भागलपुर एवं जमालपुर स्टेशनों पर मीडिया टूर का आयोजन —छठ त्योहारों के अवसर पर मालदा मंडल की विशेष व्यवस्थाओं का प्रदर्शन
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, October 25, 2025:
मालदा मंडल के *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा छठ पूजा एवं अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। इन्हीं तैयारियों को दर्शाने के उद्देश्य से आज *भागलपुर और जमालपुर* रेलवे स्टेशनों पर मीडिया टूर का आयोजन किया गया।
भागलपुर स्टेशन पर मीडिया टीम का मार्गदर्शन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिस अंजन द्वारा किया गया। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु दो अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं — एक स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया (20m × 10m) में, जिसमें लगभग 1200 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है, और दूसरा प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर (13.20m × 6.5m) जिसमें लगभग 500 यात्री रह सकते हैं। इन दोनों स्थानों पर पंखे, लाइट, बैठने की व्यवस्था तथा सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था की गई है।
टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए M-UTS मोबाइल टिकटिंग सुविधा सीधे होल्डिंग एरिया में उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त ATVM मशीनें और नजदीकी टिकट काउंटरों के माध्यम से भी टिकट आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। 84 CCTV कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
त्योहार की भावना को बनाए रखने हेतु स्टेशन पर छठ गीतों का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे वातावरण में भक्ति एवं शांति का संचार हो रहा है। साथ ही एक सांस्कृतिक मंच भी तैयार किया गया है, जहाँ भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जा रही हैं। यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था (NGO द्वारा), सफाई हेतु डस्टबिन, मोबाइल टिकटिंग सेवा, विशेष ट्रेन टाइम टेबल एवं आरामदायक बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है तथा CCTV कैमरों से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सदर अस्पताल, भागलपुर के सहयोग से चिकित्सा सुविधा एवं एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है। सेंट्रल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के स्वयंसेवक भी यात्रियों को पेयजल उपलब्ध करवा रहे हैं और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इसी प्रकार का मीडिया टूर जमालपुर स्टेशन पर भी आयोजित किया गया, जहाँ मीडिया प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। जमालपुर स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया तथा सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि त्योहारों के दौरान भारी भीड़ का समुचित प्रबंधन किया जा सके।
मालदा मंडल द्वारा किए गए ये व्यापक प्रयास यह दर्शाते हैं कि पूर्व रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है।


0 comments: