ने आज वार्ड-नं.- 39 के सम्मानित गरीब परिवार के लोगों में और दंडीबाग़ के सम्मानित गरीब परिवारों एवं कटारी हिल के सम्मानित गरीब परिवार के लोगों में 100 पैकेट का राशन वितरण किया गया,
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
साथ ही जनता-दल (यू) के सभी साथियों के द्वारा लॉक-डाउन और सोशल-डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सम्मानित गरीब परिवार को चिन्हित कर उनलोगों के घरों तक खाद्य-सामग्री पहुँचाने का काम किया जा रहा है।
श्री बरनवाल ने कहा कोई घर वाला भूखा न रहे इसीलिए गया शहर में सम्मानित गरीब परिवार के लोगों को चिन्हित कर उनलोगों के घर तक खाद्य-सामग्री पहुँचाने का काम लगातार किया जा रहा है।
बरनवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को सतर्क रहना होगा और सरकार व प्रशासन द्वारा तय किये गये नियमों का पालन करना होगा।





0 comments: