झारखंड :- कोरोना वायरस के कारण आपातकाल की स्थिति बनी हुई हैं ऐसे में समाज सेवा से जुड़े लोग, स्वयंसेवी संगठन द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर से लोगों को हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। कई लोग भोजन उपलब्ध करा रहे हैं तो कोई दवाई उपलब्ध कराकर अपनी मानवता का परिचय दे रहे हैं। इस क्रम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी द्वारा आज प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए की राशि का चेक उपायुक्त को दिए वही व्यवसायी हरपाल सिंह हैप्पी द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹100000 का सहयोग राशि का चेक आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला को दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से भी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन को लगातार सफलता मिल रही है। जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री कैंटीन के माध्यम से 5 स्थानों मानगो चौक, साकची ऑटो स्टैंड, कैम्पा पुल मानगो, सोनारी झाबरी बस्ती, लक्ष्मीनगर में ₹5 में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस्कॉन द्वारा गरीब और मजबूर लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण भी किया जाएगा।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट






























