श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वां प्रकाश पर्व के अवसर पर भागलपुर गुरुद्वारा
में गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के द्वारा सहारा मंच फाउंडेशन के द्वारा शहर व समाज में किए जा रहे बेहतर कार्य के लिए मुझे सम्मानित किया गया। मौके पर SSP महोदय, मोजाहिदपुर एवं इशाकचक थाना के थाना अध्यक्ष महोदय, अन्य पदाधिकारीगण तथा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहां पर मिले स्नेह, प्रेम व सम्मान के लिए मैं सहारा मंच फाउंडेशन की टीम की तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। (समाजसेवी-अकबर टाइगर खान)


0 comments: