भागलपुर बिहार
दिनांक 23 - 08 - 2023
भारत के चंद्रयान 3 का सफल भारत कि ज़मीन पर वापसी पर अरहम ट्रस्ट कि ओर से बधाई
अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने अपने देश भारत के चंद्रयान 3 का कामयाबी के साथ अपने भारत कि ज़मीन पर सफल वापसी पर प्रधानमंत्री और देश के साइसटीसो को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा है कि आज दिन हमारे देश के सभी लोगों के लिए गर्व का दिन है, आज दुनियां ने भी हमारे देश भारत का लोहा मान जहाँ लिया है, आज हमारे देश कर हर धर्म और वर्ग के लोग इस इतिहासिक छन देखने के लिए अपने ईश्वर अल्लाह गॉड, वाहे गुरु से कामयाबी के लियर मंदिर मस्जिद चर्च, गुरुद्वारा में सुबह से ही दुआ मांग रहे थे, आज पुरे देश के लोगों कि दुआ को कबुल हुई,सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
बधाई देने वालों में शामिल
रिज़वान खान चेयरमैन अरहम ट्रस्ट,इरशाद अहमद, आबाद हुसैन, नाज़ खान, गुलाब हुसैन,आज़ाद हुसैन, एज़ाज़ अली रोज़,सैफुल्ला, जाबिर अंसारी, जुम्मन अंसारी, शेर खान,
थे।


0 comments: