शिवा कांत त्रिपाठी की शिकायत पर तहसीलदार सोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम ,रमेश मिश्र राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ चंद्रशेखर आजाद विद्यालय,मुरिलाबुज़ुर्ग पहुचे।मौके पर दिल्ली बॉम्बे,पुणे से आये लगभग 48 व्यक्तियों ने बताया कि इस qurentine सेन्टर पर ग्राम प्रधान द्वारा कोई व्यवस्था नही की जा रही है,कभी कोई खाना खिलाता है,तो कभी कोई।राजस्व निरीक्षक मिश्र ने बताया कि कई बार उनके द्वारा ग्राम प्रधान से अनुरोध किया गया,लेकिन उनोहने अपना कोई फर्ज नही निभाया।तहसीलदार राजेश ने सभी युवकों को सबसे पहले कोरोना महामारी के लक्षण ,उपाय,बचाव के बारे में गंभीरता से बताया,राष्ट्रीय आपदा में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के बारे में बताया गया ,तथा मौके पर सबो को साबुन,बिस्किट, केले, संतरा का वितरण कर सबका उत्साहवर्धन किया गया ,तथा मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक रमेश मिश्र को सबो की खाने पीने चाय बिस्किट, फल की व्यवथा सुनिस्थित करने का निर्देश दिया।कोरोना से जंग लड़ने का संकल्प सबो को दिलाया गया।मौके पर थानाध्यक्ष चिलिहिया सभाशंकर यादव,सांसद जी प्रतिनिधि सोहरतगढ़ सूर्यभान सिंह उर्फ पहलवानजी, राजीव मौर्य,अनिल अग्रहरि, समाजसेवी नीतीश मित्तल मौजूद थे।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।



0 comments: