*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 21 मई, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस
अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 294 संदिग्ध मामले आए हैं, 257 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 32 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के एवं 05 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 288 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 255 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 02 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं। गया के कुल 17 में से 08 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 09 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं।
अब तक कुल 43 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 17 में 08, जहानाबाद के 09 में 01, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 26 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 08 एवं गया के 09, कुल 17 पॉजिटिव एवं 09 संदिग्ध कुल 26 लोग इलाजरत हैं।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 637 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना लिए गए हैं जिनमें कुल 60315 लोगों की रखने की क्षमता है, वर्तमान में 515 क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 42411 लोग रह रहे हैं।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक,
डी०आर०डी०ए० श्री संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन व बेसहारा लोगों के सहायतार्थ बीटीएम से बोधगया द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है, पूर्व के शेष 706 खाद्यान्न पैकेट, कुल 906 पैकेट का वितरण कल करवाया जाएगा।
आज जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा डेल्हा क्षेत्र में 100 पैकेट, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र मालनपुर एवं विष्णुपद मंदिर के पास 50 पैकेट एवं कनीय अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा झिलगंज के पास में 50 पैकेट कुल 200 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया।
शहरी क्षेत्र में दुकानों के निगरानी करने के लिए गति टास्क फोर्स कुंभ प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन हेतु दिए गए निर्देश का अनुपालन किया जा रहा है नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए गये। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा दिए गए निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया जाए, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग दुकानों के खुलने के अलग-अलग दिन एवं समय निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सामान उन्हीं ग्राहकों को देंगे, जो मास्क पहनकर आएंगे।
साथ ही फुटपाथ भेंडर को अभी अनुमति नहीं दी गई है, उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि फुटबॉल फैंस शत-प्रतिशत अपनी दुकान खोल चुके हैं, जो गलत है।
बैठक में डीसीएलआर सदर श्री ललित भूषण ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय ट्रांजिट प्वाइंट से आज 1227 लोगों को गया जिला के प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तथा 320 लोगों को अन्य जिले में भेजा गया है तथा 300 लोगों को अन्य राज्यों में भेजा गया है, जिनमें 286 को झारखंड 4 को उत्तर प्रदेश एवं 9 को छत्तीसगढ़ जिले में भिजवाया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता, श्री के०एम० अशोक, परिक्ष्यमान पदाधिकारी श्री सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।