भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि भागलपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और शहर के लगभग हर एक घर में एक व्यक्ति डेंगू से ग्रसित है। नगर निगम लगातार लापरवाही व्रत रही है, और कुंभकरण की निद्रा में सोई हुई है । नगर निगम के मेयर से आग्रह करता हूं कि शहर के हर एक वार्ड में रोज छिड़काव कराया जाए एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए ताकि डेंगू का प्रकोप कम किया जा सके। शहर की तमाम जनता डेंगू से डरी हुई है और खासकर विद्यार्थी जो बाहर शहर एवं गांव से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं वह भी मजबूरन अपने घर की ओर पढ़ाई छोड़कर जाने को मजबूर हो चुके है। जिला अधिकारी महोदय से मांग करता हूं कि वह नगर निगम पर कढ़ाई बड़ते और रोजाना शहर में छिड़काव करवाये। वर्तमान स्थिति थी यदि बात करें तो पिछले एक हफ्ते में सरकारी आंकड़ों से 300 के करीब मरीज़ डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं जो की बहुत ही भयावक है।

0 comments: