दिनांक : 08.12.2022
लोकसभा सदन में आज माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी ने लोकसभा अधिनियम 377 अंर्तगत एनएच 80 के जीरोमाइल - मिर्जाचौकी रोड के मेंटेनेंस के विषय को उठाया। माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल ने सदन के माध्यम से अनुरोध किया है, कि एन.एच-80 का मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय एवं मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त धनराशि की जाँच की जाय जिससे यह ज्ञात हो सके कि एन.एच. 80 के मरम्मत कार्य - हेतु आवंटित धन राशि का प्रयोग हुआ है, तो धरातल पर कार्य क्यो नहीं दिख पा रहा।
माननीय सांसद ने सदन को बताया कि एन.एच.-80 के जीरोमाइल - मिर्जाचौकी रोड के मेंटेनेंस के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर को पैसा नहीं मिल रहा है। इधर, । इधर, हाइवे की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। अनगिनत गड्डों के कारण वर्षों से एन.एच.-80 आमलोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। मजबूरी ही है कि लोग इस पर चल रहे हैं। बारिश शुरू होने के बाद से इसकी स्थिति नारकीय हो गयी है। बड़े-बड़े गड्ढे में फंस कर बड़े-छोटे दर्जनों वाहन रोज पलट रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं।
एजेंसी के परियोजना प्रबंधक एवं विभाग द्वारा जून महीने में अवगत कराया कि एक सप्ताह के अंदर उक्त सड़क के सभी गड्ढे को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा परन्तु आजतक उक्त रोड़ का मरम्मत कार्य में केवल खानापूर्ति की गई हैं, जबकि इसके चौड़ीकरण निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व दोनों चयनित एजेंसियों को मरम्मत कर सड़क चलने लायक बनाना था ।
कार्यालय सचिव
(गौरव कुमार)


0 comments: