thumbnail

डेल्हा थाना एवं जनता के सहयोग से सिकंदर कुमार को पटना बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। डेल्हा थाना कांड संख्या - 332/19 के अंतर्गत सिकंदर कुमार को गोली लगने के क्रम में घायल हो गया था। सिकंदर कुमार को हालत गंभीर रहने की वजह से पूर्व में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। पैसा नहीं रहने के कारण आज दिनांक 19/02/2020 को डेल्हा परैया रोड में उनके परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग मांगने का काम किया जिसमें डेल्हा थाना के द्वारा कई पदाधिकारियों ने अपने जेब से पैसा दिया। साथ ही साथ वार्ड नंबर 2 के पार्षद के प्रतिनिधि जगन गिरी के द्वारा भी सहयोग दिया गया। इसके बाद कई जनता के द्वारा वहाँ सहयोग राशि भी दिया गया। उसके बाद थाना के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पटना में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेल्हा थाना एवं जनता के सहयोग से सिकंदर कुमार को पटना बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। डेल्हा थाना कांड संख्या - 332/19 के अंतर्गत सिकंदर कुमार को  गोली लगने के क्रम में घायल हो गया था। सिकंदर कुमार को हालत गंभीर रहने की वजह से पूर्व में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। पैसा नहीं रहने के कारण आज दिनांक 19/02/2020 को डेल्हा परैया रोड में उनके परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग मांगने का काम किया जिसमें डेल्हा थाना के द्वारा कई पदाधिकारियों ने अपने जेब से पैसा दिया। साथ ही साथ वार्ड नंबर 2 के पार्षद के प्रतिनिधि जगन गिरी के द्वारा भी सहयोग दिया गया। इसके बाद कई जनता के द्वारा वहाँ सहयोग राशि भी दिया गया। उसके बाद थाना के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पटना में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
Read More»

thumbnail

समाहरणालय गया (ज़िला जन सम्पर्क शाखा) *जिलाधिकारी ने पीएचईडी का नल जल के कार्यों का जायजा लिया* गया, 19 फरवरी 2020, गया जिला अंतर्गत वैसे स्थल जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी के फ्लोराइड को छानकर शुद्ध पानी आपूर्ति की जाती है। उल्लेखनीय है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक रहने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और दांत खराब हो जाते हैं गया जिले में कुल 497 स्थलों पर एफ0आर0यू0 यूनिट मशीन लगाया गया है। इस यूनिट के अंदर के सफाई करने वाले उपकरण को प्रत्येक 3 महीने एवं 6 महीने पर एक बार बदलना पड़ता है। आज चाकन्द एवं बेलागंज में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सदर प्रखंड अंतर्गत चाकन्द के रसलपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 3 में पानी में फ्लोराइड की समस्या को देखकर उस वार्ड में एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिलाधिकारी ने पंप संचालक एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किस तरह से फ्लोराइड युक्त पानी को प्यूरिफाई किया जाता है कि प्रोसेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंप चालक से कितने समय पानी चलाया जाता है इसकी जानकारी ली। पंप चालक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से सुबह 7:00 से 9:00 एवं शाम को 4:00 से 6:00 मोटर को चलाया जाता है साथ ही सभी घरों के अंतिम बिंदु तक पानी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जलापूर्ति केंद्र से लगभग 200 घरों मैं पानी आपूर्ति होती है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि 10 से 15 घरों में इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीएचइडी के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद होने के कारण इन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी ने कन्या अभियंता को निर्देश दिया कि इस जलापूर्ति केंद्र से नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालयों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से बिजली कितने समय तक रहता है इसकी जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 17 से 18 घंटा बिजली रहती है। घर घर पानी के कनेक्शन जांच करने के क्रम में कई घरों में बिना मीटर की बिजली का प्रयोग होते देखा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रसलपुर पंचायत के सभी वार्डो में मीटर लगाने का निर्देश दिया। रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी वाले टावर में मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा जितने भी पानी टंकी के टावर बनाए गए हैं उन सभी टावरों पर मोबाइल संख्या लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 बंद पाया गया सेविका रोना कुमारी सुमन द्वारा बताया गया कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह आज केंद्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की एवं संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महादलित टोला के विनोद दास से भलीतर मांझी के घर तक पक्की गली का निर्माण नहीं किया गया। वार्ड सदस्य श्रीमती विजय कुमारी रंजन द्वारा बताया गया कि बैंक खाता में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सर्वप्रथम महादलित टोला के गली नाली का निर्माण कराना है परंतु वार्ड संख्या पांच में यह अनियमितता देखी गई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि यदि वार्ड सदस्य द्वारा अनियमितता पाया जाता है तो इन्हें स्पष्टीकरण पूछते हुए चयन मुक्त करने की प्रक्रिया की जाए। इसके उपरांत उन्होंने कई ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि उस टोला के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, जिलाधिकारी ने संबंधित अभिभावक को कहा कि यदि अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा बिजली काट दी जाएगी एवं सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं वह सभी लाभ बंद कर दिया जाएगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेलागंज प्रखंड अंतर्गत रिसौद पंचायत का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज द्वारा स्थानांतरित पीएचइडी डब्ल्यू0ए0एम0सी0 वार्ड कि जलापूर्ति योजना का जायजा लिया उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने रिसौद पंचायत अंत

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय गया
(ज़िला जन सम्पर्क शाखा)
*जिलाधिकारी ने पीएचईडी का नल जल के कार्यों का जायजा लिया*
गया, 19 फरवरी 2020, गया जिला अंतर्गत वैसे स्थल जहां पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी के फ्लोराइड को छानकर शुद्ध पानी आपूर्ति की जाती है। उल्लेखनीय है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक रहने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और दांत खराब हो जाते हैं गया जिले में कुल 497 स्थलों पर एफ0आर0यू0 यूनिट मशीन लगाया गया है। इस यूनिट के अंदर के सफाई करने वाले उपकरण को प्रत्येक 3 महीने एवं 6 महीने पर एक बार बदलना पड़ता है। आज चाकन्द एवं बेलागंज में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सदर प्रखंड अंतर्गत चाकन्द के रसलपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 3 में पानी में फ्लोराइड की समस्या को देखकर उस वार्ड में एफ आर यू मशीन लगाया गया है। जिलाधिकारी ने पंप संचालक एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा किस तरह से फ्लोराइड युक्त पानी को प्यूरिफाई किया जाता है कि प्रोसेस की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पंप चालक से कितने समय पानी चलाया जाता है इसकी जानकारी ली। पंप चालक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से सुबह 7:00 से 9:00 एवं शाम को 4:00 से 6:00 मोटर को चलाया जाता है साथ ही सभी घरों के अंतिम बिंदु तक पानी आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टंकी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जलापूर्ति केंद्र से लगभग 200 घरों मैं पानी आपूर्ति होती है। वार्ड सदस्य द्वारा बताया गया कि 10 से 15 घरों में इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति बाधित है। पीएचइडी के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि आपसी विवाद होने के कारण इन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी ने कन्या अभियंता को निर्देश दिया कि इस जलापूर्ति केंद्र से नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालयों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से बिजली कितने समय तक रहता है इसकी जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में 17 से 18 घंटा बिजली रहती है। घर घर पानी के कनेक्शन जांच करने के क्रम में कई घरों में बिना मीटर की बिजली का प्रयोग होते देखा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को रसलपुर पंचायत के सभी वार्डो में मीटर लगाने का निर्देश दिया।
रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी टंकी वाले टावर में मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा जितने भी पानी टंकी के टावर बनाए गए हैं उन सभी टावरों पर मोबाइल संख्या लिखवाना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 बंद पाया गया सेविका रोना कुमारी सुमन द्वारा बताया गया कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो जाने के कारण वह आज केंद्र को बंद कर दिया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की एवं संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महादलित टोला के विनोद दास से भलीतर मांझी के घर तक पक्की गली का निर्माण नहीं किया गया। वार्ड सदस्य श्रीमती विजय कुमारी रंजन द्वारा बताया गया कि बैंक खाता में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक पक्की गली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि सर्वप्रथम महादलित टोला के गली नाली का निर्माण कराना है परंतु वार्ड संख्या पांच में यह अनियमितता देखी गई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि यदि वार्ड सदस्य द्वारा अनियमितता पाया जाता है तो इन्हें स्पष्टीकरण पूछते हुए चयन मुक्त करने की प्रक्रिया की जाए। इसके उपरांत उन्होंने कई ग्रामीणों के राशन कार्ड की जांच किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि उस टोला के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, जिलाधिकारी ने संबंधित अभिभावक को कहा कि यदि अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो सरकारी राशन बंद कर दिया जाएगा बिजली काट दी जाएगी एवं सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं वह सभी लाभ बंद कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बेलागंज प्रखंड अंतर्गत रिसौद पंचायत का निरीक्षण किया। जिला पंचायती राज द्वारा स्थानांतरित पीएचइडी डब्ल्यू0ए0एम0सी0 वार्ड कि जलापूर्ति योजना का जायजा लिया उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने रिसौद पंचायत अंत


Read More»

thumbnail

आज दिनांक 19 फरवरी को कौंच ब्लॉक के जहाना, विजहरा और चबुरा गांवों में ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन द्वारा ग्रामीणों को लैंगिक भेदभाव, महिलाओं के खिलाफ हिंसा व किशोरियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर जागरूक किया गया। ब्रेकथ्रू की सामुदायिक कार्यकर्ता सरोज ने कहा कि ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 19 फरवरी को कौंच ब्लॉक के  जहाना, विजहरा और चबुरा गांवों में ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन द्वारा ग्रामीणों को लैंगिक भेदभाव, महिलाओं के खिलाफ हिंसा व किशोरियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर जागरूक किया गया। ब्रेकथ्रू की सामुदायिक कार्यकर्ता सरोज ने कहा कि ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

कुर्मी संघर्ष मोर्चा ने छात्र पति शिवाजी के जयंती हर्षोल्लास से मनाई। संवाददाता नगर गया जन जोश समाचार पत्र आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को गया के गांधी मंडप में कुर्मी संघर्ष मोर्चा की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह गया के गांधी मंडप में मनाया गया इस जयंती समारोह की अध्यक्षता अखिलेंद्र अधिवक्ता संचालन गोपाल प्रसाद ने किया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के समाज कुर्मी संघर्ष मोर्चा की ओर से कुर्मी समाज अति पिछड़ा में शामिल किया जाए मांगो को लेकर विशाल प्रदर्शन जिया जाएगा इसके लेकर 21 कार्यकारिणी टीम काठी किया जाएगा और सभी को जिम्मेवारी दिया गया है है कि हर गांव गांव एवं शहर मैं संपर्क अभियान चलाया जाएगा इस बैठक में उपस्थित डॉक्टर विनोद कुमार मंडल रोशन कुमार विनोद प्रसाद सुदामा रावत आनंद कुमार राजेश राव अर्जुन रावत विट्ठल प्रसाद गणेश टिकारी वन पटेल विकास पटेल सुधीर कुमार ओमप्रकाश विकास कुमार जहानाबाद जितेंद्र विजेंद्र रावत अमरनाथ राम पटेल नाव निर्माण सेना अध्यक्ष उमेश रावत नरेश रावत इत्यादि लोगों ने अपनी अपनी विचारों को रखा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कुर्मी संघर्ष मोर्चा ने छात्र पति शिवाजी के  जयंती हर्षोल्लास से मनाई। संवाददाता नगर गया जन जोश समाचार पत्र आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को गया के गांधी मंडप में कुर्मी संघर्ष मोर्चा की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह गया के गांधी मंडप में मनाया गया  इस जयंती समारोह की अध्यक्षता अखिलेंद्र अधिवक्ता संचालन गोपाल प्रसाद ने किया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के समाज कुर्मी संघर्ष मोर्चा की ओर से कुर्मी समाज अति पिछड़ा में शामिल किया जाए मांगो को लेकर विशाल प्रदर्शन जिया जाएगा इसके लेकर  21 कार्यकारिणी टीम काठी किया जाएगा और सभी को जिम्मेवारी दिया गया है है कि  हर गांव  गांव एवं शहर मैं संपर्क अभियान चलाया जाएगा इस बैठक में उपस्थित डॉक्टर विनोद कुमार मंडल रोशन कुमार विनोद प्रसाद सुदामा रावत आनंद कुमार राजेश राव अर्जुन रावत विट्ठल प्रसाद गणेश टिकारी वन पटेल विकास पटेल सुधीर कुमार ओमप्रकाश विकास कुमार जहानाबाद जितेंद्र विजेंद्र रावत अमरनाथ राम पटेल नाव निर्माण सेना अध्यक्ष उमेश रावत नरेश रावत इत्यादि लोगों ने अपनी अपनी विचारों को रखा
Read More»

thumbnail

*माहवारी के दौरान बरतें सावधानी "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के आंती गांव पहुंची* आज दिनांक 17 फरवरी को किशोर-किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए आंति गांव पहुंची जहाँ आती पंचायत के मुखिया- दिलीप सिंह, सेविका तब्बासुम, प्रवीण एवं ललिता देवी और काफी संख्या में गांव के लोग नुक्कड़ नाटक को देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। आती की सेविका तब्बसुम जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । इसके साथ ही साथ अगर हम किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं। एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू 9671771841

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*माहवारी के दौरान बरतें सावधानी   "आओ शर्म छोड़ें-स्वास्थ्य पर बात करें" सन्देश लेकर ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन कोंच प्रखंड के  आंती गांव पहुंची*
 आज दिनांक 17 फरवरी को किशोर-किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विवाह व लैंगिक हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए आंति गांव पहुंची जहाँ आती पंचायत के मुखिया- दिलीप सिंह, सेविका तब्बासुम, प्रवीण एवं ललिता देवी और काफी संख्या में गांव के लोग नुक्कड़ नाटक को देखा। गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू द्वारा 3 फरवरी से 22 फरवरी तक टेकारी और कौंच के गांवों में लोगों को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने के लिए वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। आती की सेविका  तब्बसुम जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें माहवारी के दौरान घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमें और सावधानी
बरतनी चाहिए जैसे साफ सफाई से रहना, 6 घंटे पर पैड बदलते रहना आदि । इसके साथ ही साथ  अगर हम किशोर किशोरी को इन जानकारियों से वंचित रखेंगे तो जिज्ञासा के चलते किशोर-किशोरियां गलत जानकारी प्राप्त करेंगे और अज्ञानतावश गलत चीजों का शिकार हो सकते हैं। अपने शरीर व स्वास्थ्य की जानकारी न होने के कारण किशोरियां बहुत सी बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं।
  एक वीडियो के माध्यम से लोगों को लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि लड़कों और लड़कियों दोनों को शिक्षा के समान मौके मिलने चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है। अगर हम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं तो यह भी एक तरह की हिंसक है जो गलत है। इसलिए हमें कम उम्र में किशोर-किशोरियों की शादी करने की बजाए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
 
   संजय कुमार, राज्य प्रभारी, ब्रेकथ्रू  9671771841


Read More»

thumbnail

सोनपुर के बैजलपुर में 200 से ऊपर लोग हुए फुड प्वाइजनिंग का शिकार. एक शादी समारोह मे भोज खाने के बाद हुए सभी बिमार. सभी पिड़ीत अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर मे भर्ती. डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया. मौके पर प्रशासन व बिनोद सिंह सम्राट सोनपुर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष और बिनोद सिंह सम्राट फैन्स सहित सैकड़ो ग्रामवासी भी मौजूद. सोनपुर बिहार से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सोनपुर के बैजलपुर में 200 से ऊपर लोग हुए फुड प्वाइजनिंग का शिकार.
एक शादी समारोह मे भोज खाने के बाद हुए सभी बिमार.
सभी पिड़ीत अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर मे भर्ती.
डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया.
मौके पर प्रशासन व बिनोद सिंह सम्राट सोनपुर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष और बिनोद सिंह सम्राट फैन्स सहित सैकड़ो ग्रामवासी भी मौजूद.

सोनपुर बिहार से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*नुक्कड़ नाटक और वीडियो वेन जागरूकता के माध्यम से लोगों को लैंगिक भेदभाव, हिंसा, बाल विवाह, दहेज मिटाने व लड़कियों की शिक्षा के लिए एकजुट कदम बढ़ाने पर जोर -* राजेश मिश्रा, धीरज गुप्ता गया मे आज ब्रेकथ्रू संस्था की जागरूकता वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक की टीम टेकारी प्रखंड के दीघौरा और मंसारी पहुंची, इस मौके पर ग्राम पंचायत के मुखिया व ग्रामवासी शामिल रहे और आंगनवाडी कार्यकर्ती ने बताया की लड़के और लड़कियों की शादी कम उम्र में नहीं करनी चाहिए और शिक्षा में दोनों को बराबर मौके दिया जाना चाहिए जो कि बहुत आवश्यक है इसके साथ ही आपने बताया माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर एक महिलाओं और लड़कियों को होती है, और हमे इसे छुआछूत या बीमारी नहीं समझना चाहिए। जिस तरह से हम आम दिनों में रहते हैं उसी तरह इन दिनों में और भी साफ सफाई के साथ रहना, पोषण युक्त भोजन करना चाहिए एवं हमारे समाज में माहवारी को लेकर गलत धारणा बनी हुई है अतः हम लोगो को इन गलत धारणाओं को समाप्त करने की जरूरत है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। *चंदा की उड़ान नाटक से माहवारी से जुड़े मिथकों पर की चोट*- इस दौरान चंदा की उड़ान नामक एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया जिसमें कलाकारों ने माहवारी से जुड़े मिथकों व भ्रांतियों के बारे में बताया और इसमें दिखाया कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है और इस दौरान छूने से अचार या तुलसी खराब नहीं होते हैं नाटक में चंदा अपने दादा जी से सवाल करती है कि क्या हमारी परम्पराएं इतनी कमजोर हैं कि माहवारी के दौरान एक लड़की पूजास्थल में नहीं जा सकती,रसोई में नहीं जा सकती और ये पुराने समाज की सोच है जिसे समय के साथ बदलना होगा एवं झोले वाली दीदी वीडियो के जरिये किशोर किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलावों के बारे में बताया गया कि एक अन्य वीडियो उड़ान में लड़कियों का कम उम्र में विवाह न करने और उनकी शिक्षा पर जोर दिया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।मालूम है कि ब्रेकथ्रू संस्था 3 फरवरी से 22 फरवरी तक कोंच व टेकारी प्रखंड के 40 गांवों में आओ शर्म छोड़ें, स्वास्थ्य पर बात करें नामक वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*नुक्कड़ नाटक और वीडियो वेन जागरूकता के माध्यम से लोगों को लैंगिक भेदभाव, हिंसा, बाल विवाह, दहेज मिटाने व लड़कियों की शिक्षा के लिए एकजुट कदम बढ़ाने पर जोर -*
राजेश मिश्रा, धीरज गुप्ता
गया मे आज ब्रेकथ्रू संस्था की जागरूकता वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक की टीम टेकारी प्रखंड के दीघौरा और मंसारी पहुंची, इस मौके पर ग्राम पंचायत के मुखिया व ग्रामवासी शामिल रहे और आंगनवाडी कार्यकर्ती ने बताया की लड़के और लड़कियों की शादी कम उम्र में नहीं करनी चाहिए और शिक्षा में  दोनों को बराबर मौके दिया जाना चाहिए जो कि बहुत आवश्यक है इसके साथ ही आपने बताया माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर एक महिलाओं और लड़कियों को होती है, और हमे इसे छुआछूत या बीमारी नहीं समझना चाहिए। जिस तरह से हम आम दिनों में रहते हैं उसी तरह इन दिनों में और भी साफ सफाई के साथ रहना, पोषण युक्त भोजन करना चाहिए एवं हमारे समाज में माहवारी को लेकर गलत धारणा बनी हुई है अतः हम लोगो को इन गलत धारणाओं को समाप्त करने की जरूरत है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
*चंदा की उड़ान नाटक से माहवारी से जुड़े मिथकों पर की चोट*- इस दौरान चंदा की उड़ान नामक एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया जिसमें कलाकारों ने माहवारी से जुड़े मिथकों व भ्रांतियों के बारे में बताया और इसमें दिखाया कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है और इस दौरान छूने से अचार या तुलसी खराब नहीं होते हैं नाटक में चंदा अपने दादा जी से सवाल करती है कि क्या हमारी परम्पराएं इतनी कमजोर हैं कि माहवारी के दौरान एक लड़की पूजास्थल में नहीं जा सकती,रसोई में नहीं जा सकती और ये पुराने समाज की सोच है जिसे समय के साथ बदलना होगा एवं झोले वाली दीदी वीडियो के जरिये किशोर किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलावों के बारे में बताया गया कि एक अन्य वीडियो उड़ान में लड़कियों का कम उम्र में विवाह न करने और उनकी शिक्षा पर जोर दिया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।मालूम है कि ब्रेकथ्रू संस्था 3 फरवरी से 22 फरवरी तक कोंच व टेकारी प्रखंड के 40 गांवों में आओ शर्म छोड़ें, स्वास्थ्य पर बात करें नामक वीडियो वैन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा।
Read More»

thumbnail

*मुजफ्फरपुर - देवरिया रोड का शीघ्र हो चौड़ीकरण: अजीत* मुजफ्फरपुर- देवरिया रोड का सरकार शीघ्र चौड़ीकरण कराए। सड़क की जर्जरता के कारण प्रतिदिन हो रहे छोटी बड़ी दुर्घटनाओ से आम लोग काफी परेशान हैं। जबकि यह सड़क जिले के पश्चिम क्षेत्र के लिए लाईफ लाइन है। सड़क की संक्रिणता के कारण लगातार हो रहे दुर्घटना से लोगों के मन में भय का वातावरण पैदा हो गया है । लोग आंदोलित है। यदि समय रहते सरकार व प्रशासन इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कदम नहीं उठाएगी, तो हम इसके खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेंगे। उक्त बातें रविवार को मड़बन प्रखंड के चैनपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की आज कांटी क्षेत्र, बड़े जनप्रतिनिधिओ उपेक्षा के कारण समस्याओं के मकड़जाल में पूरी तरह उलझ गया है। हर एक छोटे बड़े समस्याओं के निदान के लिए गरीबों को बिचौलिए व दलालों के शरण में जाना पड़ता है। सरकारी मुलाजिम पूरी तरह निकम्मा साबित हो रहे हैं, जिससे गरीब खासे परेशान हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यदि आपको अपना हक पाना है तो आपको इन बेईमानों के खिलाफ लड़ना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा नौजवानों व किसानों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए जाने पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं दोनों के बल पर केंद्र में मोदी सरकार बनी थी, लेकिन आज वही लोग उपेक्षित हो गए हैं। केंद्र बेरोजगारी व महंगाई पर लगाम लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाए, नहीं तो आने वाले दिनों में अति गंभीर स्थिति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र का विकास, लोगों को सम्मान, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए मैं पूर्व में भी संघर्ष किया हूं आगे भी करूंगा। सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर वीर सिंह तथा संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र शाह ने किया। मौके पर सभा को पंकज कुमार, ऋषि कुमार, रामलाल सर्राफ,शिव शंकर शाह, रवि साह, मनीष कुमार, सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर विनोद, ललिता देवी, विजय साह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, देवानंद महतो, दिलीप कुमार पटेल, संजय साह, जय किशन साह, मुन्ना साह, केदार सहनी आदि लोगो ने संबोधित किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मुजफ्फरपुर - देवरिया रोड का शीघ्र    हो चौड़ीकरण: अजीत*

मुजफ्फरपुर- देवरिया रोड का सरकार शीघ्र चौड़ीकरण कराए। सड़क की जर्जरता के कारण प्रतिदिन हो रहे छोटी बड़ी दुर्घटनाओ से आम लोग काफी परेशान हैं। जबकि यह सड़क जिले के पश्चिम क्षेत्र के लिए लाईफ लाइन है। सड़क की संक्रिणता  के कारण  लगातार हो रहे दुर्घटना से लोगों के मन में भय का वातावरण पैदा हो गया है । लोग आंदोलित है। यदि समय रहते सरकार व प्रशासन इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कदम नहीं उठाएगी, तो हम इसके खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेंगे।
               उक्त बातें रविवार को मड़बन प्रखंड के चैनपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की आज कांटी  क्षेत्र, बड़े जनप्रतिनिधिओ उपेक्षा के कारण समस्याओं के मकड़जाल में पूरी तरह उलझ गया है। हर एक छोटे बड़े समस्याओं के निदान के  लिए गरीबों को बिचौलिए व दलालों के शरण में जाना पड़ता है। सरकारी मुलाजिम पूरी तरह निकम्मा साबित हो रहे हैं, जिससे गरीब खासे परेशान हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यदि आपको अपना हक पाना है तो आपको इन बेईमानों के खिलाफ लड़ना पड़ेगा।
                उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा नौजवानों व किसानों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए जाने पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हीं दोनों के बल पर केंद्र में मोदी सरकार बनी थी, लेकिन आज वही लोग उपेक्षित हो गए हैं। केंद्र बेरोजगारी व महंगाई पर लगाम लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाए, नहीं तो आने वाले दिनों में अति गंभीर स्थिति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कांटी क्षेत्र का विकास, लोगों को सम्मान, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए मैं पूर्व में भी संघर्ष किया हूं आगे भी करूंगा।
                   सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर वीर सिंह तथा संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र शाह ने किया। मौके पर सभा को पंकज कुमार, ऋषि कुमार, रामलाल सर्राफ,शिव शंकर शाह, रवि साह, मनीष कुमार, सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर विनोद, ललिता देवी, विजय साह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, देवानंद महतो, दिलीप कुमार पटेल, संजय साह, जय किशन साह, मुन्ना साह, केदार सहनी आदि लोगो ने संबोधित किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जे ए न्यू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को भव्य स्वागत किया रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार का भव्य स्वागत किया गया,इस्लामियां स्कूल के मैदान में आयोजित सभा मे काफी संख्या में लोग जूट,साथ ही राजद,कांग्रेस,के जिलाध्यक्ष सत्यजीत कुमार रालोसपा और समाजवादी पार्टी के नेता में मौजूद थे।सभा को सम्बोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साजिश के तहत मुख्य मुद्दों से लोगो का ध्यान हटा कर एन आरसी,सीएए जैसे एजेंडा को देश के लोगो पर थोपना चाह रही है वही वित्त मंत्री निजी करन की ओर देश को ले जा रही है।कन्हैया कुमार ने कहा कि आखिर आज देश के अंदर क्यों स्थिति बन गयी कि हिन्दू और मुसलमान के बीच खाई बनाई जा रही है इसको हमलोगों को समझना होगा,कन्हैया ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता ही हमारी मूल अवधारणा रही है जिसकी रक्षा करना हम लोगो की जिम्मेवारी है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जे ए न्यू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को भव्य स्वागत किया

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार का भव्य स्वागत किया गया,इस्लामियां स्कूल के मैदान में आयोजित सभा मे काफी संख्या में लोग जूट,साथ ही राजद,कांग्रेस,के जिलाध्यक्ष सत्यजीत कुमार रालोसपा और समाजवादी पार्टी के नेता में मौजूद थे।सभा को सम्बोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साजिश के तहत मुख्य मुद्दों से लोगो का ध्यान हटा कर एन आरसी,सीएए जैसे एजेंडा को देश के लोगो पर थोपना चाह रही है वही वित्त मंत्री निजी करन की ओर देश को ले जा रही है।कन्हैया कुमार ने कहा कि आखिर आज देश के अंदर क्यों स्थिति बन गयी कि हिन्दू और मुसलमान के बीच खाई बनाई जा रही है इसको हमलोगों को समझना होगा,कन्हैया ने कहा कि भारत की  एकता और अखंडता ही हमारी मूल अवधारणा रही है जिसकी रक्षा करना हम लोगो की जिम्मेवारी है।

Read More»

thumbnail

नेपाल में बिहार के बड़े साहब, लड़कियों के साथ होटल में बिताते हैं रंगीन रात, देखें पूरा बेतिया बिहार बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. एक तरफ सीएम लीकर फ्री इंडिया का आह्वान कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार में सरकारी अफसर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. शिक्षक से लेकर पुलिसवाले, कई बार शराब के नशे और धंधे में पकड़े गए. लेकिन इसबार BCO साहब की अय्याशी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीसीओ साहब शराब, शबाब और कबाब का भरपूर मजा ले रहे हैं.  मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. जहां बगहा दो प्रखंड में तैनात ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर और एसएफसी गोदाम प्रबंधक सतीश कुमार शर्मा होटल में शराब और लड़की के साथ गलत काम करते हुए पकड़े गए. दरअसल इस घटना के कई वीडियो सामने आये हैं. जिसमें सतीश कुमार शर्मा शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. होटल के बंद कमरे में लड़कियां भी उनके साथ दिखाई दे रही है. जो साहब को जाम का पैग बना कर दे रही है.इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत दिख रहा शख्स बगहा 2 प्रखंड में तैनात BCO सतीश कुमार शर्मा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह नेपाल का है. वायरल वीडियो के बारे में जब आरोपी BCO सतीश कुमार शर्मा से बात की गई तो वह कैमरे से बचने की कोशिश करने लगे. साहब खुद कैमरे के सामने स्वीकार भी कर रहे हैं कि हम एक सरकारी कर्मचारी हैं और शराब नहीं पीने की शपथ लिए हैं. लेकिन जो वीडियो सामने आया है. वह कुछ ही कहानी बयां कर रहा है. कार्रवाई से बचने के लिए साहब ने इतना कह दिया कि वो कभी नेपाल गए ही नहीं है. बहरहाल सूबे में लगातार कई जगहों से शराबबंदी कानून के  माखौल उड़ाए जाने की खबरों को लेकर राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है. देखना दिलचस्प होगा कि मामला सामने आने के बाद सीनियर अफसर क्या कार्रवाई करते हैं.  बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ बेतिया से अश्वनी कुमार सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नेपाल में बिहार के बड़े साहब, लड़कियों के साथ होटल में बिताते हैं रंगीन रात, देखें पूरा

बेतिया बिहार बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. एक तरफ सीएम लीकर फ्री इंडिया का आह्वान कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार में सरकारी अफसर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. शिक्षक से लेकर पुलिसवाले, कई बार शराब के नशे और धंधे में पकड़े गए. लेकिन इसबार BCO साहब की अय्याशी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीसीओ साहब शराब, शबाब और कबाब का भरपूर मजा ले रहे हैं.
मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. जहां बगहा दो प्रखंड में तैनात ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर और एसएफसी गोदाम प्रबंधक सतीश कुमार शर्मा होटल में शराब और लड़की के साथ गलत काम करते हुए पकड़े गए. दरअसल इस घटना के कई वीडियो सामने आये हैं. जिसमें सतीश कुमार शर्मा शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. होटल के बंद कमरे में लड़कियां भी उनके साथ दिखाई दे रही है. जो साहब को जाम का पैग बना कर दे रही है.इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत दिख रहा शख्स बगहा 2 प्रखंड में तैनात BCO सतीश कुमार शर्मा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह नेपाल का है.
वायरल वीडियो के बारे में जब आरोपी BCO सतीश कुमार शर्मा से बात की गई तो वह कैमरे से बचने की कोशिश करने लगे. साहब खुद कैमरे के सामने स्वीकार भी कर रहे हैं कि हम एक सरकारी कर्मचारी हैं और शराब नहीं पीने की शपथ लिए हैं. लेकिन जो वीडियो सामने आया है. वह कुछ ही कहानी बयां कर रहा है. कार्रवाई से बचने के लिए साहब ने इतना कह दिया कि वो कभी नेपाल गए ही नहीं है. बहरहाल सूबे में लगातार कई जगहों से शराबबंदी कानून के  माखौल उड़ाए जाने की खबरों को लेकर राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है. देखना दिलचस्प होगा कि मामला सामने आने के बाद सीनियर अफसर क्या कार्रवाई करते हैं.


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ बेतिया से अश्वनी कुमार सिंह की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

आनंद ओझा – काजल राघवानी स्‍टारर फिल्‍म ‘रण’, डबिंग जारी ------------------------------------------------------------------------- कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेएशन (कात्‍यायन ग्रुप) के बैनर की भोजपुरी फिल्‍म ‘रण’ इस साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने के बाद इन दिनों फिल्‍म की डबिंग जोर – शोर से चल रही है। इसी बीच फिल्‍म के लीड अभिनेता आनंद ओझा ने रिलीज के बारे में बताया। हालांकि उन्‍हें तारीख नहीं बताई, लेकिन इतना कहा कि फिल्‍म अप्रैल में रिलीज होगी। इस पर फिल्‍म के निर्देशक चंद्रपंत ने भी अपनी सहमति जताई। फिल्‍म में आनंद ओझा और सिजलिंग काजल राघवानी मुख्‍य भू‍मिका में नजर आयेंगे, जिसको लेकर फिल्‍म क्रिटिक्‍स को भी बॉक्‍स ऑफिस पर रण का इंतजार है। मगर उससे पहले अपनी डबिंग पूरी करने के बाद आनंद ओझा ने बताया कि हमने एक शानदार फिल्‍म की शूटिंग और डबिंग पूरी कर ली है। चंद्रपंत के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा। फिल्‍म की कहानी उन्‍होंने ही लिखी है, इसलिए फिल्‍म में दर्शकों को उनका वीजन भी बखूबी देखने को मिलेगा। इस फिल्‍म में मेरा किरदार खास है। फिल्‍म की हीरोइन काजल राघवानी हैं। उनके साथ मेरी केमेस्‍ट्री भी दर्शकों को पसंद आने वाली है। काजल एक अच्‍छी अदाकारा और इंसान हैं। सेट पर वे बेहद कूल हैं। हमने बहुत मेहनत की है और मुझे उम्‍मीद है दर्शकों को फिल्‍म बेहद पसंद आयेगी। निर्देशक चंद्रपंत की माने तो फिल्‍म ‘रण’ रिवेंज, लव और एक्‍शन बेस्‍ड फिल्‍म है। इस फिल्‍म की कहानी पर हमने खूब मेहनत की है, जो अब पर्दे पर दर्शक देख पायेंगे। फिल्‍म में हमने हर चीज कहानी के हिसाब से रखे हैं। चाहे वो कास्टिंग हो या गाने। हमारी फिल्‍म में कुल 6 खूबसूरत और कर्णप्रिय गाने हैं। फिल्‍म की शूटिंग भी हमने भारत में लखनऊ और नेपाल में लुंबिनी और काठमांडू के रियल लोकेशन पर की है। फिल्‍म में दर्शकों को देसी टच खूब नजर आने वाला है। वहीं, फिल्‍म ‘रण’ के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा, ज्‍योति दिनेश पांडेय ने फिल्‍म के ब्‍लॉक बस्‍टर होने का दावा किया। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि फिल्‍म ‘रण’ में आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्‍तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म की पटकथा और संवाद मनीष कुमार का है। गीतकार बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत हैं। संगीत धनंजय मिश्रा और छायांकन महेश पौडेल का है। एक्‍शन खुद चंद्रपंत ने ही किया है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामिछाने , गंभीर बिष्‍ट हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आनंद ओझा – काजल राघवानी स्‍टारर फिल्‍म ‘रण’, डबिंग जारी
-------------------------------------------------------------------------
कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेएशन (कात्‍यायन ग्रुप) के बैनर की भोजपुरी फिल्‍म ‘रण’ इस साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने के बाद इन दिनों फिल्‍म की डबिंग जोर – शोर से चल रही है। इसी बीच फिल्‍म के लीड अभिनेता आनंद ओझा ने रिलीज के बारे में बताया। हालांकि उन्‍हें तारीख नहीं बताई, लेकिन इतना कहा कि फिल्‍म अप्रैल में रिलीज होगी। इस पर फिल्‍म के निर्देशक चंद्रपंत ने भी अपनी सहमति जताई। फिल्‍म में आनंद ओझा और सिजलिंग काजल राघवानी मुख्‍य भू‍मिका में नजर आयेंगे, जिसको लेकर फिल्‍म क्रिटिक्‍स को भी बॉक्‍स ऑफिस पर रण का इंतजार है।

मगर उससे पहले अपनी डबिंग पूरी करने के बाद आनंद ओझा ने बताया कि हमने एक शानदार फिल्‍म की शूटिंग और डबिंग पूरी कर ली है। चंद्रपंत के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा। फिल्‍म की कहानी उन्‍होंने ही लिखी है, इसलिए फिल्‍म में दर्शकों को उनका वीजन भी बखूबी देखने को मिलेगा। इस फिल्‍म में मेरा किरदार खास है। फिल्‍म की हीरोइन काजल राघवानी हैं। उनके साथ मेरी केमेस्‍ट्री भी दर्शकों को पसंद आने वाली है। काजल एक अच्‍छी अदाकारा और इंसान हैं। सेट पर वे बेहद कूल हैं। हमने बहुत मेहनत की है और मुझे उम्‍मीद है दर्शकों को फिल्‍म बेहद पसंद आयेगी।

निर्देशक चंद्रपंत की माने तो फिल्‍म ‘रण’ रिवेंज, लव और एक्‍शन बेस्‍ड फिल्‍म है। इस फिल्‍म की कहानी पर हमने खूब मेहनत की है, जो अब पर्दे पर दर्शक देख पायेंगे। फिल्‍म में हमने हर चीज कहानी के हिसाब से रखे हैं। चाहे वो कास्टिंग हो या गाने। हमारी फिल्‍म में कुल 6 खूबसूरत और कर्णप्रिय गाने हैं। फिल्‍म की शूटिंग भी हमने भारत में लखनऊ और नेपाल में लुंबिनी और काठमांडू के रियल लोकेशन पर की है। फिल्‍म में दर्शकों को देसी टच खूब नजर आने वाला है। वहीं, फिल्‍म ‘रण’ के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा, ज्‍योति दिनेश पांडेय ने फिल्‍म के ब्‍लॉक बस्‍टर होने का दावा किया।

फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि फिल्‍म ‘रण’ में आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्‍तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म की पटकथा और संवाद मनीष कुमार का है। गीतकार बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत हैं। संगीत धनंजय मिश्रा और छायांकन महेश पौडेल का है। एक्‍शन खुद चंद्रपंत ने ही किया है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामिछाने , गंभीर बिष्‍ट हैं।  

रिपोर्टर - शाहिद 
Read More»

thumbnail

* पेट्रोलियम शिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।* गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मेंआयल मार्केटिंग कंपनी के द्वारा सक्षम 2020 के तहत गया के संग्रहालय सभागार में पेट्रोलियम शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला मैं पेट्रोलियम संरक्षण पर जोर दिया गया इस मौके पर विक्रय प्रबंधक एचपीसीएल वी गया प्रसाद,विक्रय सम्यक विक्रय प्रबंधक बीपीएल ज्योति सिंह शामिल हुए हैं इस कार्यक्रम में 500 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया साथ में ट्रांसपोर्टर विक्रेता पैट्रोलियम डीलर और एलपीजी के वितरक मौजूद हुए। डॉ धनंजय धीरज ने पेट्रोलियम संरक्षण के उपाय और महत्व पर विशेष करके जोड़ दिया और सभी तेल कंपनियों के द्वारा यह कार्यक्रम देश के विभिन्न जगहों पर 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक चलाया गया है जिससे पेट्रोलियम सेक्शन के लिए जागरूक अनेकों माध्यम से चलाया गया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

* पेट्रोलियम शिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।*

 गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


गया मेंआयल मार्केटिंग कंपनी के द्वारा सक्षम 2020 के तहत गया के संग्रहालय सभागार में पेट्रोलियम शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला मैं पेट्रोलियम संरक्षण पर जोर दिया गया इस मौके पर विक्रय प्रबंधक एचपीसीएल वी गया प्रसाद,विक्रय सम्यक विक्रय प्रबंधक बीपीएल ज्योति सिंह शामिल हुए हैं इस कार्यक्रम में 500 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया साथ में ट्रांसपोर्टर विक्रेता पैट्रोलियम डीलर और एलपीजी के वितरक मौजूद हुए। डॉ धनंजय धीरज ने पेट्रोलियम संरक्षण के उपाय और महत्व पर विशेष करके जोड़ दिया और  सभी तेल कंपनियों के द्वारा यह कार्यक्रम देश के विभिन्न जगहों पर 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक चलाया गया है जिससे पेट्रोलियम सेक्शन के लिए जागरूक अनेकों माध्यम से चलाया  गया है।



Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर बिहार समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एईएस/जेई कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं इलाज के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्देश जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया। बैठक में जिला स्तरीय कोर कमेटी के अतिरिक्त विभिन्न पदाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित पांच उप कमेटियों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अब तक चलाई जा रही गतिविधियों पर भी चर्चा की गई एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। एईएस एवं प्रत्यक्ष करवाई विंग, पॉलिसी विंग ,दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता को लेकर सपोर्ट करने वाली विंग, फंड मैनेजमेंट विंग एवं रिसर्च कोऑर्डिनेटिंग विंग के कार्य एवं दायित्व के बारे में बैठक में विस्तृत जानकारी दी गई ।स्वास्थ्य विभाग को प्रचार प्रसार ,एईएस/जेई के बचाव में इलाज एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण तथा चिकित्सक, पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा आदि को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा की गई ।सभी स्तरों पर दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। इस तरह से आईसीडीएस,पीडीएस,नगर निगम,शिक्षा,जनसम्पर्क, पीचईडी तथा अन्य विभागो द्वारा की जानी वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की एईएस /चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर बनाई गई कार्य योजना को धरातल पर उतारने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कहा कि जिला स्तरीय कोर कमेटी के अतिरिक्त पांच उप समितियां विभिन्न अधिकारियों की अध्यक्षता में बनाई गई हैं ।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग आपूर्ति जीविका रेड क्रॉस आईसीडीएस, जनसंपर्क नगर निगम पीएचईडी पंचायती राज, नेहरू युवा केंद्र, यूनिसेफ ,केयर इंडिया तथा अन्य विभागों को अलग-अलग दायित्व सौपें गए हैं तथा उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है ।बताया कि मैटरनल एवं शिशु स्वास्थ्य केयर सेंटर बनकर तैयार है एवं पीआईसीयू के निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है।इसे अप्रैल के अंत तक हैंडओवर करा दिया जाएगा। कहा कि यह दो ऐसी नई व्यवस्थाएं हैं जो व्यापक रूप से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। सभी आवश्यक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध होगा। चिकित्सक एवं एंबुलेंस की शॉर्टेज नहीं रहेगी ।समय पर उनकी प्रतिनियुक्ति जिले में करा ली जाएगी ।वही स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में कुल 326 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य पूर्ण किया गया है। बताया गया कि 6 चिकित्सक एवं पांच स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण दिल्ली में देने हेतु सूची प्रेषित की गई है। एक चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। एक चिकित्सक एवं तीन स्टाफ नर्स प्रशिक्षण हेतु रवाना हो चुके हैं।एईएस वार्ड आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ कार्यरत है।विशेष जेई वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक से 10 वर्षों के लक्षित 351500 बच्चों में से 158287 का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है ।फरवरी के अंत तक सभी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सभी विभागों के साथ परस्पर समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा चमकी बुखार से विशेष रूप से प्रभावित पांच प्रखंडों के 291 गांव/ वार्डो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया गया की मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेज के अलावे 21 निजी संस्थानों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इंपैनल्ड किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक लक्षित 520094 परिवार में 89451 परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। बताया गया कि पंचायत स्तर पर नियुक्त कार्यपालक सहायकों को बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध करा दिया गया है। उनके माध्यम से भी निशुल्क योग्य लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर बिहार  समाहरणालय स्थित  सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एईएस/जेई  कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं इलाज के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्देश जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया। बैठक में जिला स्तरीय कोर कमेटी के अतिरिक्त विभिन्न पदाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित पांच उप कमेटियों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।  साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अब तक चलाई जा रही गतिविधियों पर भी चर्चा की गई एवं  उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए।  एईएस एवं प्रत्यक्ष करवाई विंग, पॉलिसी विंग ,दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता को लेकर सपोर्ट करने वाली विंग, फंड मैनेजमेंट विंग एवं रिसर्च कोऑर्डिनेटिंग विंग के कार्य एवं दायित्व के बारे में बैठक में विस्तृत जानकारी दी गई ।स्वास्थ्य विभाग को प्रचार प्रसार ,एईएस/जेई के बचाव में इलाज एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण तथा चिकित्सक, पर्यवेक्षक, एएनएम, आशा आदि को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा की गई ।सभी स्तरों पर दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। इस तरह से आईसीडीएस,पीडीएस,नगर निगम,शिक्षा,जनसम्पर्क, पीचईडी तथा अन्य विभागो द्वारा की जानी वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की एईएस /चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर बनाई गई कार्य योजना को धरातल पर उतारने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कहा कि जिला स्तरीय कोर कमेटी के अतिरिक्त पांच उप समितियां  विभिन्न अधिकारियों की अध्यक्षता में बनाई गई हैं ।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग आपूर्ति जीविका रेड क्रॉस आईसीडीएस, जनसंपर्क नगर निगम पीएचईडी पंचायती राज, नेहरू युवा केंद्र, यूनिसेफ ,केयर इंडिया तथा अन्य विभागों को अलग-अलग दायित्व सौपें गए हैं तथा उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों  का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है ।बताया कि मैटरनल एवं शिशु स्वास्थ्य केयर सेंटर बनकर तैयार है एवं पीआईसीयू के निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है।इसे अप्रैल के अंत तक हैंडओवर करा दिया जाएगा। कहा कि यह दो ऐसी नई व्यवस्थाएं हैं जो व्यापक रूप से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। सभी आवश्यक यंत्र/ उपकरण उपलब्ध होगा। चिकित्सक एवं एंबुलेंस की शॉर्टेज नहीं रहेगी ।समय पर उनकी प्रतिनियुक्ति जिले में करा ली जाएगी ।वही स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में कुल 326 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य पूर्ण किया गया है। बताया गया कि 6 चिकित्सक एवं पांच स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण दिल्ली में देने हेतु सूची प्रेषित की गई है। एक चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। एक चिकित्सक एवं तीन स्टाफ नर्स प्रशिक्षण हेतु रवाना हो चुके हैं।एईएस वार्ड आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ कार्यरत है।विशेष जेई वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक से 10 वर्षों के लक्षित 351500 बच्चों में से 158287 का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है ।फरवरी के अंत तक सभी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला स्तर पर प्रशिक्षण  दे दिया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सभी विभागों के साथ परस्पर समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा चमकी बुखार से विशेष रूप से प्रभावित पांच प्रखंडों के 291 गांव/ वार्डो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया गया की मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेज के अलावे 21 निजी संस्थानों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इंपैनल्ड किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक लक्षित 520094 परिवार में 89451 परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। बताया गया कि पंचायत स्तर पर नियुक्त कार्यपालक सहायकों को बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध करा दिया गया है।  उनके माध्यम से भी निशुल्क योग्य लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top