स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत मालदा मंडल द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान
Malda, August 25, 2025:
संवददाता - शाहिद आलम
स्वच्छता अभियान 2025 के राष्ट्रव्यापी आयोजन के क्रम में *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन में पूर्व रेलवे का मालदा मंडल यात्रियों को स्वच्छ एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने हेतु नियमित रूप से स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ संचालित कर रहा है।
आज (25.08.2025) पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (EnHM) विभाग द्वारा *श्री प्रदीप दास, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ENHM)* के पर्यवेक्षण में *मालदा टाउन स्टेशन पर क्लीन ट्रेन स्टेशन (CTS)* योजना के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मार्ग में चल रही ट्रेनों और कोचों की स्वच्छता, सैनिटेशन तथा यात्री सुविधा को और बेहतर बनाना था।
*क्लीन ट्रेन स्टेशन (CTS) योजना* के अंतर्गत, मालदा टाउन स्टेशन पर तैनात समर्पित सफाई दलों ने आधुनिक उपकरणों एवं मशीनी साधनों का प्रयोग कर ट्रेनों की सफाई एवं कीटाणुशोधन किया। यह तुरंत एवं निरंतर सफाई प्रक्रिया यात्रियों को बेहतर स्वच्छता मानक प्रदान कर उनकी यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाती है।
*इस विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निम्न गतिविधियाँ संचालित की गईं:*
*• मार्ग में सफाई:* 10 मिनट या उससे अधिक समय तक ठहरने वाली ट्रेनों की तुरंत सफाई।
*• मशीनी सफाई:* आधुनिक औजारों एवं मशीनों से कुशलतापूर्वक संपूर्ण सफाई।
*• विशिष्ट कार्य:* शौचालय फर्श सुखाना एवं सैनिटाइज करना, वॉशबेसिन, शीशे एवं दरवाज़ों की फिटिंग्स पोंछना, शौचालयों का कीटाणुशोधन, वेस्टिब्यूल की सफाई, कचरे का संग्रहण एवं निस्तारण तथा सभी कोचों में जल आपूर्ति।
*• शौचालय पर विशेष ध्यान:* शौचालयों की सफाई एवं कीटाणुशोधन पर विशेष बल दिया गया जिससे यात्रियों की संतुष्टि में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
मालदा मंडल द्वारा CTS योजना के अंतर्गत किया गया यह प्रयास न केवल स्वच्छता अभियान 2025 के उद्देश्यों को सशक्त बनाता है बल्कि एक स्वच्छ, स्वास्थ्यवर्धक एवं यात्री-अनुकूल रेल यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।





0 comments: