टीएनबी महाविद्यालय प्राचार्य पद पर संजय चौधरी के 05 वर्ष पूरे होने पर उसे स्थानान्तरित कर अन्यत्र भेजे जाने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसकी कार्य की समीक्षा को ले त्रिसदस्यीय कमिटी बनाकर एक दिन के अन्दर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने सम्बन्धी निर्देश जारी किए जाने पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संजय चौधरी को पुनः 05 वर्ष के लिए पद पर बिठाने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत कार्य किया जा रहा है । विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टीएनबी महाविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्था में एक ऐसे भ्रष्ट व तानाशाह व्यक्ति को पुनः बिठाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है जिसे पूर्व में गठित जाँच कमिटी द्वारा जांचोपरान्त टीएनबी महाविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया है, जिन पर जाँच के क्रम में जाँच कमिटी के साथ असहयोग करने का आरोप लग चुका है, जिन्हें एक अलग जाँच कमिटी के माध्यम से मुरारका महाविद्यालय में प्राचार्य रहते वित्तीय अनियमितता का दोषी ठहराया जा चुका है, जिन्हें मुरारका महाविद्यालय प्राचार्य रहते परीक्षा में कदाचार को बढ़ावा देने के आरोप में विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड द्वारा 01 वर्ष के लिए परीक्षा कार्य से निष्कासित किया जा चुका है, जिन पर मुरारका महाविद्यालय तथा एसएसवी महाविद्यालय में प्राचार्य रहते मनमाने तरीके से बगैर विज्ञापन तथा आरक्षण रोस्टर का पालन किए अपने चहेतों कक संविदाकर्मी के रूप में बहाल करने का आरोप लग चुका है, जो प्रभारी कुलपति रहते पूर्व वित्त परामर्शी को डरा-धमकाकर अपने मनमाफिक कार्य करवा चुका हो, जिनके क्रियाकलाप पर राजभवन द्वारा टिप्पणी करते हुए उसे नैसर्गिक न्याय के विपरीत ठहराया जा चुका है । विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे भ्रष्ट व तानाशाह व्यक्ति को संरक्षण देने के विरोध में कल दिनांक : 10 दिसम्बर, 2022 को दिन के 12 : 00 बजे टीएमबीयू परिसर में कुलपति प्रो. जवाहरलाल तथा कुलसचिव प्रो. गिरिजेश नंदन कुमार का पुतला दहन किया जाएगा ।
भवदीय
दिलीप कुमार
अध्यक्ष, छात्र राजद,
टीएमबीयू, भागलपुर ।

0 comments: