अमृत संवाद” कार्यक्रम मालदा टाउन स्टेशन पर विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित — स्वच्छ, स्मार्ट एवं यात्री-केंद्रित रेलवे की दिशा में सार्थक पहल
संवाददाता - शाहिद आलम
Malda, October 11, 2025:
स्वच्छता पखवाड़ा (1 से 15 अक्टूबर 2025) एवं विशेष अभियान 5.0 (2 से 31 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा आज *“अमृत संवाद”* कार्यक्रम का आयोजन *मालदा टाउन स्टेशन* पर किया गया। यह कार्यक्रम *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (EnHM) श्री प्रदीप दास के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ।*
इस अवसर पर *मालदा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद* ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने उपस्थित यात्रियों एवं रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए भारतीय रेल की यात्री-केंद्रित विकास नीतियों, पर्यावरणीय सततता एवं सेवा सुधार के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला।
एडीआरएम श्री शिव कुमार प्रसाद एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (EnHM) श्री प्रदीप दास ने यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित किया, उनकी राय एवं सुझाव सुने तथा मालदा टाउन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के और अधिक सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श किया। यात्रियों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित मालदा टाउन स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं, बेहतर स्वच्छता, रोशनी एवं यात्री-अनुकूल वातावरण की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के कम से कम प्रयोग एवं रेल परिसरों की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कपड़े के थैले एवं जागरूकता पत्रक वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाया गया।
“अमृत संवाद” कार्यक्रम ने यात्रियों को सार्थक संवाद का एक सशक्त मंच प्रदान किया, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिला और स्वच्छ, हरित एवं स्मार्ट रेलवे के निर्माण की सामूहिक जिम्मेदारी को पुनः सुदृढ़ किया गया।






0 comments: