ही होती जा रही है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा कल 20 मई को सुबह 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई थी फिर देर रात में भी 15 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई । कल बाँका जिला में 26 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई ।जबकि आज भी बाँका जिला में एक कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है । आज एक कोरोना पोजिटिव मरीज की जो पुष्टि की गई है वह बाँका सदर प्रखंड के दुधारी गाँव का 18 वर्षीय है । आज और कल मिले सभी कोरोना पोजिटिव मरीज बाँका जिला के विभिन्न प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर में ही समय व्यतीत कर रहे थे और इन सभी का ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता और तेलंगाना राज्य से है ।इस प्रकार बाँका जिला में कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 67 की हो गई है । इससे बाँका जिलावासियों सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है ।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में आज विभिन्न जिलों में 124 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है ।जिसमें सबसे अधिक 19 कटिहार, 18- रोहतास से, 16-16 समस्तीपुर और गोपालगंज से ,इसके अलावा लखीसराय, सेखपुरा, मुंगेर एंव पूर्णिया जिला में कोविड-19 मरीजों की पुष्टि की गई है ।बिहार में अबतक कोरोना वायरस के संदिग्ध 62599 नमूनों की जांच की जा चुकी है, इसमें 1900 कोरोना संक्रमित पाया गया है और इसमें से 571 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं । वैसे बाँका जिला में युवा जुझारू जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता सहित जिला एवं अनुमंडल के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों ने कोरोना को मात देने में अपनी जान तक अड़ा दिया है ।और उन लोगों मेहनत एक दिन रंग लाएगा । * के, पी, चौहान, बाँका ।


0 comments: