पटना के राजेंद्र नगर आर एन सिंह मोड़ यातायात पोस्ट पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव को पढ़ स्थापित करने के बाद सिपाही को आई फुर्ती।
पटना के राजेंद्र नगर आर एन सिंह मोड़ यातायात पोस्ट के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव और सिपाही पवन कुमार और होम गार्ड शिव कुमार की मिली भगत से गाड़ी चेकिंग के बदले अवैध रूपीए की होती है बसूली। वाहन को चेकिंग के लिए मछली दुकान के आगे लगवा के चेकिंग के बहाने सेटिंग बेटिंग कर लेते है। इन सब मे सहयोग पोस्ट अधिकारी सहित सिपाही पवन कुमार और होम गार्ड शिव कुमार के मिली भगत से होती है। आला अधिकारी अपने स्तर से देख सकते है कि जाम लगे रहने के बाद भी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली लगा रहता है।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट
पटना :इन दिनों पूरे पटना में आला अधिकारी के आदेशानुसार जमींदार (ASI) को चालान नही काटना था और ना ही गाड़ी चेकिंग करना था। जिसके बजह से सिपाही लोगो की उपर की इनकम बंद हो गया था। तो लोग मयूश रहने लगे थे। जब आला अधिकारी के आदेश से सब इस्पेक्टर (SI) अशोक कुमार यादव को पटना के राजेंद्र नगर आर एन सिंह मोड़ यातायात पोस्ट पर पद स्थापित किया गया तो सिपाही पवन कुमार एवं होमगार्ड स्टाफ शिवकुमार के द्वारा पुल के नीचे जाम वाहन को छुड़ाने के बजाय सिपाही पवन कुमार सिंह एवं होमगार्ड स्टाफ शिवकुमार के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग पर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि काफी दिनों से इन लोगों ने वाहन चेक नहीं किया था और ऊपर की कमाई नहीं आ रही थी। इसलिए जितना वाहन चेकिंग होता है उसका चालान नहीं करता है उसके बदले में सेटिंग सेटिंग करके छोड़ दिया जाता है ताकि ऊपर का पैसा पोस्ट अधिकारी और सिपाही के बीच बांटा जा सके। आला अधिकारी से अनुरोध करते हैं कि अपने किसी भी अनजान आदमी या जासूस को भेजकर यह पता लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा सेटिंग बैटिंग होती है और पैसे को लेकर गाड़ी को छोड़ दिया जाता है आला अधिकारी अपने मशीन को भी चेक कर सकते हैं कि इन 8 घंटों में कितनी गाड़ियों की चेकिंग हुई है और कितनी होती है और कितने गाड़ियों से सेटिंग वेटिंग होती है क्या मशीन में 10 से 20 का ही इंट्री होता है तो 8 घंटे में 10 से 20 गाड़ियों का ही चेकिंग होता है क्या और उपर के सेटिंग बेटिंग के लिए इनका जिम्मेदार कौन?जिन लोगो से गाड़ी चेकिंग के दौरान झगड़ा होता है उनके गाड़ी का फोटो यह गाड़ी नो0 ले लिया जाता है और बाद में लास्ट ड्यूटी के दौरान इनलोगो का चालान काट दिया जाता है। ताकि सरकार और ट्रैफिक एस पी का कॉलम पूरा हो सके।


0 comments: