जमशेदपुर बर्मामाइन्स पुलिस पर इलाके के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाकर मारपीट करने का आरोप
परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि इन युवकों को 3 दिन पहले उठाया गया था. तीन दिन से पुलिस मारपीट कर चोरी के एक मामले में इनसे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने मंगलवार को बर्मामाइन्स में थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों को युवकों से नहीं मिलने दे रही है. नामदा बस्ती की रहने वाली एक महिला पूजा देवी ने बताया कि उसके बेटे को पुलिस खोज रही थी. महिला का कहना है कि वह खुद बेटे को लेकर बर्मामाइंस थाना पहुंची थी. पुलिस का कहना था कि पूछताछ करने के बाद बेटे को छोड़ दिया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा. उसका बेटा सीट कवर का काम करता है. पूजा देवी का कहना है कि अगर उसका बेटा आरोपी है तो उसे जेल भेजा जाए. ओडिशा की रहने वाली खुशबू का कहना है कि उसके पति को पुलिस ने शक के आधार पर उठाया है. उसके साथ मारपीट की जा रही है. अगर वह आरोपी है तो उसे जेल भेज दे. उधर बर्मामाइंस पुलिस थाना प्रभारी का कहना है की दोनों के खिलाफ पुलिस को सबूत मिले थे. इन पर चोरी की घटना अंजाम देने का आरोप है. इसीलिए इनको उठाया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


0 comments: