आज भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड में चंद्रयान 3 की बड़ी सफलता इसरो द्वारा एक इतिहास रचा गया इस खुशी में भागलपुर के तमाम लायंस क्लब मिलकर एक रैली निकाली गई जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. विनोद अग्रवाल फर्स्ट लेडी लायन बबीता अग्रवाल , कैबिनेट सचिव ला. गोपाल खेतड़ीवाल, इस कार्यक्रम को बढ़ चढ़ आगे बढ़ाया लायन क्लब भागलपुर के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं सचिव प्रदीप जी ने! लायंस क्लब भागलपुर प्राइम की भी अच्छी संख्या में सदस्य मौजूद थे! रीजनल चेयरपर्सन संजय ल!ठ जी, एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुमित जैन सचिव लायन अभिषेक , लायन संजीव झुनझुनवाला, लायन अनिल गोयंका, लायन जय कुमार जैन साथ ही और भी लोग विभिन्न संस्थाओं से मौजूद थे! सभी ने इस रो ने जो कड़ी मेहनत की और जिससे कि भारत के मिशन को सफलता मिली बहुत-बहुत अनुमोदना और उनकी प्रशंसा की गई!


0 comments: