एण्डटीवी पर होगा सोच का हंगामा और शायरी का जादू!
संवाददाता - शाहिद आलम
इस हफ्ते *एण्डटीवी* के लोकप्रिय शोज़ *‘हप्पू की उलटन पलटन’* और *‘भाबीजी घर पर हैं’* के नए एपिसोड्स में दर्शकों को मिलने वाला है हंसी का डबल धमाका! जहां एक तरफ हप्पू हो जाएगा “माइंड रीडर”, वहीं मॉडर्न कॉलोनी में छा जाएगा “शायरी का जादू”!
*‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कहानी के बारे में बताते हुए गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ राजेश* ने कहा, _‘‘इस बार हप्पू (योगेश त्रिपाठी) परेशान है राजेश (गीतांजलि मिश्रा) से, जो हमेशा शिकायत करती है कि वो कभी उसकी बात नहीं समझता। गुस्से में हप्पू भगवान से प्रार्थना करता है कि उसे लोगों के मन की बातें समझने की ताकत मिले और चमत्कारिक रूप से उसकी मुराद पूरी हो जाती है! शुरू में तो हप्पू खुश होता है, लेकिन जल्द ही उसे अहसास होता है कि दूसरों के मन की बातें जानना उतना आसान नहीं जितना उसने सोचा था। मामला तब और बिगड़ जाता है जब एक चालाक डायमंड स्मगलर, गज्जू गजेन्द्र, हप्पू की इस नई शक्ति का फायदा उठाने की कोशिश करता है। क्या हप्पू इस मुश्किल से निकल पाएगा या उसके “मन की बात” ही उसकी सबसे बड़ी परेशानी बन जाएगी?_
‘ *भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बात करते हुए शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाबी* कहती हैं, ‘ _‘मॉडर्न कॉलोनी मेंएक रहस्यमयी शायर शेरखान आता है, जिसकी शायरी पर महिलाएं फिदा हो जाती हैं। यह देखकर तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति (आसिफ शेख) के होश उड़ जाते हैं और उन्हें डर सताने लगता है कि कहीं उनकी भाबियां भी कहीं उसके जाल में न फंस जाएं। दोनों तय करते हैं कि वे उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। यहां तक कि दोनों खुद ही “शेरखान” बनकर अपने-अपने अंदाज़ में शायरी करने लगते हैं! लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब सक्सेना (सानंद वर्मा) को पता चलता है कि असली शेरखान दरअसल उसका पुराना दोस्त चिर्किन है, जो दिल टूटने के बाद फ्लर्टी शायर बन गया है। अब सवाल यह है कि क्या सक्सेना बदनाम शायर शेरखान की असलियत सबके सामने ला पाएगा या शेरखान मॉडर्न कॉलोनी की सभी महिलाओं को अपनी शायरी से दीवाना बनाता रहेगा?_
_*देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!*_





0 comments: