जमशेदपुर : पिछले दिनों रात्री करीब 9 बजे रात अब्दुल्ला अपने दोस्तों के साथ मुस्लिम बस्ती से घुमकर उसके स्कूटी से वर्क्स फ्लैट अपने घर आ रहा था कि आने के क्रम में आर०एस०टावर के आर्मी स्टोर के पास स्कूटी से कैथी मारने के दौरान दानवीर सिंह एवं लवप्रीत के साथ विवाद होने लगा विवाद के समय ही गोलमुरी की ओर से अमनदीप सिंह, राजा सिंह एवं गुरप्रीत सिंह के साथ वहां पहुंचा एवं हो रहे विवाद का बीच-बचाव करने लगा। तभी दोनो ओर से मारपीट एवं ईंटा पत्थर चलने लगा। अमनदीप सिंह से अब्दुल्ला. अमन सफेदी एवं शेख फैज का पुराना विवाद था जो इनलोगो ने मारपीट के एक मामले में अब्दुल्ला को जेल भेजा था।


0 comments: