बिहार /मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।
खरौनाडीह, कुढ़नी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जक्ष ग्रेविटी एग्रों एण्ड इनर्जी के सेंटर आॅफ एक्सेलेंस का किया निरीक्ष्ण ।
यह फर्म कृषि क्षेत्र में हरित व्यवहार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। कार्बन क्रेडिट सटिर्फिकेट प्राप्त कर स्वंय और कई लोगों को आर्थिक रूप से लाभांवित भी कर रही है।
मुख्य रूप से यह विशेष प्रकार के मशरूम उत्पादन के साथ-साथ मार्केटिंग भी करती है। जैविक कंपोस्ट और अवशेष के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने की काम करती है। वेस्ट गुलाब के रस से विभिन्न प्रकार के बाई प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती है। प्लास्टिक, पराली का सदुपयोग कर वैकल्पिक ईंधन में बदलने का कार्य करने में यह कंपनी जिले में अग्रणी है। जिला पदाधिकारी ने मशरूम, गुलाब और उनके उत्पादन तकनीक को जाना । जीविका डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड तथा पीडी आत्मा को उन्होंने अपने अधीनस्थ कलस्टर एवं समूह को मोटिवेट कर इस दिशा में कार्य करने का निदेश दिया। उक्त कार्य में यह फर्म प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। साथ ही लागत, मुनाफा और इसके सोशल व्यवहार परिवर्तन के संबंध में भी लोगों को बतायेगें। डीपीएम जीविका ने बताया की बोचहां प्रखंड से प्रशिक्षण और समूह निर्माण कार्य की शुरूआत की जायेगी। इस मौके पर डीडीसी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पश्चिमी श्री ब्रजेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जीविका उपस्थित थे।





0 comments: