भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
नगर निगम भागलपुर आज महापौर महोदया
द्वारा , जिन वार्डों में डेंगू के प्रभाव लगातार बढ़ रहे हैं उन सभी वार्डों को चिन्हित कर डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए एंटी लारवा कीटनाशक का छिड़काव एक विशेष दस्ता बनाकर कराया गया, इस विशेष दस्ते में दो दो लोगों की टोली बनाकर वार्ड संख्या 49,36,38 एवं 15 में एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव किया गया। बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कम होने तक यह छिड़काव कार्य नियमित रूप से संध्या बेला में निरंतर अपने समयानुसार चलता रहेगा।


0 comments: