भी चटकाए।
वहीं दुसरा मैच आज सोनू एलेवन और खड़हारा टीम के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए, जवाबी पाली खेलने को उतरी खड़हारा की टीम सात विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना पायी और खड़हारा 30 रन से यह मैच हार गया।
सोनू एलेवन के बेहतरीन बल्लेबाज पुनीत यादव द्वरा बीस बाॅल पर बनाए 33 रन और 2 विकेट भी लेने के कारण उसे मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। दोनों खिलाड़ियों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के संयोजक कन्हैया प्रसाद चौहान ने दिया। मैच का अंपायरिंग प्रभास कश्यप और चंदन चौधरी ने किया। इस अवसर पर शिवनारायण नारायण झा,प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप भगत, महेश मंडल, गौरव किशोर झा, सुधांशु, संतोष कुमार, राजा णंडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 comments: