जन वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले किरासन तेल की कीमतों में हुई कमी ।।
मुजफ्फरपुर:- कोरोना संकट की स्थिति में किरासन तेल के उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत मिली है । किरासन तेल थोक एवं रिटेल कीमतों में गिरावट आई है। किरासन तेल थोक वितरकों से प्राप्त बीजक में बरौनी रिफाइनरी से उठाव किए गए किरासन तेल का माह मई 2020 के लिए लागू किरासन तेल के मूल्य में कमी की गई है। थोक किरासन तेल वितरकों द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध कराए गए किरासन तेल का मूल्य 13:25 रुपये से13:78 रुपये होगा। वही जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए गए किरासन तेल का मूल्य ₹14 25 से ₹14 78 होगा । जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि चूंकि थोक किरासन तेल विक्रेता एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाने वाले किरासन तेल की कीमतों में कमी आई है ।लाजमी है कि इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उपरोक्त निर्धारित दर पर ही थोक विक्रेताओं को एवं आम उपभोक्ताओं को किरासन तेल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किरासन तेल की कीमतों को लेकर आम उपभोक्ताओं को बरगलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ मुजफ्फरपुर से विक्की कुमार चौधरी की रिपोर्ट













































