सिद्धार्थनगर
सपा नेता व पुर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने किया प्रेस कॉन्फरेंस।इस दौरान
समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र किया लोगो मे वितरित।
मह्गाई और भ्रस्टाचार को लेकर किया प्रेस कांफ्रेंस उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार भरस्टाचार और महंगाई में लिप्त है,एवं उन्होंने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया है
पुर्व विधान सभाअध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा चीन हमारी जमीन कब्जा कर रहा है नेपाल हमारी जमीन को अपने नक्शे मे बता रहा है।
लगातार डीजल पेट्रोल के दामो मे वृद्धि हो रही है ।
युवाओ के साथ धोखा और किसानो के ऊपर अत्याचर कर रही सरकार।
बे कसूरो को फर्जी मुकदमे मे जेल भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।



0 comments: