(जिला जनसंपर्क शाखा)
*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा*
गया, 08 अप्रैल, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में Covid 19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आए हैं, 106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एवं 9 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज 03 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आए हैं। कुल 111 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 07 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 22 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 20 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 2 भर्ती हैं। कुल 05 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 112 में 22 विदेश से आए, 42 अन्य राज्यों से आए, एवं 51 का कोई ट्रेवल इतिहास नहीं है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को सबसे ज्यादा 79 संदिग्ध व्यक्ति एमएमसीएच में आए थे, जो आज घटकर शुन्य हो गया।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14258 है, जिनमें अब तक 12067 होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा वर्तमान में 2259 होम क्वॉरेंटाइन में तथा 1625 क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का
बैठक में बताया गया कि आज भी 05 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच 635 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, आज कग्यून इंटरनेशनल मोनलाल ट्रस्ट द्वारा 1000 खाद्यान्न पैकेट, भी मार्ट द्वारा 70 खाद्यान्न पैकेट, विनोद मिश्रा द्वारा 55 खाद्यान्न पैकेट, प्राण द्वारा 100 खाद्यान्न पैकेट, पीएनबी नूतन नगर ब्रांच द्वारा 200 खाद्यान्न पैकेट कुल मिलाकर 1425 खाद्यान्न पैकेट प्राप्त हुए हैं जिसका वितरण कल कराया जाएगा। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि आज कुष्ट आश्रम में 65 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है। क्वॉरेंटाइन सेंटर के संबंध में बताया गया कि सुजाता बिहार में 17 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है तथा सिद्धार्था बिहार के 5 लोग जिनका कोई कांटेक्ट इतिहास नहीं है उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए छोड़ा जा सकता है। बताया गया कि अशोक अतिथि भवन में 10 बेड खाली हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो बेड खाली हुए हैं उन कमरों को ठीक से सैनिटाइज किया जाए। डीपीएम श्री निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि पहाड़पुर एवं गुरुद्वारा रोड में मिले पॉजिटिव मामले के सभी संबंधित 13 लोगों के सैंपलिंग हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वालों की प्रतिदिन अवलोकन करने की जिम्मेदारी संबंधित सेंटर के प्रभारी की होगी। यदि कहीं से भी पॉजीटिव केस मिलता है और वहां के प्रभारी पहले से लक्षण दिखने के बाद भी सूचित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि डीएसडी के 155 गाड़ी चल रही है तथा अप्रैल माह का एसआईओ निर्गत किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टर काम नहीं करेंगे तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को उन स्थलों पर जाकर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया जहां खाद्यान्न वितरण की गति धीमी है।
सहायक औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले में 32 हजार मास्क एवं 3500 सैनिटाइजर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि 3 प्लाई मास्क का दर सरकार द्वारा ₹10 निर्धारित किया गया है। इसके अधिक में बिक्री नहीं होनी चाहिए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन गया, मगध मेडिकल के प्राचार्य एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमण्डल, गया।
















































