, इसका आंकलन करें तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीति
बनाये।
* नदियों को आपस में जोड़ने की सम्भावनाओं को तलाशें।
मॉनसून अवधी में वर्षा जल के अधीक से अधीक संचयन एवं सदुपयोग की
योजना बनायें। सिंचाई कार्य के लिए सतही जल का उपयोग अधिक से
अधिक हो सके, इसके लिए भी योजना बनाये।
* रेन वाटर हार्वेस्टिंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर भू-जल स्तर बढ़ाने के
लिए कार्य करें।
* परंपरागत सिंचाई क्षमता को फिर से पुनजीर्वित करने के लिये आहर, पईन,
पोखर का जिर्णोद्धार जल संचयन हेतु जल-जीवन-हरियाली अभीयान के
अंतर्गत कराया जा रहा है। इस कार्य में भी तेजी लायें।
वृहद एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से सिंचाई क्षमता को और बढायें।
* खेतों की सिंचाई के लिए इच्छुक किसानो को एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम
से विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराये जा रहे है ताकि उन्हें सिंचाई कार्य में कम
खर्च हो। किसानो को सिंचाई करने में डीजल से जहाॅ 100 रूपये का खर्च
आता है, वहीं बिजली से मात्र 5 रूपये का ही खर्च आता है।
* सिंचाई हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले स्टेट ट्यूबवेल पंचायतों को ट्रांसफर
किये जा चुके हैं। इससे किसानों को सिचाई में सुविधा मिलेगी।
* चैर क्षेत्र के एक भाग में जल संचयन हेतु नीचे मछली, ऊपर बिजली के
कॉन्सपेट पर तेजी से काम करें। साथ ही साथ उसके दूसरे भाग में फल,
सब्जी एवं अन्य फसलों की खेती कार्यो काे बढ़ावा दें, इससे दुगुना फायदा
होगा।
*सिंचाई के अत्याधुनिक पद्धतियाें काे भी अपनाकर जल के उपयोग की दक्षता
में वृद्धि करें। अधिकतम सिंचन क्षमता का विकास करें।
* शहरी क्षेत्रों के निचले इलाको में ग्राउंड वाटर हार्वेयसृस्टिंग का कार्य करें, इससे
जलजमाव से निजात मिल सकेगी तथा भू-जल स्तर भी मेनटेन रहेगा।
* बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-3 बी एवं 5 के प्रस्तुतीकरण के क्रम में
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि तटबंधाें के निर्माण के दौरान उसकी मजबूती के
लिए यथासंभव आयरन सीट पायलिंग का प्रयाेग करें।
* कुषेष्वरस्थान में बाढ़ से सुरक्षा एवं जलनिकासी के लिये सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र करें।
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्तिथि संकल्प में जल
संसाधन विभाग द्वारा उत्कृष्ट सिंचाई उन्नत फसल अभियान, बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-3
बी एवं 5 का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुॅचाना
हमारा लक्ष्य है। उन्हाेंने निर्देश देते हुये कहा कि पूरे राज्य में प्लाॅट-वार सर्वे कराया जाय ताकि
सिंचाई की अधिकतम क्षमता एवं लक्ष्य का सही आंकलन किया जा सके। टीम बनाकर सर्वे में
यह भी आंकलन कराएं कि किस एरिया में, किस तरह का एरिगेशन कराया जाए। इस कार्य में
स्थानीय लाेगाें से भी मिलकर विचार-विमर्श करें। उन्हाेंने कहा कि हर खेत तक सिंचाई के लिये
पानी पहुंचाने हेतु सिचाई क्षमता का आंकलन करायें। किस क्षेत्र में पानी की कितनी उपलब्धता
है, किस एरिया में कैसे पानी पहुंचेगा, इसका आंकलन करें। लक्ष्य की प्रप्ति के लिए रणनीति
बनायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों काे आपस में जाेड़ने की संभावनाओ को तलाशें। मॉनसून
अवधि में वर्षा जल के अधिक से अधिक संचयन एवं सदुपयोग की याेजना बनायें। उन्हाेंने कहा
कि सिंचाई कार्यो के लिए सतही जल का उपयोग अधिक से अधिक हाे सके, इसके लिए भी
याेजना बनायें। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर भू-जल स्तर बढ़ाने के
लिए कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृहद एवं मध्यम परियोजनाओ के माध्यम से सिंचाई क्षमता काे और
बढ़ायें। परंपरागत सिंचाई क्षमता काे फिर से पुर्नजीवित करने के लिये आहर, पईन, पाेखर का
जीणाेजद्धार जल संचयन हेतु जल-जीवन-हरियाली अभीयान के अंतर्गत कराया जा रहा है। इस
कार्य में भी तेजी लायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेताें की सिंचाई के लिए इच्छुक किसानाें काे एग्रीकल्चर फीडर के
माध्यम से विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराये जा रहे है ताकि उन्हें सिंचाई कार्य में कम खर्च हाे।
किसानों काे सिंचाई करने में डीजल से जहाॅ 100 रूपये का खर्च आता है, वहीं बिजली से मात्र
5 रूपये का ही खर्च आता है। उन्हाेंने कहा कि सिंचाई हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले स्टेट
ट्यूबवेल पंचायताें काे ट्रासफर किये जा चुके हैं। इससे किसानाें काे सिंचाई में सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चैर क्षेत्र के एक भाग में जल संचयन हेतु नीचे मछली, ऊपर
बिजली के कॉन्सेप्ट पर तेजी से काम करें। साथ ही साथ उसके दूसरे भाग में फल, सब्जी एवं
अन्य फसलों की खेती कार्य काे बढ़ावा दें, इससे दुगुना फायदा हाेगा। उन्हाेंने कहा कि सिंचाई
के अत्याधुनिक पद्धतियाें काे भी अपनाकर जल के उपयोग की दक्षता में वृद्धि करें। अधिकतम
सिंचन क्षमता का विकास करें। उन्हाेंने कहा कि शहरी क्षेत्राें के निचले इलाकाें में ग्राउंड वाटर
हार्वेस्टिंग का कार्य करें, इससे जलजमाव से निजात मिल सकेगी तथा भू-जल स्तर भी मेनटेन
रहेगा।
बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-3 बी एवं 5 के प्रस्तुतीकरण के क्रम में मुख्यमंत्री ने
निर्देश दिया कि तटबंधाें के निर्माण के दौरान उसकी मजबूती के लिए यथासंभव आयरन सीट
पायलिंग का प्रयोग करें। उन्हाेंने कहा कि कुषेष्वरस्थान में बाढ़ से सुरक्षा एवं जलनिकासी के
लिये सुदृढ़ीकरण का कार्यो शीघ्र करें।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, जल
संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, कृषि तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव
एन0 सरवन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम
कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गाेपाल सिंह सहित जल संसाधन विभाग के अन्य वरीय अभियंतागण एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
* पूरी नजर रखें, विशेष सावधानी एवं सतर्कता बनाये रखें- मुख्यमंत्री
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्तिथ संकल्प में लगातार हाे रही वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि काे देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने महानंदा, काेसी, कमला, बागमती, गंडक नदियाें के जलस्तर में वृद्धि एवं पिछले 24 घँटे में हुई वज्रपात की स्थिति के बारे
में जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनाें से हाे रही वर्षा के कारण नदियाें के जलस्तर में वृद्धि हुई है। नदियाें के जलग्रहण क्षेत्र पर विशेष नजर रखें।
इसके साथ ही सभी तटबंधो की सुरक्षा के प्रति विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतें। उन्हाेंने कहा
कि पिछले वर्ष बाढ़ की स्थिति में जिन-जिन स्थानाें पर ज्यादा परेशानी हुई थी वहां पर विशेष चैकसी बरतें। बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए एस0ओ0पी0 के अनुसार एक-एक चीज की तैयारी पूर्ण रखें ताकि ऐसी परिस्थिति आने पर लाेगाें काे किसी प्रकार की परेशानी न हाे।
बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव जल संसाधन संजीव कुमार हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित जल संसाधन विभाग के अन्य वरीय अभियंता उपस्थित थे ।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Search Inn News Network
INN NEWS NETWORK
Inn News Network
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे. Hrinnnewsnetwork@gmail.com पर
Inn News Network Marketing Development
Contact form
INN NEWS NETWORK
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे
Marketing Development
Link Building
Easy Steps To Learn Blogging and Digital Marketing.
Follow Us
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
Search Inn News Network
Followers Inn News Network
Wikipedia Inn News Network
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
About Me Inn News Network
Blog Archive
- December 2025 (16)
- November 2025 (5)
- October 2025 (10)
- September 2025 (9)
- August 2025 (20)
- July 2025 (13)
- June 2025 (10)
- May 2025 (31)
- April 2025 (10)
- March 2025 (17)
- February 2025 (8)
- January 2025 (24)
- December 2024 (20)
- November 2024 (27)
- October 2024 (24)
- September 2024 (29)
- August 2024 (35)
- July 2024 (22)
- June 2024 (28)
- May 2024 (23)
- April 2024 (27)
- March 2024 (30)
- February 2024 (41)
- January 2024 (51)
- December 2023 (26)
- November 2023 (161)
- October 2023 (160)
- September 2023 (218)
- August 2023 (243)
- July 2023 (112)
- June 2023 (28)
- May 2023 (15)
- April 2023 (64)
- March 2023 (49)
- February 2023 (27)
- January 2023 (69)
- December 2022 (60)
- November 2022 (46)
- October 2022 (103)
- September 2022 (100)
- August 2022 (75)
- July 2022 (16)
- June 2022 (12)
- May 2022 (8)
- April 2022 (7)
- March 2022 (15)
- February 2022 (17)
- January 2022 (5)
- December 2021 (11)
- November 2021 (35)
- October 2021 (129)
- September 2021 (211)
- August 2021 (174)
- July 2021 (108)
- June 2021 (159)
- May 2021 (173)
- April 2021 (90)
- March 2021 (81)
- February 2021 (34)
- January 2021 (73)
- December 2020 (37)
- November 2020 (73)
- October 2020 (155)
- September 2020 (232)
- August 2020 (271)
- July 2020 (382)
- June 2020 (288)
- May 2020 (248)
- April 2020 (252)
- March 2020 (151)
- February 2020 (133)
- January 2020 (15)
- December 2019 (6)
- November 2019 (4)


































