पटना बिहार
आज दिनांक 28-11--2023 दिन मंगलवार क़ो बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के
आह्वान पर निर्माण श्रमिकों के विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री बिहार सरकार के समक्ष गर्दनीबाग में एक प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमान धर्मदास शुक्ला जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुरारी प्रसाद अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश लाल जी भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह असंगठितक्षेत्र के प्रभारी और मनीष कुमारभारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष का भी संबोधन हुआ.।मोके पर संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ बिहार प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी श्री धर्मदास शुक्ला जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रीय उद्योग हित और मजदूर हित के सिद्धांत पर चलने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन है। इसी सिद्धांत के बल पर संघ लगातार मजदूर हितों के लिए संघर्ष करती रही है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार निर्माण श्रमिकों के हितों में चलाए जा रहे अधिकांश योजनाओं को बंद कर रखी है जिससे मजदूरों के बीच पूरे प्रदेश में आक्रोश प्राप्त है। पूरे प्रदेश में लगभग 15 लाख मजदूरपंजीकृत हैं जिसे आसानी से नहीं दबाया जा सकता है।
उन्होंने कहा किनिर्माण श्रमिकों के हितों के लिए आंदोलन को जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर संघके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद ने बिहार सरकार के मजदूर विरोधी नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वक्त रहते अगर बिहार सरकार निर्माण श्रमिकों की मांग को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश लाल जी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार ने कहा कि निर्माण श्रमिकों की सभी मांगे जायज है और इसे आप सबों के संघर्ष एवं एकता के बल पर ही हासिल किया जा सकता है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे बिहार प्रदेश में श्रम संसाधन विभाग दलालों एवं बिचौलियों के के चंगुल में बुरी तरह फंस चुकी है जिसे आप सभी निर्माण श्रमिकों के बल पर ही छुड़ाया जा सकता है। बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि भवन निर्माण श्रमिक जो बड़े-बड़े भवनों का निर्माण करते हैंलेकिन उन्हीं लोगों के पास भवन नहीं है और भवन मरमती के नाम पर बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए कई जटिल मापदंड है जिसे पूरा करना बहुत ही असंभव है। जमीन का ब्लॉक के द्वारा lpc बनाना बहुत यह मुश्किल है जिसके कारण अधिकांश गरीब गुरवे योजनाओं के लाभ अपने से वंचित हो जाते हैं। सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात यह है कि जो बिहार सरकार की घोषणाएं जमीन पर लागू नहीं है श्रम संसाधन विभाग की बिहार भवन एवं अन्य संन्नीर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हस्त पुस्तिकामें वर्णन कर मजदूरों को मूर्ख बनाया जा रहा है।वार्षिक चिकित्सा योजना वार्षिक वस्त्र सहायता योजना पारिवारिक पेंशन योजना औजार औजार खरीदने की योजना प्रशिक्षण देने के अभाव में बंद होना सहित विकास कल्याणकारी योजनाएं बंद है जिससे निर्माण श्रमिक लाभान्वित होने से वंचित हैं। निर्माण श्रमिकों को योजनाओं के लाभ देने हेतु बिहार सरकार केआला अधिकारी
फंड के अभाव का रोना रोते हैं लेकिन मजदूरों के हितों में वसूल किए गए cess की राशि अन्य मदो में खर्च करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है। इसके साथ ही सरकारी श्रम अधिकारियों तथा बिचौलिओ के साथ नापाक गठबंधन केकारण पूरा तंत्र ही भ्रष्ट हो चुका है जिसकेकारण मजदूर लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं । संघ के प्रदेश महामंत्री श्री सुनील कुमार ने बिहार सरकार के मजदूर विरोधी विरोधी नीति को बंद करअति शीघ्र सकारात्मक पहलकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की है वरना चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज को पहुंचाने हेतु इस आंदोलन को और तेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री परशुराम शर्मा,उपाध्यक्ष श्री विजय सिंह, श्री प्रेमचंद सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राम बाबू सिंह, संगठन मंत्री श्री राम लखन सिंह सह संगठन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश मंत्री अर्जुन यादव प्रदेश कार्य समिति समिति सदस्य शिवाजी राय पटना जिला मंत्री रवि शंकर कुमार नवादा जिला के मंत्री चंदन कुमार औरंगाबाद जिला मंत्री अभय कुमार बेगूसराय जिला मंत्री घनश्याम शर्मा, बेगूसराय जिला कार्य समिति समिति सदस्य सुशीला देवी वैशाली जिला मंत्री सुजय कुमार सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष कामेश्वर शाह नालंदा जिला मंत्री इंदु देवी गणेश शर्मा निरंजन कुमार अमरजीत गिरी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।माँग पत्र
1. बिहार भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए ।
2. निबंधित निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे चिकित्सा सहायता योजना ₹3000 प्रतिवर्ष राशि लाभार्थी के खाते में डालने की प्रक्रिया चालू किया जाए ।
3. वर्ष 2019 में घोषित पोशाक राशि ₹2500 रुपए प्रति निबंधित निर्माण श्रमिकों का लंबित भुगतान यथाशीघ्र चालू किया जाए ।
4.निबंधित पात्रता रखने वाले निर्माण श्रमिकों को साइकिल खरीदने हेतु निर्धारित राशि का आवंटन किया जाए ।
5. पात्रता रखने वाले निबंधित निर्माण श्रमिकों के औजार अनुदान योजना में मिलने वाली राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए ।
6. निबंधित श्रमिकों के बच्चों को नगद पुरस्कार राशि की योजना में बच्चों को नॉमिनी बनाने की शर्त खत्म कर और ज्यादा सुगम बनाया जाए ।
7. निबंधित सभी निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए और राशन कार्ड लगाने की बाध्यता को खत्म किया जाए ।
8 भवन मरम्मति अनुदान योजना को और सुगम बनाया जाए
9 दलाली प्रथा बंद किया जाए।


0 comments: