thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का किया लोकार्पण*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड  वेबसाईट का किया लोकार्पण*

   धीरज गुप्ता गया से

की रिपोर्ट

पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा बनाई गई बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का लोकार्पण किया।इस वेबसाईट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। सभी विभागों की सूचनाओं का अपडेषन इस प्लेटफार्म से किया जा सकेगा। सभी विभागों के आई0टी0 मैनेजर एवं नोडल पदाधिकारी को प्रषिक्षित किया गया है। सूचनाओं का अपडेषन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग एवं संबंधित विभाग दोनों के द्वारा किया जा सकेगा। यह एक डायनमिक वेबसाइट है। विभागों द्वारा अपने स्तर से अपडेषन किये जाने के कारण अन्य किसी पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रहेगी। इस इंटीग्रेटेड काॅमन वेबसाइट को आज गो लाइव किया जा रहा है। विभागों के द्वारा अन्य जो भी सुझाव दिये जायेंगे उनके आधार पर इसे कस्टमाइज करके इसमें सुधार करने की सुविधा है। 
मुख्यमंत्री ने वेबसाईट के लोकार्पण के पश्चात कहा कि सभी सूचनाएं एक जगह एकत्रित होने से लोगों को जानकारी मिलने में सुविधा होगी। सभी विभागों के कार्यकलापों की अद्यतन जानकारी, सूचनाएं एक साथ मिल सकेगी। इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस वेबसाइट का उपयोग करें एवं अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को इस पर नियमित रूप से अपडेट करें।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री  विनोद नारायण झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री  लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव  मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रदीप झा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी अपडेट 6 जून 2020 कानपुर नगर*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिलाधिकारी अपडेट 6 जून 2020 कानपुर नगर*



*कानपुर नगर अनुज तिवारी*

कानपुर जिलाधिकारी डॉ0 राम तिवारी महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में  एस0पी0सी0ए0 तथा  निराश्रित बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बंध में  समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाया जाए और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की जाए, जिसके लिए गौशाला सोसाइटी कानपुर की तर्ज पर सभी का डेवलपमेंट किया जाए ताकि गोवंश संरक्षण स्थल भी स्वावलंबी बन सके। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त न्याय पंचायतों में गोवंश संरक्षण स्थल बनाए जाने हैं ,जिसके लिए समस्त  उप जिला अधिकारी भूमि का चिन्हाकन कराते हुए उनमें अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बनाए और उन्हें चारों तरफ गहरी खाई खोदे तथा  उसके चारों तरफ वृहद वृक्षारोपण कराते हुए इनमें पाकड़, पीपल, बरगद आदि के वृक्ष भी लगाए  ताकि वहां छांव बनी रहे। समीक्षा के दौरान गौशाला सोसायटी के सुरेश गुप्ता ने कानपुर गौशाला सोसायटी में बनाए गए 36 प्रोडक्ट के विषय में विस्तार से उपस्थित सभी लोगों को बताया कि कानपुर गौशाला सोसायटी गाय के गोबर , गोमूत्र आदि से  36 प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हुए सप्लाई कर रही हैं जिससे कि गौशाला सोसायटी का सफल संचालन किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में भी कानपुर गौशाला सोसायटी की टेक्निक को अपनाते  हुए  अपने आश्रय स्थलों को स्वालम्भी  बनाए। बैठक में एस0पी0सी0ए0 से सदस्य ने बताया कि वर्तमान में बेसहारा पशुओं को संरक्षण यहां दिया जा रहा है तथा एसपीसीए में विभिन्न लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं का इलाज एसपीसीए द्वारा  निशुल्क किया जा रहा है जिसके लिए कुत्तों और बिल्लियों के इलाज पर कुछ शुल्क  जाए। जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने बोर्ड मेंबर की सहमति लेते हुए शुल्क लेने के निर्देश दिए ताकि संस्था को कुछ अर्निंग  भी हो सके । एसपीसीए की आय बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों व्यापारिक संगठनों को वार्षिक सदस्य बनाने के लिए उन्होंने  निर्देशित किया ताकि इन सदस्य द्वारा मिलने वाले वार्षिक सदस्यता शुल्क से एसपीसीए को आय के रूप में धन मिल  सकेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, तथा एसपीसीए के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Read More»

thumbnail

_ट्रेनों में चोरी/लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार ज्वेलरी व 7 एन्ड्रायड मोबाइल कुल कीमती साढ़े तीन लाख रुपये बरामद_*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_ट्रेनों में चोरी/लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार ज्वेलरी व 7 एन्ड्रायड मोबाइल कुल कीमती साढ़े तीन लाख रुपये बरामद_*


*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर-दिनांक 5-6-20 को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल की पुलिस द्वारा ट्रेनों में चोरी, लूट करने वाले दो शातिरों 1-शिवम उर्फ भूरी पुत्र अमरनाथ निवासी फुटपाथ थाना रेलबाजार ,कानपुर नगर 2-राजन त्रिवेदी पुत्र गिरजाशंकर निवासी मैदू थाना अकबरपुर ,कानपुर देहात को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मु० अ० सं० 137/20 धारा 392/411,मु० अ० सं० 85/20 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 34/20 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 119/20 धारा 380/411, मु० अ० सं० 573/19 धारा 380/411,मु० अ० सं० 604/19 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 610/19 धारा 380/411, मु० अ० सं० 224/19 धारा 380/411 , मु० अ० सं० 576/19 धारा 380/411 से संबधित एक अदद सोने का हार ,दो अदद कान की रिंग ,दो अदद कड़ा ,दो अदद पायल ,दो अदद बिछिया ,सात अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन,नगद 3350 रुपये ,370 ग्राम नशीला पाउडर कुल कीमती करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद कर जेल भेजा गया_
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का किया लोकार्पण*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड  वेबसाईट का किया लोकार्पण*


   धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा बनाई गई बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का लोकार्पण किया।इस वेबसाईट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। सभी विभागों की सूचनाओं का अपडेषन इस प्लेटफार्म से किया जा सकेगा। सभी विभागों के आई0टी0 मैनेजर एवं नोडल पदाधिकारी को प्रषिक्षित किया गया है। सूचनाओं का अपडेषन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग एवं संबंधित विभाग दोनों के द्वारा किया जा सकेगा। यह एक डायनमिक वेबसाइट है। विभागों द्वारा अपने स्तर से अपडेषन किये जाने के कारण अन्य किसी पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रहेगी। इस इंटीग्रेटेड काॅमन वेबसाइट को आज गो लाइव किया जा रहा है। विभागों के द्वारा अन्य जो भी सुझाव दिये जायेंगे उनके आधार पर इसे कस्टमाइज करके इसमें सुधार करने की सुविधा है। 
मुख्यमंत्री ने वेबसाईट के लोकार्पण के पश्चात कहा कि सभी सूचनाएं एक जगह एकत्रित होने से लोगों को जानकारी मिलने में सुविधा होगी। सभी विभागों के कार्यकलापों की अद्यतन जानकारी, सूचनाएं एक साथ मिल सकेगी। इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस वेबसाइट का उपयोग करें एवं अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को इस पर नियमित रूप से अपडेट करें।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री  विनोद नारायण झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री  लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव  मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रदीप झा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के गांव नगला केशों अनवारा में अहमदाबाद से कुछ दिन पूर्व आये व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के गांव नगला केशों अनवारा में अहमदाबाद से कुछ दिन पूर्व आये व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

*

*नगला केशों गांव का एसडीएम टूंडला एकता सिंह व सीओ टूंडला अजय चौहान ने किया दौरा*

*पूरे गांव को एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने कराया सील,नगला केशों गांव बना टूंडला का नया हॉटस्पॉट,पूरे गांव में कराया गया सैनिटाईजेशन*

*पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार के 11 सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन,परिवारीजनों का कोरोना सैंपल भी भेजा जाएगा*

*गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 27 मई को आया था गांव*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 सुपारी किलर, 10 लाख रुपए में लिया था प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 सुपारी किलर, 10 लाख रुपए में लिया था प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट

जगह व आदमी की रेकी कर चुके थे लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण नहीं दे पाए घटना को अंजाम

पटना बिहार :- समस्तीपुर। जिला पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर नेतृत्व में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य के द्वारा मुफस्सिल थाना साड़ी थाना के सीमा पर विश्वकर्मा चौक से आगे दिल्ली हाट के पास संयुक्त रूप से चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में जिले के एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के इरादे से आए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 11:30 बजे पूर्वाहन में मुसरीघरारी चौक की तरफ से दो बाइक तेजी से आ रहे थे, जिसे वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बाइक के चालक गाड़ी को घुमा कर भागना चाहे, जिससे वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम अभिजीत कुमार उर्फ गोविंदा पिता जितेंद्र शर्मा, गर्दनिया चौक, जठुआ, थाना सदर जिला वैशाली निवासी, शुभ कांति कुमार उर्फ रामलाल उर्फ राजा पिता धर्मेंद्र राय ग्राम बस्ती थाना चेहराकलां जिला वैशाली, रोहित कुमार उर्फ गोलू पिता वीरेश, वीरपुर सिंघारा थाना महुआ जिला वैशाली, राहुल कुमार पिता जयराम सिंह, सिंघाड़ा बुजुर्ग थाना महुआ जिला वैशाली एवं शत्रुघन कुमार पिता सीताराम राय, दाउदनगर थाना नगर जिला वैशाली बताया है। गिरफ्तार अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। यह अंतर जिला अपराधी हैं, जो सुपारी किलर के रूप में कार्य करते हैं। इस गैंग का एक सरगना कोलकाता से ऑपरेट कर रहा था, जो वैशाली जिला का निवासी है। इस घटना को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपया में कॉन्ट्रैक्ट लिया गया था जिसमें छह लाख शूटर को मिलना था। पुलिस की सक्रियता के कारण एक व्यक्ति की हत्या को टाला जाना संभव हो पाया। तलाशी के क्रम में आ गए उपरोक्त अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्टल, एक रिवाल्वर, 14 जिंदा कारतूस एवं 5 मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि वे लोग पैसा लेकर समस्तीपुर के एक जमीन कारोबारी की हत्या करने के लिए आए हुए थे। पूर्व में यह सभी हत्या करने वाली जगह एवं आदमी का रेकी कर लिए थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

8 जून से खोले जा रहे हैं धार्मिक स्थलों के नियम गाइडलाइन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

8 जून से खोले जा रहे हैं धार्मिक स्थलों के नियम गाइडलाइन

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को धार्मिक स्थलों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल में मूर्ति छूना मना होगा। परिसर में प्रवेश से पहले सभी को अपने हाथ और पैर साबुन से धोने होंगे। प्रवेश द्वार पर ही सबके शरीर का तापमान चेक किया जाएगा।
केवल उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं होगा। बगैर फेस मास्क पहने लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया है। इस गाइडलाइन में धार्मिक स्थल में पूजा-पाठ और प्रार्थना करने के लिए कई जरूरी बातें कहीं गई हैं। धार्मिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग न जुटें, सभी को एक-दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखना होगाधार्मिक स्थल में प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए, सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार आये प्रवासी मजदुरो ने स्टेशन परिसर में जम कर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार आये प्रवासी मजदुरो ने स्टेशन परिसर में जम कर

काटा बबाल,अपने गृह जिले जाने के लिए कोई भी व्यवस्था नही होने से थे आक्रोशित,पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,भूखे प्यासे और पैसा नही रहने के कारण ज़िला प्रसाशन से चाह रहे थे गृह जिले छपरा जहानाबाद जाने के लिए बस की व्यवस्था


एंकर __कटिहार में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार आये हज़ारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह जिले छपरा और जहानाबाद जाने के लिए कोई भी सरकारी व्यवस्था नही मिलने के कारण स्टेशन परिसर में जम कर बबाल काटा ,प्रवासी मजदुरो ने स्टेशन परिसर के रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया ,जिससे कुछ समय के लिए लॉ एंड आर्डर की स्थिति गड़बड़ा गयी जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया ,प्रवासी मजदुरो का कहना था कि वो केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे और उन्हें छपरा और जहानाबाद जाना था लेकिन उन्हें कटिहार ले आया गया अब उनके पास जेब मे पैसे नही है कि वो कैसे अपने गृह जिले जाए एक तो भूखे प्यासे उन्होंने सफर किया और जब उनको अपने गृह जिले जाना था तो उन्हें कटिहार स्टेशन पर उतार दिया गया उनकी मांग थी कि जिला प्रसाशन उनके लिए बस की सुविद्या मुहैय्या करवाये ताकि वो अपने घर जा सके ,प्रवासी मजदुरो का कहना था कि बस वाले उन्हें अपने गृह जिले जाने के लिए प्रति व्यक्ति हज़ार रुपये की मांग कर रहे है ऐसे में उनके पास फूटी कौड़ी तक नही है तो वो कैसे अपने घर जाए कोरोना काल की इस त्रासदी में प्रवासी मजदुरो ने सरकार को कोसते हुए कहा कि उन्हें केरल से उनके गृह जिले छपरा न भेज कर कटिहार क्यों भेजा गया फिलहाल ज़िला प्रसाशन उनके लिए बस की व्यवस्था करवाने की कवायद में जुटा है लेकिन भूखे प्यासे इन प्रवासी मजदुरो की हालत देखकर सरकारी व्यवस्था पर लापरवाही का सवालिया निशान जरूर लग जाता है.
प्रवासी मजदुरो का उग्र प्रदर्शन,प्रवासी मजदुरो द्वारा घर जाने की व्यवस्था को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन ,पुलिस द्वारा प्रवासी मजदुरो पर लाठी चार्ज।

कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट । 
Read More»

thumbnail

बोलिवूड एक्टर सोनु सूद तमिल वालों के लिये बस का किया इन्तेजाम

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बोलिवूड एक्टर सोनु सूद तमिल वालों के लिये बस का किया इन्तेजाम


संवाददाता
फैजूल शैख

मुंबई.
बोलिवूड के रियल लाइफ हीरो सोनु सूद पोहूचे वडाला ट्रक टर्मिनल और तमिल प्रवासी मजदूरों को बस में करवाया उनके गांव रवाना सोनु सूद खुद वहां मौजूद रहे नारियल फोड़ा और बस को रवाना करवाया
Read More»

thumbnail

कानपुर के टिकरा गांव में फूटा कोरोना बम,एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कानपुर के टिकरा गांव में फूटा कोरोना बम,एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*






कानपुर नगर अनुज तिवारी

कानपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है दरअसल एक वाक्य सामने कानपुर के टिकरा गांव से आया है जहां पर गांव में एक साथ एक ही परिवार की तीन कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। हड़कंप के बाद में कल्याणपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डॉक्टर अजीत यादव ,शिवम वर्मा, राघवेंद्र शर्मा व बिठूर थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह, टिकरा चौकी इंचार्ज समेत  गांव में धावा बोला जिसके बाद में कड़ी मशक्कत के बाद में परिवार वालों गांव वालों को समझाने के बाद में उनको काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आपको बता दें डॉ अजीत यादव से हुई बातचीत में  सामने आया कि बीते 4 दिन पहले ही गांव में सुमन नाम की महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जो कि वह प्रेग्नेंट महिला थी इसके बाद गांव में जांच कराई गई जिसमें यह पूरा परिवार  में तकरीबन 6 से 7 लोग थे जो कि दिल्ली से आए थे जिनमें से पिता समेत दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई पिता का नाम राजू बेटी सिमरन व पुत्र कृष्णा समेत अब  सभी को काशीराम में भेजा गया है।गौरतलब है जिस तरीके से कानपुर में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है उससे एक बड़ा सवाल खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है
Read More»

thumbnail

बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज*

*बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी*



*थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुर की है घटना*

*परिवार बीते दिन गया था बाहर, आज लौटने पर चला पता*

*पुलिस ने किया मौका मुआयना-बैट्री कारोबारी है गृह स्वामी*

*फिरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रूकनपुरा निवासी मौहम्मद असलम अपनी पत्नी व बच्चों संग बीते दिन काम से बाहर गया था, आज सुबह लौटने पर उसके अनुसार घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। सूचना मिलते ही मौका मुआयना को थाना पुलिस भी पहुंच गयी*वहीं मौहम्मद असलम का कहना था बीते दिन वह अपनी पत्नी व बच्चों संग बाहर गया था आज लौटने पर देखा तो मकान के सभी लाॅक टूटे हुये थे, बताया बैट्री का काम है दुकान का दो ढाई लाख कैश व पांच छह तोला सोना और चांदी चोर ले गये। फिलहाल पुलिस को अवगत कराया है*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

आज कटिहार जिला के बरारी विधानसभा के समेली प्रखंड

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज कटिहार जिला के बरारी विधानसभा के समेली प्रखंड

में कटिहार के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री दुलालचंद्र गोस्वामी जी अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संदर्भ में चर्चा की और कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना।

कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट । 
Read More»

thumbnail

मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना :- मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने मशहूर फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बासु चटर्जी को उनकी अलग पहचान बनाने वाली फिल्मों के लिये जाना जाता था। उनकी फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थी। उनका निधन मनोरंजन जगत के लिये अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top