thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मगध भाजपा युवा नेता अनंत धीश अमन ने चीन का पुतला दहन किया*
धीरज गुप्ता
गया में आज दिनांक 19.06.20,शनिवार को मगध भाजपा युवा नेता अनंत धीश अमन के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका गया है। चीन के द्वारा किये  कायरतापूर्ण हरकत से पूरे भारत के लोगो मे नाराजगी है।आज पूरा देश एकजुट होकर भारत सरकार के साथ खड़ा है।वीरों की बलिदानी को हम भूल नहीं सकते।पूरे देश को लोग चीनी समान का बहिष्कार करें। और साथ में यह भी संदेश दिया गया हमने चीन को बुद्ध दिया जरुरत पङने युद्ध भी दिया जाएगा! इस पुतला दहन कार्यक्रम में शशि कांत मिश्र, मुकेश शर्मा,मंत्री,राम बारीक,विश्वजीत चक्रबर्ती,नितिन उपाध्याय, राजू भैया,रतन गायब,मणि बारीक, ऋषिकेश गुर्दा,नीतीश पटेल,प्रियांशु सिन्हा,कमल बारीक,रवि कुमार,श्याम बालक पांडेय आदि शामिल थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गुलनार की प्रेरणास्रोत चंपा देवी की चौथी पुण्यतिथि मनी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया  स्वयंसेवी संस्था गुलनार निशुल्क महिला सिलाई सेंटर की प्रेरणास्रोत चंपा देवी की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को मीर अबू सालेह रोड स्थित संस्थान के प्रांगण में मनाई गई है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभापति सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र व संचालन महामंत्री सुमंत ने किया है. सबसे पहले  सिंह ने चंपा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर गीतकार संजीत कुमार ने अपनी ओर से काव्यांजलि दी और कहा तू है मेरी प्यारी मां, जग की सुंदर नारी मां। तुझसे ही जीवन सारा है, जग की दुलारी मां। खालिक हुसैन परदेसी ने वाल्मीकि रामायण की चर्चा करते हुए माता की महिमा का गुणगान किया गया है। इस मौके पर अश्वनी कुमार, पवन अग्रवाल, जयवर्धन कुमार सहित अन्य लोगों ने चंपा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई है धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने किया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बारिश के बीच जलजमाव का जायजा लेने निकले नीतीश, अधिकारियों का पूरा जत्था है साथ
धीरज गुप्ता
 
पटना बीती रात से हो रही पटना में लगातार बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने निकले  मुख्यमंत्री के साथ सरकार के अधिकारियों का बड़ा जत्था भी निकला है. मुख्यमंत्री लगातार पटना के तमाम बड़े संप हाउस और नालों का जायजा ले रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया और अब वह पटना के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं.सबसे पहले सीएम पटना के पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स  पहुंचे, जहां उन्होंने इंडोर स्टेडियम में बने कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री लगभग आधा दर्जन जगहों पर संप हाउस  और ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करेंगे. सीएम पाटलिपुत्र कांपलेक्स के अलावे योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज के अलावे बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण करेंगे.
बता दें कि बीते साल पटना में जल प्रलय के बाद सरकार ने लगातार राजधानी को जल जमाव से बचाने के लिए नीति बनाई थी, लेकिन अब तक उस पर काम पूरा नहीं हो सका है. बीती रात से हुई लगातार बारिश के बाद पटना के ज्यादातर मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए अब खुद मुख्यमंत्री जमीन पर उतरने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर जाएंगे और संप हाउस परिचालन, ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का भी जायजा लेंगे. उनके साथ राज्य के अधिकारी और नगर विकास विभाग के साथ-साथ बुडको के अधिकारी, पटना नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.




Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार प्रदेश जनता दल यू के कार्यकारिणी सदस्य राजू बंगाल के द्वारा कैंडल जलाकर वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

, गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 19-06-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य  राजू बरनवाल जी एवं गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद  विजय कुमार माँझी जी कि मौजूदगी साथ ही जदयू के सम्मानित साथियों के साथ बरनवाल जी सोशल- डिस्टेनसिंग का ख्याल रखकर संध्या 5 बजे अम्बेडकर-पार्क, गया के प्रांगण में जदयू की ओर से श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन किया गया, उक्त सभा में गलवान-घाटी में शहीद हुए हमारे वतन के वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई उसके बाद कैंडल जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर श्री बरनवाल ने कहा कि चीन के सैनिकों के द्वारा लगभग 45 साल बाद इस तरह की कायराना हरकत देखने को मिला, इस घटना की जितनी निंदा की जाय, उतनी कम होगी साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारतीय बाजारों पर टिकी है यदि हम चीन उत्पादित सामान का बहिष्कार करेंगें तो गलवान-घाटी में संघर्ष में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूरे देश के स्वाभिमान में चार-चाँद लगाने वाले लोग खुले आसमान के नीचे स्वच्छंद विचरण करने वाले अपने आपको जगाकर, हमलोगों को बेफिक्र सुलाने वाले लोगों को जिसने भी मारने का काम किया है उस देश का बना हुआ सामान को हमलोग बहिष्कार करेंगें
श्री बरनवाल ने कहा कि आज भारत विश्व में चमकता हुआ सितारा है। भारत आज  आँख में आँख डालकर किसी भी देश से बात करने का मादा रखता है। हमलोग सभी भारत की जनता एकजुट होकर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लें।
इस मौके पर सम्मानित नेतागणों में श्री लालजी बाबू, अब्दुल कादिर,नीरज वर्मा, अर्जुन राम, प्रभात राउत, मो. नसीम, पुष्पा देवी, ओमप्रकाश जी, गोपाल प्रसाद, अमर चन्द्रवंशी,अरुण कुमार, गौतम कुमार,देवेंद्र कुमार, विवेक बाबा आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*चीनी वस्तुओं का बहिष्कार ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: विवेक ठाकुर*


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना



भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के वीर सपूत हवलदार सुनील कुमार के पटना के बिहटा स्थित गाँव तारानगर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। विवेक ठाकुर ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिल उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवारजनों से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा हम सभी आपके साथ खड़ा हैं। पूरे देश को शहीद हुए वीर जवानों पर गर्व है।

विवेक ठाकुर ने कहा सेना ने देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चीन यह समझ ले कि भारत अब 1962 वाला देश नहीं रहा। आज का भारत, मोदी का भारत और सजग भारत है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अखंडता को कोई भी देश चुनौती नहीं दे सकता। हम आज चीन की आँखों में आंखें डालकर देखने में सक्षम हैं। यही कारण है कि चीन के अंदर छटपटाहट बढ़ रही है।

विवेक ठाकुर ने कहा हम सभी भारतीयों को अविलम्ब चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। चीनी वस्तुओं का बहिष्कार ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार विधानसभा चुनाव में दम ख़म के साथ उतरेंगें हम-संतोष
==================
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना

पटना 19 जून 2020 (शुक्रवार)     




   हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान परिषद सदस्य डॉ संतोष मांझी ने कहा कि देश और राज्य की जनता आज संकट की स्थिति से जूझ रही है ।
       मांझी ने 20 शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर अपनी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की सैनिकों के बलिदान का जवाब निश्चित चीन को मिलना चाहिए । शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश की जनता की आंखें आज नम है।
        बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए संतोष मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है । पार्टी कितने सीटों पर और कहां-कहां से चुनाव पार्टी लड़ेगी इसकी भी सारी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
         चुनावी तालमेल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हम आज भी अपनी मांग पर कायम है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन को लेकर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 25 जून तक का समय दिया है । संभवत महागठबंधन का 25 जून तक कोआर्डिनेशन कमेटी निश्चित बन जाने चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का जो भी निर्णय होगा । हम उस पर काम करेंगे ।
        डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का कुशल नेतृत्व है । जो हमारी पार्टी का अनदेखी करने का बहम पाले हैं । वह उनकी भूल है । उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी का बड़ा जनाधार है। जो उनके साथ है । इस बिहार विधानसभा चुनाव में बिना हमारी मदद के बिहार में उनकी सरकार नहीं बनेगी । जो हमारी अनदेखी करना चाहते हैं ।


               
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

● कंकड़बाग में स्थाई सब्जी मंडी व जलजमाव से मुक्ति की मांग को लेकर माले का हस्ताक्षर अभियान जारी।

●  नगर विकास मंत्री,विधायक-
सांसद व महापौर 15 वर्ष से लगातर भाजपा का होते हुए भी कंकड़बाग की जनता की मांग पूरा क्यों नही हुआ, भाजपा जवाब दे - रणविजय.

● टेम्पो स्टैंड के निकट स्थाई सब्जी मार्केट बनाने व बाईपास से सटे सर्विस लेन युक्त बड़े नाला निर्माण की मांग -माले

● सब्जी मंडी से स्लम को जोड़ने वाली तोड़े गए सड़क को फिर से बनाने व निर्माण कार्य पर रोक की मांग।
 
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना

पटना 19 जून 20

कंकड़बाग के लाखों -लाख नागरिकों को जन उपयोगी- सुविधा मुहैया कराने के तहत कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड गोलंबर के निकट स्थाई सब्जी मंडी बनाने व जलजमाव से कंकड़बाग के लाखों नागरिकों को स्थाई मुक्ति दिलाने हेतु न्यू बायपास से सटे उत्तर बगल सर्विस लेने युक्त बड़े नहर-नाला का निर्माण करने की मांग पर भाकपा(माले) नेताओं ने आज कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया .

भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, कंकड़बाग माले एरिया सचिव पन्नालाल सिंह ,माले युवा इंनौस नेता प्रकाश कुमार सिंह व सब्जी मंडी माले नेता बबलू साहनी, जीतू साहनी आदि के नेतृत्व में आज शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने बताया कि इतने बड़े भूभाग व तीन लाख से ऊपर की आबादी व 11 वार्डों वाले कंकड़बाग में जन उपयोगी  सुविधा के तहत राष्ट्रीय स्तर का पाटलिपुत्र खेल परिसर सहित कुल 50 से अधिक छोटे-बड़े पार्क हैं ,जबकि कंकड़बाग के छह दशक पूर्व बसने के बाद से आज तक एक भी स्थाई मार्केट या मिनी मार्केट का निर्माण नहीं किया गया है।

 उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में खड़यंत्र के तहत सब्जी मंडी को हटाया जा रहा है, इससे सबसे ज्यादा परेशानी कंकड़बाग के लाखों नागरिकों को होगी सब्जी, फल इत्यादि सामान खरीदने के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।

 उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल से सुशासन विकास के नाम पर चली आ रही नीतीश -भाजपा सरकार में फिलहाल नगर विकास मंत्री, स्थानीय विधायक -सांसद व पटना नगर निगम में महापौर सभी भारतीय जनता पार्टी के हैं फिर भी कंकड़बाग के जनता की बहुत पुरानी लोकप्रिय मांग अब तक पूरा क्यों नही किया गया ,भाजपा इसका जवाब दे ।

इस बीच माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार व पन्नालाल सिंह ने जारी संयुक्त बयान में बताया कि उक्त मांगों को लेकर गुरुवार से मोहल्ला आधारित हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है तथा आज शिविर लगाकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में कंकड़बाग के नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व खराब मौसम के वाबजूद थोड़े ही समय में सैकड़ों से ज्यादा नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर हस्ताक्षर किया।

 नेताओं ने सब्जी मंडी स्थल पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने व स्लम मोहल्ला को जोड़ने वाली तोड़े गए सड़क का पुननिर्माण  करने की पुरजोर मांग किया।

 नेताओं ने बताया की हस्ताक्षर अभियान का आवेदन आयुक्त पटना प्रमंडल जिला पदाधिकारी पटना नगर आयुक्त पटना नगर निगम को सौंपा जाएगा तथा  अलग अलग जगह शिविर लगा व मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा।

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
ब्यूरो हेड पटना
INN न्यूज़ नेटवर्क
 7903911719


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी अपडेट 18 जून 2020 कानपुर नगर*

*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर अब प्राइवेट नर्सिंग होम में भी होगा कोविड पॉजिटिव मरीजों  का इलाज जिसके लिए उन्हें देना होगा शुल्क । न्यू लीलामणि अस्पताल ने जिला प्रशासन को दिया आश्वासन  कोविड पॉजीटिव  मरीजो के इलाज के लिए जल्द तैयार कर लेंगे अस्पताल।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने नर्सिंग होम एसोसिएशन से अपील की थी कि इस कोविड आपदा में नर्सिंग होम भी अपना सहयोग करे । जिस के क्रम में आज जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में  नर्सिंग होम एसोसिएशन  के साथ बैठक सम्पन्न हुई थी ।बैठक में नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एम0 के 0 सरावगी ने  जिलाधिकारी महोदय को न्यू लीलामणि हॉस्पिटल कोविड पॉजीटिव मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट तौर पर संचालित  करने के लिए  अपनी सहमति प्रदान की । श्री सरावगी ने कहां की जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल की संपूर्ण  तैयारियों के साथ प्राइवेट मरीजों के इलाज हेतु  चालू हो  जायेगा न्यू लीलामणि हॉस्पिटल। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने श्री सरावगी  द्वारा  किए गए इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा  की गई इस पहल  के लिए जिला प्रशासन आभारी रहेगा । जिल्द ही अन्य नर्सिंग होम भी इस कार्य के लिए आगे आएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला, डॉ0अवध दुबे,डॉ0 अमित सिंह, डॉ 0एस0 के0 मिश्रा, डॉ0अर्चना भदौरिया , डॉ0दीपक श्रीवास्तव,डॉ0 अमित सिंह ,डॉ0 गौरव दुबे, डॉ रीता,डॉ0 एस0के0 मिश्रा डॉ0ए 0सी0 अग्रवाल


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार प्रखण्ड के सिरिनिया पुरब पंचायत अंतगर्त महादलित टोला मे सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया.
कटिहार से विमल कुमार



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरहद पर देश की सुरक्षा के क्रम में शहीद जवानों को मनिहारी में श्रद्धांजलि
अर्पित किया गया। साथ ही साथ चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई जिसमे चीन के समानो का बहिष्कार करने के लिए नारेबाजी किया गया। और दो मिनट का मौन धारण रखा गया। जिसमें नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश यादव जी, इन्द्रजीत यादव जी, शध्रुघन पासवान, किसन पासवान, शशी महतो, ब्रिकम जी, प्रिस जी, लालू पासवान, राहुल पासवान, दिलिप, सिद्धांत जी,  मुकेश, जय प्रकाश यादव जी, मनोज जी,गौरी और बहुत सारे युवा एवं समाजसेवी सह राजद नेता कटिहार के शामिल हुए.।
कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मिट्टी जाॅच अभियान के लिये प्रसार कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रषिक्षण*
धीरज गुप्ता गया से
गया बाजार समिति चन्दौती, स्थित संयुक्त कृषि भवन, गया के सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 के मिट्टी जाॅच अभियान अन्तर्गत मिट्टी नमूना एकत्र करने, मिट्टी नमूनों को प्रयोगषाला तक पहुॅचाने एवं मिट्टी जाॅच के बाद प्राप्त होने वाले मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर किसानों से उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार कराने के उद्देष्य से एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन सहायक निदेशक, रसायन,मिट्टी जाॅच प्रयोगशाला, गया ललन कुमार सुमन द्वारा कराया गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी, गया अशोक कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेषक, आत्मा, गया  नीरज कुमार वर्मा, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, संजय कुमार, मिट्टी विष्लेषक, विकास वैभव एवं  अजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी, गया ने कहा कि आने वाले समय में किसानों को उर्वरक मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गई अनुशंसा के अनुसार ही मिलेगा। अतः सभी किसानों के लिये आवष्यक है कि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी को समझकर उसके अनुसार ही दी गई मात्रा में उर्वरक एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार करें।
सहायक निदेशक, रसायन ने बताया कि मिट्टी का नमूना बहुत ही सावधानी से लेना चाहिये एवं इसके लिये निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना चाहिये क्योंकि नमूना के आधार पर ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड में जाॅच का विवरण लिखा जाता है नमूना सही नहीं होने पर योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पायेगा। स्वस्थ मिट्टी में पौधों के लिये 17 आवश्यक पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होने आवश्यक है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार उर्वरकों एवं अन्य पोषक तत्वों का व्यवहार करने से मिट्टी हमेशा स्वस्थ्य बनी रहेगी एवं खेती की लागत भी घटेगी और फसल भी अच्छी होगी।
इस वर्ष प्रत्येक प्रखण्ड के 13 गाॅवों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रत्क्षण संबंधित गाॅव में लगाये जाने वाली फसलों की पद्धति के आधार पर कराया जायेगा। फसल प्रत्यक्षण आयोजित करने से पहले किसानों के खेत की मिट्टी का नमूना एकत्र कर उसकी जाॅच करायी जा रही है। जाॅच के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार किसान खेती करेंगें और जानेंगें की मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई जानकारी से कैसे उनकी लागत घटती है और उपज बढ़ती है।आज के प्रशिक्षण में सभी प्रखण्डों के चयनित गाॅवों के प्रभार में कार्य कर रहे कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं किसान सलाहकार को 25 से 30 का बैच बनाकर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये प्रशिक्षण दिया गया।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*गया जिला भाजपा ने चाईनीज समानो का किया बहिष्कार और जलाकर किया पर्दशन*
*चाइना निर्मीत समानो का करे बहिष्कार -धनराज शर्मा*

 गया जिला भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के नजदीक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चाईना निर्मित वस्तु का बहिष्कार करते हुए चाईना के वस्तु को आग के हवाले किया गया है इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने चाईनीज समान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है!कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों को चीन ने धोखे के कारण शहिद होना पड़ा है।सैनिकों का पराक्रम ही था  कि लड़ते हुए चीन के दूगने सैनिकों को मार गिराया।आज भारत विश्व मे चमकता हुआ सितारा है।भारत आज आँख में आँख डालकर किसी भी देश से बात करने का मादा रखता है।हमलोग सभी भारत की जनता एकजुट होकर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्राण तक न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। हमलोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के प्रति पूर्ण समर्थन और समर्पण है।हमलोग भाजपा के सभी लोग चीन निर्मित समान का बहिष्कार करने का संकल्प लें,और सभी लोगों को से अपिल है कि चीन निर्मित समान का बहिष्कार करें एवं हमलोग चीन निर्मित समान का बहिष्कार कर हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।यही वीर शहिद सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, अजय कुमार, डॉ.अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद,जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह प्रशांत कुमार, जिला मंत्री संफूल देवी, संतोष ठाकुर,, किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना कुमारी,ओ.बी.सी.मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सहलाल सिद्क्की, आई.टी.सेल संयोजक कमल सिन्हा, रंजीत कुमार सिंह, शंभु यादव, आशुतोष कुमार उर्फ बड़े


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने फुलवारीशरीफ स्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं नव निर्मित वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण किया।

नवनिर्मित वीवीपैट गोदाम के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जगह जगह पर सीसीटीवी स्थापित कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया ।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के अंदर (FLC) फर्स्ट लेवल चेकिंग किए जाने की जगह को चिन्हित किया। वीवीपैट गोदाम की क्षमता 21000 की है।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण किया। इस गोदाम की कैपेसिटी 6000 की है। उन्होंने अब तक प्राप्त ईवीएम(BU nd CU) की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता जेनरल श्री विनायक मिश्रा उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी शरीफ सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top