ऑपरेशन ए.ए.एच.टी.” के तहत मालदा मंडल की आरपीएफ ने आठ नाबालिग बच्चों को तस्करी से बचाया, एक मानव तस्कर गिरफ्तार
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, October 07, 2025:
*मालदा मंडल, पूर्व रेलवे के साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट की टीम ने आज सुबह लगभग 05:00 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर “ऑपरेशन ए.ए.एच.टी.” (एक्शन अगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के तहत एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए आठ नाबालिग बच्चों (सात लड़के एवं एक लड़की) को तस्करी से बचाया तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया।*
नियमित जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने स्टेशन के पोर्टिको क्षेत्र में कुछ बच्चों के समूह को चुपचाप बैठे देखा। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें दिल्ली घरेलू कार्य के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति — चम्बरा पहाडिया (आयु 23 वर्ष), निवासी: जिला पाकुड़, झारखंड — की पहचान हुई जो बच्चों को दिल्ली ले जाने वाले के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बच्चों को दिल्ली काम कराने ले जा रहा था और बदले में नियोक्ताओं से कमीशन प्राप्त करता है।
बचाए गए बच्चों एवं पकड़े गए आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी/साहिबगंज को सौंप दिया गया। साथ ही, बच्चों की देखभाल एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ आरंभ की गईं।
यह सफल अभियान मालदा मंडल की आरपीएफ की सतर्कता और मानव तस्करी के विरुद्ध उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे नाबालिग बच्चों को शोषण से बचाया जा सका।


0 comments: