झारखंड जमशेदपुर
टेल्को के रहने वाले अशोक सोना नामक युवक ने एक बड़ी फ्रॉड मामला को अंजाम दिया
अशोक सोना ने अनगिनत लोगों को बेवकूफ बनाकर काम दिलाने के झांसा देकर स्कूल में नौकरी लगा देने के मामले में बहुत लोगों से पैसा ठग लिया डेढ़ साल से फरार अशोक सोना को 18 मई के शाम मोहन सिटी के पीछे कॉलोनी में एक घर से पकड़ा गया जिस्म की लोगों से जो पैसा लिए हुए थे उन लोग भी उन्हें तलाश रहे थे किसी बीच पता चलने पर मौके पर उलिडी थाना के प्रभारी अमित कुमार एवं सहयोगी दल के साथ उसे पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद बिरसानगर थाना पुलिस दल के साथ भेज दिया गया सही सलामत कहा जाता है कि यह फ्रॉड बहुत दिनों से करता आ रहा है अशोक सोना इन्होंने थाना में कहा कि मैंने यह सब काम करता था स्कूल के नाम पर नौकरी लगा देना या और भी बहुत तरीके की झूठ बोलकर लोगों को ठगना हमारा काम था अल्लाह के जिन लोगों से पैसा लिया गया है उनमें कुछ लोग थाने पर मौजूद थे गोविंदपुर स्थित रहने वाले नीरज कुमार 190000 रुपए
बिरसानगर जोन नंबर 4 के रहने वाले शिवम सोनी 15 लख रुपए घोड़ा बांदा के रहने वाले मृत्युंजय कुमार से ₹500000 बिरसानगर के मनोहर महतो 180000 रुपए लिए अभी और भी जांच चल रही है जांच के अनुसार पता चला है कि और भी कुछ लोग है जिन्हें इस तरह से बेवकूफ बनाकर रखा गया है इन सभी लोगों ने बिरसानगर थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही की मांग की है


0 comments: