जिलाधिकारी ने बलिया पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ' किया औचक निरीक्षण।
संग्रामपुर। एक संवाददाता
बुधवार को मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला, एवं आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली का हाल एवं नल जल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित जनहित से जुड़े विभिन्न योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 105 के शिविका खुशबू भारती पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर 500 रुपया लिए जाने की मांग को लेकर डीएम ने सेविका खुशबू भारती को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। जबकि धारा 144 को लेकर नवगांई गांव के किरण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि सर 144 लगा हुआ है जमीन पर ओर जमीन का सारा कागज मेरे नाम है और फसल दबंग काट रहा है। अब तक रोक नहीं लगाई है जिसमें एसडीओ को डीएम साहब ने फटकार लगाई। एसडीओ ने थानाध्यक्ष को फसल काटे जाने पर रोक लगाने को कहा।


0 comments: