thumbnail

लॉकडाउन के बाद यूपी में शुरू होगी फिल्‍म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ की शूटिंग

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लॉकडाउन के बाद यूपी में शुरू होगी फिल्‍म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ की शूटिंग
-------------------------------------------------------------------------------------------------
राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा की फिल्‍म ‘शादी में जरूर आना’ याद है आपको, जो साल 2017 में आई थी। अब ऐसी ही एक फिल्‍म भोजपुरी में भी आने वाली है। फिल्‍म का नाम है  ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’। इस फिल्‍म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद यूपी के मनोरम लोकेशन होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने दी। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म बेहतरीन होने वाली है। लॉकडाउन में इस फिल्‍म के प्री प्रोडक्‍शन पर तेजी से काम चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि इस फिल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह की शानदार केमेस्‍ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। यह मेरी गौरव झा के साथ चौथी और ऋतु सिंह के साथ तीसरी फिल्‍म है। फिल्‍म के निर्माता चंद्रेश मेहता हैं, जिनके साथ काम करना बेहद सहज होता है।  मैंने गौरव झा के साथ पहली बार फिल्‍म ‘जान लेबू का’ बनाई थी। वह कमाल के अभिनेता हैं। राजू ने बताया कि आज फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट हुआ है। इस फिल्‍म में म्‍यूजिक अनुज तिवारी का होगा और लेखक शमशीर सेन हैं।

वहीं, चंद्र वर्षा इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत फिल्म ‘मेरे पापा की शादी में जरूर आना’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म फुल इंटरटेंमेंट वाली होने वाली है। फिल्‍म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) अब तक कई सुपर हिट फिल्‍मों का निर्देशन कर चुके हैं। और अब यह फिल्म शानदार ह्यूमर वाली फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा वे एक और फिल्‍म लेकर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा भी वे जल्‍द ही करेंगे। सारी फिल्‍मों की शूटिंग लॉकडाउन के बाद होने वाली है। इस फिल्म की एक और हीरोइन का च
यन बाकी है साथ ही और कलाकारों का चयन चल रहा है ।

संवाददाता _शाहिद आलम
Read More»

thumbnail

पत्नीयो ने सादगी के साथ मनाया वट सावित्री का पर्व।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्नीयो ने सादगी के साथ मनाया वट सावित्री का पर्व।





/ कटिहार:-पौराणिक कथाओं में कई जगह इस बात का जिक्र किया गया है की महिलाओं द्वारा अपनी पति की लंबी आयु के लिए  रखें गए व्रतों में बहुत शक्ति होती है। वट सावित्री का व्रत भी महिलाओं अपनी पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में  सुख समृद्धि के लिए करती हैं । वट सावित्री  व्रत हर साल ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को रखा जाता है, जो इस बार 22 मई को है। इस व्रत बृक्ष यानि बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है ।वट बृक्ष पर सुहागिने जल चढा कर कुमकुम, अक्षत लगाती है और पेड़ की शाखा चारों तरफ से रोली बांधती है पुरे विधि विधान से पूजा करने के बात सती सावित्री की कथा सुनती है इतना ही नहीं अगर दांपत्य जीवन में कोई परेशानी  चल रही है तो वह भी इस व्रत के प्रताप से दूर हो जाते हैं । सुहागिन महिलाओं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिद जीवन की कामना करते हुए इस दिन वट यानी बरगद के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करती हैं । वट सावित्री व्रत में वट और सावित्री दोनों का बहुत ही महत्व माना  जाता है ।पीपल की तरह वट या वरगद के पेड़ का भी  विशेष महत्व होते हैं ।शास्त्रों के अनुसार वट में  ब्रह्मा,विष्णु , महेश तीनों का वास होता है । वरगद के पेड़    नीचे बैठकर पूजन व्रत कथा सुनने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ।वट वृक्ष अपनी और पति की लंबी आयु के लिए भी जाना जाता है ।इसलिए यह वृक्ष अक्षयवट के नाम से जाना जाता है ।वट सावित्री व्रत की  पूजा लिए विवाहित महिलाओ वरगद के पेड़ के नीचे पूजा करनी होती है फिर सुबह  नहाने के बाद पूरे 16 श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सजधज कर हाथों में प्रसाद के रूप में थाली में      गुड़ भीगें हुए चने ,आटे से बनी  हुई मिठाई कुमकुम ,रोली,मोली 5 प्रकार के फल  पान का पत्ता ,घी का दिया एक लौटे में जल और हाथ में पंखा लेकर वरगद के पेड़ के नीचे जाए। हिंदू धर्म के अनुसार वट सावित्री का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत ही महत्व है । इस दिन विशेष रुप से बरगद और पीपल वृक्ष की पूजा की जाती है। इस दिन  सावित्री नामक स्त्री अपने पति सत्यभामा के प्राण यमराज से भी वापस ले लिए थे।तभी से इस दिन वट सावित्री व्रत के रूप में  पति की लंबी आयु के लिए मानाया  जाता है । इस बार कोरोना वायरस  लाॅकडाउन के चलते अपने- अपने  घरों में वट सावित्री का पर्व  मनाया।
Read More»

thumbnail

आज दिनांक 22 मई 2020 दिन शुक्रवार को 13 542 दशरथ यादव

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 22 मई 2020 दिन शुक्रवार को 13 542 दशरथ यादव




एवं 13 7 64 भोला यादव वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी गया के अध्यक्ष मंगेश्वर सिंह यादव कार्यालय के निर्देशानुसार खनन विभाग गया में प्रतिनियुक्त थे खनन पदाधिकारी के मौजूदगी में छापामारी के क्रम में पंचानपुर एवं दक्षिणी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच हाइवा ट्रक के जांच करने के उपरांत हाईवा के द्वारा धक्का मार दिया गया जिससे उक्त दोनों गृह  रक्षक एवं साहेब के जवान और खनन विभाग के प्राइवेट ड्राइवर चंदन कुमार जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सरकार द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी को कर्तव्य के दौरान मृत्यु के पश्चात ₹400000 अनुग्रह अनुदान उनके आश्रित परिवार को गृह रक्षक में नामांकन एवं उनके विधवा पत्नी को ₹2000 मानसिक 2 साल तक दिया जाएगा एवं दाह संस्कार के लिए ₹7000 नगद भुगतान किया जाएगा हम सरकार से मांग करते हैं कि सम्मान स्थल पर तैनाती की जाती है इसलिए समान काम के समान सुविधा 20 लाख रुपया मुआवजा एवं भोज के लिए तत्काल ₹50000 दिया जाना चाहिये यह सारी जानकारी बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मंगेश्वर सिंह यादव ने दी
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला में फंसे प्रवासी मजदूर मुफ्त पांच कि0ग्रा0 चावल व एक कि0ग्राम काला चना के लिए करें आवेदन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

 सिरमौर जिला में फंसे प्रवासी मजदूर मुफ्त पांच कि0ग्रा0 चावल व एक कि0ग्राम काला चना के लिए करें आवेदन
आत्म निर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को मुफ्त उपलब्ध होगा पांच कि0ग्रा0 चावल व एक कि0ग्राम काला चना

आत्म निर्भर भारत योजना के तहत सिरमौर जिला में फंसे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को दो माह मई और जून, 2020 में प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल और प्रति परिवार एक किलोग्राम काला चना मुफ्त वितरित करने हेतू लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
यहां जानकारी देते हुए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन ने बताया कि सिरमौर जिला में फंसे बाहर राज्यों के प्रवासी मजदूर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होनें बताया कि आवेदन पत्र जिला के सभी उचित मूल्यों की दूकानों तथा जिला में कार्यरत खाद्य निरिक्षक से प्राप्त करने के उपरान्त आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, परिवार का विवरण, आधार कार्ड संख्या भर कर अपने क्षेत्र के पंच/उप-प्रधान/प्रधान/पंचायत सचिव/पार्षद/ महापौर/उप-माहपौर /अध्यक्ष/उपाध्यक्ष या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर अपने क्षेत्र के नजदीकी उचित मूल्य की दूकान में जमा करवाने के उपरान्त लाभार्थि पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल और एक किलोग्राम काला चना प्रति परिवार दो माह मई और जून, 2020 में प्राप्त कर सकता है।
Read More»

thumbnail

मुजगफ्फरपुर:- गायघाट के एक क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रवासी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजगफ्फरपुर:- गायघाट के एक क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रवासी
द्वारा व्यक्तिगत कारणों से आग लगाने की कोशिश की गई। वो बाहर से आये और अपने ससुराल पहुचें।ससुराल वालों ने उन्हें  कोरोनटाइन केंद्र में रहने को कहा। इस हेतु उन्हें काफी समझाया भी गया परन्तु वो घर (ससुराल) में ही रहने को रिजिड थे।उन्हें क्वॉरेंटाइन केंद्र में भेजा गया।इस बात की ही उन्हें नाराजगी थी।फलतः उन्होंने ऐसा कृत्य करने की कोशिश की।उन्हें प्रॉपर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। अभी वे एस०के०एम०सीएच में इलाजरत है। रिकवर होने की संभवाना है। स्पष्ठ है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से खुद को जलाने की कोशिश की है।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

लॉक डाउन 4 में दूसरे दिन जमशेदपुर में लगभग 30 करोड़ शराब के बिक्री

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

लॉक डाउन 4 में दूसरे दिन जमशेदपुर में लगभग 30 करोड़ शराब के बिक्री

जिला पूर्वी सिंहभूम मैं शराब की बिक्री शुरू हो गई है सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 118 दुकानों में  कॉल 30 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है शराब की होम डिलीवरी शुरू नहीं की गई है लोगों में सोशल डिस्टेंस की पालन करते हुए किसी ने नहीं दिखा दुकान में कुछ लोग मार्च पहने थे और कुछ लोग मांस पहने नहीं थे  शराब की बिक्री में 25% तक की बिक्री की गई है साधारण शराब 780 से ₹800 तक प्रीमियम की कीमत 11 से 13 सो रुपये  तक और स्कॉच के दाम 21 सौ से ऊपर तक की बिक्री कुछ लोगों ने एक साथ तीन चार बोतल भी खरीद के ले गए इधर उत्पाद विभाग के सहायक मनोज कुमार ने बताया की काउंटर से या होम डिलीवरी की शूटिंग बनाई जा रही है

जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की  रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोविड-19 मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका जिला में कोविड-19 मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी
ही होती जा रही है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा कल 20 मई को सुबह 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई थी फिर देर रात में भी 15 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई । कल बाँका जिला में 26 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई ।जबकि आज भी बाँका जिला में एक कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है । आज एक कोरोना पोजिटिव मरीज की जो पुष्टि की गई है वह बाँका सदर प्रखंड के दुधारी गाँव का 18 वर्षीय है । आज और कल मिले सभी कोरोना पोजिटिव मरीज बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर में ही समय व्यतीत कर रहे थे और इन सभी का ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता और तेलंगाना राज्य से है ।इस प्रकार बाँका जिला में  कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 67 की हो गई है । इससे बाँका  जिलावासियों सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ।
     आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज विभिन्न जिलों में 124 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है ।जिसमें सबसे अधिक 19 कटिहार, 18- रोहतास से, 16-16 समस्तीपुर और गोपालगंज से ,इसके अलावा लखीसराय, सेखपुरा, मुंगेर एंव पूर्णिया जिला में कोविड-19 मरीजों की पुष्टि की गई है ।बिहार में अबतक कोरोना वायरस के संदिग्ध 62599 नमूनों की जांच की जा चुकी है, इसमें 1900 कोरोना संक्रमित पाया गया है और इसमें से 571 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं । वैसे बाँका जिला में युवा जुझारू जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता सहित जिला एवं अनुमंडल के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने कोरोना को मात देने में अपनी जान तक अड़ा दिया है ।और उन लोगों मेहनत एक दिन रंग लाएगा । * के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

पत्रकार फैजूल शैख को सिद्दी टेलीविजन के चेयर मैन नें कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट से नवाजा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पत्रकार फैजूल शैख को सिद्दी टेलीविजन के चेयर मैन नें कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट से नवाजा



मुंबई में पत्रकार फैजूल शैख़ को सिद्धी टेलीविजन की तरफ से कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट से नवाजा गया इस सिद्धी टेलीविजन के चेयरमैन सुरजीत सिंह नें पत्रकार फैजूल शैख़ को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट से नवाजा ।
सिटी-रिपोर्टर 
Read More»

thumbnail

वंदे भारत अभियान के तहत आने वाले हवाई जहाज को लेकर की गई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*वंदे भारत अभियान के तहत आने वाले हवाई जहाज को लेकर की गई बैठक*




 गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 21 मई 2020, कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न देशों में फंसे भारतीय प्रवासियों,जो अपने वतन वापस लौटने को इक्षुक हैं, के लिए वंदे भारत मिशन के तहत हवाई जहाज चलाए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत बिहार के लिए लैंडिंग पॉइंट गया जिला को बनाया गया है। गौरतलब है कि 18 मई 2020 को यू0के0 से पहली उड़ान आ चुकी है। जिसमें बिहार के 28 एवं झारखंड के 13 प्रवासी आए हैं। इसी कड़ी के तहत 24, 25 एवं 26 मई 2020 को लगातार हवाई जहाज गया पहुंचने वाली है। 24 को मस्कट से, 25 को दोहा से एवं 26 को विशकेक से प्रवासी यात्री आएंगे।
गया आगमन के अवसर पर गया हवाई अड्डा पर यात्रियों के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग, आरोग्य सेतु एप्प्स डाउनलोडिंग, होटल बुकिंग एवं अराइवल किट देने की व्यवस्था की गई है। बिहार में इस अभियान की (मोनेटरिंग)निगरानी आयुक्त मगध प्रमंडल श्री असंगबा चुबा आओ द्वारा की जा रही है।
Covid 19 के लिए गृह विभाग,भारत सरकार द्वारा जारी निदेशानुसार यात्रियों को हवाई अड्डा से सुरक्षित आवासित स्थल तक पहुंचाने के लिए की जानेवाली तैयारी को लेकर आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल श्री असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में आवासन कोषांग, स्वास्थ्य कोषांग, परिवहन कोषांग, होटल /गेस्ट हाउस/ मोनेस्ट्री कोषांग, महिला कोषांग की बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम सभी लोगों से 18 मई 2020 का अनुभव साझा किया गया तथा उन अनुभवों के आधार पर सुझाव लिए गए।
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग टीम हवाई जहाज लैंड करने के 30 मिनट पूर्व पूर्णतया तैयार अवस्था में रहनी चाहिए क्योंकि इस बार अधिक यात्रियों की संभावना है। साथ ही अब गया का तापमान भी बढ़ गया है। इसलिए अलग से एक मेडिसिन टीम भी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार आने वाले यात्रियों में से अधिकतर के प्रवासी कामगार होने की संभावना है, जिनमें से अधिकतर के द्वारा आरोग्य सेतु डाउनलोड नहीं किया गया होगा तथा अनेक के पास ईमेल-आईडी नही होंगे। इसलिए उन यात्रियों को दो-तीन दिनों में स्थानीय नंबर लेने का निर्देश दिया जाएगा। यह जिम्मेदारी आवासन कोषांग की होगी ताकि 14 दिन पूरा होने पर उन्हें कोरेंटिन अवधि पूरा होने के उपरांत 14वे दिन उन्हें ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से कोरेंटिन सर्टिफिकेट दिया जा सके। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के मनोरंजन के लिए गिफ्ट के रूप में उन्हें कुछ खिलौना प्रदान किया जाए। आयुक्त महोदय ने कहा कि यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए एराइवल एरिया में कम से कम चार हैंड सेनीटाइजर एवं 2 स्प्रे सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। इमीग्रेशन पॉइंट पर पहले से ही पासपोर्ट नंबर एवं विवरण फॉर्म भरे रहने चाहिए साथ ही सभी पांच काउंटर के लिए यात्रियों की सूची पूर्व से अलग अलग कर ली जाए और सीढ़ी से उतरने के दौरान ही उन्हें बता दिया जाए कि उन्हें किस काउंटर पर जाना है ताकि प्रत्येक काउंटर पर कम से कम समय लग सके। रिसेप्शन काउंटर पर सभी यात्रियों से आरोग्य सेतु एप्प एवं होटल बुकिंग के संबंध में पूछना है। जिनके पास आरोग्य सेतु एप्प नहीं होगा उन्हें आरोग्य सेतु एप्प काउंटर पर तथा जिनके पास होटल बुकिंग नहीं है उनको होटल बुकिंग काउंटर पर भेजा जाएगा। एराइवल किट वितरण करने के लिए तेज तर्रार कर्मी की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिए गए, ताकि कम से कम समय लग सके।
बैठक में आयुक्त के सचिव मोहम्मद अफजालुर रहमान, संयुक्त निदेशक शस्य श्री अभांशु जैन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मो0 नौशाद आलम, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो0 सलीम अंसारी, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


गया, 21 मई, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस

अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 294 संदिग्ध मामले आए हैं, 257 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 32 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के एवं 05 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 288 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 255 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 02 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं। गया के कुल 17 में से 08 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 09 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं।
अब तक कुल 43 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 17 में 08, जहानाबाद के 09 में 01, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 26 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 08 एवं गया के 09, कुल 17 पॉजिटिव एवं 09 संदिग्ध कुल 26 लोग इलाजरत हैं।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 637 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना लिए गए हैं जिनमें कुल 60315 लोगों की रखने की क्षमता है, वर्तमान में 515 क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 42411 लोग रह रहे हैं।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक,
डी०आर०डी०ए० श्री संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन व बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएम से बोधगया द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है, पूर्व के शेष 706 खाद्यान्न पैकेट, कुल 906 पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा।
आज जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा डेल्हा क्षेत्र में 100 पैकेट, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र मालनपुर एवं विष्णुपद मंदिर के पास 50 पैकेट एवं कनीय अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा झिलगंज के पास में 50 पैकेट कुल 200 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया।
शहरी क्षेत्र में दुकानों के निगरानी करने के लिए गति टास्क फोर्स कुंभ प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन हेतु दिए गए निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए गये। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया जाए, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग दुकानों के खुलने के अलग-अलग दिन एवं समय निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सामान उन्हीं ग्राहकों को देंगे, जो मास्क पहनकर आएंगे।
साथ ही फुटपाथ भेंडर को अभी अनुमति नहीं दी गई है, उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि फुटबॉल फैंस शत-प्रतिशत अपनी दुकान खोल चुके हैं, जो गलत है।
बैठक में डीसीएलआर सदर श्री ललित भूषण ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय ट्रांजिट प्वाइंट से आज 1227 लोगों को गया जिला के प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तथा 320 लोगों को अन्य जिले में भेजा गया है तथा 300 लोगों को अन्य राज्यों में भेजा गया है, जिनमें 286 को झारखंड 4 को उत्तर प्रदेश एवं 9 को छत्तीसगढ़ जिले में भिजवाया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता, श्री के०एम० अशोक, परिक्ष्यमान पदाधिकारी श्री सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किये ,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किये ,

शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा,

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शिलाई विधानसभा के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाकर उनका हौसला बढ़ाया।

वीरवार को विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल का दौरा किया व चिकित्सा खंड अधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए 3 लाख रुपये प्रदान किये। हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि शिलाई के बीएमओ ने मेडिकल स्टाफ के लिए उनके दिए पैसों से थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, डिजिटल थर्मोमीटर, मास्क व सेनेटाइजर आदि आवश्यक वस्तुएं खरीदी है। उन्होंने बताया कि शिलाई के अस्पतालों की आवश्यक मांग को वो सरकार के समक्ष भी उठाएंगे और अपनी विधायक निधि से भी पैसा मुहैया करवाएंगे।


शिलाई के चिकित्सा खंड अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने शिलाई के विधायक का धन्यवाद करते हुए बताया कि सरकार से जो आवश्यक वस्तुएं उन्हें मिली है मगर उसके अलावा भी बहुत सारी चीजों की कमी थी जिसे शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन द्वारा मुहैया करवाई गई धनराशि से पूरा किया जा रहा है।
डॉ. निसार अहमद - बीएमओ शिलाई ने कहा कि महामारी के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मी पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से लोहा ले रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के पास आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का होना बेहद आवश्यक है। शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन द्वारा की गई इस पहल की क्षेत्रवासी खूब प्रशंसा कर रहे है।
Read More»

thumbnail

जिला सिरमौर में नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों को अब करवाया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर में नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों को अब करवाया
जाएगा रिफरेशर कोर्स
हर ग्राहक को कटिंग के दौरान डिस्पोजल ऐप्रन के लिए देने होगे, बीस रूपये
श्रम विभाग कपड़े के मास्क और फेस शिल्ड तथा फोटो पहचान पत्र भी करेगा जारी
केवल प्रशिक्षण व रिफरेशर कोर्स करने वाले नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मी ही खोल पाएंगे दुकान

जिला सिरमौर में गत दिनों जिला प्रशासन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चूके पंजीकृत नाई व सैलून कर्मियों को अब रिफरेशर कोर्स करवाया जाएगा ताकि जिला को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।
       उन्होंने बताया कि सिरमौर हिमाचल का पहला ऐसा जिला है जिसने नाई व सैलून कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की तथा इसी कड़ी मंे अब इन सभी पंजीकृत नाई व सैलून कर्मियों को रिफरेशर कोर्स करवाया जा रहा है।
       उन्होंने बताया कि  नाई व ब्यूटी पार्लर तथा सैलून की दुकानें खुलने के बाद नाई व ब्यूटी पार्लर तथा सैलून कर्मियों को फेस शिल्ड एवं फेस मास्क, सिर ढकने के लिए कवर, हाथ के दस्ताने, स्टिरलाइज उपकरण, डिस्पोजेबल ऐप्रन केवल एक बार प्रयोग के लिए, सैनिटाइज्ड कुर्सी अनिवार्य होंगे।
        उन्होंने बताया कि हर एक ग्राहक की कटिंग के दौरान केवल एक ही बार प्रयोग लाने वाला डिस्पोजल ऐप्रन का प्रयोग किया जाएगा। इस ऐप्रन को बीस रूपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत ग्राहक से वसूली जाएगी परन्तु यह ऐप्रन ग्राहक के सम्मुख नई पैकिंग में से निकालना होगा। सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपना मोबाईल नम्बर एवं व्ट्सएप नम्बर प्रर्दशित करेगें जिससे ग्राहक पहले से ंअपॉइंटमेंट निर्धारित कर कंटिग के लिए आएंगे।
       उन्होंने बताया कि श्रम विभाग सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नाई व सैलून कर्मियों को फोटो पहचान पत्र जारी करेगा और सभी को  कपड़े के मास्क और फैस शिल्ड़ भी उपलब्ध करवाएगा। सभी दूकानों का समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ-साथ एसओपी की अनुपालना को भी जांचा जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुकान व सैलून के प्रवेश द्वार पर और अंदर 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड सेनीटाइजर उपलब्ध होना चाहिए। छोटी दुकान के मामले में एकल कुर्सी व बडे सैलून में कुर्सियों के बीच न्यूनतम 1.5 मीटर की दूरी होनी चाहिए। परिसर में कोई वेटिंग एरिया और कोई मैगजीन तथा कोई कचरा नहीं होना चाहिए। एक अलग सिंक जिसमें सफाई उपकरण के लिए स्वच्छ, गर्म पानी उपलब्ध होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, एकल-उपयोग (सिंगल यूज) तौलिये व नैपकिन या एक स्वचालित हैण्ड ड्रायर, डिस्पोजेबल दस्ताने, साफ कपडा और गाउन या एप्रन, जो परिसर में किए गए प्रक्रियाओं के लिए उपयुक्त है, उपलब्ध होने चाहिए। कचरे के निपटान हेतु कूडादान उपलब्ध होना चाहिए।
      उन्होंने बताया कि हर सुबह और शाम को परिसर और दुकान में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगाना चाहिए और सभी सतहों को प्रति घंटे छिड़काव से डिसइंफेक्ट किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बार्बर हर एक ग्राहक की प्रक्रिया के दौरान केवल एक ही बार प्रयोग लाने वाला डिस्पोजेबल एप्रन का इस्तेमाल करे। उपयोग के बीच सभी उपकरणों को साफ किया जाना चाहिए, जिसमें कंघी, ब्रश, रोलर, स्ट्रीकिंग कैप, क्लिपर्स और कैंची शामिल हैं और इन्हें साफ और सूखी स्थिति में रखा जाना चाहिए। उपकरणों को साबुन और पानी के घोल से साफ करके, सुखा कर फिर अल्कोहोल हैण्ड रब, स्पिरिट से साफ करें तथा पुनः उपयोग किए जाने से पहले क्लिपर्स, कैंची पर डीटेचेब्ल ब्लेड को अल्कोहोल, स्पिरिट द्वारा कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। उपकरण जिनसे त्वचा को भेदने की सम्भावना है, उन्हें अल्कोहोल हैण्ड रब, रिपरिट द्वारा किटाणुरहित किया जाना चाहिए तथा उपकरणों को कीटाणुरहित बनाने के लिए बोयलर का उपयोग करें और उपकरणों को पानी में उबाल आने के कम सम कम 20 मिनट बाद ही प्रयोग करें।
उपायुक्त ने जिला के सभी बार्बर नाई, सैलून व ब्यूटी पालर कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि उनके कार्य में संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है इसलिए वह प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग करें।
Read More»

thumbnail

एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

-----------------------------------------
              मांग पत्र
      ------------------------
एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।


प्रधानमंत्री महोदय जी,

         आज इस महामारी और आर्थिक संकट के दौर में देश को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह से राहुल गांधी जी ने न्याय योजना की बात कही थी आज उस योजना की हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों को बहुत जरूरत है।इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 72 हजार रुपये और मसिक 6 हजार रुपये
जरूरतमंद परिवारों को मिलने थे उस योजना के माध्यम से मिलने वाले पैसे से देश के अंदर भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलना था और अर्थव्यवस्था को चलाने में मजबूती मिलनी थी।आज इसी कड़ी में युवा कांग्रेस उन जरूरतमंद परिवारों को राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर एक दिन का न्याय दे रही है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि आप जरूरतमंद लोगों को छह महीने का न्याय दे।हम राहुल गांधी जी का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों के लिए इस योजना को लाने की सोच रखी थी।

प्रधानमंत्री महोदय इस हिंदुस्तान में गरीब और मजदूर लोग भी रहते है जिनके मेहनत और पसीने से हिंदुस्तान के निर्माण में अपना एक अहम योगदान रहता है।कृप्या करके हिंदुस्तान के उन निर्माताओं के हितों को देखते हुए इस योजना को लागू करने की कृपा करें
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top