स्वच्छता ही सेवा – 2025 के अंतर्गत मालदा मंडल में स्वच्छता एवं रोडेंट नियंत्रण अभियान
Malda, September 26, 2025:
संवाददाता - शाहिद आलम
भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छोत्सव” विषय पर मनाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में आज विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर खाद्य स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण पर केंद्रित विशेष स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया गया।
*मालदा टाउन स्टेशन* पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी/मालदा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा स्टेशन अधीक्षक/मालदा की उपस्थिति में गहन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्वच्छता, भोजन के सुरक्षित पकाने एवं भंडारण, कच्चे एवं पके खाद्य पदार्थों को अलग रखने तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। विक्रेताओं एवं केटरिंग कर्मियों को स्वच्छता संबंधी नियमों और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही रिफ्रेशमेंट रूम एवं स्टेशन प्रांगण में विशेष स्वच्छता अभियान भी संचालित हुआ।
*भागलपुर स्टेशन* पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टीसी/मालदा श्री तापस कुमार विश्वास के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ, जिसमें स्टेशन अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक तथा अन्य रेल कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर फ़ूड प्लाज़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई तथा विक्रेताओं एवं यात्रियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थों के प्रबंधन एवं अपशिष्ट निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया।
*जमालपुर स्टेशन* पर स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा मानकों एवं स्वच्छता संबंधी उपायों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में *जमालपुर डीज़ल शेड में वरिष्ठ डीएमई/डी, श्री कृष्ण कुमार दास* के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कैंटीन का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों का परीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त *मालदा टाउन, भागलपुर एवं जमालपुर स्टेशनों* पर विशेष कीट एवं रोडेंट नियंत्रण अभियान भी चलाए गए, जिससे मंडल की स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ हुई।
मालदा मंडल, “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान की सफलता हेतु निरंतर प्रयासरत है तथा स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा और यात्री जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए सक्रिय योगदान दे रहा है।






0 comments: