जमशेदपुर : त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी के लिये प्रचार कर रहे जमशेदपुर के पूर्व सांसद डा अजय कुमार की मोटरसाईकिल रैली पर हमला किया गया जिसमें वे घायल हो गये हैं। डा अजय त्रिपुरा के प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हैं. डॉ अजय कुमार की मोटरसाइकिल रैली पर प्रचार के दौरान हमला कर दिया गया। चुनाव प्रचार के दौरान वे बुधवार की शाम मोटर साइकिल रैली कर रहे थे। इस दौरान रैली पर राज्य सरकार के मंत्री सुशांत चौधरी की मौजूदगी में अंधाधुंध पत्थरबाजी कर दी गई। इस घटना में डा अजय कुमार घायल हो गए और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच रिपोर्ट के मुताबिक उनके सिर में गंभीर चोट आई है।


0 comments: