● कंकड़बाग में स्थाई सब्जी मंडी व जलजमाव से मुक्ति की मांग को लेकर माले का हस्ताक्षर अभियान जारी।
● नगर विकास मंत्री,विधायक-
सांसद व महापौर 15 वर्ष से लगातर भाजपा का होते हुए भी कंकड़बाग की जनता की मांग पूरा क्यों नही हुआ, भाजपा जवाब दे - रणविजय.
● टेम्पो स्टैंड के निकट स्थाई सब्जी मार्केट बनाने व बाईपास से सटे सर्विस लेन युक्त बड़े नाला निर्माण की मांग -माले
● सब्जी मंडी से स्लम को जोड़ने वाली तोड़े गए सड़क को फिर से बनाने व निर्माण कार्य पर रोक की मांग।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना 19 जून 20
कंकड़बाग के लाखों -लाख नागरिकों को जन उपयोगी- सुविधा मुहैया कराने के तहत कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड गोलंबर के निकट स्थाई सब्जी मंडी बनाने व जलजमाव से कंकड़बाग के लाखों नागरिकों को स्थाई मुक्ति दिलाने हेतु न्यू बायपास से सटे उत्तर बगल सर्विस लेने युक्त बड़े नहर-नाला का निर्माण करने की मांग पर भाकपा(माले) नेताओं ने आज कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया .
भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, कंकड़बाग माले एरिया सचिव पन्नालाल सिंह ,माले युवा इंनौस नेता प्रकाश कुमार सिंह व सब्जी मंडी माले नेता बबलू साहनी, जीतू साहनी आदि के नेतृत्व में आज शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने बताया कि इतने बड़े भूभाग व तीन लाख से ऊपर की आबादी व 11 वार्डों वाले कंकड़बाग में जन उपयोगी सुविधा के तहत राष्ट्रीय स्तर का पाटलिपुत्र खेल परिसर सहित कुल 50 से अधिक छोटे-बड़े पार्क हैं ,जबकि कंकड़बाग के छह दशक पूर्व बसने के बाद से आज तक एक भी स्थाई मार्केट या मिनी मार्केट का निर्माण नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में खड़यंत्र के तहत सब्जी मंडी को हटाया जा रहा है, इससे सबसे ज्यादा परेशानी कंकड़बाग के लाखों नागरिकों को होगी सब्जी, फल इत्यादि सामान खरीदने के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल से सुशासन विकास के नाम पर चली आ रही नीतीश -भाजपा सरकार में फिलहाल नगर विकास मंत्री, स्थानीय विधायक -सांसद व पटना नगर निगम में महापौर सभी भारतीय जनता पार्टी के हैं फिर भी कंकड़बाग के जनता की बहुत पुरानी लोकप्रिय मांग अब तक पूरा क्यों नही किया गया ,भाजपा इसका जवाब दे ।
इस बीच माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार व पन्नालाल सिंह ने जारी संयुक्त बयान में बताया कि उक्त मांगों को लेकर गुरुवार से मोहल्ला आधारित हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है तथा आज शिविर लगाकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में कंकड़बाग के नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व खराब मौसम के वाबजूद थोड़े ही समय में सैकड़ों से ज्यादा नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर हस्ताक्षर किया।
नेताओं ने सब्जी मंडी स्थल पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने व स्लम मोहल्ला को जोड़ने वाली तोड़े गए सड़क का पुननिर्माण करने की पुरजोर मांग किया।
नेताओं ने बताया की हस्ताक्षर अभियान का आवेदन आयुक्त पटना प्रमंडल जिला पदाधिकारी पटना नगर आयुक्त पटना नगर निगम को सौंपा जाएगा तथा अलग अलग जगह शिविर लगा व मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
ब्यूरो हेड पटना
INN न्यूज़ नेटवर्क
7903911719