जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज परिसर में स्थापित उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी का प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 175 वां जन्म जयंती मनाया गया। इस अवसर पर उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी की संपूर्ण जीवनी पर एक आलोचना चक्र के माध्यम से सभी उपस्थित सदस्य एवं स्कूल के विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। स्वर्गीय मधुसूदन दास जी का जन्म 28 अप्रैल 1848 के दिन ओड़ीसा राज्य के कटक जिला अंतर्गत एक छोटीसी गांव सत्यभामापुर में माता पार्वती देवी एवं पिता चौधरी रघुनाथ दास के घर जन्मे बालक आगे चलकर अपनी परिचय ओड़ीसा राज्य गठन में अपनी अहम सक्रिय भूमिका निभाई थी।


0 comments: