पटना बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस बख्शने वाली नहीं है. संकट के इस घड़ी में कालाबाजारी करने वालों को भी किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ राजधानी सहित पूरे बिहार में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज की जाएगी. गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी. इसलिए लॉकडाउन को मजाक बनाने वाले और आवश्यक सामानों की कालाबाजारी करने वाले संभल जाएं. ये कड़ी चेतावनी बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी है. शुक्रवार की शाम पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कांफ्रेंस कर डीजीपी ने अपने कड़े रूख को साफ कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि लॉक डाउन तोड़ने वाले चाहे कितने बड़े क्यों न हों, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही कालाबाजारी करने वाले अगर नहीं माने तो इन लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर दिया जाएगा. कालाबाजारी राष्ट्र द्रोह से कम नहीं है.
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: